Sunday , November 24 2024

विदेश

Balochistan हमले पर पाक पीएम ने थपथपाई सुरक्षा बलों की पीठ कहा-“सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी…”

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में  अलगाववादी विद्रोहियों ने सेना को निशाना बनाकर हमला किया है. विद्रोहियों ने दो सैन्य ठिकानों  पर हमला किया है.  जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए हैं.

इस हमले पर बात करते हुए आज इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस  ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि हमले से पहले आतंकवादियों ने अफगानिस्तान  और भारत  में उनके आकाओं के बीच बातचीत की थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने  एक बयान में कहा कि हम अपने बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLF) के विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के सैनिकों ने दावा किया है कि अलगाववादी विद्रोहियों को हमले में विफल कर दिया गया है. आईएसपीआर ने कहा कि हमने इस हमले की खुफिया एजेंसियों से जांच करवाई जिससे पता चला कि हमला करने वाले आतंकवादियों का अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स से लगातार बातचीत हो रही थी.

 

बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार में अब जुड़ा भारत का नाम, अमेरिकी सीनेट ने भारत के फैसले पर कहा ये…

चार से 20 फरवरी के बीच बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का भारत ने बहिष्कार कर दिया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद भारत ने बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का समर्थन किया है।

चीन की चाइना कम्यूनिस्ट पार्टी ने मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए हांग कांग, तिब्बत और अपनी उइगर आबादी की शोषण किया है। साथ ही शीतकालीन ओलंपिक के जरिए चीन अपनी छवि सुधारना चाह रहा है।

अमेरिका के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में भारत के शामिल होने के बाद अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के चेयरमैन ने भारत की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “मैं बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल होने के लिए भारत की सराहना करता हूं। हम उन सभी देशों के साथ खड़े हैं जो सीसीपी के जघन्य मानवाधिकारों के हनन और ओलंपिक 2022 को राजनीतिक जीत में बदलने के प्रयास को खारिज करते हैं।”

चीन अपनी उइगर आबादी के साथ कठोर व्यवहार, हांगकांग में बढ़ती अधीनता, तिब्बत के दमन, दक्षिण चीन सागर में अवैध क्षेत्रीय दावों और ताइवान के खिलाफ जबरदस्ती के मामले पर दुनिया भर में तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहा है।

क्या कभी दुनिया में खत्म होगा कोरोना वायरस, एक्सपर्ट के अनुसार आएगा एक और वैरिएंट ?

पिछले तीन सालों में कोरोना महामारी ने दुनिया को तबाह कर दिया है। करोड़ों लोग इस महामारी का शिकार हुए, लाखों दुनिया छोड़कर चले गए। कई विकसित देशों की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई, अर्थव्यवस्था टूट गई।

एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं होने वाली है। आने वाले समय में यह एक स्थानिक महामारी बन जाएगी और हमें इसके साथ ही जीना सीखना होगा।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विशेषज्ञ सेबस्टियन फंक ने बताया कि हम अपनी प्रतिरक्षा के चलते इस तरह की स्थिति को सामान्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत घातम महामारी नहीं देखेंगे।

शीर्ष वायरोलॉजिस्ट एरिस काटजोराकिस ने कोरोना के प्रति चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बेशक, कोरोना एक स्थानिक बीमारी बन जाएगी, लेकिन सिर्फ इसलिए इसे हल्के में लेने की भूल न करें। उन्होंने कहा कि स्थानिक बीमारी बहुत बड़ा खतरा भी बन सकती है। बताया कि विज्ञान के संदर्भ में स्थानिक होने का अर्थ है, जब इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या मूल जनसंख्या को संतुलित कर देती है।

युद्ध की आशंकाओं के बीच हंगरी के पीएम ने रूसी प्राकृतिक गैस के बड़े शिपमेंट के लिए समझौते की पैरवी की

यूक्रेन की सीमाओं पर रूसी सैनिकों के जमावड़े और युद्ध की आशंकाओं के बीच मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने बुधवार को रूसी प्राकृतिक गैस के बड़े शिपमेंट के लिए समझौते की पैरवी की।

क्रेमलिन  में बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, हंगरी के दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी नेता विक्टर ओर्बन ने कहा कि उन्होंने रूसी ऊर्जा कंपनी गजप्रोम के साथ हंगरी के लिए 15 साल के गैस अनुबंध के विस्तार का अनुरोध किया है.

फिर भी ओर्बन के अनुरोध ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ आर्थिक और राजनयिक संबंधों को रेखांकित किया है। हंगरी यूरोपीय संघ और नाटो दोनों का सदस्य होते हुए भी मॉस्को के साथ अपने संबंधों को बढ़ाना चाहता है।

2010 में हंगरी में सत्ता संभालने के बाद से पुतिन के साथ ओर्बन की बुधवार को हुई यह उनकी 12वीं बैठक है, जबकि पिछले साल यूक्रेन के पास रूसी सैनिकों के जमावड़े को लेकर तनाव बढ़ने के बाद से पुतिन की किसी पश्चिमी देश के नेता के साथ यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।

जिसने यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण पर चिंताओं को जन्म दिया है। ओर्बन ने कहा, “मैंने अपनी वर्तमान यात्रा को एक शांति मिशन के रूप में भी देख रहा हूं।”

ओमिक्रोन से ज्यादा तेज़ी से फैल रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट, 57 देशों में मचा चूका हैं तहलका !

पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है और अब इसी बीच ओमिक्रोन वेरिएंट का नया सब वेरिएंट भी सामने आया है. WHO का कहना है कि ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट बीए 2 स्टेल्थ ओमिक्रोन कहीं ज्यादा संक्रामक है.

कोरोना को लेकर जारी किए गए अपने वीकली अपडेट में WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कहा है कि पिछले महीने लिए गए कोरोना के 93 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन कोरोना वायरस के कई सब वेरिएंट BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA .3 पाए गए हैं.

लेकिन BA.2 से जुड़े मामलों में भी काफी तेजी से वृद्धि हुई है, जो कई म्यूटेशन के साथ तेजी से फैल रहा है. नए वेरिएंट BA.2 में कई अलग-अलग म्यूटेशन पाए गए हैं. इसमें स्पाइक प्रोटीन भी शामिल है. जिससे ये वेरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक बनता है. WHO ने कहा है कि बीए.2 के मामले अभी तक 57 देशों में सामने आए हैं.

डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि हमें कोरोना को लेकर सुरक्षा बरतना जरूरी है. लोगों को इस बारे में जागरुक रहने की जरूरत है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसके नए वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं.

 

‘मजलिस’ की बैठक में भारत विरोधी प्रदर्शन रोकने के लिए मालदीव की सरकार जल्द लागू करेगी ये कानून

मालदीव में भारत विरोधी प्रदर्शन  रोकने के लिए वहां की सरकार नए कानून पर विचार कर रही है। इस कानून का मसौदा तैयार किया जा चुका है। तीन फरवरी से शुरू होने वाली ‘मजलिस’ की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है।

हिंद महासागर क्षेत्र के देश मालदीव में दो साल पहले भारत विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इस मामले में विपक्ष के नेता व चीन समर्थक पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को घर में नजरबंद कर दिया गया था।

मालदीव की मुख्य सत्तारूढ़ पार्टी एमडीपी ऐसे प्रदर्शनों को अपराध बनाने के लिए विधेयक ला रही है, जिनसे दूसरे देशों के साथ मालदीव के संबंध खराब होने का भय हो। मालदीव्ज डेमोक्रेटिक पार्टीके सदस्यों को इस विधेयक का मसौदा वितरित किया गया है।

ऐसे में फिर भारत विरोधी प्रदर्शन शुरू होने की आशंका पैदा हो गई है। इसलिए मालदीव सरकार नया कानून बनाकर देश में किसी भी अन्य देश के खिलाफ ऐसे प्रदर्शनों को अपराध बनाने जा रही है, जिनसे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होने का खतरा हो।

तो इस वजह से France में तेज़ी से फैल रहा हैं कोरोना वायरस का प्रकोप, राष्ट्रपति चुनाव पर दिखेगा असर

भारत में कोरोना मामलों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आ रही है, लेकिन इससे होने वाली मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की मौतें हुई हैं।

  सक्रिय मामलों को लेकर अमेरिका अब भी विश्व में शीर्ष पर है। फ्रांस में पिछले एक दिन में 3.33 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई जबकि अमेरिका में सिर्फ 1.92 लाख ही नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान फ्रांस में 178 लोगों की मौतें हुई हैं।
फ्रांस में अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। यहां विपक्ष की स्थिति कमजोर मानी जा रही है, इसलिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की फिर से दावेदारी मजबूत बताई जा रही है।
राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में टीकाकरण पर जोर देने की अपनी रणनीति की चर्चा करने के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में ऐसे लोगों को बाहर भगाना चाहता हूं, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’

फ्रांस में कोरोना के अधिक मामले आने की वजह कथित तौर पर अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट को बताया जा रहा है। जो वैसे तो कम खतरनाक माना जाता है लेकिन तेजी से संक्रमण फैला रहा है।

अस्पतालों कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं। फ्रांसीसी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, गहन देखभाल इकाइयों में लगभग 75 फीसदी कोरोना के चपेट में आने वाले मरीज हैं। फ्रांस ने यह मान लिया था कि जनवरी के मध्य में कोरोना अपने चरम पर पहुंच गया है।

तीसरे विश्व युद्ध के लिए इस देश में आम लोगों को सेना के हथियारों से कराई जा रही ट्रेनिंग, सामने आई दुर्लभ तस्वीर

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव जारी है हालांकि यह तनाव कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन से कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है।

इसके बाद यूक्रेन की सेना वहां के नागरिकों को बंदूक और अन्य हथियारों की ट्रेनिंग देने लगी। इतना ही नहीं इनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। सेना ने कई जगहों पर पोस्टर लगाकर इसकी शुरुआत कर दी है।

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बीच यूक्रेन के सैनिक अपने नागरिकों को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना द्वारा लगाए गए इन पोस्टर्स पर बताया गया है कि अपने घर की रक्षा कैसे करें।

इधर रिपोर्ट्स में जिक्र है कि रूसी सेना जमीन के साथ साथ समुद्र में भी यूक्रेन की घेराबंदी कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर डिप्लोमैट्स की बातचीत असफल होती है तो यूक्रेन की पूर्वी बॉर्डर पर युद्ध शुरू हो सकता है।

हालांकि रूस ने बार-बार इनकार किया है कि वह कोई आक्रमण की योजना बना रहा है, लेकिन उसने तर्क दिया है कि यूक्रेन के लिए नाटो समर्थन उसके पश्चिमी हिस्से पर बढ़ते खतरे को और बढ़ा रही है।

Miss USA 2019 का खिताब जीतने वाली अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने 29वें फ्लोर से कूदकर किया सुसाइड

मिस यूएसए 2019 का खिताब जीतने वाली और पेशे से वकील अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने सुसाइड कर लिया है.  चेल्सी ने 60 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. 

30 साल की चेल्‍सी क्रिस्‍ट  ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन में संदिग्‍ध तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वह आखिरी बार 29वीं फ्लोर पर देखी गईं थीं.

 उन्होंने अपनी लाइफ खत्म करने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया, इस बारे में सुसाइड नोट में कुछ नहीं लिखा है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक चेल्‍सी ने वेक फॉरेस्‍ट यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ इन विंस्‍टटन सलेम से पढ़ाई की थी. चेल्‍सी क्रिस्‍ट नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में लॉ की प्रैक्टिस भी कर रहीं थीं.

 

डेल्टा स्वरूप की तुलना में अमेरिका में ओमिक्रॉन से हुई ज्यादा मौतें, एक दिन में 2,267 लोगों ने गवाई जान

विश्व में कई जगह जहां कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप को यह बताकर हल्का किया जा रहा है कि यह डेल्टा स्वरूप की तुलना में ज्यादा घातक नहीं है। लेकिन अमेरिका में यही स्वरूप डेल्टा की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।

अमेरिका में पिछले एक दिन के भीतर 2,267 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में बीते दिन जहां 34.12 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई वहीं इसी अवधि में 10,330 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका में मृतकों की सात दिन की औसत संख्या में नवंबर के मध्य से वृद्धि देखी जा रही है।

बता दें, अमेरिका फिलहाल नए संक्रमितों को लेकर 5.22 लाख मामलों के साथ दुनिया में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि फ्रांस 3.53 लाख मामलों के साथ दूसरे व ब्राजील 2.57 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

जब देश में 7,963 मामले दर्ज किए गए। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 70,389 लोगों के परीक्षण के बाद 7,963 नए संक्रमित दर्ज हुए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,04,095 हो गई है।