Friday , November 22 2024

विदेश

Quad summit 2022: चीन पर नकेल कसने के लिए इस माह में क्वाड शिखर सम्मेलन में जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज नेता

जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाली क्वाड शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जापान के प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो ने बताया कि इस बार की क्वाड सम्मेलन की बैठक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आम चुनाव के बाद यानी मई के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी के लिए सुविधाजनक तिथियों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही जापान द्वारा औपचारिक आमंत्रण भेजे जाएंगे। क्वाड विदेश मंत्रियों और शेरपाओं की एक बैठक में भी शिखर सम्मेलन का एजेंडा तय करने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और चीन के बढ़ते आधिपत्य का विरोध करना सुनिश्चित है। इसके अलावा इस बैठक में स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक, कोरोना और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा होने की उम्मीद है।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर विवाद पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने दी ये सलाह कहा…

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटानियो गुटेरेस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद शांति से सुलझाया जा सकता है। एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने शांति स्थापना के लिए अभियान चलाया है।

हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर एक ऐसा विषय है, जहां पर हमेशा मानवाधिकारों का सम्मान किया गया है। वहां लोग शांति व सुरक्षा से रह सकते हैं। उसे उसी प्रकार हल किया जाना चाहिए।

गुटेरेस ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है। उसका मानना है कि दोनों ही देश आपस में इस विवाद को सुलझा सकते हैं। गुटेरेस ने अगस्त 1972 में हुए शिमला समझौते को याद करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है.

अमेरिका, कनाडा के PM को पीछे छोड़ फिर पीएम मोदी ने किया ग्लोबल पॉपुलैरिटी के मामले में टॉप

दुनिया भर में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में अव्वल आए हैं. ग्लोबल पॉपुलैरिटी के मामले में 13 दिग्गज नेताओं को काफी पीछे छोड़ते हुए उन्होंने 71 फीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल की है.

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस सर्वे में पीएम मोदी एक बार फिर टॉप पर कायम दिखे. सर्वे में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर वन रहे वहीं कई विकसित देशों के राष्ट्र प्रमुख उनसे पीछे दिखे. अमेरिका, कनाडा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीएम मोदी से काफी कम रेटिंग्स हासिल कर पाए.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को 43 फीसदी रेटिंग मिली वह नंबर-6 पर रहे. कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को भी 43 फीसदी ही रेटिंग अंक मिले, मगर उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के बाद रखा गया.  उनके बाद तीसरा नंबर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी का रहा है. उन्हें 60 फीसदी अप्रूवल रेटिंग्स मिली है.

इससे पहले भी दुनिया के बड़े नेताओं की पॉपुलरिटी लिस्ट में पीएम मोदी ने कई बार अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने कई सर्वे में दुनिया के बाकी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए लोकप्रियता के शिखर पर कब्जा जमाया है.

 

विमान यात्री की इस छोटी सी लापरवाही के कारण पायलट को मजबूरन वापस करना पड़ा विमान

 दुनिया भर में कोरोना महामारी से संक्रमण के बीच लोगों को कई कोविड-19 प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग अभी भी कोविड नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं.

विमान के एक यात्री ने कोविड मास्क नहीं पहना तो फ्लाइट को ही बीच रास्ते से वापस कर लिया गया. मियामी से लंदन जाने वाले एक अमेरिकन एयरलाइंस जेटलाइनर को बीच उड़ान से वापस लौटा लिया गया.

एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस  की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन की सेवा के साथ एक यात्री की फेस मास्क न पहनने की जिद की वजह से लौटा लिया गया.  पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब विमान उतरा तो पुलिस ने बिना किसी बहस के उस यात्री को विमान से उतार दिया.

:अमेरिकन एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि आगे की जांच लंबित रहने तक इस यात्री को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में रखा गया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2021 में कहा था कि वह उन लोगों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा जो अमेरिकी घरेलू उड़ानों में मास्क पहनना अनिवार्य करने वाले नियमों का उल्लंघन करते हैं.

कोरोना की जंग: ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका में हुआ बड़ा खुलासा, सरकारी आंकड़ों से दो से चार गुना ज्यादा हुई मौतें

दुनिया भर में 2019 से फैली कोरोना महामारी से हुई मौतों का असल आंकड़ा सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों से दो से चार गुना तक ज्यादा है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर ने एक शोध के आधार पर यह दावा किया है।

दुनियाभर में बहस जारी है कि क्या विभिन्न देश विश्व मंच पर अपनी बदनामी व छवि खराब होने के डर से कोविड-19 की मृत्यु दर को छिपाते हैं? नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट में लंदन में ‘द इकोनॉमिस्ट’ पत्रिका द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके व आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मौतों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का पहला आकलन जल्द आने वाला है। संगठन ने कोरोना से हुई मौतों की असल संख्या पता लगाने के लिए कई विशेषज्ञों की राय ली है। इन आंकड़ों की पांच साल पहले के मौतों के आंकड़ों से तुलना की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार धनी देशों में कोरोना से असल मौतें उनके मौजूदा आंकड़ों से एक तिहाई ज्यादा हो सकती हैं। वहीं गरीब देशों में यह संख्या मौजूदा आंकड़ों से 20 गुना तक ज्यादा हो सकती है।

दुनिया भर में 2019 से फैली कोरोना महामारी से हुई मौतों का असल आंकड़ा सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों से दो से चार गुना तक ज्यादा है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर ने एक शोध के आधार पर यह दावा किया है।

दुनियाभर में बहस जारी है कि क्या विभिन्न देश विश्व मंच पर अपनी बदनामी व छवि खराब होने के डर से कोविड-19 की मृत्यु दर को छिपाते हैं? नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट में लंदन में ‘द इकोनॉमिस्ट’ पत्रिका द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके व आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मौतों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का पहला आकलन जल्द आने वाला है। संगठन ने कोरोना से हुई मौतों की असल संख्या पता लगाने के लिए कई विशेषज्ञों की राय ली है। इन आंकड़ों की पांच साल पहले के मौतों के आंकड़ों से तुलना की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार धनी देशों में कोरोना से असल मौतें उनके मौजूदा आंकड़ों से एक तिहाई ज्यादा हो सकती हैं। वहीं गरीब देशों में यह संख्या मौजूदा आंकड़ों से 20 गुना तक ज्यादा हो सकती है।

अमेरिका में साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में क्या फिर कमला हैरिस बनेंगी उपराष्ट्रपति ?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पूरा हुए अभी एक साल ही हुए हैं कि 2024 चुनाव को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने कहा है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में यदि मैं फिर से मैदान में उतरा तो कमला हैरिस  मेरे साथ दौड़ में शामिल रहेंगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन ये मानते हैं कि कमला हैरिस अपनी भूमिका ठीक तरीके से निभा रहीं हैं और वो आगे भी मेरा साथ देने वाली रहेंगी. इससे पहले दिसंबर में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने जो बाइडेन से अभी 2024 चुनाव को लेकर चर्चा नहीं की है.

प्रेस में नकारात्मक छवि और प्रशासन में उनके महत्व को लेकर संदेह की स्थिति रही. साथ ही अल्पसंख्यकों को मतदान के अधिकार और अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर प्रवासी संकट जैसे कुछ अहम मामलों से निपटने में उनकी हताशा के चलते हैरिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. कमला हैरिस पहली अश्वेत एशियाई महिला हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं.

पैंगोंग त्सो झील के पास बनकर तैयार हुआ चीन का पुल, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने जारी की तस्वीर

चीन ने पूर्वी लद्दाख में अपनी निर्माण गतिविधियां और तेज कर दी हैं। सीमा विवाद को लेकर भारत के साथ जारी सैन्य वार्ताओं के बीच उसने इन्हें रोका नहीं है। खबर है कि पैंगोंग त्सो झील के पास उसका पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है।

पैंगोंग त्सो झील इलाके की उपग्रह से मिली नई तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने इस झील के उत्तरी व दक्षिणी तटों को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य शीतकाल में और तेज कर दिया।
ये तस्वीरें अंतरिक्ष फर्म मैक्सर टेक्नालॉजीज ने जारी की हैं और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों के साथ उनका विश्लेषण किया गया है। खबरों में कहा गया है कि चीन ने झील के उत्तरी इलाके में निर्माण कार्य पिछले साल सितंबर में शुरू किया था।
चीन पैंगोंग इलाके में निर्माण कार्य इसलिए कर रहा है, क्योंकि वह अगस्त 2020 की स्थिति फिर नहीं बनने देना चाहता है। तब भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को धता बताते हुए कैलाश पर्वत की कई महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया था।

पूर्वी लद्दाख में चीन व भारत का सैन्य जमावड़ा पहले से ही है। दोनों देशों ने वहां बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। हालांकि वास्तविक नियंत्रण रेखा के निर्धारण को लेकर दोनों देशों के बीच तकरार जारी है।

113वें जन्मदिन से मात्र 24 दिन पहले ही हो गई दुनिया के इस सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत !

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति, स्पेन के सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया की मौत हो गई। वह 112 साल के थे और अपने 113वें जन्मदिन के महज 24 दिन पहले उन्होंने अंतिम सांस ली।

सैटर्निनो ने 112 साल 211 दिन के होने के बाद सितंबर, 2021 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
सैटर्निनो के निधन की पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से की गई है।
अपनी वेबसाइट पर गिनीज बुक ने लिखा है कि सैटर्निनो की मौत की खबर सुनकर हमें दुख हुआ है। उनका 112 साल 341 दिन पर निधन हो गया।सैटर्निनो अपना जम्नदिन आठ फरवरी को मनाते थे।
अपनी लंबी उम्र के बारे में उन्होंने बताया था कि वह एक शांत जीवन बिताते हैं। चार फीट 92 इंच लंबे सैटर्निनो जूते बनाने का काम करते थे। वह फुटबॉल प्रेमी भी थे।

UN मानवाधिकार विशेषज्ञों ने किया खुलासा-“अफगानिस्तान में महिलाओं को सार्वजनिक जीवन से हटा रहा तालिबान”

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों को सार्वजनिक जीवन से तेजी से हटाने की कोशिश पर गहरी चिंता जताई है।

संयुक्त राष्ट्र के 35 से अधिक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने को कहा, ”हम पूरे देश (अफगानिस्तान) के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को बाहर करने की हो रही लगातार और व्यवस्थागत कोशिश को लेकर चिंतित हैं।”

उन्होंने कहा कि यह चिंता और बढ़ जाती है अगर मामला ‘ नस्ली, धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों का हो जैसे हजारा, ताजिक, हिंदू और अन्य समुदाय जिनके अलग विचार और दृश्यता उन्हें अफगानिस्तान में कहीं अधिक असुरक्षित बनाते हैं।”

उन्होंने बताया कि खबरें संकेत करती हैं कि, ” जानबूझकर उनको निशाना बनाने, प्रतिबंधित करने और यहां तक देश से मिटाने की कोशिश की जा रही है।” समूह ने कहा कि तालिबानी नेता अफगानिस्तान में लैंगिक आधार पर भेदभाव, महिलाओं और लड़कियों के प्रति हिंसा को बड़े पैमाने पर एवं व्यवस्थागत तरीके से संस्थागत बना रहे हैं।

Abu Dhabi: हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट हमले पर सरकार हुई सख्त कहा-“हमले का देंगे जवाब, मृतक भारतीय…”

संयुक्त अरब अमीरात  की राजधानी आबू धाबी में हूती विद्रोहियों द्वारा हमला किया गया है। इस ड्रोन हमलों पर UAE के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि देश इन आतंकवादी हमलों और आपराधिक कार्यों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

शेख नाहयान ने कहा, ‘हम आज संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर नागरिक क्षेत्रों और सुविधाओं को निशाना बनाने वाले हूती मिलिशिया की निंदा करते हैं। हम दोहराते हैं कि हमारे देश पर इस गैरकानूनी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

दरअसल, सोमवार को अबुधाबी पर हूती विद्रोहियों ने ड्रोन अटैक किया था। इसके चलते तीन लोगों को मौत हुई थी, जिनमें दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक है। धमाके की चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए थे।

महासचिव ने अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पास के औद्योगिक मुसफ्फाह इलाके पर हमलों की निंदा की। इन हमलों में कई असैन्य लोगों के हताहत होने और हूती विद्रोहियों द्वारा इसकी जिम्मेदार लिए जाने की खबरें आ रही हैं।