Friday , November 22 2024

विदेश

जो बाइडन ने भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी को किया नियुक्त, सीनेट की कमेटी आज करेगी पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में नए राजदूत के रूप में लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को नियुक्त किया है। अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की कमेटी 12 जनवरी को उनकी नियुक्ति की पुष्टि करेगी।

अमेरिकी समयानुसार 12 जनवरी को सुबह 9 बजे सीनेट की समिति उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव पर मतदान करेगी। गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को दिया था।

लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए मनोनीत किया है। मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में केनेथ जस्टर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था। व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ गार्सेटी के मनोनयन की घोषणा की।

आर्थिक उथल-पुथल से जूझ रहे पकिस्तान ने IMF से मांगी एक अरब डॉलर की मदद व भारत को लेकर दिया ये बयान…

भले ही पाकिस्तान कितने ही बड़े आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहा हो। देश में महंगाई अपने चरम पर हो। विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा हो, इसके बाद भी पाक पीएम इमरान खान का मानना है कि उनके मुल्क के आर्थिक हालात भारत से अच्छे हैं।

 इस्लामाबाद में हुई इंटरनेशनल चैंबर्स समिट 2022 के उद्घाटन सत्र में इमरान खान ने कहा कि वित्तीय समस्या से जूझ रहे देशों, खासकर भारत से अच्छे हालात पाकिस्तान के हैं।

पाक पीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अभी भी पाकिस्तान दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे सस्ते देशों में से एक है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही वह सरकार को बेकार करार देते हों।

इधर, पाकिस्तान में बढ़ती मुद्रास्फीति और विदेशी कर्ज पर विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर है। यहां तक कि विपक्ष उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहा है। विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने तो इमरान सरकार को झूठा और बेईमान तक कह दिया है।

अपनी गंदी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा चीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर कर दी ऐसी टिप्पणी…

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद चीनी मीडिया ने ओछी टिप्पणी की है। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी  ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमित होने से सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा।

चीनी मीडिया ने कहा कि इससे भारतीय सैनिकों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा। सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान में अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने वायरस फैलने से बचने के लिए सीमा पर कम सैनिकों की तैनाती होगी जिससे सैनिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमण की खबर चीन और भारत के 14वें दौर की सैन्य वार्ता के दो दिन पहले आई है। ये वार्ता बुधवार को होने वाली है।

सूत्रों के हवाले से बताया कि जमीन पर स्थिति अनिश्चित है और कुछ भी हो सकता है। चीनी अखबार ने कियान फेंग का हवाला देते हुए आगे लिखा है कि जरूरी कदमों के बावजुद भी भारतीय सेना में संक्रमण दर अधिक होगी।

Mexico में अचानक मचा कोरोना का आतंक, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल दूसरी बार पाए गए संक्रमित

दुनिया कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट से दहशत में है. मैक्सिको  में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.  मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने  बताया कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले वो पिछले वर्ष की शुरुआत में भी संक्रमित पाए गए थे.

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”हालांकि लक्षण मामूली हैं, फिर भी मैं क्वारंटीन रहूंगा और अगले आदेश तक सभी बैठकें ऑनलाइन करूंगा. इस दौरान, गृह मंत्री एदान ऑगस्तो लोपेज हर्नांडेज मेरी तरफ से संवाददाता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.”

इससे पहले, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने मैक्सिको के लोगों से कहा था कि अगर आप में लक्षण है, तो यह मानकर चलें कि आप संक्रमित हैं.   वेरिएंट से संक्रमित हुए लोगों और इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों और मृतकों की संख्या में काफी अंतर है.

कजाखस्तान में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 164 लोगों ने गवाई जान…

कजाखस्तान में इस महीने के शुरू से जारी हिंसा में अभी तक 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 164 लोग मारे गए ।हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी में 103 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में चार साल की एक बच्ची भी शामिल है।

देश के सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा में रूसी और मित्र देशों के सैनिक तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के बुलावे पर रूस के नेतृत्व वाले गठबंधन के 2500 सैनिक कजाखिस्तान आए हैं।

अलमाटी में रविवार को एक इलाके में फायरिंग की आवाज सुनी गई लेकिन बाकी शहर में शांति रही। हिंसा के दौरान बंद रहा अलमाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सेवाएं सोमवार से शुरू हो सकती हैं।

कुछ सरकारी इमारतों में आग भी लगा दी थी। देश के पश्चिमी इलाके में दो जनवरी को लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था।

इसी दौरान पूर्व राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेव के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। अधिकारियों ने प्रशासनिक भवनों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने इन भवनों को कब्जे में ले लिया था और इनमें से कुछ में आग लगा दी गई थी।

Omicron Variant से कई गुना घातक होगा कोरोना का डेल्टाक्रॉन वेरिएंट, साइप्रस के वैज्ञानिक ने किया ये बड़ा खुलासा…

कोरोना के नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. कोविड-19 म्यूटेट होकर नए स्वरूप में सामने आ रहा है. हाल ही में कोरोना का वेरिएंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. इस बीच साइप्रस के एक वैज्ञानिक ने कोराना के नए स्ट्रेन का पता लगाया है.

यह कोरोना के डेल्टा ओमीक्रॉन वेरिएंट का मिश्रित रूप बताया गया है. इसे डेल्टाक्रॉन का नाम दिया गया है. ओमीक्रॉन को अब तक सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बताया गया है. वहीं डेल्टा ने बीते साल कई देशों में मौत का तांडव मचाया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइप्रस में अब तक डेल्टाक्रॉन के 25 मामले मिले हैं. हालांकि किसी भी देश ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है .साइप्रस विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी की प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ ​लियोनडिओस कोस्त्रिकिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच म्यूटेशन की दर काफी अधिक थी. यह नए वेरिएंट की ओर इशारा करता है.

इस समय भारत सहित पूरी दुनिया के ओमीक्रॉन वेरिएंट () से जूझ रही है. भारत में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते हैं।

कंबोडिया के PM हुन सेन ने म्यांमार के सैनिक शासक मिन आंग हलायंग से की मुलाकात व इन मुद्दों पर हुई वार्ता

अंतरराष्ट्रीय सहमति को तोड़ते हुए कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने यहां म्यांमार के सैनिक शासक मिन आंग हलायंग से मुलाकात की।   म्यांमार में सैनिक तख्ता पलट के बाद वे पहले विदेशी नेता बने हैं, जिन्होंने हयालंग से सीधे हाथ मिलाया।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि हुन सेन की इस यात्रा से म्यांमार के सैनिक शासकों को अंतरराष्ट्रीय वैधता मिलने की शुरुआत हो सकती है। जानकारों ने ध्यान दिलाया है कि हुन सेन हमेशा से चीन के करीबी रहे हैं। जब दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर साझा वक्तव्य पर सहमति नहीं बन सकी थी।
हुन सेन की म्यांमार यात्रा को पर्यवेक्षकों ने इस बात का संकेत माना है कि हुन सेन इस बार भी चीन के हितों को आगे बढ़ा रहे हैँ। म्यांमार में सैनिक तख्ता पलट के बावजूद चीन ने म्यांमार से अपने संबंध नहीं तोड़े हैँ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसने रूस के साथ मिल कर पश्चिमी देशों की तरफ से लाए गए सैनिक तख्ता पलट विरोधी प्रस्तावों को पारित नहीं होने दिया है।

जानकारों के मुताबिक हालांकि आसियान में सभी फैसले आम सहमति से होते हैं, लेकिन अध्यक्ष के पास इस समूह की दिशा को प्रभावित करने की काफी ताकत रहती है। अध्यक्ष अपने देश का शासन प्रमुख होने के नाते विभिन्न देशों की यात्राएं करता या बयान जारी करता है, लेकिन उसे अक्सर आसियान की राय से भी जोड़ कर देखने का चलन रहा है।

डूरंड लाइन को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई ये ‘सीक्रेट डील’, इसका भारत पर पड़ेगा असर ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने दोनों देशों विभाजित करने वाली सीमा रेखा डूरंड लाइन को लेकर एक सीक्रेट डील कर ली है। पाकिस्तानी सेना ने तालिबान पर दबाव बनाकर उसे अपने दावे से पीछे हटने के लिए बाध्य किया।

 उस समय दोनों पक्षों में आधा घंटे तक फायरिंग भी हुई थी। इस घटना के बाद तालिबान पर दबाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान से लगने वाला चमन बार्डर बंद कर दिया।

इस मार्ग से रोज सैकड़ों ट्रक एक-दूसरे के देश में माल लेकर जाते-आते हैं। साथ ही हजारों लोग भी आते-जाते हैं। इसी के साथ पाकिस्तान ने तोरखम बार्डर भी बंद कर दिया और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की काबुल की नियमित विमान सेवा भी रोक दी।

तालिबान के पिछले शासन में भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में करीब डेढ़ किलोमीटर भीतर जाकर तार बाड़ लगा दी थी जिसके चलते तालिबान के बाद आई करजई और गनी सरकारों से पाकिस्तान की तड़का-भड़की चलती रही।

दक्षिण कोरिया में सत्ता में आने के लिए इस उम्मीदवार ने किया गंजों से अजीबो-गरीब वादा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

दक्षिण कोरिया में सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने एक अजीब वादा किया है। उसे लेकर देश में तीखी बहस छिड़ गई है। ली जाये म्युंग इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर वे जीते तो स्वास्थ्य बीमा के तहत बाल झड़ने के इलाज को भी शामिल किया जाएगा। इस वादे से वे लोग खुश हैं, जो गंजेपन या बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित हैं।

तब से यहां सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष में संदेशों की बाढ़ आई हुई है। अनेक लोगों ने इस वादे का समर्थन किया है। लेकिन कई लोगों ने कहा है कि यह वोट पाने की वैसी ही कोशिश है, जैसी अब तक गंजे लोग फिर से बाल उगाने के लिए करते रहे हैं।लेकिन इस वादे की आलोचना भी हुई है। विपक्ष ने इसे ली का वोट जुटाने का हथकंडा करार दिया है। पेशे से डॉक्टर रह चुके एक छोटे दल की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अहन चियोल सू ने इसे एक गैर-जिम्मेदार वादा बताया है। इसके बदले उन्होंने वादा किया है कि वे राष्ट्रपति बने तो जेनरिक दवाओं की कीमत घटाएंगे।

दुनिया को कोरोना का तोहफा देने वाले चीन ने आखिरकार बना ही डाला नकली सूरज ‘EAST’, जानिए इससे जुडी कुछ बातें

चीन  साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अविष्कार के मामले में लगातार नई इबारत लिख रहा है. हाल ही में उसने एक नकली सूरज का निर्माण किया है. इसकी टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है. इस बीच इसे लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है.

इस नकली सूरज का नाम EAST है. टेस्टिंग के दौरान हाल ही में 1056 सेकेंड्स तक 7 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान जेनरेट किया. यह असली सूरज के तापमान  से 5 गुना अधिक है. अगर इसका तापमान इसी तरह बना रहा तो चीन में बिजली की समस्या  खत्म हो जाएगी.

इस नकली सूरज ने इससे पहले मई 2021 में 101 सेकेंड्स तक के लिए 12 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान उत्पन्न किया था. असली सूरज के केंद्र में करीब 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान होता है, लेकिन नकली सूरज ने इससे कहीं ज्यादा तापमान 2 बार जेनरेट किया है. जल्द ही इस नकली सूरज से पूरे चीन में बिजली सप्लाई करने पर काम चल रहा है.

चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में यह कृत्रिम सूरज बनाया गया है.यानी पदार्थ के चारों रूप में से एक रूप के पॉजिटिव आयन और अत्यधिक ऊर्जा से भरे हुए स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन्स को डोनट आकार के रिएक्टर चैंबर में डालकर तेजी से घुमाया जाता है.