Thursday , November 21 2024

विदेश

क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच चीन कर रहा 1.3 करोड़ लोगों को घर में कैद करने की तैयारी

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के असाधारण प्रसार ने दुनिया में चिंता की लहर दौड़ा दी है। अचानक कोविड-19 संक्रमण के 52 केस मिलने पर चीन 1.30 करोड़ की आबादी वाले शिआन शहर में अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।

चीन में चार फरवरी से विंटर ओलंपिक खेल शुरू होने हैं। शिआन और आसपास के इलाकों में प्रतिबंधों के तहत एक घर से दो दिन में एक बार केवल एक व्यक्ति जरूरी खरीदारी के लिए बाहर निकल सकता है।
उधर, ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1,06,122 केस दर्ज होने के बाद नए साल के आयोजनों पर रोक लगाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ब्रिटेन के प्रांत वेल्स की सरकार ने तो क्रिसमस के एक दिन बाद से अनिश्चितकाल तक के लिए घर और बाहर 6 लोगों से ज्यादा एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मार्च-2020 जा चुका है और हमें अब ओमिक्रॉन से लड़ना है और हम मुकाबले को तैयार हैं। बाइडन ने एक संबोधन में कहा, टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। घर पर ही टेस्ट के लिए सरकार 50 करोड़ किटें मुफ्त बांटेगी।

म्यांमार में तख्तापलट के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हर्षवर्धन श्रृंगला, सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर की वार्ता

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद के सामने भारत की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठाए। फरवरी में सेना की ओर से तख्तापलट के बाद म्यांमार के साथ अपने पहले उच्च स्तरीय संपर्क के दौरान दो दिवसीय दौरे पर गए श्रृंगला ने यहां की प्रशासन परिषद के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की.

म्यांमार की सेना ने इस साल एक फरवरी को आंग सान सू की की लोकतांत्रित तरीके से चुनी गई सरकार को अपदस्थ कर दिया था। यहां की ताकतवर राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष तख्तापलट कर सत्ता हासिल करने वाले जनरल मिन आंग हलिंग हैं।

बयान के अनुसार बैठकों के दौरान श्रृंगला ने इस बात पर जोर दिया कि म्यांमार में लोकतंत्र की जल्द से जल्द वापसी, हिरासत में रखे गए लोगों की रिहाई, बातचीत के माध्यम से विवादों का समाधान और हर तरह की हिंसा पर पूरी तरह रोक जरूरी है और यह भारत के हित में है।

मंत्रालय ने कहा कि प्रशासन परिषद के साथ वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि उनके संबंधित क्षेत्रों को किसी भी शत्रुतापूर्ण गतिविधियों के लिए उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस देश के राजकुमार ने तलाक के मामले में हासिल की महारथ, पत्नी से किया 5500 करोड़ रुपये का तलाक

दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया से तलाक ले लिया है। इसके बदले में उन्हें लगभग 5500 करोड़ रुपये (554 मिलियन पाउंड) राजकुमारी हया को देने होंगे।

राजकुमारी हया शेख मोहम्मद की छटवीं पत्नी हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। 2004 में दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से निकाह किया था।
हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने अपने फैसले में कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों से बचाने व सुरक्षा देने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने दुबई में महिलाओं की स्थिति को लेकर शेख मोहम्मद पर कई आरोप लगाए थे। इसके अलावा अपने पिता पर भी उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया था।

म्यांमार में अचानक एक खदान में हुआ भूस्खलन, भीषण हादसे में 70 लोग हुए लापता

म्यांमार के एक खदान में भीषण हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी म्यांमार में एक जेड खदान  में बुधवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

भूस्खलन वाले इलाके में राहत और बचाव दल के सदस्य जुटे हुए हैं. बचाव दल के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि सुबह चार बजे के आसपास भूस्खलन हुआ जिसमें करीब 70-100 लोग लापता हैं.

भूस्खलन की वजह से कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक 25 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. करीब 200 बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. कुछ लोग नावों का इस्तेमाल करते हुए पास की एक झील में लापता लोगों को तलाश कर रहे हैं.

पिछले हफ्ते एक भूस्खलन के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी. जेड खदानों में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करते हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की अपदस्थ सरकार ने 2016 में सत्ता संभालने के बाद उद्योग को लेकर कई वादे किए थे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. पिछले साल जुलाई में हपाकांत में एक झील में खनन कचरे के गिरने से 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से कई प्रवासी शामिल थे.

सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली चीन की पोल, गुपचुप तरीके से पेंगॉन्ग झील के पास शुरू किया पक्का निर्माण

चीन की भारत के खिलाफ की नई साजिश का खुलासा हुआ है।चीन ने लद्दाख में पेंगॉन्ग झील पर भारत संग समझौते के बावजूद उससे सटे इलाके में पक्का निर्माण कर लिया है।

इसके अलावा चीन ने वहां हेलीपैड भी तैयार किया है।  कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो पेंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे की हैं। इसमें चीनी जेटी (बोट), संभावित हेलीपैड और स्थाई बंकर दिखाई दे रहे हैं।

पेंगॉन्ग झील की फिंगर 8 वाला इलाका गतिरोध के पहले से ही चीन के कंट्रोल में है। अब मई 2020 में गतिरोध के बाद जब चीजें सामान्य होनी शुरू हुईं तो भारतीय और चीनी सेना इस बात पर राजी हुई थी कि पेंगॉन्ग के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सेनाओं को वापस पीछे भेजा जाएगा।

इससे पहले भी नवंबर में अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट ने भी दावा किया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में बड़ा सा गांव बसा लिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन ने ये गांव अभी नहीं, बल्कि सालों पहले ही बना लिए थे।

अक्साई चीन इलाके में चीन हाइवे बना रहा है, ताकि उसकी कनेक्टिविटी मजबूत हो सके और एलएसी पर ज्यादा तेजी से पहुंचा जा सके। चीन न सिर्फ अपने एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है, बल्कि उसने हाइवे को चौड़ा करने और एयर स्ट्रिप बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।

Omicron के खतरे ने बढ़ाई अमेरिका की चिंता, एक सप्ताह में 3 प्रतिशत केस आए सामने

अमेरिका में ओमीक्रॉन (Omicron) से प्रभावित मरीजों में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हुई है. अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में जहां 3 प्रतिशत केस था वह बढ़कर 73 प्रतिशत हो गया है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक मॉडल में कहा कि यह साप्ताहिक रूप से अपडेट आंकड़ा है.

वहीं बीते एक सप्ताह पहले तक अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के ही मामले सबसे ज्यादा थे, लेकिन अब यहां इनकी संख्या सिर्फ 27 प्रतिशत ही रह गई है. ओमीक्रॉन वेरिएंट में लगातार हो रही वृद्धि के बाद यह तेजी से प्रसार हो रहा है.

लगातार बढ़ते केस की वजह से अमेरिका में तेजी से फैलने वाला वेरिएंट संक्रमण की एक लहर पैदा कर सकता है जिससे एक बार फिर से अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को प्रभावित कर सकता है. हालांकि इस बात के प्रमाण हैं कि ओमीक्रॉन डेल्टा की तुलना में अधिक गंभीर नहीं है.

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि अमेरिका में एक सप्ताह में ही ओमीक्रॉन के मामले में छह गुना की बढ़ोतरी हुई है. सीडीसी का कहना है कि अमेरिका में कई हिस्सो में ओमीक्रॉन का संक्रमण बढ़ सकता है.

प्राकृतिक गैस की भारी किल्लत से जूझ रहा पाकिस्तान, विपक्ष ने इमरान सरकार को घेरा

जिस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामी देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (आईओसी) की अफगानिस्तान मसले पर विशेष बैठक बुला कर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रोफाइल बढ़ाने की कोशिश की है, देश में विपक्ष ने उनकी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ दिया है।

देश में प्राकृतिक गैस की भारी किल्लत और रोजमर्रा की जरूरी चीजों के बढ़े दाम से विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को घेरने का खास मौका मिल गया है।

आईओसी की विशेष बैठक यहां रविवार को हुई। इस बीच शुक्रवार से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने अपना सरकार विरोधी अभियान शुरू कर दिया।  घरेलू उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में महंगाई भी हाल में तेजी से बढ़ी है। इसका बहुत खराब असर लोगों की आम जिंदगी पर पड़ रहा है।

शुक्रवार को एक बयान में उन्होंने कहा- इससे जाहिर हो गया है कि पीटीआई सरकार अकुशल और अक्षम है। उन्होंने कहा- ‘हम पर जो अकुशल सरकार थोप दी गई है, वह नया पाकिस्तान बनाने की बात करती थी। वह कहती थी कि नए पाकिस्तान में विदेश से लोग रोजगार पाने के लिए पाकिस्तान आएंगे। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। लोगों को गैस के लिए तरसना पड़ रहा है।’

ब्रिटेन के बाद अब इन देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए लग सकता हैं लॉकडाउन

दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, और डेनमार्क तीन ऐसे देश हैं, जहां कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण तेजी से फैला है। अमेरिका के भी कुछ शहरों में इसका संक्रमण तेजी से फैला है।

दक्षिण अफ्रीका के अनुसंधानकर्ताओं ने शुरुआती डाटा के आधार पर कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण से हलके लक्षण उभरते हैं। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि पहले जो वैक्सीन लगाई गई थीं, उनसे इस वैरिएंट से कितना बचाव होता है। वैसे कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि हल्के लक्षण के मामले में अभी जो संकेत हैं, वे अंतिम नहीं हैं।

विशेषज्ञों ने सभी देशों को अपने टेस्टिंग क्षमता और टेस्ट की संख्या बढ़ाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि सभी देशों को ऐसे उपाय तुरंत करने चाहिए, जिससे एयरबोर्न (हवा में फैलने वाले) वायरसों के संक्रमण को सीमित किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में वेंटिलेशन ऐसे उपाय हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ये उपाय दवाओं से अधिक कारगर होंगे।

हालांकि मंगलवार तक 77 देशों में इससे संक्रमित मरीज पहचाने गए थे, लेकिन संभवतया यह वैरिएंट ज्यादातर देशों में पहुंच चुका है, भले कई देशों में इसकी पहचान ना हुई हो।’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि लोग ओमिक्रॉन के लक्षणों को हलका समझ कर निश्चिंत ना रहें।

Breaking News: ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को कम करने के लिए देश में लगाने जा रहा है लॉकडाउन!

 ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन  के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है.

वैज्ञानिकों ने मंत्रियों को चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रबंधनीय स्तरों के दायरों में अस्पताल में भर्ती करने के मामले में बहुत जल्द सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  के समक्ष तथाकथित प्लान सी के तहत कई विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन  तक शामिल हैं.

जब ब्रिटेन में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 93,045 मामले सामने आए, जो गुरुवार को सामने आए 88,376 मामलों से 4,669 अधिक हैं. डेल्टा स्वरूप  देश के अधिकांश हिस्सों में फैला है.

ओमिक्रोन संक्रमण के मामले लंदन और स्कॉटलैंड में तेजी से बढ़े हैं. लंदन के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28.6 फीसदी बढ़कर 1,534 हो गई है.

मलेशिया में अचानक जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए 22,000 लोग

मलेशिया भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है.भारी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मलेशिया में रविवार को 22,000 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित निकाला गया.

भारी बारिश  के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं, कई शहरी इलाके जलमग्न हो गए. भीषण बाढ़ की वजह से कई जगह सड़के टूट गई हैं जिससे हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं.

मलेशिया के एक आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों और क्षेत्रों में लगभग 22,000 बाढ़ पीड़ितों को उनकी मूल जगह से दूसरी जगह ले जाया गया है.

देश के सबसे अमीर राज्य माने जाने वाले सेलांगोर से करीब 5000 से अधिक लोग बाढ़ की वजह से अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. सेलांगोर देश की राजधानी कुआलालंपुर  के नजदीक ही है.