Friday , November 22 2024

विदेश

UNGA के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा-“मुझे कोविशील्ड लगी थी और मैं बच गया लेकिन…”

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि उन्हें भारतीय कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दो खुराकें मिली हैं. कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया गया है.

कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया गया है. शाहिद ने शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नहीं पता है कि कितने देशों में कोविशील्ड स्वीकार्य है लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा कई देशों को मिला है.

अब्दुल्ला शाहिद वैश्विक टीकाकरण प्रयास और समानता का जायजा लेने के लिए जनवरी में संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की योजना बना रहे रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “आम बहस में दुनियाभर के नेताओं को सुनने के दौरान उन्हें अब तक वैक्सीन के बारे में कई संदेश मिले हैं. उनमें अमेरिका,चीन और भारत के अलावा दुनिया के कई कोनों और खुद वैक्सीन उत्पादकों से सबसे सकारात्मक रिस्पांस रहा है.”

भारत के चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची कोलंबियाई उपराष्ट्रपति, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे दोनों देश

कोलंबिया की उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री अपने बिजनेस डेलिगेशन के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। मार्ता लूसिया रामिरेज  आज द्विपक्षीय चर्चा करने के लिए नई दिल्ली पहुंच गई हैं।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोलंबियाई उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री मार्ता लूसिया रामिरेज द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए बिजनेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचीं हैं।

कोलंबिया की उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा ,’हम एक महत्वपूर्ण गठबंधन के लिए भारत पहुंचे, जो हमें कोलंबिया में टीकों का उत्पादन करने की अनुमति देगा, उस मिशन के लिए उन सभी का धन्यवाद जो हमें सहयोग कर रहे हैं।’

कोलंबिया के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा,’ कोलंबिया और भारत के बीच सहयोग सुनिश्चित करने के लिए फार्मास्युटिकल प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों और एजेंसी स्पेशल इंडिया के साथ गठजोड़ पर हस्ताक्षर किए हैं, और इसी तरह कोरोना टीके का उत्पादन और अंतरिक्ष के हमारे अन्वेषण और उपयोग को जारी रखा जाएगा।’

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का बना रहे हैं मन तो आपके लिए आ गई हैं एक खुशखबरी, जरुर देखें

कोविशील्ड का टीका ले चुके, ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है।

ऑस्ट्रेलिया के थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने सेफ्टी डेटा का मुल्यांकन करने के बाद भारत की कोविशील्ड और चीन की कोरोनावैक (सिनोवैक) वैक्सीन को “मान्यता प्राप्त टीके” के रूप में सूचीबद्ध किया।

बयान में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दुनिया को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने वाले परिवर्तनों के लिए उठाए जाने वाले अगले कदमों को रेखांकित किया गया है। बयान में कहा गया है कि हमारी सरकार आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा कैसी दिखेगी, इसके लिए रूपरेखा तैयार कर रही है।

78 फीसदी से अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों ने पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक की दर 55 है। माना जा रहा है कि कुछ इलाकों में अगले सप्ताह में 70 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा।

शुरुआती चरणों में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑस्ट्रेलियाई परिवारों को फिर से मिलाने के लिए यात्रा की अनुमति देगी ताकि ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारी अंदर और बाहर यात्रा कर सकें।

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग की उत्तराधिकारी बन सकती हैं ये महिला, क्या जानते हैं आप ?

नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम योजोंग को देश का शीर्ष सरकारी निकाय नियुक्त किया गया है.  नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और शीर्ष नेते किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को राज्य मामलों के आयोग में शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया है.

संचुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डिप्लोमेट चो सोन हुई और पाक पोंग जू समेत कम से कम नौ सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है.

उत्तर कोरिया के आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार ने गुरुवार को आठ नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी है और इनके तस्वरों को प्रकाशित किया है. इन तस्वीरों में किम यो जोंग सबसे बाहर खड़ी दिख रही है. इस शीर्ष सरकार निकाय आयोग की वह सबसे युवा औऱ अकेली महिला है जिनकी नियुक्ति हुई है.

 

कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए डब्ल्यूएचओ की ओर से मिल सकती हैं हरी झंडी

स्वदेशी कोरोना रोधी टीका कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए आगामी अक्टूबर महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से मंजूरी मिलने की संभावना है.

भारतीय दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने जानकारी दी है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर कोरोना टीका कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी लेने की कोशिश कर रही है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वदेशी टीका कोवैक्सीन की मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ समूह सेज की बैठक 5 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 4 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी.

बताया जा रहा है कि बैठक में कोवैक्सीन के भारत में हुए ट्रायल के डेटा के आधार पर उसके सुरक्षित और प्रभावी होने पर चर्चा होगी. इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर कोई अंतिम फैसला करेगा.

 

टैंकर ड्राइवरों की कमी के चलते इस देश में लोगों को करना पड़ रहा तेल संकट का सामना

ब्रिटेन में फूड चेन सप्लाई के बाद अब लोगों को तेल संकट का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर तेल के इंतजार में लंबी-लंबी लाइनें लगी है. हमेशा भागती दौड़ती रहने वाली ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के पहिए थम से गए है और इसकी वजह पेट्रोल पंप पर तेल की भारी कमी है.

ब्रिटेन में तेल की कमी के पीछे सबसे वजह ट्रक ड्राइवरों की कमी है. अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में इस समय करीब 1 लाख से अधिक ट्रक ड्राइवरों की कमी हो गई है. आपको बता दें कि ये वही ट्रक ड्राइवर है जो ब्रिटेन के तेल और फूड चेन सप्लाई की रीढ़ की हड्डी हैं.

हालांकि ब्रिटेन सरकार के साथ-साथ सभी बड़ी तेल कंपनियों शेल, एक्सॉनमोबिल और ग्रीनर्जी ने ये साफ किया है कि देश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है, कमी है तो ट्रक ड्राइवरों की जो तेल के टैंकरों को पेट्रोल पंप तक पहुंचाते थे. ब्रिटेन सरकार का दावा है कि क्रिसमस से पहले देश से तेल संकट की दिक्कत दूर हो जाएंगी और फूड चेन सप्लाई भी दुरुस्त हो जाएगी.

 

इक्वाडोर में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत और कई घायल

इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल में बीते दिन हिंसक झड़प हो गई जिसमें 24 कैदियों की मौत हो गई वहीं, 48 कैदी घायल हो गए. इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने एक बयान देते हुए बताया कि पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई.

टेलीविजन पर दिखाई गई सभी तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है. गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है.

बीते जुलाई के महीने में इक्वाडोर की दो जेलों में कैदियों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें 18 कैदियों की मौत हो गई थी. वहीं, इसी हादसे में 35 कैदी घायल हो गए थे. वहीं, फरवरी महीने में हुई हिंसक झड़प में 80 कैदी मारे गए थे वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

 

महिला सशक्तिकरण के मामले में सऊदी अरब ने उठाया बड़ा कदम, 2 बड़ी मस्जिदों में महिलाओं को मिलेगी नौकरी

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सऊदी अरब ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हरम प्रेसीडेंसी में 600 सऊदी अरब की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. सभी महिलाओं को दो मस्जिदों में अलग-अलग कार्य दिए जाएंगे.

दो पवित्र मस्जिदों के जनरल प्रेसीडेंसी ने बताया कि अबतक अपनी एजेंसियों या सहायक एजेंसियों की की मदद से 600 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है.

बता दें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में, सऊदी में महिला सैनिकों को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना में पहरा देने के लिए भर्ती किया गया था. सुरक्षा के दौरान सैन्य खाकी वर्दी पहने महिलाओं ने पहली बार मक्का की ग्रैंड मस्जिद में सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रही हैं.

मक्का में ग्रैंड मस्जिद-खाना-ए-काबा में इन प्रशिक्षित महिलाओं को महिला तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की सेवा के लिए लगाया गया है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में देश में लागू की जा रही विजन की दिशा में बहुत बड़ा कदम है.

बड़ी खबर: इस देश में 13 साल से छोटे बच्चों के लिए इंस्टाग्राम ने लगाईं रोक, शुरू करेगा विशेष एप

इंस्टाग्राम ने ‘इंस्टाग्राम किड्स’ की योजना फिलहाल रोक दी है। वह इसे 13 साल से छोटे बच्चों के लिए शुरू करने जा रहा था, लेकिन अमेरिका में इसका कड़ा विरोध है। विशेषज्ञ इसे बच्चों के मानसिक सेहत के लिए हानिकारक बता चुके हैं।

फेसबुक ने घोषणा की थी, वह उम्र का ध्यान रखते हुए 13 साल से छोटी उम्र के बच्चों के लिए अलग से इंस्टाग्राम लाएगा। इसके खिलाफ अमेरिकी संसद भी इस हफ्ते सुनवाई करने जा रही है।

अब इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा है, वे अभिभावकों, विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं से बात कर उनकी चिंताओं को समझेंगे। इसके लिए रोक लगाकर समय लिया जा रहा है।

विशेषज्ञों से लेकर अभिभावकों तक का रुख फेसबुक के खिलाफ है। उनका कहना है, यह कोमल मस्तिष्क वाले बच्चों को सोशल मीडिया पर चिपकाने की कोशिश है। इसके बजाय उसे बुलिंग और बॉडी शेमिंग खत्म करने पर काम करना चाहिए।

15 सालों बाद जर्मनी की राजनीति में वामपंथी विचारधारा ने ली करवट, एंजला मर्केल की पार्टी को करना पड़ा हार का सामना

जर्मनी में 15 सालों बाद चांसलर एंजला मर्केल के राजनीतिक सन्यास लेने की घोषणा के बाद हुए चुनाव में उनकी पार्टी को गहरा झटका लगा  है और 15 सालों के बाद जर्मनी की राजनीति में वामपंथी विचारधारा ने करवट ली है।

जर्मनी के राष्ट्रीय चुनाव में केंद्र-वामपंथी दल सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) ने वोट का सबसे बड़ा हिस्सा जीत लिया है और निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के केंद्र-दक्षिणपंथी यूनियन ब्लॉक को कांटे के टक्कर में हरा दिया है।

जर्मनी के चुनाव अधिकारियों ने सोमवार सुबह सुबह घोषणा की है कि, सभी 299 निर्वाचन क्षेत्रों की गिनती से पता चलता है कि सोशल डेमोक्रेट्स ने 25.9 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं, जबकि यूनियन ब्लॉक के लिए 24.1 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं और सोशल डेमोक्रेट्स ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है।

जर्मनी चुनाव अधिकारियों के मुताहिक, जर्मनी की 730 सीटों की संसद में एसपीडी पार्टी को 205 सीटें, सीडीयू/सीएसयू पार्टी को 194 सीटें, एलायंस को 90 सीटें, ग्रीन्स को 116 सीटें और डेमोक्रेटिक पार्टी को 91 सीटें मिली हैं।

जर्मनी में एक मतदाता को एक बार में दो वोट देने का अधिकार होता है। एक वोट में वो अपने संसदीय क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि का चुनाव करता है और दूसरे वोट में वो अपने संसदीय क्षेत्र के लिए राजनीतिक पार्टी का चुनाव करता है। अब संसद में जिस पार्टी को सबसे ज्यादा जिलों के लोगों ने चुना है, वो पार्टियां और सांसद मिलकर तय करेंगे, कि देश का नया चांसलर कौन बनेगा।