Thursday , September 19 2024

विदेश

UNSC की बैठक में आज अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगी बड़ी वार्ता, अफगानी विदेश मंत्री ने जयशंकर से की ये सिफारिश

भारत की अध्यक्षता में शुक्रवार यानी कि आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  की बैठक में अफगानिस्तान  में बदतर होती सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की जाएगी. अफगानिस्तान पर खुली UNSC चर्चा आयोजित करने का निर्णय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार  के बात करने के एक दिन बाद आया है.

रूस ने अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. लेकिन इस बैठक में रूस ने भारत को नहीं बुलाया है. जबकि रूस ने चीन पाकिस्तान को बैठक के लिए बुलाया है.

भारत को इस बैठक में नहीं बुलाने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि रूस अमेरिका के बीच तनाव का माहौल है. भारत की करीबी अमेरिका की तरफ है. सवाल यह है कि क्या इस वजह से भारत के सामने ऐसे हालात पैदा हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और अगस्त माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष राजदूत टी एस तिरुमूर्ति (TS Trimurti) ने बुधवार रात ट्वीट किया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत की अध्यक्षता में शुक्रवार, छह अगस्त को अफगानिस्तान में स्थिति पर चर्चा करने और उसका जायजा लेने के लिए बैठक करेगा.

फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ तोड़ा 17 साल पुराना संबंध

 

फुटबॉल के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ बरसों पुराना साथ अब खत्म हो गया है. एफसी बार्सिलोना ने खुद ही इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेसी अब क्लब के साथ खेल जारी नहीं रखेंगे.

एफसी बार्सिलोना क्लब की उन्नति में योगदान के लिए लियोनेल मेसी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है और उसके व्यक्तिगत तथा पेशेवर जीवन में भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.

लियोनेल मेसी और बार्सिलोना दोनों अब अलग हो गए हैं. मेसी बतौर खिलाड़ी अब बार्सिलोना के लिए नहीं खेलेंगे. नए समझौते के सौदे को लियोनेल मेसी ने स्वीकार नहीं किया था.

कम वेतन शर्तों पर मेसी एक नए दीर्घकालिक सौदे के लिए इंतजार में थे. लेकिन अब कैटलन दिग्गजों ने पुष्टि की है कि आर्थिक और संरचनात्मक बाधाओं (स्पेनिश लीगा नियमों) के कारण करार खत्म हो गया है.

जम्मू-कश्मीर पर IOC के विवादित बयान को अरिंदम बागची ने किया ख़ारिज कहा,”J-K भारत का अभिन्न अंग”

भारत ने गुरुवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के जम्मू-कश्मीर पर एक बयान को खारिज कर दिया और उसे देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणियों के लिए अपने मंच का फायदा उठाने की अनुमति देने से परहेज करने के लिए कहा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हम ओआईसी के महासचिव द्वारा जारी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए एक और अस्वीकार्य रिफ्रेंस को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं.” अरिंदम बागची ओआईसी के बयान पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पाकिस्तान के उच्चयोग के वरिष्ठ अधिकारी को बुलाकर चिंता से अवगत कराया गया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मंदिर और आसपास के घरों पर हुए हमले रिपोर्ट देखी हैं.उन्होंने कहा कि ऐसे ‘हमले चिंताजनक रफ़्तार में हो रहे हैं और पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा संस्थान अल्पसंख्यक समुदायों और उनके पूजा स्थलों पर होने वाले हमलों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं.’

 

अफगानिस्तान से आया दिल देहला देने वाला मामला, हिजाब न पहनने पर 21 वर्षीय लड़की के साथ तालिबान ने किया ये

अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों द्वारा नागरिकों पर जुल्म लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तालिबानी आतंकियों ने पुरुषों व महिलाओं के लिए नए नियमों का ऐलान कर दिया है।

21 वर्षीय नाज़नीन को तालिबान ने उस समय कार से खींच लिया जब वह अफगानिस्तान के बल्ख जिला केंद्र की ओर जा रही थी। इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इन आरोपों का खंडन किया है।

बता दें कि अफगानिस्तान में नए क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अफगान महिलाओं पर दमनकारी कानून को फिर से लागू कर दिया है। तालिबान ने नए कानून के तहत इसके 1996-2001 के नियम को परिभाषित किया जब उन्होंने इस्लामी शरिया कानून के अपने संस्करण को लागू किया था।

बेज़ान और सरवर ने लिखा कि तालिबान महिलाओं को सिर से पैर तक खुद को ढकने के लिए मजबूर कर रहा है, उन्हें घर से बाहर काम करने से प्रतिबंधित कर रहा है, लड़कियों की शिक्षा को गंभीर रूप से सीमित कर रहा है, और महिलाओं को एक पुरुष रिश्तेदार के साथ रहने को जरूरी बताया है।

ब्रिटेन ने अपनी यात्रा संबंधी पाबंदियों में किया बदलाव, भारत को ‘रेड’ सूची से निकालकर ‘एम्बर’ सूची में डाला

ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को ‘रेड’ सूची से निकाल कर ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया है. इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ‘ट्रैफिक लाइट सिस्टम’ के तहत ‘एम्बर’ सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन पृथक-वास में रहना होता है. ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने ट्वीट किया, ” यूएई, कतर, भारत और बहरीन को ‘रेड’ सूची से निकाल ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया गया है. यह सभी बदलाव आठ अगस्त को सुबह चार बजे से अमल में आएंगे.  जिसका श्रेय हमारे सफल घरेलू टीकाकरण अभियान को जाता है.”

देश के कानून के तहत ‘एम्बर’ सूची में शामिल देशों के यात्रियों को अपनी रवानगी से तीन दिन पहले कोविड-19 संबंधी जांच करानी होगी और इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की ‘बुकिंग’ करानी होगी और यहां पहुंचने के बाद ‘पैसेंजर लोकेटर फार्म’ भरना होगा.

पेंटागन: मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर अंधाधुंध फायरिंग से मची लोगों में दहशत, एक अधिकारी की चाकू मारकर हत्या

अमेरिका के सुरक्षा हेडक्वार्टर कहे जाने वाले पेंटागन के पास मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर मंगलवार की देर रात अंधाधुंध फायरिंग हुई. इसी दौरान एक पेंटागन पुलिस अफसर की चाकू मारकर हत्या भी कर दी गई.

फायरिंग की घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. अभी पेंटागन ने ये नहीं बताया कि अंधाधुंध फायरिंग और पुलिसकर्मी की हत्या में क्या संबंध है.

पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी के मुखिया वुडरो कुसे ने कहा, ”सुबह 10.37 बजे मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर पुलिस अधिकारी पर हमला किया गया. FBI पूरे मामले की जांच कर रही है.”

गोलीबारी के समय राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली के साथ बैठक कर रहे थे.

कंगाली की स्थिति से जूझ रहा पकिस्तान, अब सरकारी आवास आम लोगों को किराए पर देंगे पीएम इमरान

पाकिस्तान ने आत्मनिर्भर होने के फैसला किया है और आर्थिक आत्मनिर्भरता का नायाब तरीका निकाला है. बड़ी बातें करने वाले इमरान खान का अपने फैसले की वजह से मजाक बन रहा है.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी आवास आम लोगों को किराए पर देने का फैसला किया है. अब यहां कल्चरल, फैशन और एजुकेशनल प्रोग्राम समेत अन्य इवेंट के लिए लोग इसे रेंट पर ले सकेंगे.

आवाम दाने दाने को मोहताज है और इस बर्बाद हुकूमत के सुल्तान इमरान खुद आलीशान महल में रहते हैं. इमरान खान के इस सरकारी घर नाम बनी गाला है.

बनी गाला स्टेट साढे 7 एकड़ में फैला है, बनी गाला पहाड़ की चोटी पर है जहां से चारों तरफ खूबसूरत वादियां फैली हैं. बनी गाला में एक बोटैनिकल गार्डन है और साथ ही एक झील भी मौजूद है.

24 रूसी राजनयिकों के लिए अमेरिका ने सुनाया नया फरमान, तुरंत देश छोड़ने का दिया आदेश !

अमेरिका ने 24 रूसी राजनयिकों को वीजा खत्म होने के कारण देश छोड़ने का आदेश दिया है। अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंतोनोव ने बताया कि इन रूसी राजनयिकों को वीजा खत्म होने के कारण यह आदेश दिया गया।

इसमें कहा गया था कि रूस के राजनयिक अमेरिका में तीन वर्षों तक रह सकेंगे। जब वीजा की अवधि समाप्त हो जाती है तो लोगों से देश छोड़ने या विस्तार के लिए आवेदन करने की उम्मीद की जाती है।

इस संदर्भ मेंअमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अनातोली की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि, ‘रूसियों के लिए वीजा की वैलिडिटी पर तीन साल की सीमा कोई नई बात नहीं है।’

रूसी विदेश मंत्रालय ने अप्रैल 2021 में अमेरिकी प्रतिबंधों और रूसी राजनयिकों के निष्कासन के जवाब में रूस या तीसरे देशों के नागरिकों को प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भर्ती करने से अमेरिकी राजनयिक मिशनों पर पूरी तरह से बैन लगाने की घोषणा की थी।

एक साल बाद इस देश में कोरोना के नए मरीज़ मिलने से लोगों में मचा दहशत का माहौल, जरुर देखें

चीन के वुहान शहर में एक साल बाद फिर से कोरोना मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। सरकार ने शहर के सभी लोगों की जांच करने के आदेश दिए हैं।

वुहान में वायरस संक्रमण फैलने के बाद चीन ने अपने लोगों को उनके घरों में कैद कर दिया था। साथ ही घरेलू यातायात सुविधाओं को भी बंद कर दिया था और बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच के लिए अभियान चलाया गया था।

वुहान शहर में एक करोड़ से अधिक लोग रहते हैं ऐसे में कोरोना का नया मामला सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आए हैं। जो एक बार फिर से चीन ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के सामने परेशानी का सबब बन सकती है।

अमेरिकी रिपब्लिकंस द्वारा समूची दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने वाला वायरस चीन की वुहान लैब से लीक हुआ था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को बदलने का प्रयास कर रहे थे ताकि इससे इंसानों को संक्रमित किया जा सके। इस हेराफेरी को गोपनीय ढंग से किया जा रहा था।

कनाडा के पूर्व मंत्री ने पाकिस्तान की घिनौनी करतूत का किया पर्दाफ़ाश, तालिबान को ट्रेनिंग देने का लगाया आरोप

तालिबानी लड़ाकों को आतंकवादी की बजाय उन्हें आम नागरिक बताने वाले पाकिस्तान को अब दुनिया एक्सपोज कर रही है। कनाडा के पूर्व मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की ऐसी ही एक ट्विटर पोस्ट पर पाकिस्तान बिफर गया है।

अब पाकिस्तान ने उन पर बिफरते हुए बयान जारी कर कहा है कि हम उनके स्टेटमेंट की निंदा करते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका बयान यह बताता है कि उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘हम कनाडा के पूर्व मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की अनावश्यक टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हैं जिसमें अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर पाकिस्तान की भूमिका के बारे में निराधार व भ्रामक दावे किए गए हैं। इस तरह की टिप्पणियां मुद्दे को लेकर समझ के पूर्ण आभाव व जमीनी हकीकत व तथ्यों की अज्ञानता को दर्शाती हैं।’

एक ट्वीट में कहा गया है, ‘हम कनाडा के मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की अवांछित टिप्पणी की निंदा करते हैं, जिससे एक भ्रम पैदा होता है। अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर गलत राय कायम होती है। इस तरह के बयान बताते हैं कि उन्हें मुद्दे की कतई समझ नहीं है और वह जमीनी तथ्यों से भी अनजान हैं।’