Thursday , September 19 2024

विदेश

चीन में एक बार फिर तेज़ी से पैर पसार रहा कोरोना का ये नया वैरिएंट, सरकार की बढ़ी चिंता

चीन के 18 प्रातों में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार और राजधानी बीजिंग में सामने आये नए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आये हैं, जिसने एक बार फिर कोविड-19 को लेकर चुनौती खड़ी दी है. इससे पहले चीन ने महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद संक्रमण के प्रसार की रोकथाम की थी.

,जिनमें बीजिंग, जिआंगसू और सिचुआन भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मध्यम एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 95 तक पहुंच गयी जिनमें 91 मध्यम जोखिम वाले और चार उच्च जोखिम वाले क्षेत्र शामिल हैं.

एक प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीजिंग में रविवार को दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एक बिना लक्षण वाला मरीज भी सामने आया.

 

कंधार एयरपोर्ट पर देर रात हुए तीन रॉकेट हमले ने लोगों में बढ़ाई दहशत, सभी उड़ानों को किया गया रद्द

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद तालिबान के आतंकियों ने तेजी सिर उठाना शुरू कर दिया है। तालिबान के बढ़ते कब्जे के बीच शनिवार रात कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले हुए।

एएफपी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि कंधार हवाईअड्डे पर लगातार तीन रॉकेट दागे गए जिनमें से दो रनवे से टकरा गए। इसके बाद हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।

एयरपोर्ट चीफ मसूद पश्तून ने बताया कि रनवे की मरम्मत का काम जारी है और यह रविवार देर शाम या रात तक फिर से चालू हो जाएगा। काबुल सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक अधिकारी ने भी हमले की पुष्टि की है।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही अफगान सेना और तालिबान के बीच संघर्ष जारी है। बीते कुछ दिनों से तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान अब कंधार पर कब्जा करने की कोशिश में है, जो अब भी काफी हद तक अफगान सेना के नियंत्रण में हैं।

आज से भारत संभालेगा सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की कमान, पीएम मोदी करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता

भारत ने रविवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है. अगस्त 2021 में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के पास रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNSC के एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिध सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, “75 साल में पहली बार है, जब हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने UNSC के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने में दिलचस्पी दिखाई है. ये दिखाता है कि लीडरशिप अब फ्रंट से लीड करना चाहती है.”

संयुक्त राष्ट्र  में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि इस दौरान भारत तीन हाई लेवल मीटिंग करने जा रहा है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा परिषद में भारत का ये 8वां कार्यकाल है. उन्होंने बताया, “नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो सुरक्षा परिषद की किसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

1 अगस्त से भारत ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की कमान संभाल ली है, जो एक महीने तक रहेगी. हर महीने अंग्रेजी के लैटर के आधार पर अध्यक्षता बदलती रहती है. अब भारत को दिसंबर 2022 में फिर से अध्यक्षता करने का मौका मिलेगा. इससे पहले जून में इसकी अध्यक्षता फ्रांस के पास थी.

ओलंपिक इतिहास में अपना नाम सूचीबद्ध करने वाली एम्मा मैककॉन आखिर कौन हैं जिन्होंने जीते 7 पदक

एम्मा मैककॉन ने रविवार को ओलंपिक इतिहास में अपना नाम सूचीबद्ध किया, जब ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो एक्वेटिक्स सेंटर में महिलाओं की 4×100 मीटर रिले स्वर्ण पदक को सुरक्षित करने के लिए दो बार के गत चैंपियन, संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा दिया।

एक करीबी दौड़ में, कायली मैककेन, चेल्सी होजेस, एम्मा मैककेन, केट कैंपबेल की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3: 51.60 के एक नए ओलंपिक रिकॉर्ड समय के साथ दौड़ जीती, संयुक्त राज्य अमेरिका को दूसरे स्थान पर धकेल दिया।

टोक्यो 2020 ओलंपिक में मैककॉन का यह सातवां पदक था, एक ऐसी उपलब्धि जो किसी अन्य महिला तैराक ने कभी किसी एक खेल में नहीं बनाई। 1952 में पूर्वी जर्मन क्रिस्टिन ओटो के छह पदकों को पछाड़ दिया था, जिसे बाद में 2008 में अमेरिकी नताली कफलिन ने मैच किया था।

आपको बता दें कि इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका की महान तैराकी केटी लेडेकी ने महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में पोडियम में शीर्ष पर रहने के बाद रिकॉर्ड छठा व्यक्तिगत स्वर्ण और अपने करियर का 10वां ओलंपिक पदक जीता था। ऑस्ट्रेलिया के एरियन टिटमस ने रजत और इटली की सिमोना क्वाडरेला ने कांस्य पदक जीता।

Tokyo Olympic: उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए इन खिलाडियों ने जीता मैडल व रच दिया इतिहास

कोरोना वायरस  के साए और तमाम विरोधों के बीच आखिरकार टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज 23 जुलाई से हुआ. इन खेलों को शुरू हुए अब हफ्ते भर का वक्त हो चुका है.

कुवैत के अब्दुल्ला अल-रशीदीने बीते हफ्ते स्कीट शूटिंग में कुवैत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पहली नजर में यह किसी के लिए भी ओलंपिक मेडल जीतने भर की खबर हो सकती है.

स्केटबोर्डिंग ने पहली बार टोक्यो गेम्स के जरिए ओलंपिक में एंट्री की और पहली ही इस खेल में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन हुए. जापान की मोमिजी निशिया  ने वुमेंस स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा.

सीरिया की हेंड जाज़ा (Hend Zaza) महज 12 साल की उम्र में ओलंपिक का हिस्सा बनीं. वो टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में उतरी थीं. हालांकि, जाज़ा पहले ही मैच में 39 साल की ऑस्ट्रिया की खिलाड़ी ल्यू जिया से हारकर बाहर हो गईं.

ईरान के निशानेबाज जावेद फोरोगी (Javad Foroughi) ओलंपिक की तैयारियों को छोड़कर लोगों की इस वायरस से जान बचाने में लगे थे और इसके बाद जब टोक्यो पहुंचे, तो यहां भी इतिहास रच दिया.

अमेरिका की नई स्टडी ने मास्क की अनिवार्यता को फिर से किया लागू, नया वैरिएंट हो सकता हैं ज्यादा खतरनाक

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से जोर पकड़ रहा है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में जो हालात देखने को मिले थे वो अब दुनिया के कई देशों में देखे जा रहे हैं।

अमेरिका ने एक बार फिर मास्क को जरूरी किया है और साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला भारत में आया था और अब यह पूरी दुनिया में फैल चुका है.

इससे ना सिर्फ कोरोना संक्रमण का बल्कि चिकनपॉक्स और कॉमन फ्लू से ज्यादा खतरनाक है. यह ज्यादा खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है.

खासकर अमेरिका में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अब बहुत खतरनाक रूप धारण कर चुका है। एक वक्त में अमेरिका ने मास्क फ्री की घोषणा कर दी थी, लेकिन उसके बाद से जो कोरोना के केस वहां बढ़े हैं, उसे देखते हुए बीते मंगलवार को फिर से अमेरिका में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। इस बीच एक अमेरिकी स्टडी में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

एक अमेरिकी स्टडी के डेटा को जारी करते हुए CDC ने बताया है कि एक व्यक्ति जो पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुका है, अगर उसे कोरोना होता है तो वो बिना वैक्सीनेट वाले व्यक्ति के बराबर या उससे अधिक संक्रमण फैला सकता है।

चिकनपॉक्स से भी दुगनी गति से फैल सकता हैं कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, रिसर्च में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएन्ट दूसरे वेरिएन्ट के मुकाबले ज्यादा गंभीर बीमारी पैदा कर सकता है और चिकनपॉक्स जितना आसानी से फैल सकता है. अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी स्वास्थ्य प्राधिकरण के आंतरिक दस्तावेज के हवाले से जानकारी दी.

रिपोर्ट में डेल्टा स्ट्रेन को ‘एक वेरिएन्ट के तौर पर उतना संक्रामक और बिल्कुल अलग कोरोना वायरस की तरह काम करनेवाला’ बताया गया. टीकाकरण के बाद डेल्टा वेरिएन्ट से संक्रमित होनेवाले लोग टीकाकरण नहीं करवानेवालों के जैसा आसानी से वायरस फैला सकते हैं.

डेल्टा वेरिएन्ट से संक्रमित होनेवाले लोग टीकाकरण नहीं करवानेवालों के जैसा आसानी से वायरस फैला सकते हैं. डेल्टा वेरिएन्ट से संक्रमण वायु मार्ग में अल्फा वेरिेन्ट से संक्रमित होनेवालों के मुकाबले दस गुना वायरस ज्यादा पैदा करता है. दस्तावेज में अल्फा वेरिएन्ट को भी अत्यधिक संक्रामक माना गया है. लेकिन आंतरिक दस्तावज वेरिएन्ट का एक व्यापक और गंभीर दृष्टिकोण पेश करता है.

दस्तावेज के कंटेट्स को पहली बार मंगलवार की शाम वाशिंगटन पोस्ट ने प्रकाशित किया. दस्तावेज में बताया गया है कि सीडीसी के लिए तत्काल अगला कदम ये ‘स्वीकार करना है कि लड़ाई बदल चुकी है’.

सीडीसी वेरिएन्ट पर अतिरिक्त डेटा को शुक्रवार को प्रकाशित कर सकती है. अधिकारी ने कहा, “सीडीसी सामने आनेवाले डेटा को लेकर बहुत चिंतित है और डेल्टा बहुत गंभीर खतरा है जिसके लिए अब काम करने की जरूरत है.”

देश-विदेश में खतरनाक स्पाईवेयर पेगासस को बेचने वाले NSO ग्रुप के खिलाफ जाँच शुरू करेगा इजराइल

पेगासस स्नूपिंग स्कैंडल को लेकर इज़राइल ने एनएसओ ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा कंपनी के कार्यालयों का निरीक्षण किया है। कई सरकारी संगठनों द्वारा कथित दुरुपयोग पर किया हैं।

पेगासस जासूसी कांड में एनएसओ समूह के खिलाफ गलत काम करने के आरोपों की इजराइल ने जांच शुरू कर दी है। कई सरकारों द्वारा इसके स्पाईवेयर के गलत इस्तेमाल के आरोपों पर अधिकारियों ने साइबरसिक्योरिटी कंपनी के कार्यालय की जांच की।

कई निकायों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को एनएसओ कार्यालय का दौरा कर इस सिलसिले में लगाए गए आरोपों की जांच की। यह जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी।

इज़राइल के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को कंपनी लगाए गए आरोपों का आकलन करने के लिए एनएसओ के कार्यालय पर छापा मारा गया। हांलाकि प्रवकता ने इस छापे की और जानकारी नहीं दी।

स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि जो निकाय जांच कर रहे हैं उनमें रक्षा मंत्रालय का निर्यात नियंत्रण संभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् है जिसे जरूरत पडऩे पर जांच के लिए अधिकृत किया गया है।

पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, नकली कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

कानपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों से अबतक लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी थी. इन लोगों ने अमेरिका की लोन कंपनियों के नाम से फॉर्म के फॉर्मेट बना रखे थे.

होम लोन और पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी के एक नए गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. नौबस्ता थाना क्षेत्र में पिछले 6 महीने से चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से अब तक दर्जनों अमेरिकी नागरिकों से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है.  पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और करीब 2 लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा भी बरामद किया है.

अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे यह दोनों वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के द्वारा अमेरिकी नागरिकों को अमेरिकी कंपनी बनकर होम लोन और पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर देने का झांसा देते थे. यही नहीं पुलिस की मानें तो कई दर्जन अमेरिकी नागरिक इन लोगों के झांसे में आ भी गए जिनसे उन्होंने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का आकड़ा किया पार, तोडा इस कंपनी का रिकॉर्ड

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है जो साल-दर-साल 50 फीसदी बढ़ रहा है.

Apple के सीएफओ ने कहा मैक के लिए आपूर्ति की बाधाओं के बावजूद, हमनें पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक, 8.2 बिलियन डॉलर का जून तिमाही का रिकॉर्ड बनाया.

भारत सहित दुनिया भर में iPhone 12 बहुत ज्यादा मांग है. टिम कुक ने मंगलवार को कहा, iPhone के लिए इस तिमाही में हर जगह बहुत मजबूत डबल डिजिट का इजाफा देखा गया है और हम iPhone 12 लाइनअप के लिए अपने कस्टमर्स के रिएक्शंस से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, कस्टमर्स iPhone 12 को इसकी सुपरफास्ट 5G स्पीड, A14 बायोनिक चिप और एडोब विजन कैमरा के लिए पसंद करते हैं जो पहले कभी किसी फोन में नहीं दिया गया है.

कुक ने कहा, हम केवल 5G की शुरूआती पारी में हैं, लेकिन पहले से ही यह अविश्वसनीय प्रदर्शन और गति ने इस बात पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है कि लोग हमारी तकनीक का अधिकतम लाभ कैसे उठा सकते हैं.