Saturday , November 23 2024

विदेश

पाकिस्तानी: वित्त मंत्री इशाक डार ने न्यायिक संकट के बीच अपना अमेरिका दौरा किया रद्द, बताई जा रही ये वजह

पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने देश में राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के बीच अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है। डार का विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने तथा 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के रहत पैकेज के संबंध में अधिकारियों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम था।

डार के हवाले से कहा, “मैं घरेलू परिस्थितियों के कारण नहीं जा रहा हूं।” खबर के अनुसार देश की राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के मद्देनजर डार की वाशिंगटन यात्रा रद्द कर दी गई।

आर्थिक मामलों के मंत्री सरदार अयाज सादिक भी मौजूदा अनिश्चित राजनीतिक स्थिति के कारण अमेरिका की यात्रा पर नहीं जाएंगे। आर्थिक मामलों के मंत्री ही विश्व बैंक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

ChatGPT: एआई बॉट यूजर्स पैसे कमाने में भी करेगा मदद, 23 साल के लड़के ने कमाए 28 लाख रुपये

OpenAI का ChatGPT निश्चित रूप से एक उपयोगी टूल है. छात्र इसका उपयोग असाइनमेंट लिखने के लिए कर रहे हैं, व्यवसाय इसका उपयोग जल्दी और आसानी से काम पूरा करने के लिए कर रहे हैं. अब एआई बॉट यूजर्स को पैसे कमाने में भी मदद कर रहा है.

 अमेरिका में एक 23 साल के लड़के ने केवल तीन महीनों में इसके जरिये लगभग $35,000 कमा लिए हैं.  उसने ऐसा बस नौसिखियों को चैटजीपीटी पढ़ाकर, इतने पैसे कमा लिए हैं.

23 साल के लांस जंक ने लोगों को चैटजीपीटी का उपयोग करने के तरीके सिखाने के लिए उडेमी पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया. तीन महीने में दुनिया भर के 15,000 से अधिक छात्रों ने उनके “चैटजीपीटी मास्टरक्लास: ए कम्प्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स” में एडमिशन लिया.

पिछले साल नवंबर में चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ वह बॉट को सभी के लिए आसान बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया और लोगों को ये बताना शुरू कर दिया कि ChatGPT का उपयोग वे कर सकते हैं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हुआ अपमान, विडियो देख यूक्रेन के मंत्री ने उड़ाई खिल्ली

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक नया वीडियो सामने आया है।  क्रेमलिन के 17 नवनियुक्त विदेशी राजदूतों को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो पर यूक्रेन के मंत्री ने उनकी खिल्ली उड़ाई है।

जब वो अपना भाषण पूरा कर देते हैं तो दर्शकों से तालियां या प्रशंसा की उम्मीद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, कोई रिएक्शन न होता देख, पुतिन अपना भाषण पूरा करते हैं और वहां से निकल जाते हैं।

46 सैकेंड के इस वीडियो में पुतिन नवनियुक्त विदेशी राजदूतों को राजनयिक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के एक समारोह की मेजबानी कर रहे हैं।एंटोन गेराशचेंको ने एक ट्वीट में लिखा, “क्रेमलिन में राजदूतों के परिचय पत्र प्रस्तुत करने के समारोह में अपना भाषण समाप्त करने के बाद किसी ने भी पुतिन की सराहना नहीं की।”

वीडियो में, व्लादिमीर पुतिन को अपना भाषण समाप्त करते हुए थोड़ा मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है,  दूसरी ओर उनके समीप मौजूद राजदूत संक्षिप्त तौर पर सिर हिलाते हैं। व्लादिमीर पुतिन ने जाने से पहले उन्हें अंग्रेजी में “ऑल द बेस्ट” कहा।

कनाडा में बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत, कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

अमेरिका के बाद कनाडा भी बर्फीले तूफान की चपेट में हैं। जहां अमेरिका के अरकंसास और कैलिफोर्निया प्रांत में हाल ही में विनाशकारी तूफान ने तबाही मचाई थी, वहीं अब कनाडा के क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई। कनाडा में आए बर्फीले तूफान के बाद कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

तूफान के चलते राज्य की बिजली की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। बर्फीले तूफान के साथ ही तेज बारिश भी हुई और कई पेड़, मकान क्षतिग्रस्त हुए। बिजली के खंभे भी गिर गए।  जनजीवन पटरी पर लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान और बारिश की वजह से राज्य के लाखों घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।  सात लाख लोग अभी भी बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इनमें से आधे लोग करीब साढ़े तीन लाख मांट्रियल शहर में रहते हैं।

अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए आई अच्छी खबर, रेडियो स्टेशन का प्रसारण फिर से हुआ शुरू

 अफगान महिला रेडियो स्टेशन का प्रसारण शुरू हो गया है। यह अफगानिस्तान की उन महिलाओं के लिए अच्छी खबर है जिन्हें जानकारी और समर्थन की जरूरत है। अफगानिस्तान में महिलाओं द्वारा संचालित एक रेडियो पर प्रसारण फिर से शुरू कर दिया गया है।

पवित्र रमजान महीने के दौरान रेडियो पर संगीत बजाए जाने के कारण अधिकारियों ने इसका प्रसारण बंद कर दिया था। तालिबान के एक अधिकारी और रेडियो स्टेशन के प्रमुख ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बदख्शन में सूचना एवं संस्कृति निदेशक मोईजुद्दीन अहमदी ने कहा कि ”इस्लामिक अमीरात के कानून और नियमों” का पालन करने और किसी भी प्रकार के संगीत के प्रसारण पर रोक को लेकर सहमति जताने के बाद रेडियो स्टेशन को बृहस्पतिवार को प्रसारण बहाल करने की अनुमति दे दी गई।  नाजिया सोरोश ने कहा कि ”सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में वादा किए जाने के बाद उन्होंने प्रसारण की अनुमति दे दी। अब उन्होंने फिर से प्रसारण शुरू कर दिया है।”

उत्तर कोरिया ने कहा-“अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास ने तनाव को…”

त्तर कोरिया  ने एक बार फिर अमेरिका  और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे सैन्य युद्धाभ्यास को लेकर हमला बोला है. उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास ने तनाव को आखिरी छोर पर लाकर खड़ा कर दिया है.
उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक चो जू ह्योन की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास ने तनाव को और बढ़ाने का काम किया है.
यूएस और दक्षिण कोरियाई सेना के बीच 2018 के बाद से सबसे बड़ा मीलिट्री एक्सरसाइज चल रही है. युद्धाभ्यास में अमेरिका ने उतारे खतरनाक लड़ाकू विमान दोनों देशों के बीच चल रहे युद्धाभ्यास में अमेरिका ने अपना खतरनाक विमान वाहक पोत के साथ-साथ बी-1 और बी-52 बमवर्षक विमान भी शामिल हैं.

तानाशाह किम जोंग से दुनिया परेशान, उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल दक्षिण कोरिया और अमेरिकी युद्धाभ्यास के बीच उत्तर कोरिया भी कहां पीछे हटने वाला है. हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया की ओर से कई मिसाइल परीक्षण किए गए हैं.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया खुलासा-“बाइडन प्रशासन के तहत दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध का सामना….”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा प्रशासन पर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जो बाइडन प्रशासन के तहत दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका है।

ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक आरोप लगे हैं। उन्होंने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने संबंधी 34 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।

ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान अश्लील फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत में पहुंचे थे।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक देश परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की खुली धमकी दे रहे हैं, जबकि उनके प्रशासन के दौरान अन्य देशों ने कभी इसका उल्लेख नहीं किया था या इसकी बात नहीं की थी।

ट्रंप ने न्यूयॉर्क से लौटने के बाद फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में भाषण देते हुए कहा, ”बाइडन प्रशासन के नेतृत्व में पूरी तरह परमाणु शस्त्र आधारित तृतीय विश्व युद्ध की ओर बढ़ने की पूरी आशंका है। आप मानें या न मानें, हम बहुत दूर नहीं हैं।”

 

ईरान और UAE के बीच रिश्ते होंगे बेहतर, 2016 के बाद पहली बार राजदूत किये गए नियुक्त

रान और संयुक्त अरब अमीरात  के बीच एक बार फिर से रिश्ते बेहतर करने की कोशिशें शुरू हो गईं हैं। ईरान ने 2016 के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में राजदूत नियुक्त किया है।
 ईरान ने 2016 के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपना पहला राजदूत नियुक्त किया।ईरान के नवनियुक्त राजदूत रेजा अमेरी ने विदेश मंत्रालय में ईरानी प्रवासी कार्यालय के महानिदेशक के रूप में कार्य किया था। पिछले साल अगस्त में, यूएई ने ईरान के साथ अपने संबंधों को बेहतर करने और तेहरान में अपने राजदूत की वापसी की घोषणा की थी।
जनवरी 2016 में ईरानी प्रदर्शनकारियों ने रियाद में एक प्रमुख शिया धर्मगुरु को फांसी दिए जाने के बाद तेहरान में सऊदी दूतावास पर हमला किया था। इसके बाद सऊदी अरब ने ईरान के साथ संबंध तोड़ लिया था।

पिछले महीने एक महत्वपूर्ण सफलता में, रियाद ने घोषणा की कि वह चीनी ब्रोकर्ड डील में तेहरान के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब और ईरान के शीर्ष दूत गुरुवार को बीजिंग में मुलाकात भी करेंगे।

तीन मामलों में इमरान खान की अंतरिम जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ाई गई, ले सकेंगे राहत की सांस

लाहौर की आतंकवाद-रोधी अदालत से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को आगजनी, पुलिस के खिलाफ हिंसा, तोड़-फोड़ और जिले शाह की हत्या से संबंधित तीन मामलों में आतंकवाद-रोधी अदालत ने अंतरिम जमानत दी है।

लाहौर पुलिस ने तोशाखाना उपहार मामले में इमरान को गिरफ्तार करने के अभियान के दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर ये मामले दर्ज किए थे।

इससे पहले 27 मार्च को पाकिस्तान की एक अदालत ने संघीय न्यायिक परिसर में हुई झड़पों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ दर्ज सात अलग-अलग मामलों में उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक और न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब की खंडपीठ ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की थी।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आतंकवाद-रोधी अदालत ने आतंकवाद से जुड़े तीन मामलों में 25 मार्च को 4 अप्रैल तक अग्रिम जमानत दी थी। इमरान के खिलाफ ये मामले लाहौर पुलिस ने दर्ज किए हैं। सुनवाई के लिए इमरान (70) लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत के समक्ष पेश हुए थे। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी साथ थे।

 

आज पैसे देने के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प की पेशी, कोर्टरूम में फोटोग्राफर को आने की इजाजत नहीं

 न्यूयॉर्क के एक जज ने  आदेश जारी किया है कि अदालत में डोनाल्ड ट्रम्प की पेशी के समय किसी भी वीडियो कैमरे की अनुमति नहीं दी जाएगी .

न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने सोमवार रात को फैसला सुनाया कि कुछ ही फोटोग्राफरों को अदालत में तस्वीरें लेने की अनुमति दी जाएगी, जहां पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को मंगलवार को पेश किया जाएगा. ट्रम्प की कानूनी टीम ने अदालत में कैमरे होने के खिलाफ तर्क देते हुए कहा कि यह सर्कस जैसा वातावरण बनाएगा जिस कारण जज मर्चेन ने यह निर्णय लिया.

फैसले के अनुसार, पांच फोटोग्राफरों को कोर्ट रूम से बाहर भेजने से पहले, कुछ समय के लिए उन्हें कोर्ट रूम में जाने की अनुमति दी जाएगी.एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक कथित संबंध को छुपाने के लिए 2016 में गुप्त धन के भुगतान में उनकी कथित भूमिका के संबंध में ट्रंप को अदालत में पेश होना है, जिसे उन्होंने लगातार नकारा है.