Saturday , November 23 2024

विदेश

राम चंद्र पौडेल बनेंगे नेपाल के नए राष्ट्रपति, नेपाल-भारत संबंधों के लिए नई आशा की किरण

नेपाली कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति बनने के बाद नेपाल-भारत संबंधों के लिए नई आशा की किरण बनकर आए हैं ।

हिमालयी देश नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है। नेपाल के राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें संघीय संसद के दो सदन और सात प्रांतीय विधायक शामिल होते हैं।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं।

चुनाव नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल से पहले हुआ था जिससे वर्तमान पुष्प कुमार दहल प्रचंड की सरकार में गठबंधन में नाटकीय बदलाव आया। नवंबर 2022 में हुए नेपाली संसदीय चुनावों ने त्रिशंकु संसद को उखाड़ दिया।

पाल के नए राष्ट्रपति के रूप में राम चंद्र पौडेल का चुनाव भारत और नेपाल संबंधों के लिए आशा की एक नई किरण लेकर आया है। पौडेल को भारत के साथ बेहतर संबंधों वाले उदारवादी नेता के रूप में देखा जाता है।  वह नेपाली कांग्रेस पार्टी से आते हैं, जिसके साथ भारत के अपेक्षाकृत बेहतर संबंध हैं, खासकर पिछले प्रमुख शेर बहादुर देउबा के तहत।

अमेरिका में दिन दहाड़े चल रही गोलियां, गोलीबारी की दो घटनाओं में 2 लोगों की मौत

अमेरिका में फिर फायरिंग का केस सामने आया है।  अमेरिका के आर्कन्सास राज्य की पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच लोग घयल हो गए।

घटना में दो लोगों को चोटें आयीं, लेकिन वो जानलेवा नहीं थीं। पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद नजदीकी इलाके में गोलीबारी की दूसरी घटना हुई, जिसमें पांच अन्य लोगों को गोली मारी गई।

इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी। गोलीबारी की दोनों घटनाएं एशर एवेन्यू के पास स्थित इलाकों में हुईं, लेकिन पुलिस ने अभी इनके आपस में जुड़े होने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।

इससे पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई। दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि ये शूटिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है।

अक्तूबर 2020 के बाद गायब हो गए थे जैक मा, तीन साल बाद इस हाल में दिखे अलीबाबा के संस्थापक

लीबाबा के संस्थापक जैक मा, जो पिछले तीन वर्षों में शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से देखे गए है, हांग्जो के एक स्कूल में फिर से नजर आए हैं। 58 वर्षीय जैक मा ने 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी।

उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे ‘गायब’ हो गए हैं। जैक मा विदेश में एक साल से अधिक का समय बिताने के बाद चीन वापस लौटे हैं।अलीबाबा के स्वामित्व वाले ने कहा कि जैक मा कुछ समय के लिए हांगकांग में रुके थे.

उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की और एक अंतरराष्ट्रीय कला मेले आर्ट बेसल का भी संक्षिप्त दौरा किया। इसमें कहा गया है कि मा कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में जानने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं।  इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि मा हाल के वर्षों में सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं दिखे।

कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मा ने इस साल जनवरी में वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी एंट ग्रुप का नियंत्रण छोड़ दिया था। कुछ टिप्पणीकारों की ओर से इसे बात के तौर पर सबूत के रूप में देखा गया कि मा के मुखर और बहुत शक्तिशाली होने के कारण वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निशाने पर आ गए थे।

उच्च महंगाई से गुजर रहा पाकिस्तान, IMF से कर्ज पाने के लिए अभी और करना होगा इंतजार

इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने कंगाल पाकिस्तान  को कर्ज देने के लिए एक और शर्त रखी है. फरवरी के शुरुआत से ही पाकिस्तान और IMF के बीच 1.1 अरब डाॅलर का लोन जारी करने को लेकर चर्चा चल रही है.

यह फंड IMF द्वारा स्वीकृत किए गए 6.5 अरब डाॅलर बेलआउट पैकेज का हिस्सा है. पाकिस्तान IMF से कर्ज पाने के लिए कई आर्थिक बदलाव कर चुका है. इसमें बिजली पर टैक्स लगाने से लेकर, फ्यूल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी और अन्य टैक्सों में बढ़ोतरी शामिल है.

इंटनेशनल मोनेटरी फंड ने पाकिस्तान को बेलआउट किस्त जारी करने के लिए कोई कदम उठाने से पहले एक्सटर्नल फाइनेंस एश्योरेंस मांगा है.इसका मतलब है कि पाकिस्तान को बाहरी वित्तपोषण पर आश्वासन देना होगा.

IMF पाकिस्तान से 7 अरब डाॅलर का एश्योरेंस की मांग कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसे 5 अरब डाॅलर तक रखने की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, IMF के साथ डील होने के बाद उस देश की विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी होगी.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब बेलारूस की सीमा पर तैनात करेंगे परमाणु हथियार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पड़ोसी देश बेलारूस से एक डील की है. इस डील के तहत रूस जुलाई तक बेलारूस की सीमा पर टेक्टिकल परमाणु हथियार तैनात करेगा.

राष्ट्रपति पुतिन ने  इसका ऐलान करते हुए कहा कि बेलारूस के साथ यह डील परमाणु अप्रसार समझौतों का उल्लंघन नहीं है.पुतिन ने कहा कि रूस और बेलारूस के बीच सहमति बन गई है कि हम परमाणु हथियारों के अप्रसार समझौतों का उल्लंघन किए बिना ऐसा करेंगे.

पुतिन ने बताया कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको बहुत पहले से देश में परमाणु हथियारों को तैनात करने का मामला उठाते आए हैं. बता दें कि बेलारूस की सीमा पोलैंड से लगती है, जो नाटो का सदस्य है.

उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन को इस तरह के हथियार पश्चिमी देशों से मिलते हैं तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन ने ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को एंटी टैंक शेल्स की सप्लाई करेगा.

इंदौर के सफाई कर्मचारी की बेटी करेगी UNHRC के 52वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व

जेनेवा में मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर शहर के एक सफाई कर्मचारी की बेटी को मिला। रोहिणी घावरी इस वक्त सरकारी स्कॉलरशिप पर स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं।

उन्होंने यूएनएचआरसी के सत्र में हाशिए पर पड़े लोगों के लिए उत्थान के लिए भारत की प्रशंसा की। रोहिणी ने कहा कि कुछ देश और संगठन भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं ।

संयुक्त राष्ट्र में एएनआई से बात करते हुए रोहिणी घावरी ने कहा कि मुझे संयुक्त राष्ट्र में रहने का एक सुनहरा मौका मिला है। पिछले दो वर्षों से, मैं जेनेवा में पीएचडी कर रही हूं और संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था।

वह आगे कहती हैं, “एक लड़की होने के नाते यहां तक ​​पहुंचना हमेशा एक कठिन रास्ता था। एक दलित लड़की के रूप में, मुझे वास्तव में गर्व है कि मुझे यहां आने का मौका मिला। भारत में दलितों की स्थिति पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। हमारे पास दलितों के लिए आरक्षण नीति है।

मैं एक वास्तविक उदाहरण हूं।” रोहिणी ने कहा कि एक सफाई कर्मचारी की बेटी होने के नाते यह बड़ी उपलब्धि है कि हम यहां तक ​​पहुंचे हैं।पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के मुद्दों और दलित, आदिवासी और समाज के हाशिए के वर्गों से संबंधित अन्य लोगों के इलाज पर लगातार भारत पर हमला करता रहा है।

स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी-“इस तरह के झूठे आरोप में…”

मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर एडल्ट फिल्म में काम करने वाली स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया तो यह संभावित मौत और विनाश का कारण बनेगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसी स्थिति में उन्होंने अपने समर्थकों से प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा था।

उन्होंने कहा, “किस तरह का व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर आरोप लगा सकता है,उन्होंने कहा, “यह सभी को पता है कि कोई अपराध नहीं किया गया है और यह भी पता है कि इस तरह के झूठे आरोप में संभावित मौत और विनाश हमारे देश के लिए घातक हो सकता है?” ट्रंप ने शुक्रवार को अपने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर यह बात कही।

इस बीच 2024 में फिर से व्हाइट हाउस के लिए दावेदारी पेश कर रहे पूर्व राष्ट्रपति ने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग को बार-बार फटकार लगाई है। ब्रैग पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले की जांच की अभियोजक के तौर पर देखरेख कर रहे हैं। ताजा बयान देने के कुछ घंटे पहले ट्रंप ने एक लेख पोस्ट किया था जिसमें एक तस्वीर थी जिसमें एक तरफ बेसबॉल का बल्ला पकड़े पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर और दूसरी तरफ ब्रैग की तस्वीर दिखाई गई थी।

अमेरिका ने सीरिया पर शुरू की एयरस्ट्राइक, अमेरिकी रक्षा सचिव बोले- हमलों का जवाब है एयरस्ट्राइक

मेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है।  ईरानी मूल के एक ड्रोन हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई और पांच अमेरिकी सैनिक घायल हो गए जिसके बाद अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमले शुरू किए।

द स्पेक्टेटर इंडेक्स ने आगे लिखा, “अमेरिकी रक्षा मंत्री का कहना है कि सेना ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़े समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों पर पूर्वी सीरिया में सटीक हवाई हमले किए।

अमेरिका के रक्षा विभाग ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि आज दोपहर, स्थानीय समय लगभग 1:38 बजे पूर्वोत्तर सीरिया में हसाकाह के पास एक रखरखाव सुविधा पर एकतरफा मानवरहित हवाई वाहन ने हमला किया था।  इस मानवरहित हवाई वाहन को खुफिया विभाग ईरानी मूल का मानता है।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने कहा, “राष्ट्रपति बिडेन के निर्देश पर, मैंने अमेरिकी सेंट्रल कमांड बलों को आज रात पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) से संबद्ध समूहों द्वारा उपयोग की जाने वाली सुविधाओं के खिलाफ सटीक हवाई हमले करने के लिए अधिकृत किया।”

OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने आ गया Google Bard, जल्द शुरू होगा पब्लिक एक्सिस

AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में OpenAI के ChatGPT ने काफी हलचल मचा रखी है, चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने बड़ी प्लानिंग कर अपने एआई टूल Google Bard को लॉन्च कर दिया है.

गूगल बार्ड को रिलीज करने के पीछे कंपनी का मानना है कि यूजर्स जेनेरेटिव AI को एक्सपीरियंस कर पाएंगे. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि गूगल बार्ड को अभी शुरुआत में यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जा रहा है.

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि आप Google Bard का इस्तेमाल कर अपनी प्रोडक्टिविटी को बूस्ट कर सकेंगे, साथ ही आपको इस एआई टूल की मदद से आपको नए-नए आइडिया भी मिलेंगे.

OpenAI के ChatGPT और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैटबॉट की तरह गूगल का बार्ड भी एक बड़े लैंग्वेज मॉडल LLM पर बेस्ड है जोकि LaMDA का ही लाइटवेट और ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है.

आप भी अगर इस एआई टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल बार्ड की आधिकारिक साइट https://bard.google.com/ पर जाना होगा.

वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक के कर्मचारी ने तीन साल बाद किया खुलासा-“अभी भी है करोड़ो भारतीयों का डेटा…”

वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक को सरकार ने 3 साल पहले भारत में बैन कर दिया था। कंपनी के पास अब भी हजारों भारतीयों का निजी डाटा मौजूद है।

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। टिकटॉक के एक कर्मचारी ने फोर्ब्स को बताया कि भारतीयों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि कंपनी के पास उनका डेटा कितना कीमती है।

टिक टॉक ने फोर्ब्स की रिपोर्ट को गलत बताया है और कहा है कि कंपनी सभी नियमों का पालन कर रही है। भारत सरकार के आदेश के बाद कंपनी की आंतरिक नीति के तहत सभी डेटा नियंत्रण में है, जिसकी पहुंच सीमित है।

पिछले हफ्ते टिकटॉक ने भारत में अपने 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।  टिकटॉक ने 2020 में भारत में रिमोट सेल्स सपोर्ट हब खोला था, जिसे कंपनी ने दूसरे देशों की सेल्स टीम को सपोर्ट करने के लिए खोला था।

अब तक 400 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया जा चुका है. पिछले महीने फरवरी में सरकार ने 230 ऐप्स को बैन किया था, जिनमें से 138 बेटिंग ऐप और 94 लोन ऐप थे। दरअसल, इन ऐप्स के जरिए लोगों के निजी डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था।