Friday , November 22 2024

विदेश

ब्रिटेन: सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा एलिजाबेथ द्वितीय का कोहिनूर हीरा

विवादास्पद औपनिवेशिक काल के हीरे कोहिनूर को मई में ‘टॉवर ऑफ लंदन’ में आयोजित सार्वजनिक प्रदर्शनी में ‘विजय के प्रतीक’ के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। कोहिनूर हीरा भारत का है।

ब्रिटेन के महलों का प्रबंधन देखने वाली संस्था ‘हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज’  ने इस कहा था कि प्रदर्शनी में कोहिनूर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताज में यह हीरा जड़ा हुआ है, ।

इस साल 6 मई को महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी होनी है, जिसमें कैमिला यह ताज नहीं पहनेंगी।  महारानी एलिजाबेथ के ताज में जड़े कोहिनूर के इतिहास को विजय के प्रतीक के रूप में बयां किया जाएगा। इसमें वह इतिहास भी शामिल है, जब यह हीरा मुगल साम्राज्य, ईरान के शाहों, अफगानिस्तान के अमीरों और सिख महाराजाओं के पास हुआ करता था।’

फारसी भाषा में कोहिनूर का अर्थ प्रकाश पर्वत होता है। यह हीरा महाराजा रणजीत सिंह के खजाने में शामिल था,  महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी बनाए जाने से कुछ वर्ष पहले यह उनके कब्जे में चला गया था।

ब्रिटेन में हुई ताजपोशियों में यह हीरा आकर्षण का केंद्र रहा है। महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी के बाद यह हीरा ‘टावर ऑफ लंदन’ में आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

यूएस यूरोपियन कमांड ने किया पोस्ट, काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी फाइटर जेट

अमेरिका ने 14 मार्च को काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी वायु सेना के एमक्यू-9 ड्रोन से सशस्त्र रूसी Su-27 विमान के टकराने का वीडियो फुटेज जारी किया।

यूएस यूरोपियन कमांड द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए फुटेज में रूसी जेट को अमेरिकी वायु सेना एमक्यू-9 मानव रहित ड्रोन के पीछे की ओर आते हुए दिखाया गया है, जो इसके ऊपर से गुजरते ही ईंधन छोड़ना शुरू कर देता है।

रूसी जेट के गुजरते ही वीडियो प्रसारण अचानक बंद हो जाता है। ड्रोन के प्रोपेलर को अक्षुण्ण देखा जा सकता है, और रूसी जेट सेकंड बाद में इसके प्रति दूसरा दृष्टिकोण शुरू करता है और इस पर फिर से ईंधन छोड़ता है, जबकि इस बार और भी करीब से गुजरता है।

अमेरिकी सेना ने युद्धाभ्यास को “लापरवाह” बताते हुए कहा कि रूसी लड़ाकू जेट ने मंगलवार को अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन डाला था और फिर उससे टकरा गया था, जिससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अमेरिकी सेना ने कहा था कि “टक्कर से पहले कई बार, एसयू-27 ने ईंधन फेंका और एमक्यू-9 के सामने लापरवाह, पर्यावरण की दृष्टि से अस्वस्थ और अव्यवसायिक तरीके से उड़ान भरी।

 

 

यूरोपियन यूनियन पर चीन के प्रति सख्त नीति अपनाने के लिए अमेरिका ने डाला प्रभाव

चीन को लेकर कैसी नीति अपनाई जाए, इस पर यूरोपियन यूनियन (ईयू) के अधिकारियों में मतभेद पैदा हो गए हैं। यह खबर वेबसाइट पॉलिटिको.ईयू ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दी है।

इसमें बताया गया है कि चीन के प्रति सख्त नीति अपनाने के लिए ईयू पर अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार दबाव डाल रहे हैं। लेकिन यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और कई अन्य अधिकारी चीन के खिलाफ उग्र रुख अपनाने के पक्ष में नहीं हैं।

यूरोपियन काउंसिल में ईयू के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। ईयू में 27 देश शामिल हैं। जर्मनी चीन में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले देशों में बना हुआ है। खास कर वहां की कार इंडस्ट्री में जर्मनी का बड़ा निवेश है। इसलिए जर्मनी चीन के साथ व्यापारिक संबंध बनाए रखने के पक्ष में है।

यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उरसुला वॉन डेर लियेन चीन के प्रति अमेरिका की तरह ही बेहद सख्त नीति की समर्थक हैं। यूरोपियन कमीशन ही वह संस्था है, चीन से व्यापार संबंध की नीति तय करने में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है।  हम अमेरिका के सहभागी हैं, लेकिन हम उसका गुलाम नहीं हैँ। हमारी राय है कि चीन के साथ संबंध पूरी तरह नहीं तोड़ा जाना चाहिए।’

ऑस्ट्रेलिया: खालिस्तानी समर्थकों मचाया उत्पान, भारतीय वाणिज्य दूतावास को कराया बंद

खालिस्तानी समर्थकों ने आज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है।  ब्रिस्बेन में स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास को जबरन बंद कराया गया है।

क्वींसलैंड पुलिस ने कहा है, कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने बिना इजाजत सभा का आयोजन किया गया, जहां ‘हिन्दुओं के खिलाफ नारेबाजी की गई और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गये।’ इससे पहले पिछले महीने भी खालिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था।

भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों का ताजा हमला, भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया से खालिस्तानी अलगाववादियों पर लगाम लगाने के लिए कहे जाने के फौरन बाद हुआ है।

ऑस्ट्रेलियन मीडिया का कहिा है, कि ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित वाणिज्य दूतावास पर इसके पहले 21 फरवरी की रात खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया था। उन्होंने तुरंत क्वींसलैंड पुलिस को सूचित किया था, जिसने झंडे को जब्त कर लिया था। वहीं, अर्चना सिंह ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, कि “हमें पुलिस और अधिकारियों पर भरोसा है।”

अमेरिका ने मैकमोहन लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के तौर पर दी मान्यता

मेरिका ने चीन और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैकमोहन लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के तौर पर मान्यता दे दी है। सीनेट में पेश प्रस्ताव में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग दिखाया गया है।

सीनेटर जेफ मर्कले के साथ सीनेट में प्रस्ताव पेश करने वाले सीनेटर बिल हैगर्टी ने कहा, ‘ऐसे समय में जब चीन मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए लगातार गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है, अमेरिका के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस क्षेत्र में अपने रणनीतिक भागीदारों, खासकर भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे।’

उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘यह द्विदलीय प्रस्ताव अरुणाचल प्रदेश को स्पष्ट रूप से भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट के समर्थन को दर्शाता है,  रेखा पर यथास्थिति को बदलने के लिए चीन की सैन्य आक्रामकता की निंदा करता है और मुक्त एवं खुले भारत-प्रशांत के समर्थन के लिए अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और ‘QUAD’ को मजबूत करता है।’

जहां वह कह रहा था कि अरुणाचल प्रदेश PRC यानी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का क्षेत्र है। सीनेटर जेफ मर्कले ने कहा, ‘स्वतंत्रता और एक नियम-आधारित शासन का समर्थन करने वाले अमेरिकी मूल्यों को हमारे सभी कार्यों और संबंधों के केंद्र में होना चाहिए, खासकर जब पीआरसी सरकार एक अलग सोच के साथ आगे बढ़ रही है।’

तालिबान के लिए सरकार ला रही भारत में एक नया क्रैश कोर्स, IIM में दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

तालिबान अब भारतीय संस्कृति को जानने और समझने की कोशिश कर रहा है और इसीलिए, तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत में भारतीय संस्कृति के बारे में बताया जाएगा।

 भारतीय विदेश मंत्रालय ने तालिबान को “भारतीय विचारों के साथ तल्लीनता” के बारे में चार दिवसीय पाठ्यक्रम की पेशकश की है, जिसमें जिसमें कई विदेशी प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जाएगी। कार्यक्रम वर्चुअल होगा और ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।

साल 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी करने वाले तालिबान के साथ भारत सरकार ने कई स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है और इसी कड़ी में भारत ने काबुल में अपना दूतावास फिर से खोल लिया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है, कि बिना तालिबान शासन को मान्यता दिए भारत ने अफगानिस्तान के साथ एक अलग तरह की डिप्लोमेसी की शुरूआत की है।

यह पाठ्यक्रम, जो आज से शुरू हो रहा है, उसमें भारत के आर्थिक वातावरण, सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक पृष्ठभूमि, और भारत की विविधता के बारे में अनुभव करने और सीखने का अवसर प्रदान करेगा।

शराब पर प्रतिबंध के बाद ईराक में अफरा तफरी का माहौल, इस्लामिक देश बनाने का लगाया आरोप

मुस्लिम बहुल देश इराक की सरकार ने शराब बैन करने का बड़ा फैसला किया है. हालांकि, शराब बैन का कानून लागू होते ही इराक में काफी संख्या में लोगों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है.

शराब पर प्रतिबंध के बाद इराक के अल्पसंख्यक इस कानून को असंवैधानिक बताते हुए विरोध कर रहे हैं. कई विश्लेषकों का कहना है कि यह कानून इराक को इस्लामिक देश बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है.

इराकी राजनीतिक विश्लेषक अली साहब का कहना है कि इराक इस्लामिक देश नहीं है. कुछ धर्म शराब पीने की अनुमति देते हैं. ऐसे में सरकार दूसरे धर्मों के लोगों पर एक निश्चित राय या विचारधारा नहीं थोप सकती है.

इराक में 95 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम हैं और यह शिया बहुल देश है. इसके बावजूद इराक जनतांत्रिक और धार्मिक विविधता वाला देश है.  मध्य पूर्व एशिया स्थित देश इराक ने 4 मार्च को सभी मादक पदार्थों के आयात, उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दिया है.

इस प्रस्ताव को इराक ने 2016 में ही पारित कर दिया था लेकिन उस समय धर्मनिरपेक्षतावादियों और अल्पसंख्यकों की कड़ी आपत्तियों के कारण इसको लागू नहीं किया जा सका था. नए कानून के तहत इसके उल्लंघन पर 1 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ दिनार तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

जिनपिंग ने की अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल की शुरुआत, CPC के नेतृत्व को कायम रखने का किया आह्वान

राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के रूप में अपने अभूतपूर्व तीसरे पांच वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने  अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के नेतृत्व को कायम रखने का आह्वान किया।

चीनी विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के समापन पर शी ने सीपीसी के नेतृत्व और पार्टी के मुख्य नीति निकाय, CPC केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत, एकीकृत नेतृत्व को कायम रखने पर जोर दिया।

शी (69) को पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की तरह ही पार्टी का ”मुख्य नेता” माना जाता है। उन्हें पिछले हफ्ते संसद द्वारा केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष और चीनी सेना के प्रमुख के रूप में समर्थन दिया गया था।

लगभग 3,000 विधायकों की उपस्थिति वाले NPC समापन समारोह में अपने भाषण में शी ने कहा कि सीपीसी जैसी बड़ी पार्टी के सामने आने वाली विशेष चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क और दृढ़ रहना महत्वपूर्ण है।

US बैंकों के डूबने से ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट, अब इस दूसरे बैंक पर आया संकट

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक  के बाद एक और बैंक पर रेगुलटर्स ने ताला लगा दिया है. धराशायी होते बैकों में सिलिकॉन वैली के बाद सिग्नेचर बैंक  दूसरा सबसे बड़ा बैंक था.

महज एक सप्ताह के भीतर 2 बैंकों का बिखर जाना किसी भी देश के लिए काफी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए काफी है. इसे आर्थिक मंदी की शुरुआत के तौर पर इसलिए देखा जा रहा है, क्योंकि 2008 की मंदी भी बैंक के क्रैश होने के बाद ही देखने को मिली थी.

हालांकि अमेरिकी अथॉरिटीज़ ने रविवार को बताया कि वे सिलिकॉन वैली बैंक में जमाकर्ताओं का पैसा बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास कर रहे हैं. अथॉरिटीज़ ने वादा किया कि ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा किया जाएगा. यूएस ट्रेजरी सहित वित्तीय एजेंसियों ने कहा कि SVB जमाकर्ताओं को सोमवार (13 मार्च) से उनके पैसों का एक्सेस दे दिया जाएगा और कहा कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स को बिल का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा

बैंकों के क्रैश होने की खबर के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में भी ब्लडबाथ होते देखा गया है. भारतीय बाजार पर भी अच्छा खासा असर देने को मिला है. खबर लिखे जाने तक दोनों मुख्य सेंसेक्स गिरे हुए हैं. सेंसेक्स में लगभग 0.84 फीसदी की गिरावट है

पाकिस्तान में हुआ दर्दनाक हादसा, 16 मंजिला इमारत में  भीषण आग लगने से कई घायल

पाकिस्तान के कराची में स्थित एक 16 मंजिला इमारत में  भीषण आग लग गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची के मुख्य धमनी शरिया फैसल में नर्सरी स्टॉप के पास ऊंची इमारत में आग लग गई।

 मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां और दो स्नोर्कल मौजूद थे.  आग पर काबू पाने के लिए पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई पानी के टैंकर और दो पानी के टैंकर भी साइट पर मौजूद हैं।

आग की लपटें जिसे फायर टेंडर्स द्वारा थर्ड-डिग्री के रूप में रेट किया गया था, इमारत के शीर्ष पर एक बिलबोर्ड पर शुरू हुई और बाद में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के प्रयास में सबसे पहले दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य दमकल अधिकारी ने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

“पोर्टवे ट्रेड सेंटर नामक इमारत की आठवीं मंजिल पर कुछ लोग थे, जो एक पेट्रोल पंप के ठीक बगल में है।”  पुलिस सहित कानून प्रवर्तन कर्मी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि शहराह-ए-क़ैदीन पुल के साथ ही इमारत के बगल में स्थित एक पेट्रोल पंप भी क्षतिग्रस्त हो गया।