Thursday , November 21 2024

विदेश

इस मूनवाकर ने ख़ास अंदाज़ में मनाया अपना 93वा जन्मदिन, 30 साल छोटी महिला को बनाया जीवनसाथी

मूनवाकर यानी चंद्रमा पर चलने वाले शख्स बज एल्ड्रिन ने अपने 93वें जन्मदिन पर अपनी लंबे समय के प्यार से शादी कर ली। एल्ड्रिन 1969 के अपोलो 11 मिशन के तहत चंद्रमा पर कदम रखने वाले तीन अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं।

 ट्विटर पर अपनी पत्नी डॉ. एंका फौर के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा कि वे कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में एक छोटे से समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।

पूर्व अंतरिक्ष यात्री ने लिखा कि मेरे 93वें जन्मदिवस के दिन मुझे लिविंग लेजेंड्स ऑफ एविएशन द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्यार डॉ. एंका फौर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं।

साझा किए जाने के बाद से एल्ड्रिन की पोस्ट को 22,000 से अधिक लाइक्स और 1.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में, कई यूजर्स ने कपल को बधाई दी और मजाक में लिखा कि आपको चांद पर होना चाहिए!

एक यूजर ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो,  हमेशा की तरह, आपने इसे स्टाइल में किया। दूसरे ने लिखा कि वाह! बधाई हो कर्नल एल्ड्रिन! जीवन 93 से शुरू होता है! शुभकामनाएं।

दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

अमेरिका के दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर और सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने अपना पद छोड़ दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पिछले साल ही 23 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि 2022 धमाकेदार और उज्ज्वल अंत के साथ एक कठिन वर्ष था। वहीं, कंपनी ने जानकारी दी कि उसके को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने सीईओ का पद छोड़ दिया है।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने बताया कि हेस्टिंग्स ने दो दशक लंबे नेतृत्व को छोड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने किराए पर मेल डीवीडी सर्विस देने के साथ शुरुआत की थी।

हेस्टिंग्स ने नेटफ्लिक्स की बागडोर दो लंबे समय से सहयोगी मुख्य परिचालन अधिकारियों, ग्रेग पीटर्स और टेड सारंडोस को सौंप दी है। हेस्टिंग्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हमारा बोर्ड कई वर्षों से उत्तराधिकार योजना पर चर्चा कर रहा है (यहां तक कि संस्थापकों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है)।

उन्होंने कहा कि वह कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। आमतौर पर टेक उद्योग के दिग्गज संस्थापकों के पद छोड़ने के बाद वे जिम्मेदारी संभाल लेते हैं।  नेटफ्लिक्स ने बताया कि उसने तीन महीनों में 77 लाख नए सदस्यों को आकर्षित किया है।

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से जिनपिंग ने की वार्ता, क्या चोरी छुपे कर रहे हैं युद्ध की तैयारी

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की और उनकी युद्ध तैयारियों का जायजा लिया।

शी ने यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया।आधिकारिक मीडिया में दिखाए गए वीडियो के अनुसार, शी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार ‘हाल के वर्षों में, क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहा है’ और किस प्रकार इसने सेना को प्रभावित किया है।

सैनिकों में से एक ने जवाब दिया कि वे अब ’24 घंटे’ सीमा की निगरानी कर रहे हैं।शी ने उनकी स्थिति के साथ ही सवाल किया कि क्या उन्हें दुर्गम इलाके में ताजी सब्जियां मिल रही हैं।

आधिकारिक मीडिया के अनुसार, शी ने जवानों से ‘सीमा पर उनकी गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में’ सवाल किया। उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।भारत ने जोर दिया है कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति जरूरी है।

श्रीलंका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, ऋण पुनर्गठन योजना को अंतिम रूप देने पर होगी चर्चा

भारतीय विदेश मंत्री मालदीव के बाद श्रीलंका पहुंच गए हैं। कोलंबों में विदेश राज्य मंत्री तारका बालासुरिया ने उनका स्वागत किया। यहां वे द्वीप राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

अधिकारियों ने उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एस जयशंकर गुरुवार को श्रीलंका के अपने समकक्ष अली साबरी और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ बैठक करेंगे। श्रीलंका इस समय इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता का मुख्य विषय ऋण होगा।  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ब्रिज लोन हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

द्वीप देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि उनकी सरकार ने भारत के साथ अपनी ऋण पुनर्गठन वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने संसद में कहा था कि मैं इस सभा को बता सकता हूं कि वार्ता सफल रही है।

जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के ऐलान के बाद लेबर पार्टी नए नेता के नाम की जल्द कर सकती हैं घोषणा

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के ऐलान के बाद लेबर पार्टी अब नए नेता की तलाश में जुट गई है. अर्डर्न ने कहा कि उनके पास अब नेतृत्व करने का जज्बा नहीं रहा.

अर्डर्न के ऐलान के बाद अब रविवार को लेबर पार्टी नए नेता का चुनाव करेगी जो अगले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. अर्डर्न 7 फरवीर को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगी और 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड में आम चुनाव होंगे.

क्रिस हिपकिंस 2008 में पहली बार सांसद चुने गए थे. देश में कोरोना महामारी को काबू करने का पूरा श्रेय हिपकिंस को ही जाता है, 2021 के शुरुआती 6 महीने के भीतर ही न्यूजीलैंड कोरोना फ्री घोषित कर दिया गया था. उन्होंने महामारी को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे सख्त लॉकडाउन लागू किया

डेल्टा वैरिएंट के दौरान न्यूजीलैंड में संक्रमण ने अपने पांव पसार लिए,  लॉकडाउन की आलोचनाएं भी हुईं. 44 वर्षीय नेता ने बाद में यह भी कहा कि क्वारंटीन की व्यवस्था अगर पहले लागू की जाती तो हालात खराब नहीं होते.

भारत के गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे मुख्य अतिथि

स साल गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य मुख्य अतिथि होंगे.मिस्र के राजदूत वेल हमीद का कहना है, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की आगामी भारत यात्रा शानदार होगी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध मजबूत होने जा रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के सचिव सईद का कहना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के लिए राष्ट्रपति सीसी को आमंत्रित किया,जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाने के पीछे एक खास वजह भी है. विदेश मंत्रालय सचिव के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने मात्र तीन दिन के बाद ही भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंध स्थापित हुए थे.  इस तरह यह साल भारत और इजिप्ट के औपचारिक संबंधों के लिए विशेष है. उन्होंने कहा, इन सालों में भारत और इजिप्ट के बीच सम्बंध मजबूत हुए हैं.

पाकिस्तान में अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण के बढे केस, UN ने की कार्रवाई की अपील

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय  की कम उम्र की बच्चियों तथा युवतियों के अपहरण, जबरन विवाह  धर्मांतरण में कथित वृद्धि पर चिंता जताई है। समूह ने इस तरह की प्रथाओं पर अंकुश लगाने और पीड़िताओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रयास करने का आह्वान किया है।

पाकिस्तान के कानून तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं के अनुरूप रोकने एवं पूरी तरह से जांच करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। अपराधियों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि वे यह सुनकर बहुत परेशान हैं कि 13 साल की कम उम्र की लड़कियों को उनके परिवारों से अगवा किया जा रहा है।  उनसे दोगुनी उम्र के पुरुषों से उनकी शादी की जाती है और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। विशेषज्ञों ने एक बयान में कहा कि यह सब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है।

“पाकिस्तान इंडिया एयरफोर्स के 8 और फाइटर विमानों को गिरा सकता था”: एयर मार्शल सोहेल

कंगाली और भूखमरी के कगार पर आ चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भले ही कह रहे हों कि भारत से पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और उसे सबक मिल चुका है.

 पाकिस्तान की नौबत दिवालिया होने की आ चुकी है, शहबाज शरीफ भारत के साथ शांति चाहते हैं ऐन मौके पर पाकिस्तान के पूर्व वायु सेना चीफ एयर मार्शल सोहेल अमन ने बालाकोट हमले का वाकया याद कर पाक एयरफोर्स की शेखी बघारी है.

पूर्व वायु सेना चीफ एयर मार्शल सोहेल अमन ने लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा कि उस वक्त पाकिस्तान इंडिया एयरफोर्स के 8 और फाइटर विमानों को गिरा सकता था. सोहैल अमन का दावा है कि पाकिस्तान टेंशन बढ़ाना नहीं चाहता था.

लोग आटे के लिए सड़कों पर लड़ रहे हैं. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 4.5 अरब डॉलर बच गया है. पाकिस्तान के पीएम मदद की आस में दुनिया के देशों का चक्कर लगा रहे हैं और अपनी झोली फैला रहे हैं. डॉलर के अभाव में पाकिस्तान उस गेहूं को भी नहीं खरीद पा रहा है जो बंदरगाह में जहाजों पर खड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया: 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की कार ट्रक से टकराई, दुर्घटना में हुई मौत

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में हुए कार हादसे में 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है।  छात्र कुणाल चोपड़ा मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था और छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था।

हादसा  कैनबरा के विलियम होवेल ड्राइव पर स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे उस समय हुआ जब चोपड़ा काम से लौट रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक चोपड़ा की कार गलत दिशा में चली गई थी.

जिसकी वजह से वह कैनबरा आ रहे ट्रक से टकरा गई।  ट्रैविस मिल्स की रोड पुलिसिंग के कार्यवाहक निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसा जांच टीम चोपड़ा के साथ हुए हादसे की जांच कर रही है।

चोपड़ा पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया आए थे।  चोपड़ा के साथ कैनबरा में रह रहे उनके रिश्ते के भाई हनी मल्होत्रा को उद्धत किया, ”हम हतप्रभ हैं और स्वदेश में उनका परिवार बिखर गया है।”

मल्होत्रा ने बताया कि वह चोपड़ा के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। मित्र और समुदाय के प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि इस हादसे से कैनबरा में एक साथ रह रहा भारतीय समुदाय स्तब्ध है।

30 साल बाद क्लिनिक से गिरफ्तार हुआ माफिया सरगना माटेओ मेसिना डेनारो, किया था इतना बड़ा कांड

इटली के दुर्दांत अपराधी और माफिया सरगना माटेओ मेसिना डेनारो को उसके फरार होने के 30 साल बाद सोमवार को सिसिली के पलेर्मो में एक निजी क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस बल के विशेष अभियान दल के प्रमुख काराबेनियरी जनरल पास्केल एंजेलोसैंटो ने बताया कि मेसिना डेनारो को क्लिनिक में पकड़ लिया गया, जहां वह किसी ‘अज्ञात बीमारी’ का इलाज करवा रहा था।

सरकारी इतालवी टेलीविजन ने बताया कि मेसिना डेनारो को गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस द्वारा एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया।
पश्चिमी सिसिली के बंदरगाह शहर त्रेपानी में अपना दबदबा रखने वाले मेसिना डेनारो को एक भगोड़ा होने के बावजूद भी सिसिली का शीर्ष माफिया सरगना माना जाता था।

डेनारो पर उसकी गैर मौजूदगी में मुकदमा चलाया गया तथा दर्जनों हत्याओं का दोषी करार देते हुए मेसिना डेनारो को कई उम्रकैद की सजा सुनाई गई।डेनारो ने 1992 में सिसिली में दो बम विस्फोट किए थे.