Thursday , November 21 2024

विदेश

75वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जवाहर लाल नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा ये देश

र्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।

सरकार ने अगले 25 वर्षों में नए सुधारवादी कार्यक्रम के साथ 75वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस को गर्व के साथ मनाने का फैसला किया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘नमो नमो मठ-एक सदी की ओर कदम’ थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार आने वाले पच्चीस वर्षों के लिए अपने नए सुधारवादी नीति की घोषणा करेगी।

देश की आजादी का मुख्य समारोह 4 फरवरी को राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने के संरक्षण में गल्ले फेस ग्रीन में सुबह साढ़े आठ बजे आयोजित किया जाएगा। बौद्ध धार्मिक संस्कार 2 फरवरी की शाम को श्री दलदा मालीगावा में किया जाएगा, उसी रात नौ बजे विक्टोरिया डैम पर धम्म प्रवचन शुरू होगा। तीन फरवरी को दान-दक्षिणा का आयोजन किया गया है।

जाफना सांस्कृतिक केंद्र 11 फरवरी की सुबह राष्ट्रपति के संरक्षण में खोला जाएगा, और सांस्कृतिक जुलूस जाफना सांस्कृतिक केंद्र के सामने शुरू होगा और जाफना की सड़कों से होते हुए जाफना किले (पुराना बस स्टेशन स्थल) के पास समाप्त होगा।

WHO ने लगाईं चीन को फटकार, कोविड-19 की सही जानकारी न देना पड़ा भारी

 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर चीन को फटकारते हुए अपील की है कि वह कोविड-19 की मौजूदा लहर के बारे में सही व निरंतर जानकारी साझा करता रहे। ऐसी शिकायतें थीं कि चीन में जो कुछ हो रहा हैदिसंबर की शुरुआत से संक्रमण से लगभग 60,000 लोगों की मौत की घोषणा की थी।

WHO और अन्य देशों ने चीन से आंकड़े साझा करने की अपील की, वहीं अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य ने चीन से आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगा दी हैं। सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चलते 5,503 लोगों की मौत श्वसन संबंधी कारणों से हुई और आठ दिसंबर से 12 जनवरी के बीच महामारी के साथ ही कैंसर, हृदय रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 54,435 लोगों की मौत हुई।

‘ बयान में कहा गया कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने चीनी स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई के साथ फोन पर बात की। एजेंसी ने कहा, ”डब्ल्यूएचओ ने अनुरोध किया कि इस प्रकार की विस्तृत जानकारी हमारे और जनता के साथ साझा की जाती रहे।”

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने लिया बड़ा फैसला, जल्द पीएम शहबाज शरीफ पर गिर सकती हैं गाज !

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जल्द ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे।उन्होएँ  कहा, ‘‘शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ली थी और अब यह साबित करने की बारी उनकी है कि उनके पास नेशनल असेंबली में बहुमत है या नहीं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष खान ने संघीय गठबंधन में मतभेदों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पहले शहबाज शरीफ विश्वास मत की परीक्षा दें और बाद में हमारी उनके लिए दूसरी योजना हैं।’’

राष्ट्रपति अल्वी, खान की पीटीआई पार्टी के हैं और संघीय गठबंधन बेहद मामूली बहुमत पर चल रहा है। नेशनल असेंबली में एमक्यूएम-पी के सात सदस्य हैं और अगर वह गठबंधन छोड़ने का फैसला करता है तो शहबाज सरकार बरकरार नहीं रह सकती।

खान ने कहा कि नए सिरे से चुनाव ही मुल्क को आर्थिक संकट से बाहर निकाल सकता है। बहरहाल, संघीय सरकार का कहना है कि अगस्त में सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही आम चुनाव कराए जाएंगे।

गिलगित बाल्टिस्तान में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पाकिस्तान में सबकुछ ठीक नहीं है। महंगाई, भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान के इलाकों में लोग सड़क पर उतर आए हैं। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान में तो लोग भारत के साथ जुड़ने की मांग कर रहे हैं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर  के गिलगित बाल्टिस्तान में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं। यहां पिछले 12 दिन से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके भारत के लद्दाख से गिलगित बाल्टिस्तान को जोड़ने की मांग की है। इसके कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं। कारगिल सड़क को फिर से खोला जाए और भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में बाल्टिस्तान को दोबारा से मिलाया जाए।

यहां के लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की सरकार भेदभाव करती है। यहां के लोगों को राशन मुहैया नहीं कराया जाता। जमीनों पर सरकार अवैध तरीके से कब्जा कर रही है। पीओके में रहने वाले बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज नहीं है।

Sri Lanka में भारतीय नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह

श्रीलंका आने वाले सभी भारतीय नागरिकों को देश के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। भारतीय उच्चायोग ने यहां यह बात कही। श्रीलंका की यात्रा करने वाले सभी पर्यटकों को टीकाकरण कार्ड ले जाना आवश्यक है और टीका न लगाने वाले यात्रियों को देश में आने से 72 घंटे पहले की एक निगेटिव पीसीआर रिपोर्ट लानी जरूरी है।

इससे पहले बीते साल 7 दिसंबर को द्वीप राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। तब प्री-बोर्डिंग या ऑन-अराइवल निगेटिव कोविड-19 टेस्ट (पीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) का नियम भी हटा दिया गया था। संशोधित कोविड-19 दिशानिर्देश शुक्रवार से प्रभावी हो गए हैं।

श्रीलंका आने वाले भारतीय नागरिकों से नवीनतम कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। श्रीलंका ने कहा है कि वह स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श से कोविड-19 संबंधित किसी भी नए घटनाक्रम पर नजर रखेगा।

NASA ने 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में आखिरकार खोज निकाला नया ग्रह, जीवन की भी संभावना

मेरिकी स्पेस एजेंसी नासा  ने एक बार फिर अपनी नई खोज से सबको चौंका दिया है. नासा ने फिर से एक ऐसा ग्रह खोज निकाला है, जो दिखने में धरती जैसा ही है. नासा की इस खोज से इंसानों में कौतूहल बढ़ गई है.

नासा के मुताबिक यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में घूम रहा है.नासा ने इस नए ग्रह को लेकर और भी कई तरह की नई जानकारियां साझा की हैं.

ग्रह पृथ्वी से महज 5 फीसदी छोटा है. यानी नया ग्रह करीब करीब पृथ्वी के बराबर है. नया ग्रह दिखने में एक चट्टान जैसा है. और यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में भ्रमण कर रहा है. नासा अब इस ग्रह पर पानी की संभावना की तलाश कर रहा है.

इस ग्रह पर किसी भी प्रकार के जीवन की संभावना है, इसको लेकर ठोस अनुसंधान कार्य जारी है लेकिन नासा की नई खोज से विज्ञान की दुनिया में नई हलचल बढ़ गई है. टीम का नेतृत्व करने वाली पोस्टडॉक्टरल फैलो एमिली गिलबर्ट ने दावा किया है कि ये ग्रह रहने योग्य हो सकता है.

2 से 3 महीनों तक China में पीक पर रहेगा Corona, हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने किया दुनिया को सचेत

चीन  में कोरोना  मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और यहां इसके 2 से 3 महीनों तक पीक पर रहने की आशंका है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की माने तो कोरोना महामारी के कारण भारत, जापान, अमेरिका, पाकिस्‍तान समेत अन्‍य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट जेंग गुआंग ने कहा है कि यह समय बेहद सतर्कता बरतने का है,  चीन में कोरोना महामारी और बेकाबू हालात को लेकर (WHO) अलर्ट जारी कर चुका है. चीन में कोरोना को लेकर पहले जीरो टॉलेरेंस को सख्‍ती से लागू कराया गया था,  नवंबर 2022 में चीन में कोरोना प्रोटोकॉल में जब छूट दी गई तो यहां कोरोना केस तेजी से बढ़ने लगे थे.

चीन ने अपनी सीमाएं खोल दीं हैं और कोरोना प्रतिबंध भी कम कर दिए हैं.  इससे कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा. चीन की पेंडेमिक प्रिवेंशन टीम के सदस्य प्रोफेसर गुओ जियानवेन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतनी होगी.

अफगानिस्तान: तालिबानी ने महिलाओं के लिए सुनाया नया फरमान, पुरुष डॉक्टरों से न कराए इलाज़

फगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत को सत्ता संभालते हुए साल भर से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है।  हालात लगातार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।  अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान जारी होते रहते हैं।

सितंबर 2021 में उन्होंने केवल लड़कों को स्कूल लौटने की अनुमति दी, अधिकांश किशोर लड़कियों को माध्यमिक विद्यालय से बाहर कर दिया और अफगान महिलाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में काम करने से रोक दिया।

काबुल के एक इलाके में डॉ. सोना (सरनेम नहीं बताया गया) डिप्रेशन से जूझ रही हैं। पिछले साल दिसंबर में डॉ. सोना को काबुल के एक क्लिनिक में नौकरी मिली थी। डॉ सोना को हाल ही में बताया गया था जब उन्होंने अपने रोजगार की स्थिति की अंतिम पुष्टि के लिए क्लिनिक को बुलाया था।

तालिबान के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान की जर्जर मेडिकल सुविधाओं पर और बुरा असर पड़ेगा।  काबुल में काम करने वाली एक डॉक्टर को इस फैसले की वजह से घर बैठना पड़ रहा है।

पाकिस्तान को गरीबी से बाहर निकालने का UAE ने किया प्रयास, 1 बिलियन डॉलर ऋण देने पर लगाईं मुहर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का देश दर देश भटकना काम आ रहा है। सऊदी अरब से 5 अरब डॉलर हासिल करने के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का एक और मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात पहुंचना भी कामयाब साबित हुआ है।

UAE ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद करते हुए 2 बिलियन डॉलर के मौजूद ऋण को रोल ओवर कर 1 बिलियन डॉलर ऋण और देने की सहमति जताई है।

आसान भाषा में कहें तो पाकिस्तान को अब कुछ समय तक यूएई को 2 बिलियन डॉलर के भारी भरकम ऋण चुकाने से राहत मिल गई है। इसके साथ ही उसे 1 बिलियन डॉलर अतिरिक्त भी मिल गए हैं।

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने गुरुवार ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा कि, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक बैठक में 2 बिलियन डॉलर के मौजूदा ऋण को रोल ओवर करने और पाकिस्तान को अतिरिक्त 1 बिलियन डॉलर ऋण प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।

काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने अचानक हुआ बम धमाका, हादसे में 20 लोगों की हुई मौत

राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने बुधवार को दोपहर एक धमाका हुआ। सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।इसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और सुरक्षाबल बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।

 काबुल सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि खालिद जादरान ने एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है कि विदेश मंत्रालय के पास हुए विस्फोट में लोग हताहत हुए हैं।  सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि इस धमाके में कई लोग हताहत भी हैं।

विस्फोट और गोलियों की आवाज विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर सुनी गई।’ इस महीने की शुरुआत में भी काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे पर एक विस्फोट हुआ था। अफगान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता नफी तकूर के अनुसार, इस घटना में कई लोग मारे गए या घायल हुए।