Friday , November 22 2024

विदेश

सिंगापुर: औद्योगिक स्थल पर भीषण आग लगने से एक भारतीय नागरिक की मौके पर हुई मौत

सिंगापुर में एक औद्योगिक स्थल पर आग लगने घटना में झुलस कर 38 साल के भारतीय नागरिक की मौत हो गई। इसके बाद कार्यस्थल पर होने वाले हादसों में मौत का यह 46 वां मामला है.

 21 तुआस एवेन्यू तीन के परिसर में सिलेंडरों से ज्वलनशील गैस एसिटिलीन के अनियंत्रित रिसाव होने के कारण आग लगी थी।आग में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई। दुर्घटना में एक 43 वर्षीय चीनी नागरिक भी झुलस गया।

सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। मंत्रालय ने कहा कि उसने एशिया टेक्निकल गैस के नियोक्ता और ठेकेदार को ज्वलनशील गैस सिलेंडरों की जांच तथा रखरखाव से संबंधित सभी गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया है।सिंगापुर में 2016 में कार्यस्थल पर 66 लोगों की मौत हो गयी थी।

निकोसिया में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर-“वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का दबदबा…”

साइप्रस की राजधानी निकोसिया में शुक्रवार को एक बिजनेस इवेंट को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का दबदबा बढ़ता जा रहा है। भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए महत्वपूर्ण स्थान बनाने में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और सुधारों ने योगदान दिया।

जयशंकर ने आगे कहा, हम अपने इतिहास में सर्वाधिक एफडीआई प्रवाह प्राप्त कर रहे हैं। अब हम करीब 100 यूनिकॉर्न की मेजबानी कर रहे हैं। वर्तमान में हमारे पास यूनिकॉर्न्स की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है।

जयशंकर ने आगे कहा, कोविड महामारी के दौरान हम टीकों के निर्माण के सबसे बड़े वैश्विक केंद्रों में से एक थे और हमने 100 देशों को टीकों की आपूर्ति की।उन्होंने कहा, जी20 के लिए हमारा आदर्श वाक्य वसुधैव कुटुंबकम है। इसे हमने कोविड महामारी के दौरान व्यवहार में लाया है।

विदेश मंत्री ने कहा, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत आज एक भरोसेमंद भागीदार है। हम व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर काम कर रहे हैं; यूरोपीय संघ के साथ बातचीत चल रही है।

दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी की माँ के निधन पर जताया शोक

विश्व के कई नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। हीराबेन (99) का अहमदाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के निधन हो गया।  जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

उन्होंने ट्वीट किया, ”दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने  कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की प्यारी मां के निधन से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया। शरीफ ने ट्वीट किया ”मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर मेरी ओर से शोक संवेदनाएं।”

सीरिया: बस को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने राकेट से किया हमला, हादसे में 10 की मौत

पूर्वी सीरिया में शुक्रवार को तेल उद्योग के कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने राकेट से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। हमले में बस के परखच्चे उड़ गए।  लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के ‘स्लीपर सेल’ के खिलाफ एक अभियान में 52 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सीरिया के पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, रॉकेट पूर्वी दीर अल-जौर प्रांत में अल-तैम गैस क्षेत्र में गिरा।

जिम्मेदारी का तत्काल किसी ने दावा नहीं किया लेकिन ब्रिटेन के एक युद्ध निगरानी समूह ‘ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले के पीछे ‘आइएस’ का हाथ है।

अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक बलों ने शुक्रवार को यह भी कहा कि उनके छापे ने कथित तौर पर नए साल की पूर्व संध्या पर हमले की योजना को विफल कर दिया। बलों के एक बयान में कहा गया है कि आइएस आतंकवादी रिहायशी इलाकों और खेतों में छिपे हुए थे।

बेंजामिन नेतन्याहू का शपथ-ग्रहण समारोह जल्द होगा आयोजित, 37वीं सरकार संभालेगी कामकाज

इजराइल में बृहस्पतिवार को देश की 37वीं सरकार की ताजपोशी हो सकती है और बेंजामिन नेतन्याहू इस यहूदी राष्ट्र के प्रमुख बन सकते हैं।इजराइल में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले 73 वर्षीय नेतन्याहू शाम में शपथ-ग्रहण कर सकते हैं। देश की संसद नेसेट में छह दलों के हस्ताक्षर वाले गठबंधन समझौतों को प्रस्तुत किया था।

नेतन्याहू को सदन के 120 सदस्यों में से 64 का समर्थन प्राप्त है जो सभी दक्षिणपंथी हैं।नेसेट ने गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा प्रस्तुत कानूनों को पारित किया और शास पार्टी के नेता आर्येह देरी के मंत्री बनने का रास्ता साफ किया.इस बीच फलीस्तीनी प्राधिकार (पीए) ने आगामी इजराइली सरकार के पश्चिमी तट पर बस्तियों का बिस्तार करने के एजेंडे की आलोचना की है

पीए अध्यक्ष महमूद अब्बास के प्रवक्ता नाबिल अबू रुदीनेह ने कहा, ”ये दिशानिर्देश खतरनाक तरीके से टकराव बढ़ाने वाले हैं और इसका असर क्षेत्र पर दिखाई देगा।”यरूशल में नेसेट के बाहर सैकड़ों इजराइलियों ने नयी बनने जा रही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

चीन में कोरोना-विस्फोट से मचा हाहाकार, 8 जनवरी के बाद इस देश में लागू होगा नया नियम

चीन में कोरोना-विस्फोट हो गया है. जब से उसने कोविड-19 गाइडलाइन के प्रतिबंध हटाए हैं, चीन में कोरोना को लेकर दी जा रही छूट की वजह से इसके अन्य कई और वेरिएंट पैदा होने का भी खतरा हो गया है.

चीन ने लोगों को क्वारंटीन करने को लेकर बड़ा फैसला किया है. उसने कहा है कि अगले साल से 8 जनवरी के बाद देश में प्रवेश करने वालों को क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड मरीजों की संख्या को रोज जारी करना बंद कर दिया है. अधिकारियों का अंदाजा है कि हाल ही के हफ्तों में कई शहरों में हजारों लोग कोरोना से संक्रमति हुए हैं.

जेनेवा यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ के डायरेक्टर एंटोनी फ्लाहॉल्ट ने एएफपी को बताया कि हर नया संक्रमण कोविड-19 का एक नया वेरिएंट बना सकता है. फ्लाहॉल्ट ने कहा, दुनिया में 140 करोड़ लोग अचानक SARS-CoV-2 वायरस के शिकार हो गए हैं. इससे कोरोना के नए वेरिएंट पैदा होने का खतरा है.

ग्वादर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के बीच एक पुलिस कांस्टेबल ने गवाई जान

पाकिस्तानी बंदरगाह शहर ग्वादर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। डॉन अखबार के मुताबिक पुलिस ने कहा कि हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद एक कांस्टेबल की गर्दन में गोली मार दी गई।

पुलिस प्रवक्ता असलम खान ने बताया कि पुलिस ने शहर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हक दो तहरीक (एचडीटी) नेता मौलाना हिदायतुर रहमान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का फैसला किया है।

अवैध रूप से मछली पकड़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद माहौल हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारीऔर सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं।  उनकी मांगों में ग्वादर के पानी में अवैध रूप से फँसाने को समाप्त करना, सुरक्षा चौकियों की उच्च संख्या और पाक-ईरान सीमा पर व्यापार को खोलना शामिल है।

चीन के श्मशानों में दिखा लाशों का ढेर, अस्पताल में नहीं बचे कोरोना पेशेंट के लिए बेड

 चीन में कोरोना से बिगड़े हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि न तो अस्पताल में बेड बचे हैं और न ही लोगों को मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां मिल पा रही हैं।

मरने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि श्मशानों में लाशों का अंबार लगा हुआ है।  जिनमें देखा जा सकता है कि चीन में कितने बुरे हालात है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि चीन में लाशों के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि कोई शवों को उठाने वाला भी नहीं बचा है। यही वजह है कि वहां अब श्मशान घाटों में लोगों की भर्तियां की जा रही हैं।

उनमें देखा जा सकता है कि किस तरह वहां शवदाह गृहों के बाहर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। अलग-अलग शहरों के श्मशानों की ये तस्वीरें वाकई डराने वाली हैं। हालांकि, बावजूद इसके चीन कोरोना को एक सामान्य फ्लू बता रहा है।

चीन के चेंगदू  शहर के एक बड़े अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हम पिछले 30 साल से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे। अस्पतालों के अंदर और बाहर कतारें लगी हैं। फिर भी शवों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

दक्षिण कोरिया में आया ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ का पहला केस, ऐसे करे बचाव

क्षिण कोरिया में नेगलेरिया फाउलेरी यानी ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।एक कोरियाई नागरिक, जिसकी थाईलैंड से लौटने के बाद मृत्यु हो गई थी, वह नेगलेरिया फाउलेरी से संक्रमित था।

दक्षिणपूर्व एशियाई देश में चार महीने रहने के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति 10 दिसंबर को कोरिया वापस आया और अगले दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले सप्ताह मंगलवार को उसका निधन हो गया।

यह देश में इस बीमारी से होने वाला पहला मामला है, जिसे पहली बार 1937 में संयुक्त राज्य अमेरिका में दर्ज किया गया था।  नेगलेरिया फॉवलेरिया एक अमीबा है,  दुनिया भर में गर्म मीठे पानी की झीलों, नदियों, नहरों और तालाबों में पाया जाता है। अमीबा नाक के माध्यम से सांस में जाता है और फिर मस्तिष्क में समा जाता है।

ताइवान की राष्ट्रपति ने अनिवार्य सैन्य सेवा में किया बदलाव, चीन से युद्ध के लिए की तैयारी

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने अनिवार्य सैन्य सेवा को चार महीने से बढ़ाकर एक साल करने की घोषणा की दी है. ताइवान से यह फैसला देश पर चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है.

राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन घोषणा करते हुए कहा कि ताइवान को चीन से बढ़ते खतरे के लिए तैयार रहने की जरूरत है. ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मौजूदा चार महीने की अनिवार्य सैन्य सेवा तेजी से और हमेशा बदलती स्थिति (चीन को लेकर) से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है. इलसिए हमने 2024 से एक साल की सैन्य सेवा बहाल करने का फैसला किया है.”

 ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि चीनी सेना ने पिछले दिनों ताइवान की ओर 71 लड़ाकू विमानों और सात जहाजों को बल प्रदर्शन के लिए भेज दिया था. चीन ने ताइवान की ओर जो विमान भेजे उनमें 18 जे-16 लड़ाकू विमान, 11 जे-1 लड़ाकू विमान, छह एसयू-30 लड़ाकू विमान और ड्रोन शामिल थे.