Friday , November 22 2024

विदेश

पाकिस्तान में खुली कोरोना के नए स्वरूपों से निपटने की पोल, विशेषज्ञों ने कहा ये…

 पाकिस्तान में सोमवार को एक अखबार की खबर में दावा किया गया है कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारी कोरोना वायरस के नये स्वरूप की आमद को रोकने के लिए अच्छी तरह तैयार नजर नहीं आ रहे।  हवाई अड्डों पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए यात्रियों की जांच जैसे कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

डॉ शहजाद अली खान ने कहा कि इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप किस तरह का असर दिखाएंगे क्योंकि अलग-अलग पर्यावरण में वायरस भिन्न व्यवहार करता है।

उन्होंने कहा, ”हम हालात पर कड़ी नजर रख रहे हैं।  चीन में (कोविड-19 के) मामलों में तेजी से इजाफा देखा गया है क्योंकि वहां सख्त पाबंदियां थीं और अचानक से प्रतिबंधों को हटाने से वायरस का प्रकोप शुरू हो गया।”

उन्होंने कहा, ”नया स्वरूप उन लोगों को प्रभावित कर सकता है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, इसलिए मैं लोगों से आग्रह करुंगा कि टीका लगवाएं और बूस्टर खुराक भी लें।”

32 सीटें जीतकर नेपाल के पीएम बने पुष्प कमल दहल, प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

 नेपाल के 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में मात्र 32 सीटें जीतकर भी पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ देश के नेए प्रधानमंत्री बन गए।  नेपाल के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की संभावना थी। शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा 89 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप शपथ ली है। एक दिन पहले राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।शीतल निवास में हुए एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रपति भंडारी ने प्रचंड को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ग्यारह दिसंबर, 1954 को पोखरा के निकट कास्की जिले के धिकुरपोखरी में जन्मे प्रचंड करीब 13 साल तक भूमिगत रहे। उन्होंने 1996 से 2006 तक एक दशक लंबे सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व किया था, जो अंततः नवंबर 2006 में व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के साथ समाप्त हुआ।

तवांग झड़प के बाद बोले चीनी विदेश मंत्री-“भारत और चीन ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के…”

भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल ही में तवांग में हुइ झड़प के बाद चीनी विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है।

वांग यी ने कहा, हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में एकसाथ काम करने के लिए तैयार हैं।चीनी विदेश मंत्री का यह बयान तब सामने आया है, जब तवांग में झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों फिर से तल्खी आ गई है।

देपसांग और डेमचक से चीनी सेना के पीछे हटने का मसला मुख्य एजेंडा था।  इस बातचीत में कोई ठोस हल तो नहीं निकला, लेकिन दोनों पक्ष संपर्क में रहते हुए इसे जल्द सुलझाने पर सहमत हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जी-20 सम्मेलन में हाथ मिलाने के एक माह बाद हुई थी। पूर्वी लद्दाख में मई, 2020 में तनातनी के बाद अब तक 5 तनातनी वाले जगहों से दोनों सेनाएं पीछे हट चुकी हैं।

अमेरिका में बर्फीले तूफान, बारिश और कड़ाके की ठंड से 18 लोगों की मौत

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है. बम चक्रवात के कारण अमेरिका में कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. हजारों घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी.

तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में ज्यादा तबाही मचायी है. यहां तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली. आपात प्रतिक्रिया के प्रयास बाधित हुए और शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है. बुफालो क्षेत्र में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी.

न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बुफालो नियागारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार सुबह बंद रहेगा और बुफालो में प्रत्येक अग्निशमन ट्रक हिमपात में फंसा हुआ है. कैथी होचुल ने कहा कि चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो,  वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते.

WHO की तरफ से भी अब तक कोई गाइडलाइन नहीं, क्या हैं चीन में कोरोना के संकट की वजह ?

 दुनिया को कोरोना जैसी घातक महामारी के संकट में फंसाने वाला चीन इन दिनों खुद इससे जूझ रहा है। चीन की सरकार ने अब तक एयर ट्रैवल को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। इससे चीन के लोग अब भी मनमाने तरीके से दुनिया के दूसरे देशों की यात्राएं कर रहे हैं।

चीन में कोरोना से हालात बेकाबू होने के बाद भी वहां की सरकार ने अब तक लोगों की विदेश यात्राओं को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। इसके चलते चीन के लोग ताइवान, थाईलैंड, जापान, अमेरिका और यूरोपीय देशों की यात्राएं कर रहे हैं।

2019 में जब पहली बार चीन के वुहान में कोरोना केस मिला था, तब भी चीन ने अपने लोगों को विदेश जाने से नहीं रोका था। लोग बड़ी संख्या में चीन से दूसरे देशों में गए और वहां वायरस को फैला दिया।
चीन ने काफी समय तक कोरोना को हल्के में लिया और दुनिया से इस वायरस को लेकर हर एक बात छुपाई। चीन ने न तो मरीजों और मौत के सही आंकड़े दिए और ना ही वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए। नतीजा पूरी दुनिया ने भुगता।2019 में कोरोना लहर के 3 साल बाद अब एक बार फिर कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

इस्लामाबाद में बम धमाके से सहमे लोग, एक पुलिसकर्मी की मौत, 6 घायल

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद शुक्रवार को एक बम धमाके से थर्रा गया। बम धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया था। उसके साथ एक महिला भी थी। धमाके में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

धमाका इस्लामाबाद के पॉश बाजार I-10 एरिया में हुआ। इस इलाके में बाजार, विश्वविद्यालय और सरकारी कार्यालय हैं। धमाके की चपेट में आकर अदील नाम के एक पुलिस ऑफिसर की मौत हो गई।

विस्फोट की चपेट में आकर पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें इस्लामाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा ने बताया कि सुबह 10:15 बजे इस सड़क पर एक संदिग्ध टैक्सी आ रही थी।  एक मर्द और एक महिला सवार थे। पुलिस के ईगल स्क्वाड ने टैक्सी को इंटरसेप्ट कर रोका। लंबे बालों वाला लड़का गाड़ी के अंदर गया और उसने खुद को और गाड़ी को धमाके से उड़ा दिया। धमाके में आतंकी मौके पर मारे गए। एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। चार पुलिसकर्मी जख्मी हैं।

China-Australia के बीच क्या सुधर रहे हैं रिश्ते ? ऑकुस और क्वैड का मकसद हुआ पूरा

मेरिकी नेतृत्व वाले समूहों ऑकुस (ऑस्ट्रेलिया- यूनाइटेड किंगडम- यूनाइटेड स्टेट्स) और क्वाड्रैंगुलर सिक्योरिटी डायलॉग (क्वैड) के सदस्य देश ऑस्ट्रेलिया की चीन  से संबंध सुधारने की कोशिश ने कूटनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग मंगलवार को चीन यात्रा पर पहुंचीं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध कायम होने की 50वीं सालगिरह के मौके पर वे यहां आई हैं। ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंध पिछले चार साल में तेजी से बिगड़े हैं।

वॉन्ग के बीजिंग के लिए रवाना होने से ठीक पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई की इस यात्रा से दोनों देशों में रणनीति वार्ता का नया दौर शुरू होगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस नए दौर में उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबध फिर से पटरी पर लौट आएंगे। अपने विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वॉन्ग ने कहा- ‘दोनों देशों के संबंधों के बीच कई कठिन मुद्दे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के हित में हल करने में वक्त लगेगा। मैं अपनी इस यात्रा को उस रास्ते में एक कदम की तरह देख रही हूं।

अस्पतालों से श्मशान तक..लाशें ही लाशें, चीन से आ रही ऐसी डरावनी तस्वीरें

कोरोना के चलते चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां अस्पतालों में लोग फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग दवा कंपनियों की फैक्ट्रियों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।

यहां तक कि शवों का 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जाने के बाद भी लंबी वेटिंग है। चीन के ज्यादातर मेडिकल स्टोर में ब्रुफेन के अलावा बुखार की दूसरी और दवाईयों की भारी कमी हो गई है।

चीन में अब कोरोना शहरी इलाकों से देहाती आबादी में भी फैलने लगा है।  कोरोना के लगातार बढ़ते केस और बिगड़ते हालातों पर चीन की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। हालात ये हैं कि चीन के अस्पतालों में खून की भी भारी कमी देखी जा रही है।

लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में नींबू खरीद रहे हैं। चीन ने अपनी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन जिस तरह से वहां कोरोना विस्फोट हुआ है.

इस देश से भारत आने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगी एंट्री, कोरोना टेस्ट करवाना हुआ जरुरी

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।चीन में बढ़ते कोरोना वायरस ने एक बार फिर अन्य देशों की चिंता बढ़ा दी है। चीन से जो खबरें सामने आ रहीं है, उनके मुताबिक अस्पतालों में मरीजों की भारी तदाद बढ़ गई है।

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, देश के हवाईअड्डों पर आज से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिाए तैयार हैं।

एक बार फिर चीन में हुई कोरोना की एंट्री, 80 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर

दुनिया भर में कोरोना का खौफ फैलाने वाला चीन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है. चीन के स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में 80 करोड़ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का अनुमान जताया है.

 कोरोना से मरने वालों की संख्या भी पांच लाख तक पहुंच सकती है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की गंभीरता पर चिंता जताई है. चीन के साथ ही जापान, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी कर सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने को कहा है,  चीन में बढ़ते मामलों के बाद सोशल मीडिया पर चीन की यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. भारत में सोमवार को कोरोना के 112 नए मामले सामने आए। देश में फिलहाल 3490 एक्टिव केस हैं