Friday , November 22 2024

विदेश

लीज समझौते से जुड़े दो धोखाधड़ी के आरोपों में टाइकून जिमी लाई को सुनाई गई ये सजा

हांगकांग में  लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून जिमी लाई को कठोर सजा सुनाई गई। जिमी लाई को लीज समझौते से जुड़े दो धोखाधड़ी के आरोपों में पांच साल नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

हांगकांग की अदालत ने मीडिया टाइकून जिमी लाइ पर 257,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है जिमी लाइ ने हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क्स कॉर्प के साथ लीज समझौतों का उल्लंघन किया। वहीं जिमी ने अपने ऊपर लगे सभी आरापों को गलत ठहराया है।

जिमी को पट्टे संबंधी नियमों के उल्लंघन से जुड़े धोखाधड़ी के दो मामलों में दोषी पाया गया था। बता दें कि जिमी लाई को उनकी पिछली सक्रियता के लिए दंडित करने के उद्देश्य से उन पर यह आरोप लगाए गए।

जिमी लाइ की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई थी। जिमी लाइ की मीडिया कंपनी नेक्स्ट डिजिटल ने लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र एप्पल डेली प्रकाशित किया था।

एफआईए के एक शीर्ष अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी  के एक शीर्ष अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है.

पुलिस ने कहा कि एफआईए के डिप्टी डायरेक्टर इनामुल्लाह खान की दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे केपीके प्रांत के अशांत लक्की मरवत जिले के ताजजई इलाके में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.अधिकारी की हत्या उनकी निजी दुश्मनी के चलते की गई है या फिर यह टारगेट किलिंग की घटना है.

शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं. एक अन्य मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण  ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर द रीज़िस्टन्स फ्रंट (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है.

गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत पर विदेश मीडिया ने यूँ दिया रिएक्शन, जरुर देखें

गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है.

 विधानसभा रिजल्ट को लेकर लिखा है कि भारत में हुए अहम चुनाव में विपक्षी पार्टी ने मारी बाजी . भारत के दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिल्ली एमसीडी चुनाव समेत कुछ सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट यह संकेत देता है कि बीजेपी की लोकप्रियता में कमी आई है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी की यह प्रचंड जीत 2024 में होने वाले आम चुनाव में बूस्टर का काम करेगी.  देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और धार्मिक ध्रुवीकरण के बावजूद इकॉनॉमिक ग्रोथ और हिंदू समुदाय में मजबूत पकड़ के कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 2024 आम चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे राज्य में जोर-शोर से प्रचार किया था.

अंतरिक्ष में दादागीरी पर उतरा ड्रैगन, अमेरिका के साथ जल्द कर सकता हैं Space War

दक्षिण चीन सागर में अपनी हरकतों से दुनिया भर को टेंशन देने वाला चीन अब अंतरिक्ष में भी दादागीरी पर उतर आया है। दरअसल पिछले कुछ वर्षों में चीन ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की हैं।

 तक अंतरिक्ष में अमेरिका एकक्षत्र राज करता आ रहा था। मगर चीन ने अमेरिका के सामने ऐसी चुनौती पेश कर दी है कि नासा के वैज्ञानिक भी दंग रह गए हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन लगातार नई-नई और बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करता जा रहा है।

चीन की अंतरिक्ष में बढ़ती दादागीरी ने अमेरिका के साथ स्पेस मिलिट्री वॉर की आशंका को प्रबल कर दिया है। अगर ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है।

चीन और अमेरिका के बीच स्पेस मिलिट्री वार होने का मतलब है पूरी दुनिया की उपग्रह प्रणालियों का ध्वस्त हो जाना। यह एक ऐसा खतरा है, जिससे दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रह सकता।

लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग के इरादों से अमेरिका में खलबली मची है।  चीन ने स्पेस मिलिट्री के क्षेत्र में इतनी अधिक तरक्की कर ली है कि अब अमेरिका को भी चिंता करने की जरूरत है। अगर उसे रोका नहीं गया तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी होगी। वजह साफ है, दुनिया पर अपना वर्चस्व स्थापित करना।

Imran Khan की विदेश यात्रा के दौरान मिले महंगे गिफ्ट को बेचती थी बुशरा बीबी, हुआ खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेईमानी की पोल खुली है। इमरान जब पीएम थे तब विदेश यात्रा के दौरान उन्हें महंगे गिफ्ट मिले थे।सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इमरान खान को लाखों डॉलर कीमत की लग्जरी घड़ी गिफ्ट की थी।

पाकिस्तान के कानून के अनुसार इमरान खान को सभी गिफ्ट सरकारी खजाने में जमा करने थे और गिफ्ट की कीमत के अनुसार तय पैसा देकर वे गिफ्ट अपने साथ घर ले जा सकते थे।

बुशरा बीबी का एक ऑडियो लीक हुआ है। बुशरा बीबी ने जुल्फी बुखारी ने फोन पर 21 सेकंड तक बात की। बुशरा बीबी को फोन पर बुखारी से कहते हुए सुना जा सकता है, “कुछ घड़ियां हैं जो खान साहब आपको भेजना चाहते हैं ताकि आप बेच सकें। वह चाहते हैं कि घड़ियों की नीलामी की जाए। वह अब उन्हें नहीं पहनते हैं।” इसपर जुल्फी ने जवाब दिया, “बिल्कुल, मुर्शिद। मैं ऐसा करूंगा।”

जुल्फी ने इस ऑडियो टेप को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि मैंने न तो कोई घड़ी बेची और न ही खरीदी।  इमरान खान ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को लिखित जवाब में चार गिफ्ट बेचने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि 2.15 करोड़ रुपए देने के बाद उन्होंने सरकारी खजाने से मिले गिफ्ट बेच दिए।

भारतीय मूल के कृष्णा वविलाला को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के कृष्णा वविलाला को प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट (पीएलए) पुरस्कार से सम्मानित किया है। कृष्णा वविलाला लंबे समय तक ह्यूस्टन के रह रहे हैं।

अमेरिकॉर्प्स के नेतृत्व में प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स हर साल नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स उन लोगो को दिया जाता है,  उत्कृष्ट चरित्र, मूल्य नैतिकता और समर्पण का प्रदर्शन करते हैं।

जो कई क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से पाँच मिलियन से अधिक अमेरिकियों को सेवा में काम करने के लिए अवार्ड देती है।  86 वर्षीय वविलाला, जो पिछले चार दशकों से ह्यूस्टन के रह रहे हैं। उनको उनकी जीवन भर की सेवा और उपलब्धियों के लिए “चेंज मेकर और ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन” कहकर उनकी सराहना की गई।

पाकिस्तान में सऊदी अरब की कंपनी अरामको करेगी निवेश, रिफाइनरी बनाने की योजना

ऊदी अरब और ईरान के टकराव में पाकिस्तान उलझता जा रहा है।  पाकिस्तान के ग्वादर में सऊदी अरब की कंपनी अरामको ने 10 बिलियन डॉलर के निवेश से रिफाइनरी बनाने की योजना बनाई है।

सऊदी अरब, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शिया विरोधी कट्टरपंथी मदरसों को धन देना जारी रखे हुए है।  ईरान इससे चिंतित है।  इन मदरसों से निकलने वाले चरमपंथी ग्वादर के आसपास के इलाकों को केंद्र बना कर ईरान विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

ईरान शिया और सऊदी अरब सुन्नी बहुल देश है। सीरिया से यमन तक पश्चिम एशिया में कई लड़ाइयों में ये दोनों देश प्रॉक्सी वॉर (परोक्ष युद्ध) में शामिल बताए जाते हैं। ईरान की सीमा पाकिस्तान से लगती है।

चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के जरिए पाकिस्तान में चीन ने अरबों डॉलर का निवेश किया है। उधर जब से अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए, चीन ईरान के कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातक के रूप में सामने आया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताजा सऊदी अरब यात्रा इस बात की मिसाल है।

पाकिस्तान में हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, अदालत ने स्कूलों के लिए जारी किया ये आदेश

पाकिस्तान की हवा इन दिनों बेहद खराब हो रही है। प्रांतीय राजधानी लाहौर में धुंध और खराब वायु गुणवत्ता के बीच पाकिस्तान पंजाब सरकार ने एक अदालत के आदेश के बाद सप्ताह में तीन दिन के लिए स्कूल बंद रखने की घोषणा की।

सर्दी शुरू होने के बाद से ही लाहौर में हवा की गुणवत्ता काफी हद तक खराब हो गई है। पंजाब सरकार ने लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर हफ्ते में तीन दिन विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है।

पंजाब शिक्षा विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, ‘लाहौर उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में यह सूचित किया जाता है कि मौजूदा धुंध की स्थिति के कारण, जिला लाहौर के सभी सार्वजनिक और निजी विद्यालय अगले आदेश तक रविवार को साप्ताहिक अवकाश के अलावा हर शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे।’

इलाही ने अधिकारियों को धुंध कम करने के लिए एक प्रभावी योजना अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने फसल अवशेष में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

शिनजियांग में रहने वाली उईगर मुस्लिम आबादी पर दमन को लेकर जापान में प्रदर्शन

चीन सरकार द्वारा शिनजियांग में रहने वाली उईगर मुस्लिम आबादी के बड़े पैमाने पर दमन को लेकर दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे “मानवता के खिलाफ अपराध” माना जा रहा है।

चीन में शिनजियांग के उइगर लोगों के लिए समर्थन दिखाने के लिए कुछ कार्यकर्ता टोक्यो में एकत्रित हुए और शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में लगी आग में मारे गए दो दर्जन से अधिक उइगरों को श्रद्धांजलि दी।

जापान उईगर यूनियन के नेता ने कहा कि कि उइगर अपने अपार्टमेंट में आग से बचने में असमर्थ थे क्योंकि कोविड प्रतिबंधों ने उनके घरों के बाहर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं दी थी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर 9 दिसंबर से उनका समूह इस तरह के और विरोध प्रदर्शन करेगा।  उरुमकी में कथित तौर पर 15वीं मंजिल पर एक बिजली के आउटलेट के कारण आग लगी थी।

नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान ने मून मिशन किया पूरा, शानदार फुटेज हुई कैमरे में कैद

मेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के ओरियन अंतरिक्ष यान ने मून मिशन पूरा कर लिया है। ओरियन  चंद्रमा के करीब से गुजरा और उसने पृथ्वी की ओर लौटने के लिए गुरुत्वाकर्षण सहायता का उपयोग किया।

बिना चालक दल वाले नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान ने अपने निकटतम बिंदु से 80 मील (130 किलोमीटर) से कम की उड़ान भरी। इस दौरान चंद्रमा के पास पहुंचने पर कैप्सूल के साथ संचार 30 मिनट के लिए बाधित भी हुआ।

मगर संचार बहाल होने पर शानदार फुटेज स्क्रीन पर चमकने लगी। कमरे में मौजूद हर शख्स इस फुटेज को देखता ही रह गया। नासा के मेगा मून रॉकेट एसएलएस ने 16 नवंबर को फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी। शुरू से अंत तक ये यात्रा करीब साढ़े 25 दिनों तक चली है।  जिसके बाद इसे अमेरिकी नौसेना के जहाज पर चढ़ाया जाएगा। एजेंसी

पहले मिशन के दौरान ओरियन ने चंद्रमा के चारों ओर दूरस्थ रेट्रोग्रेड कक्षा में लगभग छह दिन बिताए।  आर्टेमिस मिशन मैनेजर माइक सराफिन ने कहा, एक बार जब यह पृथ्वी पर वापस आ जाएगा, तो ओरियन 14 करोड़ मील से अधिक की यात्रा कर चुका होगा।  नासा 2025 में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने की योजना पर काम कर रहा है।