Thursday , November 21 2024

विदेश

50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आयरलैंड ने मेटा पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

हैकिंग वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा लीक होने के बाद आयरलैंड ने बहु राष्ट्रीय कंपनी मेटा के खिलाफ कार्रवाई की है। देश के डेटा रेगुलेटर ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो (27.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

फेसबुक के व्यक्तिगत डेटा के एक एकत्रित डेटाबेस की खोज से संबंधित था  सरकार की ओर से फेसबुक को कई सुधारात्मक उपाय करने का भी आदेश दिया गया था।आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर ने मेटा की एक कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया है। डीपीसी, यूरोपीय यूनियन (ईयू) के भीतर मेटा का प्रमुख प्राइवेसी रेगुलेटर भी है और इसने 13 अन्य सोशल मीडिया समूहों से भी पूछताछ की है।

मेटा ने कहा कि उसने आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर (डीपीसी) द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग किया है और अपने सिस्टम में बदलाव किया है। इस बदलाव में फोन नंबर्स के इस्तेमाल वाले फीचर्स को हटाना भी शामिल था।

 

ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इस देश में होता हैं सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

 जर्मनी में स्थित गैर-सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल भ्रष्टाचार की व्याख्या ‘निजी लाभ के लिए सौंपी गई शक्ति का दुरुपयोग’ के तौर पर करता है.

किसी भी देश में भ्रष्टाचार के बढ़ने पर उसका विकास प्रभावित होता है. ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की 2021 की रिपोर्ट में दुनिया के 5 सबसे भ्रष्ट देशों की जानकारी दी गई है. आइए इन मुल्कों के बारे में जाना जाए.

ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है. इस देश को आजाद हुए अभी एक दशक ही हुआ है.  यहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर फैली गरीबी की वजह से भ्रष्टाचार पनपने लगा.  ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ में स्थित सोमालिया दुनिया का तीसरा सबसे भ्रष्ट देश है. अफ्रीकी देश सोमालिया अक्सर सोमाली समुद्री लुटेरों की वजह से चर्चा में रहता है. सोमालिया काफी गरीब देश है.

भ्रष्टाचार की वजह से यहां पहुंचने वाली मदद लोगों को मिल नहीं पाती है.  ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला दुनिया का चौथा सबसे भ्रष्ट देश है.इस वजह से यहां पर दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट पैदा हुआ है.

क्रोएशिया के एक चर्च में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन मंदिर, जिसे देख पुरातत्वविद हैरान

क्रोएशिया के एक गांव में 18वीं सदी में बनाए गये एक चर्च के नीचे से एक प्राचीन मंदिर की खोज की गई है, जिसे देख पुरातत्वविद हैरान हैं। मंदिर के ऊपर चर्च के अलावा एक विशाल कब्रिस्तान का भी निर्माण कर दिया गया था।

 क्रोएशिया के सिबेनिक के पास दनिलो में ये चर्च स्थित है, जिसका नाम सेंट डेनियल चर्च है और इसी चर्च के नीचे मंदिर के नींव की खोज की गई है।  इस शहर का प्राचीन नाम रिडिट हुआ करता था और बाद में नाम बदलकर सिबेनिक कर दिया गया था, लेकिन चर्च के अंदर एक मंदिर है, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी

पोलैंड और क्रोएशिया के पुरातत्वविदों की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चर्च के नीचे छिपे इस मंदिर की खोज की है, जिसमें मंदिर के अलावा भी कई और चीजें बरामद की गई हैं।

वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि, इसकी दीवारें 66 फीट लंबी से लेकर 33 फीट तक लंबी थी। वॉरसॉ में कार्डिनल स्टीफन विस्ज़िंस्की विश्वविद्यालय के पुरातत्व संस्थान के प्रोफेसर, फैबियन वेल्क ने बताया कि, मंदिर का जो हिस्सा खोजा गया है,  मंदिर के अंदर जाने का द्वार है और इससे पता चलता है।

जिस जगह पर ये मंदिर मिला है, वो शहर का केन्द्र रहा होगा और मंदिर के चारों तरफ शहर के आधिकारिक केन्द्र, जैसे कोर्ट और प्रशासनिक कार्यालय रहे होंगे।  1वीं और 15वीं शताब्दी के बीच मंदिर के ऊपर कब्रिस्तान और चर्च का निर्माण किया गया। पुरातत्वविदों ने कुछ मध्ययुगीन कब्रों को सीधे रोमन स्नानागार के अवशेषों में खोदा गया है।

तानाशाह नेता किम जोंग की बेटी होगी उत्तर कोरिया की अगली उत्तराधिकारी ? सामने आई बड़ी खबर

त्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बेटी ‘जु ऐ’ एक बार फिर से चर्चा में है. वह दूसरी बार सार्व‍जनिक रूप से सामने आई है. अभी उसकी उम्र 9 से 10 वर्ष के बीच ही है.  किम ‘जु ऐ’ को पेश कर रहे हैं किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती है.

 किम जोंग मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचे थे. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘सबसे प्रिय संतान’ करार दिया है. इस बैठक से पहले वह पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से नजर आई थी.

अवलोकन के दौरान जु ऐ सफेद कोट और लाल जूते पहने अपने पिता किम के हाथ में हाथ डालकर चलती दिखाई दी थी, उसके पीछे एक प्रक्षेपण वाहन पर लदी एक विशाल मिसाइल दिख रही थी.

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि जु ऐ और किम ने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर खिंचवाई.

कनाडा में एक भारतीय छात्र की मौत की खबर से मची सनसनी, साइकिल से सड़क पार करते वक़्त हुआ ये…

नाडा में एक भारतीय छात्र की मौत की खबर है।  20 वर्षीय छात्र साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।पुलिस का कहना है कि ट्रक की टक्कर के बाद छात्र कई मीटर तक घिसटता चला गया.

मृतक की पहचान कार्तिक सैनी के रूप में हुई है। उसकी चचेरी बहन परवीन सैनी ने बताया कि कार्तिक सैनी अगस्त, 2021 में भारत से कनाडा आया था। वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला है।

परवीन सैनी का कहना है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कार्तिक का शव जल्द ही भारत में उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। कनाडा के शेरिडन कॉलेज ने पुष्टि की है कि कार्तिक उनके यहां का छात्र था।

कॉलेज की ओर से एक ईमेल में कहा गया है कि कार्तिक के आकस्मिक निधन से हमें बहुत दुख हुआ है। हम उनके परिवार, दोस्तों, साथियों और प्रोफेसरों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

कोरियाई ड्रामा सीरिज ‘स्क्विड गेम’ के इस 78 वर्षीय एक्टर को किया गया जेल से रिहा

विश्व प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई ड्रामा सीरिज ‘स्क्विड गेम’ के अभिनेता को रिहा कर दिया गया है।  78 वर्षीय अभिनेता ओह योंग सु पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में एक महिला का गलत तरीके से छूआ था।

 पीड़ित ने इसकी शिकायत पिछले साल दिसंबर में दर्ज कराई गई थी पुलिस ने ओह योंग सु के खिलाफ कोई मामला दर्ज किए बिना केस बंद कर दिया था। अभियोजन पक्ष ने अब कथित पीड़िता के अनुरोध पर फिर से जांच शुरू कर दी थी।  सुनवाई के दौरान ओह ओह योंग सु ने अभियोजकों द्वारा पूछताछ किए जाने पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

जब यह केस सामने आया था तब काफी हंगामा मचा था। अभिनेता ने अपने बयान में कहा, “मैंने झील के चारों ओर के रास्ते का मार्गदर्शन करने के लिए उसका हाथ पकड़ा। मैंने माफी मांगी क्योंकि उसने कहा कि वह इसके बारे में कोई हंगामा नहीं करेगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं आरोपों को स्वीकार करता हूं।”

ओह योंग सु ने स्क्विड गेम में ‘प्लेयर नंबर 001’ की भूमिका निभाई थी। फिल्म में इस किरदार की उम्र सबसे अधिक थी। मौत को मात देकर यह किरदार आखिरी राउंड तक पहुंचा था।

दुनिया को जल्द एक और नई बीमारी देगा चीन ? चमगादड़ में मिले कोरोना की तरह नए वायरस

आतंक से अभी तक दुनिया को आजादी नहीं मिली है चीन ने पूरी दुनिया के लिए एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है.वैज्ञानिकों को चीन के चमगादड़ में एक नया वायरस मिला है. दावा किया किया जा रहा है कि ये कोरोना की तरह ही है. चिंता की बात ये है कि ये वायरस इंसानों में भी फैल सकता है.

 चीनी और ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने लाओस और म्यांमार की सीमा से सटे चीन के युन्नान प्रांत में 149 चमगादड़ों के सैंपल लिए. जांच के दौरान पता चला कि इसमें पांच ऐसे वायरस हैं

सिडनी विश्वविद्यालय में एक विकासवादी जीवविज्ञानी और वायरोलॉजिस्ट और रिपोर्ट के सह-लेखक प्रोफेसर एडी होम्स ने कहा, ‘इसका मतलब है कि सार्स-सीओवी-2 जैसे वायरस अभी भी चीनी चमगादड़ों में घूम रहे हैं.

जो कोविड के समान मानव कोशिकाओं पर हमला करता है.  इससे ये साफ है कि ये वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है. युन्नान प्रांत में कई रोगजनक वायरस पहले ही पाए जा चुके हैं, SARS-CoV-2 चमगादड़ में उत्पन्न हुआ था, लेकिन संभावना है कि यह पैंगोलिन, एक पपड़ीदार स्तनपायी के माध्यम से मनुष्यों में फैल सकता है.

ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद अब जल्द स्मार्टफोन लांच करेंगे एलन मस्क

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हर वो चीज खरीद लेना चाहते हैं या उसे खुद पैदा करना चाहते हैं जिससे उन्हें थोड़ी भी दिक्कत होती है। दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से एलन मस्क को फेक अकाउंट को लेकर दिक्कत थी तो उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया।

 जब मस्क के मोबाइल फोन लॉन्च करने की बात चर्चा में आई है। अक्टूबर में आई कुछ खबरों की मानें तो टेस्ला एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है।  इस पर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर पर बैन अकाउंट वाले यूजर्स के अकाउंट फिर से शुरू करने का फैसला लिया था। मस्क ने कहा था कि अन्य निलंबित ट्विटर अकाउंट्स को माफी देकर उनकी बहाली भी शुरू की जाएगी।

मस्क ने यह फैसला लेने से पहले एक पोल भी करया था और लोगों से अपनी राय माँगी थी। 23 नवंबर को मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था। जिसमें पूछा गया था क्या ट्विटर को निलंबित अकाउंट को सामान्य माफी देनी चाहिए। इस पर 72.4% लोगों ने ‘हाँ’ में जवाब दिया।

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और दो खुफिया एजेंसियों के प्रमुख रहे असीम मुनीर बने सेना के प्रमुख

22 करोड़ की आबादी, 350 अरब डॉलर की जीडीपी और परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान को अगला सेना प्रमुख मिल चुका है। 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेने वाले असीम मुनीर सबसे ज्यादा चर्चा में 2019 में आए।

भारत से नफरत और क्रूर साजिशें रचने में माहिर मुनीर आतंकियों को पालने के लिए कुख्यात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और मिलिट्री इंटेलिजेंस दोनों के प्रमुख रह चुके हैं। इस हमले में भारत ने सीआरपीएफ के 40 जवान खोए थे।

तब उन्होंने आईएसआई चीफ के नाते तत्कालीन पीएम इमरान खान के सामने उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।अक्तूबर 2018 में इमरान ने खुद मुनीर को आईएसआई प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दी,  खान की पत्नी बुशरा बीबी व उसके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, तो महज आठ माह में मुनीर को आईएसआई चीफ का ओहदा खोना पड़ा।

14 फरवरी, 2019 को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा के पास सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले केा असल मास्टरमांइड लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख घोषित किए गए हैं।

एमआईएलजीईएम युद्धपोत से क्या बढ़ेगी पकिस्तान की ताकत ? देखें पूरी खबर

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप आर्देआन के न्योते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं. वो वहां तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय संबंधों और इलाकाई हालात और दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

एमआईएलजीईएम प्रोजेक्ट तुर्की का राष्ट्रीय युद्धपोत प्रोग्राम है, जिसे तुर्की की नेवी संभालती है. ये युद्धपोत, सैन्य निगरानी, ख़ुफ़िया मिशन, समय से पहले चेतावनी, पनडुब्बी के ख़िलाफ़ युद्ध और अन्य मिशनों के लिए तैनात किए जा सकते हैं.

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, “राष्ट्रपति आर्देआन के साथ, प्रंधानमंत्री पाकिस्तान नेवी के लिए तैयार किए चार में से तीसरे एमआईएलजीईएम कार्वेट शिप- पीएनएस ख़ैबर का इस्तांबुल शिपयार्ड में उद्घाटन करेंगे.”

प्रवक्ता ने ताया कि ‘एमआईएलजीईएम प्रोजेक्ट दोनों देशों के संयुक्त सहयोग पर आधारित है और पाकिस्तान और तुर्की के बीच रणनीतिक साझेदारी में एक अहम मुकाम को दिखाता है, जोकि लगातार आगे बढ़ रहा है.’पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्ट्रेटेजिक स्टडीज़ में रिसर्च एसोसिएट तैमूर फ़हाद ख़ान पाकिस्तान.