Friday , November 22 2024

विदेश

मेक्सिको में अचानक मचा हडकंप, एक पुलिस थाने पर बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां

बंदूकधारियों ने मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई लोग मारे गए.हमला सेलाया के बाहरी इलाके में स्थित एक कस्बे में हुआ.

सेलाया के पुलिस प्रमुख जीसस रिवेरा ने कहा कि हमलावरों की गोलीबारी में 3 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. मेक्सिको के 32 राज्यों में से किसी भी राज्य में इतनी हिंसा और हत्या की वारदातें नहीं होतीं, कट्टर प्रतिद्वंद्वी, सिनालोआ कार्टेल द्वारा समर्थित स्थानीय गिरोहों के बीच वर्षों से चली आ रहे हिंसक संघर्ष का गवाह है.

गुआनाजुआतो में ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चलता है,  यहां से हमले, हत्या और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इससे पहले, 10 नवंबर को गुआनाजुआतो से गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी .

मैक्सिकन शहर इरापुआटो से फायरिंग की घटना सामने आई थी. कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने आम लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 6 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे.

 

 

फीफा विश्व कप 2022 का आज से हुआ आगाज गूगल ने यूँ बनाया खास Doodle

 कतर में फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन आज से रहा है. गूगल ने एक खास एनिमेटेड डूडल बनाया है. इस डूडल में दो एनिमेटेड बूट्स को फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया है,  Google में एक O फुटबॉल से बना है.

आपको FIFA World Cup Qatar 2022 को समर्पित खास Doodle नजर आएगा. Google डूडल पर टैप करने से आप फीफा विश्व कप 2022 पेज पर पहुंच जाएंगे, जिसमें मैचों और संबंधित लिंक के लाइव अपडेट होंगे.

साथ ही Google यूजर्स ऑनलाइन गेम भी खेल सकेंगे और अन्य खिलाड़ियों के साथ मुकाबला कर सकेंगे.Google डूडल पेज के मुताबिक दुनिया भर के लोग अपनी पसंदीदा टीम को सबसे अधिक गोल करने में मदद करने के लिए एक साथ काम कर सकते हैं.

दुनिया भर से फुटबॉल फैंस को आकर्षित करता है. इस बार इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी कतर को मिले हैं. 2022 विश्व कप मध्य पूर्व में होने वाला पहला विश्व कप है. पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.

पहली बार सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करेगा. यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी. वो चाहे दिग्गज का जन्मदिन हो या फिर पुण्यतिथि. फुटबॉल प्रेमियों के लिए फीफा वर्ल्ड कप मैच काफी खास होता है, ध्यान में रखते हुए गूगल ने आज अपना एनिमेटेड डूडल पेश किया है.

व्हाइट हाउस के इतिहास में हुई 19वीं मैरिज, Joe Biden की पोती ने रचाई ब्यॉयफ्रेंड संग शादी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन  की पोती नाओमी बाइडन ने  ब्यॉयफ्रेंड पीटर नील के साथ शादी कर ली है।  उनके पति पीटर नील राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जार्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर में जॉब कर रहे हैं।

इस विवाह से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया था। नाओमी के पिता का नाम हंटर बाइडन और मां का कैथलीन बाइडन है। कैथलीन, हंटर बाइडन की पहली पत्नी हैं।

नाओमी की शादी व्हाइट हाउस के इतिहास में 19वीं मैरिज थी। यहां पहली बार 1812 में विवाह समारोह का आयोजन हुआ था। इसके बाद व्हाइट हाउस के 200 से अधिक वर्षों के इतिहास में यह 19वीं मैरिज है। व्हाइट हाउस में अब तक 18 विवाह हो चुके हैं और यह 19वां था। इसमें रिचर्ड निक्सन की बेटी ट्रिशिया का विवाह 1971 में हुआ था,।

राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की संचार निदेशक, एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने बताया कि इस विवाह से जुड़ी गतिविधियों पर हुए खर्चा का भुगतान बाइडन परिवार करेगा। व्हाइट हाउस में होने वाली शादियों के लिए शुरु से यही परपंरा रही है। यह कपल उसी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद अब ये दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

Elon Musk के मालिक बनते ही Donald Trump ने की Twitter पर वापसी, अकाउंट किया रिस्टोर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी Twitter पर हो गई है। ऐलान खुद ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने किया है।आज 20 नवंबर की सुबह अपने ट्वीट के जरिए ऐलान किया कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया है।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शो होने लगा। पर एक पोल क्रिएट किया था। इस पोल में यूजर्स से सवाल किया गया था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर किया जाना चाहिए.

52 प्रतिशत लोगों के बहुमत को मद्देनजर रखते हुए आज रविवार की सुबह एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से रिस्टोर किया जा रहा है।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही अपने भड़काऊ ट्वीट के चक्कर में सुर्खियों का हिस्सा बने रहा करते थे। जनवरी साल 2021 को अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर दंगे हुए थे।

उन्होंने ट्विटर को खरीदने से पहले ही अपनी पॉलिसी साफ कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जहां हर किसी को अपनी बात बिना किसी डर से रखने का अधिकार होगा।ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं।

1973 में हुई थी मार्शल आर्टिस्ट Bruce Lee की मौत 49 साल बाद सामने आई हत्या की वजह

 मार्शल आर्टिस्ट और सुपरस्टार ब्रूस ली को कौन नहीं जानता है, दुनियाभर में उनके एक्शन के अनगिनत फैंस हैं। मार्शल आर्टके बेहतरीन आर्टिस्ट ब्रूस ली को गुजरे हुए 49 साल हो चुके हैं।

ब्रूस ली की फिल्में आज भी पूरी दुनिया में बहुत ही चाव और उत्साह के साथ देखी जाती हैं।  अब 49 साल बाद ब्रूस ली की मौत के रहस्य से पर्दा उठा है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रूस ली की मौत की असली वजह का खुलासा किया है।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी दिमाग में सूजन आने के कारण हुई थी। उस वक्त उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला था कि उनका दिमाग 1,575 ग्राम (3.5 पाउंड) तक सूज गया था, जो कि 1,400 ग्राम (3 पाउंड) के औसत से काफी ज्यादा है।

आपने सही पढ़ा ज्यादा पानी पीने के कारण इस सुपरस्टार की मौत हो गयी थी। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखा गया है कि ‘उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि ब्रूस ली की मौत का कारण हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा था।’

रूस-यूक्रेन युद्ध हो रहा और भी ज्यादा आक्रामक, कई इलाके हुए पूरी तरह से तबाह

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लगभग नौ महीने से युद्ध चल रहा है। रूस ने यूक्रेन के कई इलाके पूरी तरह से तबाह कर दिए हैं,  जीत नहीं मिल सकी है। अब यूक्रेन के ऊपर सबसे घातक हथियारों में से एक वीपन को भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी प्राइवेट आर्मी में खतरनाक हथियार की तैनाती की मंजूरी दे दी है। इस हथियार को ‘पुअर मैन न्यूक्लियर वीपन’ के नाम से जाना जाता है। मंजूरी मिलने के बाद रूस इसे यूक्रेन में इस्तेमाल भी करने लगा है।

 जब यह ब्लास्ट होता है तो अपने आसपास के हजार फीट रेडियस तक आने वाली सभी चीजों को भाप में बदल देता है। इसके ब्लास्ट से सीधे लंग्स पर असर पड़ता है और चूंकि उस वक्त तापमान तीन हजार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। सेवानिवृत्त अमेरिकी कर्नल डेविड जॉनसन द्वारा इसे ‘गरीब आदमी का परमाणु हथियार’ करार दिया गया है।

 

पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर मचा बवाल, ये हैं पूरा मामला

पाकिस्तान में इन दिनों नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज है।  पाकिस्तान की गठबंधन सरकार में इसे लेकर विरोधाभास है। गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हाल-फिलहाल में इस मुद्दे को लेकर दिए गए बयानों से पता चलता है .

 इस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख जावेद बाजवा हैं जो 61 साल के हैं और वह 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।पीएम शहबाज शरीफ ने अपने शुक्रवार से अपने राजनीतिक सहयोगियों से इस मुद्दे पर विचार विमर्श करना भी शुरू कर दिया है।

पीएम शरीफ ने चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है और नए चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (COAS) की नियुक्ति जल्द होने वाली है।  रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलासा किया था कि मंगलवार या बुधवार तक नये सेना प्रमुख के नाम की घोषणा की जाएगी।

इमरान ने कहा था कि सेना प्रमुख के पद पर नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की तरह होना चाहिए। इमरान मैरिट के आधार पर नियुक्ति चाहते हैं। पीपीपी के नेता जरदारी ने कहा कि सभी थ्री स्टार जनरल समान रूप से योग्य व सक्षम हैं।

यूएनएससी में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को मिला यूनाइटेड किंगडम व फ्रांस का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को यूनाइटेड किंगडम के बाद फ्रांस का भी समर्थन मिला है। भारत के साथ-साथ जर्मनी, जापान और ब्राजील की भी पैरवी की है।

 फ्रांस के उप प्रतिनिधि नथाली ब्रॉडहर्स्ट एस्टिवल ने कहा, “फ्रांस स्थायी सीटों के लिए स्थायी सदस्य के रूप में जर्मनी, ब्राजील, भारत और जापान की उम्मीदवारी का समर्थन करता है।”

उन्होंने कहा, “हम परिषद के स्थायी सदस्यों सहित अफ्रीकी देशों से भी अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं, क्योंकि भौगोलिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए कई सीटों का वितरण किया जाना चाहिए।” एस्टिवल ने कहा कि वीटो का मुद्दा अत्यधिक संवेदनशील है।

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा, “हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नई स्थायी सीटों के निर्माण के साथ-साथ परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करते हैं।”

भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ किया अपने नाम

थाईलैंड की खाड़ी के पूर्वी तट पर बसे शहर पट्टाया में परिवार नियोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें ‘कंट्री कैटगरी’ में भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ (एक्सेल) जीता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर कहा, भारत ने प्रतिष्ठित एक्सेल (एक्सीलेंस इन लीडरशिप फॉर फैमिली प्लानिंग) अवॉर्ड जीता है।  गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन के विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयासों की पहचान है।

भारत ‘कंट्री कैटगरी’ में एक्सेल अवॉर्ड-2022 पाने वाला इकलौता देश बन गया है।  दंपत्तियों को परिवार नियोजन को लेकर विकल्प बनाने में मदद मिली है। ये राष्ट्र परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस)-5 के आंकड़ों में भी परिलक्षित होता है।

एनएफएचएस-4 की तुलना में देश में कुल गर्भनिरोधक प्रसार दर (सीपीआर) 54 फीसदी से बढ़कर 67 फीसदी हो गई है। परिवार निजोजन की अपूर्ण जरूरतों में 13 फीसदी से 9 फीसदी तक की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।

उत्तराखंड: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज किये बाबा केदार के दर्शन, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। राज्यपाल गुरमीत सिंह  ने आज बाबा केदारनाथ  के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.उन्होंने प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की बाबा केदार से कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों से भी मुलाकात की.

यहां पर वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।इसके बाद राज्यपाल बदरीनाथ धाम भी जाएंगे।  राज्यपाल दोपहर चार बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद वह चमोली जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दशहरे के दिन पांच अक्टूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के लिए होंगे रवाना।

दशहरे के दिन पांच अक्तूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के लिए होंगे रवाना।उन्होंने केदारनाथ में तैनात राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स समेत अन्य संस्थानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान विभागों के आपसी तालमेल से ही यात्रा सुखद और सफल हो रही है. इसके साथ ही राज्यपाल ने केदारनाथ धाम स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया.