Friday , November 22 2024

विदेश

चक्रवात ‘इयान’ ने अमेरिका में मचाई भारी तबाही, आपदा में पेड़ गिरने और करंट लगने से 85 मौतें

अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी फ्लोरिडा में आए चक्रवात ‘इयान’ ने भारी तबाही मचाई है और सर्वाधिक नुकसान बुनियादी ढांचे को पहुंचा है।  अधिकारियों का कहना है कि इस तूफान की चपेट में आने की वजह से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात ‘इयान’ के चलते शहर में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

वोलुसिया काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डेटोना बीच के पास डेल्टोना में 72 वर्षीय व्यक्ति  तड़के अपने घर के पीछे एक नहर में मृत पाया गया। फ्लोरिडा के एक अन्य शेरिफ ने कहा, उन्हें लगता है कि मृतक संख्या सैकड़ों में होगी।

फ्लोरिडा और कैरोलिना के निवासियों को अब इस तूफान से उबरना पड़ रहा है. तूफान की वजह से अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. तूफान को लेकर दिखाए गए रिस्पांस के लिए कुछ अधिकारियों की आलोचना भी की जा रही है.

‘इयान’ के कहर के बाद अब बाढ़ के पानी का स्तर घटने लगा है और सर्च टीमों ने कटे हुए इलाकों में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. तूफान के चलते जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है.

ली काउंटी शेरिफ कारमाइन मार्सेनो ने कहा कि उनके कार्यालय को मदद के लिए काउंटी से सैकड़ों कॉल प्राप्त हो रही हैं  इसके कारण अब तक 85 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और पूरी आशंका है कि डेथ टोल अभी और बढ़ेगा

स्वीडन में आज चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार का होगा एलान, जानिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से जुडी ये बातें

इस हफ्ते दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबल पुरस्कार जीतने वालों का ऐलान किया जाएगा.महामारी के चलते इसके इलाज के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने वाले लोगों के लिए यह पुरस्कार दिया जा सकता है.

नोबल पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विज्ञान, साहित्य, चिकित्सा, अर्थशास्त्र, और मानवाधिकार और शांति के क्षेत्र में दुनिया भर के अंदर उत्कृष्ट कार्य किया हो.

सोमवार को चिकित्सा के नोबल के ऐलान के साथ ही नोबल पुरस्कार के ऐलान की सिलसिला शुरू हो जाएगा. आइये जानते हैं इस दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से जुड़ी पांच अहम बातें.एमआरएनए प्रोद्योगिकी के विकास में सहायक रहे अनुसंधानकर्ताओं को शामिल किए जाने की संभावना है. इन्ही की वजह से कोविड 19 टीके का विकास हो पाया है. इस वजह से दुनिया में करोड़ों लोगों की जान बची है.

पिछले साल इस प्राइज में डेविड जुलियस और आर्डेम पटापुटियन शामिल किए गए थे. इनकी खोज का आधार था- मानव शरीर तापमान और स्पर्श को किस तरह महसूस करता है.

नामांकन को 50 वर्षों तक गुप्त रखा जाता है, लेकिन जो लोग उन्हें जमा करते हैं, वे कभी-कभी सार्वजनिक रूप से अपनी सिफारिशों की घोषणा करते हैं, खासकर नोबेल शांति पुरस्कार के संबंध में.

Football Match Tragedy: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मची भगदड़, 320 लोगों ने गंवाई जान

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हंगामे और हिंसा में 127 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में हुआ.

पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच में पेरसेबाया ने दो दशक में पहली बार अरेमा को हराया.अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच खेले गए इस मैच में जैसे ही अरेमा की टीम हारी, उसके हताश समर्थकों ने ग्राउंड पर धावा बोल दिया. स्टेडियम में मची भगदड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी आगे आए लेकिन वे भी इसे रोक नहीं पाए.

मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया. इसके बाद फैन्स ने स्टेडियम में ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और फिर भगदड़ मच गई.दर्जनों लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई. बाकी के लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह हादसा पूर्वी जावा के मलंग इलाके में बने कंजुरुहान स्टेडियम में हुआ. लोगों ने बाउंड्री कूदकर भागने की भी कोशिश की. स्टेडियम में हंगामा मचने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दी थी.

1 अक्टूबर: आज होगा दुनिया का आखरी दिन, 32000 किलोमीटर की स्पीड से पृथ्वी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा ये विशाल एस्टेरॉयड

आकार में यह विशाल है  इसे लेकर पृथ्वी को कोई खतरा नहीं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबित पृथ्वी और क्षुद्रग्रह के बीच की दूरी लगभग 3.7 मिलियन किलोमीटर होगी.नासा के ग्रह रक्षा समन्वय कार्यालय  ने कहा है कि क्षुद्रग्रह 84 फीट चौड़ा है.वैज्ञानिकों के मुताबिक सितंबर महीने में 30 एस्टेरॉयड पृथ्वी के नजदीक से होकर गुजरे हैं।

अक्टूबर में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।  एस्टेरॉयड पृथ्वी से एक निश्चित दूरी बनाकर निकलेंगे। नासा की तरफ से इन एस्टेरॉयड को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर का एक अद्यतन संस्करण जो प्रभावी रूप से एक निश्चित दूरी के भीतर NEO को ढूंढ सकता है.

नासा द्वारा इन्हें मॉनिटर किया जा रहा है। क्षुद्रग्रहों को लेकर नासा प्रणाली मौजूदा वक्त में लगभग 90 के सटीकता प्रतिशत का दावा करती है. लाइव साइंस के अनुसार, ऑब्जेक्ट्स को NEOWISE प्रोजेक्ट की मदद से ट्रैक किया जाता है. यह वह प्रणाली भी है जिसने ग्रह के चारों ओर सभी नवीनतम अंतरिक्ष गतिविधियों का पता लगाया है.

जानिए आखिर कौन हैं Baba Vanga जिन्होंने दशकों पहले भारत के लिए की थी ये डराने वाली भविष्यवाणी

अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में लोग खाने को तरस सकते हैं। यह वहीं बाबा वेंगा है जिनकी भविष्यवाणियां 85 फीसदी तक सही बताई जाती है

इनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सही निकली हैं।इस साल को बीतने में करीब तीन महीनों का वक्त बाकी रह गया है,  बाबा की भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी हैं, जिनमें से दो तो इसी साल 2022 से जुड़ी हुई थीं.

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2022 में दुनिया में भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. भूकंप और सुनामी आने की संभावना है. एशियाई देशों को भयानक बाढ़ का सामना करना पड़ेगा,  1947 से पहले भारत का हिस्सा रहे पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है.

सुनामी से सैकड़ों लोगों की मौत होने की बात कही गई थी. उन्होंने साइबेरिया में एक खतरनाक पैदा होने की भविष्यवाणी की थी.बाबा वेंगा ने ऑस्ट्रेलिया और एशियाई देशों में बाढ़ की भविष्यवाणी की थी, जो सच हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ ने समस्या को बढ़ा दिया। वहीं पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान में अचानक हुआ ब्लास्ट, हादसे में हुई 19 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के एक स्कूल पर भयानक आतंकवादी हमले की खबर आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 24 लोगों की मौत हुई है जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्र थे। ब्लास्ट में कम से कम 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हताहतों की तादाद बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि हमले की ज़िम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।काबुल पुलिस  के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया है कि एक संस्थान के भीतर धमाका हुआ है। सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच चुके हैं।

हमला पश्चिमी काबुल के दश्ते बरची में स्थित एक शैक्षिक संस्थान पर हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इसे इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने अंजाम दिया है कि जिसमें ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया।

तालिबान के एक अधिकारी ने बताया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह धमाका हुआ है। ये ब्लास्ट दशती बारची इलाके में एक शिक्षा केंद्र के भीतर हुआ है।  इस ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत की खबर है। पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे। ये दोनों स्कूल भी काबुल के दश्ते बरची इलाके में स्थित थे।

ईरान में नहीं थम रहा हिजाब विवाद, विरोध में तुर्किये की गायिका मेलेक मोसो ने मंच पर काटे बाल

हिजाब के विरोध में तुर्किये सिंगर मेलेक मोसो ने मंच पर बाल काटे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में यह कलाकार ईरानी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बाल काटते देखी जा सकती हैं।हिजाब को लेकर ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

महसा की मौत के 10 दिन बाद यह आंदोलन ईरान के 46 शहरों में फैल चुका है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में महिला प्रदर्शनकारियों को देश में लागू किए गए सख्त ड्रेस कोड के विरोध में अपने बालों को काटने और अपने हिजाब को हटाने और उन्हें आग लगाने के लिए दिखाया गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें सिंगर मंच पर ही अपने बाल काटते हुए दिख रही हैं। उन्होंने ईरान में प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया। इंटरनेट पर तुर्की सिंगर मेलेक की हर कोई तारीफ कर रही है। 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में अब तक करीब 76 लोगों की मौत हुई।

अमेरिका: इयान चक्रवात ने फ्लोरिडा में मचाई भारी तबाही, अस्पताल के भूतल में हुआ जलभराव

अमेरिका, मेक्सिको समेत कैरेबियाई देशों को समुद्री तूफान इयान ने जिस तरह से अपनी चपेट में लिया है, उसका भयावह मंजर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने कैमरे में रिकॉर्ड किया है।पोर्ट शार्लट पर स्थित एचसीए फ्लोरिडा फॉसेट अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर बरजिट बोडाइन ने बताया कि उन्हें आभास था कि तूफान से समस्या खड़ी हो सकती है लेकिन इसका अंदाजा नहीं था कि चौथे तल की छत उड़ जाएगी।

जब यह चक्रवाती तूफान इयान क्यूबा के तट से टकराया था तो आईएसएस उसी के ऊपर से गुजर रहा था। जमीन पर रहकर तूफान की जिस भयानकता का अंदाजा हम नहीं लगा पाते, वह अब आसमान से दिख गया है।  पानी अस्पताल के आईसीयू तक पहुंच गया जिसके कारण गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और उनमें से कुछ को अन्य मंजिल पर पहुंचाया गया।

11 लाख की आबादी वाला क्यूबा कैरेबियाई समूह की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, जिसकी 50 हजार आबादी को इयान की वजह से इसके पिनार डेल रियो प्रांत से निकालकर 55 अस्थायी आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है फ्लोरिडा तक पहुंचने तक इसकी प्रचंडता को देखते हुए 25 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों तक शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

रूसी गैस पाइपलाइनों के रिसाव से क्या दुनिया को हो सकता हैं बड़ा खतरा, यूरोपीय संघ ने दी चेतावनी…

रूस से जर्मनी के तक जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपालइन में रिसाव की खबर के बाद यूरोपीय संघ भड़क उठा है।दूसरी ओर इस हादसे से एक और चिंता बढ़ गई है. बाल्टिक सागर में रूसी गैस पाइपलाइनों के रिसाव से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन बढ़ रहा है.

उसने इसको लेकर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि संदेह है कि पानी के नीचे बनी दो प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया।

पोलैंड के विदेश मंत्री ज़बिग्न्यू राऊ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नॉर्ड स्ट्रीम लीक के पीछे “रूसी हाइब्रिड युद्ध” कारण हो सकता है. उनके इस बयान के बाद से मंगलवार को यूरोप ने जर्मनी, डेनमार्क और स्वीडन द्वारा किए गए दावों की जांच शुरू की.

यूरोपीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे में जानबूझकर कोई भी व्यवधान डालने की कोशिश पूरी तरह से अस्वीकार्य है।   जिसमें उन्होंने कहा था कि दो रूसी गैस पाइपलाइनों पर हमला किया गया था जिससे बाल्टिक सागर में बड़ा रिसाव हुआ.  यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उल्लंघनों के लिए कौन जिम्मेदार हो सकता है.

पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्टोरेंट में अचानक लगी भीषण आग, हादसे में 17 लोगों की हुई मौके पर मौत

पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग झुलस गए हैं।चांगचुन शहर के एक रेस्टोरेंट में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12:40 बजे आग लग गई.

बयान में कहा गया है कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.बयान में आगे कहा गया है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, साथ ही पीड़ितों की देखभाल की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है

बयान में कहा गया है कि दमकलकर्मी “मौके पर पहुंचे” और दोपहर 3 बजे तक खोज और बचाव कार्य पूरा कर लिया।इसमें कहा गया, “घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि मरणोपरांत पीड़ितों की देखभाल की जा रही है।”अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।