Friday , November 22 2024

विदेश

अमेरिका में तूफान इयान ने मचाया कहर, पोर्टो रीको में लगाई गई इमरजेंसी व फ्लोरिडा में जल्द देगा दस्तक

अमेरिका में तूफान दिनोंदिन कहर मचा रहे हैं. कुछ दिन पहले कनाडा में भी एक तूफान अया था, जिसने वहां जमकर तबाही मचाई थी.  यह तूफान बुधवार तड़के तक फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है. तूफान की रफ्तार को देखते हुए इसे फिलहाल कैटेगरी 3 में रखा गया है लेकिन जल्द ही इसके कैटेगरी 4 में तब्दील होने की आशंका है.

तब फिओना तूफान आने के दौरान हवाओं की रफ्तार काफी तेज थी. वहां पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और कनाडा में लगभग पांच लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई थी. फ्लोरिडा में तूफान के दस्तक देने से टैम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग सबसे अधिक प्रभावित इलाके हो सकते हैं. इसे सदी का सबसे प्रचंड तूफान माना जा रहा है.

अमेरिका में फ्लोरिडा में तूफान आने की आशंका के बाद इमरजेंसी  की घोषणा कर दी है. फ्लोरिडा में ट्रॉपिकल तूफान इयान की वजह से ये आपातकाल लगाया गया है. बताया जा रहा है कि इयान नाम का ये तूफान काफी शक्तिशाली हो सकता है.  गवर्नर ने कहा कि प्रशासन ने नेशनल गार्ड के 5,000 कर्मियों को मुस्तैद किया है. पड़ोसी राज्यों में अन्य 2,000 सुरक्षाकर्मियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो एबी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.  शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार टोक्यो में चल रहा है. इस दौरान मोदी काफी भावुक नजर आए. इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एबी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने भारत-जापान के बीच विशेष कूटनीतिक संबंध और वैश्विक साझीदारी के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। पीएम मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं. इसके अलावा 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्षों समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि जापान पहुंचे हैं.

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-जापान संबंध को लेकर चर्चा हुई. किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध गहरे होंगे और नई ऊंचाइयों को छुएंगे और हम दुनिया की समस्याओं को हल करने में एक उपयुक्त भूमिका निभा पाएंगे.” सोमवार को विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा था कि यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने खास मित्र व भारत-जापान संबंध के चैंपियन की याद को सम्मान देने का है।

इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी जार्जिया मेलोनी, दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाई

इटली में इस समय चुनाव हो रहे हैं और यूरोप बड़ी उम्‍मीदों के साथ इन चुनावों पर नजर रखे हैं। इटली की जनता यह फैसला कर रही है कि वह सबसे दक्षिणपंथी सरकार को चुने या नहीं।इटली में जार्जिया मेलोनी के नेतृत्व में चुनाव लड़े दक्षिणपंथी गठबंधन को संसद में स्पष्ट बहुमत मिला है।

प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले ही जार्जिया को दुनियाभर के नेताओं की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।फिलहाल ब्रदर्स ऑफ इटली की जॉर्जिया मेलोनी के प्रधानमंत्री बनने उम्‍मीदें तेज हो गई हैं।

अगर जॉर्जिया चुनाव जीतती हैं तो फिर वह देश की पहली महिला पीएम बनेंगी। जॉर्जिया आगे चल रही हैं और उन्‍होंने दो और पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।जॉर्जिया ने सन् 2012 में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की स्‍थापना की थी और आज यह देश की सबसे बड़ी पार्टी बनने की तरफ है। जॉर्जिया रोम की रहने वाली हैं और उन्‍हें एक अक्‍खड़ नेता माना जाता है।

फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय रैली पार्टी के नेता मरीन ले पेन ने ट्वीट कर कहा कि इटली के लोगों ने एक देशभक्त और संप्रभुतावादी सरकार चुनने का फैसला किया है। जार्जिया मेलोनी को इस चुनौती को जीतकर एक अलोकतांत्रिक और अहंकारी यूरोपीय संघ के खतरों का विरोध करने के लिए बधाई। साथ ही पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविएकी ने भी जार्जिया को इस शानदार जीत की बधाई दी।

 

रूस के एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी, हादसे में 6 लोगों की मौके पर हुई मौत व 20 घायल

रूस के गृहमंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी है कि एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. जांचकर्ताओं के अनुसार, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं.जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए

रूस के ईज़ेफ्सक  में यह हादसा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मृत बरामद किया है.ब्रेचालोव ने कहा, ”पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं। लोग घायल भी हुए हैं।” जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। गर्वनर और स्थानीय पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया गया है और इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था।

मंत्रालय ने कहा कि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या की है. रूस गृहमंत्रालय ने एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी साझा की. इलाके के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर ने पुष्टि की है कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं.

आतंकवाद पर तालिबान ने शहबाज शरीफ को UNGA में लगाईं लताड़, क्या इसका पड़ेगा भारत पर कोई असर ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में दरार बढ़ती जा रही है। ये सब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूएनजीए में दिए गए भाषण से हुआ।  अब तालिबान और दूसरे अफगान नेताओं ने उनके अफगानिस्तान पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान में किसी भी सशस्त्र समूह की मौजूदगी नहीं है। इसे समझने के लिए हमने विदेश मामलों के जानकार डॉ. आदित्य पटेल से बात की। उन्होंने कहा, ‘कई मामलों को लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा है।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आने के बाद से दुनिया के कई देशों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया था। ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान में काफी संकट बढ़ गया था। तब भारत ने खाद्य पदार्थ व अन्य सहायता भेजकर अफगानिस्तान के लोगों की मदद की।

अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा बताया। इसके पहले हमेशा तालिबान की तरफ से इस मुद्दे पर पाकिस्तान को ही समर्थन मिलता था।

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के लोगों, संस्कृति और विरासत के खिलाफ आतंकवाद का पोषण और इस्तेमाल कर रहा है।पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी सेना सभी आतंकवादियों को पनाह देने और समर्थन करने में तालिबान के ओवर परफॉर्मेंस से खुश नहीं है।

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में हुआ निधन, नींद में ही अचानक तोडा दम

साल 1975 में आई फिल्म ‘वन फ्लू ओवर द कुकूज नेस्ट’ में खलनायक नर्स का किरदार निभाने वालीं ऑस्कर विनर एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

फ्लेचर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1950 के दशक के अंत में लॉमैन, बैट मास्टर्सन, मावेरिक, द अनटचेबल्स और 77 सनसेट स्ट्रिप जैसे एपिसोडिक टीवी शो में की थी।

निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। लुईस फ्लेचर ने फिल्म ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’ में अपने अविस्मरणीय किरदार नर्स रैच्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता था।लुईस फ्लेचर ने फ्रांस के मोंटडुरस स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली।

लुईस फ्लेचर नींद में ही इस दुनिया को छोड़कर चलीं गयीं। उनके एजेंट डेविड शॉल ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी। हालांकि, निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।केन केसी उपन्यास पर आधारित इस प्रतिष्ठित फिल्म ने 1976 में पांच ऑस्कर जीते थे।

फिल्म ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’ 40 से अधिक सालों में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और पटकथा सहित सभी प्रमुख पुरस्कार जीतने वाली पहली फिल्म थी।

ईरान में हिजाब विवाद के बीच सरकार ने लगाया इन्टरनेट पर बैन तो एलन मस्क ने शुरू की ये नई सर्विस

रान में हिजाब पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच स्थानीय सरकार ने देश में कई जगहों पर इंटरनेट सुविधा बंद कर दी है.पुलिस हिरासत में एक युवती की मौत के बाद एक बार फिर  ईरान में प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों से भिड़ गए।

अमेरिकी सरकार ने  गाइडलाइन जारी करते हुए इंटरनेट की सर्विस इरान के लोगों के लिए बढ़ाने के लिए कहा, जबकि दूसरी ओर अमेरिका ने ईरान पर न्यूक्लीयर प्रोग्राम पर बैन जारी रखने का निश्चय किया है.

यूएस अधिकारी ने कहा, ‘स्टारलिंक से हम समझते हैं वह जो उपलब्ध कराएंगे वह कमर्शियल होगा. यह एक हार्डवेयर होगा जो कि जनरल लायसेंस मे कवर नहीं होगा. इसलिए उन्हें इसके लिए एक ट्रेजरी के लिए लेटर लिखना पड़ सकता है.’डिफेंस डिपार्टमेंट ने कहा, ‘जनरल लायसेंस के तहत जो इस क्राइटेरिया को पूरा करेगा वह अपनी एक्टिविटीज जारी रख सकते हैं.’

महिलाएं इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं।ओल्सो स्थित कुर्द अधिकार समूह हेंगाव ने दावा कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी शहर ओशनावियेह में रातभर हुई झड़पों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हथियार चलाए. इससे एक दिन पूर्व ईरान ह्यूमन राइट्स के निदेशक महमूद अमीरी ने कहा था कि पुलिस से झड़पों में 31 लोग मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र में पकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा तो भारत ने यूँ दिया मुँहतोड़ जवाब…

न्‍यूयार्क में चल रहे संयुक्‍त राष्‍ट्र के 77वें सत्र की महासभा में शनिवार को दिन बेहद खास हो गया है। खास इसलिए क्‍योंकि आज कुछ खास देश इस असेंबली को संबोधित करने वाले हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत मिशन के प्रथम सचिव मिजिटो विनिटो ने UNGA में भारत के जवाब के अधिकार का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान को घेरा।पाक पीएम शहबाज अमेरिका में 77वें संयुक्त राष्ट्र महासभा  सत्र को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देश के साथ शांति चाहते हैं। इस बीच उन्होंने कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि, दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता जम्मू-कश्मीर विवाद के न्याय और स्थायी समाधान पर निर्भर है।

शहबाज ने कहा कि. भारत को रचनात्मक जुड़ाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए विश्वसनीय कदम उठाने चाहिए। हम पड़ोसी हैं और हमेशा के लिए रहेंगे चुनाव हमारा है कि हम शांति से रहें या एक-दूसरे से लड़ते रहें।

यूएनजीए के 77वें सत्र में इन तीनों के भाषणों पर अमेरिका की नजर लगी रहेगी। वियतनाम अमेरिका का सहयोगी भी है और बीते कुछ वर्षों में दोनों ही देश काफी करीब भी आए हैं। वियतनाम और चीन के बीच लंबे समय से कड़वाहट मौजूद है.

बड़ी खबर: भारतीय नागरिक और छात्रों के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, कनाडा में संभलकर रहें…

विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारत के छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा में सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है।

भारत ने कनाडा जाने वाले अपने छात्रों को हेट क्राइम के चलते सावधान और सतर्क रहने की चेतावनी दी है. भारत ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में “तेजी से बढ़ोतरी” हुई है.ऐसे में भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें।

भारत की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपोक्त घटनाओं के मद्देनज़र भारतीय नागिरकों और छात्रों से कनाडा में यात्रा और पढ़ाई के दौरान चौकन्ना और सावधान रहने की अपील की जाती है.  विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम के मामलों को और कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कनाडा के अधिकारियों के साथ बात की है.

भुखमरी और कंगाली के बीच बिगड़े पाक विदेश मंत्री के बोल कहा-“देश के लिए धन मांगने के बजाय कश्मीर…”

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर अपनी हरकतों से बाज आना वाला नहीं है.इस बीच पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ की वजह से जनता बेहाल है. भूख और गरीबी को झेलने के बावजूद, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने  अपने देश के लिए धन मांगने के बजाय न्यूयॉर्क में फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया.
जरदारी ने कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस मामले में भारत के रूख को लेकर “मैंने फिलहाल इसके कोई संकेत नहीं देखे हैं. भारत उन देशों में से नहीं है जिन्होंने सहायता की पेशकश की है. जहां तक मेरी पार्टी का संबंध है, मेरे प्रधानमंत्री की पार्टी का संबंध है, हम भारत के साथ एक शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं और भारत के साथ जुड़ाव के लिए हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारत मौलिक रूप से बदल गया है.”

न्यूयॉर्क में विदेश संबंध परिषद को संबोधित करने के बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान बोलते हुए भारत-पाक संबंध और कश्मीर का मुद्दा गरमाने की फिर से कोशिश की। उन्होंने कहा कि, भारत के साथ संबंधों के पुनर्निर्माण के कोई संकेत नहीं देखे हैं।

जरदारी यूएनजीए की उच्च स्तरीय बैठक के लिए न्यूयॉर्क में हैं।  उन्होंने आगे दावा किया कि पाकिस्तान के लिए भारत के साथ जुड़ना अविश्वसनीय रूप से कठिन हो गया है.” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिकी पाकिस्तान संबंध अपनी योग्यता के आधार पर खड़े हैं…हमारे बीच ऐतिहासिक संबंध हैं.”