Friday , November 22 2024

विदेश

इरान में बढ़ता जा रहा हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई बड़ी झडप

 ईरान में विरोध प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। सुरक्षाबलों के बल प्रयोग से अब तक 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और करीब 220 लोग जख्मी हो गए हैं।ईरान में जारी अशांति हाल के वर्षों में सबसे खराब स्थिति तक पहुंच गई है और अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

उर्मिया, पिरानशहर और करमानशाह में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए तीन प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल है। यह प्रदर्शन महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद से हो रहा है।  सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता देख ईरान में इंटरनेट बैन कर दिया गया है। साथ ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बैन कर दिया गया है।

इस्लामी क्रांति (1978-79) के बाद ईरान ने 1981 में एक अनिवार्य हिजाब कानून पारित किया था। इस्लामी दंड संहिता के अनुच्छेद 638 में कहा गया है कि महिलाओं का सार्वजनिक रूप से या सड़कों पर हिजाब के बिना दिखाई देना अपराध है।

इस महीने की शुरुआत में बताया था कि ईरानी अधिकारी उन महिलाओं की पहचान करने के लिए सार्वजनिक परिवहन में फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, जो हिजाब नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रही हैं। सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ईरानी महिलाएं सरकार के विरोध में हिजाब जला रही हैं और अपने बालों को काट रही हैं।

मेक्सिको में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, आपदा में कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

मेक्सिको में गुरुवार दोपहर 1 बजे फिर से 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।गुरुवार तड़के आए भूकंप के तेज झटकों से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भूकंप का केंद्र कोलकोमन, मिचोआकन से 84 किमी दक्षिण में बताया गया था। नेशनल सीस्मोलॉजिकल सर्विस ने एक ट्वीट में कहा कि यह  मैक्सिको में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप का एक आफ्टरशॉक था। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए मेक्सिको सिटी सरकार ने कहा कि राजधानी के दक्षिण में एक व्यक्ति को भूकंप के बाद घातक दिल का दौरा पड़ा है।

साथ ही सरकार से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि देशभर में कहीं और गंभीर नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। मिचोआकन की राज्य सरकार ने कहा कि भूकंप पूरे राज्य में महसूस किया गया। इसने उरुआपन शहर में एक इमारत को नुकसान और राजमार्ग पर कुछ भूस्खलन की सूचना दी जो मिचोआकन और ग्युरेरो को तट से जोड़ता है।

मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाउम ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि एक महिला की केंद्रीय पड़ोस में मौत हो गई जब वह अपने घर की सीढ़ियों से गिर गई।

इस देश में होमवर्क न करने पर पिता ने दे डाली बेटे को खौफनाक सजा, जिसे सुनकर कांप उठेंगे आप

पाकिस्तान से एक दिल देहला देने वाला केस सामने आया हैं जहाँ नजीर नामक व्यक्ति ने घर में अपने बेटे शाहीर पर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा दी। आग की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

ओरंगी टाउन निवासी नजीर अपने परिवार के साथ रहता है। 12 वर्षीय बेटे शाहिर के होमवर्क को लेकर नजीर उसपर बिफर पड़ा। आरोप है कि शाहिर पर उसने केरोसिन छिड़क दिया और माचिश से आग लगा दी।

लड़के की मां की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गंभीर रूप से झुलसे लड़के की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। घटना की सूचना पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। गंभीर हालत में बच्चे को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।खबर के अनुसार आरोपी को सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और अदालत ने उसे 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी होमवर्क न करने पर बेटे को डराना चाहता था। वह उसे मारना नहीं चाहता था। लेकिन अचानक आग लगने से हादसा हो गया।

राष्ट्रपति व्लादिमी पुतिन का बड़ा दावा कहा-“पश्चिमी देश रूस की तबाही की साजिश रच रहे हैं…”

राष्ट्र के नाम एक संबोधन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमी पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी चेतावनी दी।पुतिन ने तीन लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है.पुतिन का ये ऐलान ऐसे समय पर हुआ है जब रूस यूक्रेन के चारों भागों को मिलाने में लगा है.

 पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में अपनी कुछ और सेना भेजने तैयारी कर रहे हैं। पुतिन ने जोर देकर कहा, “हम आंशिक लामबंदी के बारे में बात कर रहे हैं, अर्थात, केवल वे नागरिक जो वर्तमान में रिजर्व में हैं वे भर्ती के अधीन होंगे। साथ ही सशस्त्र बलों में सेवा करने वालों के पास एक निश्चित सैन्य विशेषता और प्रासंगिक अनुभव है।”
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में आंशिक रूप से सेना तैनात करने का आदेश दिया है.इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश रूस की तबाही की साजिश रच रहे हैं. पुतिन ने कहा कि क्योंकि रूस के लिए “मुक्त भूमि” में लोगों की रक्षा के लिए तत्काल निर्णय लेना अनिवार्य था।

पुतिन का राष्ट्र के नाम संबोधन पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों के एक दिन बाद आता है, जिसमें उन्होंने रूस का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं, इस पर जनमत संग्रह कराने की योजना की घोषणा की।अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा उत्पन्न होता है तो वे रूस के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे.

इंस्टाग्राम की एक खामी का पता लगाने वाले जयपुर के छात्र नीरज शर्मा को मिला 38 लाख रुपये का इनाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम में एक बड़ा बग ढूंढ निकाला है।जबकि  कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए तरह-तरह के अपडेट  जारी करती रहती है।इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए तमाम प्राइवेसी फीचर्स  भी लाती रहती है।

इंस्टाग्राम  की एक खामी को पकड़ लिया गया है जिससे लाखों-करोड़ों यूजर्स के अकाउंट हैक होने से बच गए हैं। बता दें कि जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम की एक खामी का पता लगा है। इसकी जानकारी कंपनी को देने के बाद उसे इनाम भी दिया गया है।

नीरज ने आगे बताया कि तीन दिन बाद वहां से जवाब आया लेकिन उन्हें मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने मुझे एक डेमो शेयर करने के लिए कहा। जिसके बाद नीरज ने 5 मिनट में ही थंबनेल बदलकर इंस्टाग्राम को भेज दिया।

छात्र नीरज शर्मा ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बग का पता लगाया जिसके बाद छात्र को इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है। बताया जा रहा है कि मिले बग से यूजर्स के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थंबनेल चेंज किया जा सकता है।

नीरज शर्मा ने प्लेटफॉर्म की इस गलती से इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया। ये बग के बारे में सही जानकारी जानकर कंपनी की ओर से इस काम के लिए 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया। इनाम में चार महीने देरी के चलते नीरज को 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) बोनस के तौर पर भी दिए गए।

महारानी एलिजाबेथ II को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी भारी भीड़, महारानी ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

ब्रिटिश महारानी के अंतिम संस्कार में शरीक होने के लिए भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों को आमंत्रित किया गया था।कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उनके अंतिम दर्शन किए और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है.

महारानी एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार को 4.1 बिलियन यानी 410 करोड़ लोगों ने टेलीवीजन पर देखा. इससे पहले अटलांटा ओलंपिक सेरेमनी को 3.6 बिलयन लोगों ने टेलीवीजन पर देखा. वेल्स की महारानी डायना के अंतिम संस्कार को 2.5 बिलियन लोगों ने देखा.

1953 में उनका राज्याभिषेक सबसे पहले टीवी पर दिखाया गया था. जो यूके में 27 मिलियन से अधिक और विदेशों में कई मिलियन से अधिक तक पहुंच गया था. महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार 1965 में सर विंस्टन चर्चिल के बाद ब्रिटेन में आयोजित पहला राजकीय अंतिम संस्कार था

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को स्कॉटिश एस्टेट बाल्मोरल में निधन हो गया था। वे 96 वर्ष की थीं। 1965 में विंस्टन चर्चिल के निधन के बाद से ब्रिटेन में यह पहला राजकीय अंतिम संस्कार होगा।

महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर 15 सितंबर से लंदन में टेम्स नदी के किनारे वेस्टमिंस्टर एब्बे में रखा गया है। यहां महारानी के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहता है।

महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद प्रिंस चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया राजा बनाया गया है।2005 में लाइव 8 कंसर्ट को दो बिलियन लोगों ने देखा था. 2018 प्रिंस हैरी के शादी समारोह को 1.9 बिलियन लोगों ने देखा था.

महारानी एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार आज, कितना आएगा खर्च व क्या पहनेगा शाही परिवार ?

ब्रिटेन में 10 दिनों के राष्ट्रीय शोक के बाद, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार, 19 सितंबर को होगा.ये ऐसी महिला के लिए वैश्विक श्रद्धांजलि है जो इतने लंबे समय से दुनिया की सबसे चर्चित और पहचानने योग्य नेता थीं.

फ्यूनरल में शामिल होने के लिए भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर के लगभग 500 प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति लंदन में हैंमहारानी एजिलाबेथ द्वितीय (96) का आठ सितंबर को बाल्मोरल कैसल स्थित उनके स्कॉटलैंड आवास में निधन हो गया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है.

एलिजाबेथ के ताबूत को गन कैरिज पर रखा जाएगा, जिसे रस्सियों के सहारे सैनिकों द्वारी खींचा जाएगा. इसमें 142 जवान होते हैं, जो 5 मीटर की दूरी में चलते हैं. इसमें सबसे आगे अफसर होंगे और बाद में जवान. ये सभी साथ में रस्सी खींचते हुए चलेंगे और इनके बीच गन कैरिज पर ताबूत रखा जाएगा.

महारानी की सोमवार को राजकीय अंत्येष्टि की जाएगी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर रविवार रात आठ बजे पूरे ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा.लंदन पहुंचे विभिन्न देशों के अन्य नेता भी प्रचार और तामझाम से दूर ही दिखे। कुछ नेताओं ने महारानी की यादों को साझा करते हुए साक्षात्कार दिए। इस पर जवाब देने से बचते हुए उन्होंने कहा कि अभी यह समय इस पर चर्चा का नहीं है।

समरकंद में हुई एससीओ की मीटिंग के बाद से क्या बढ़ गई हैं रूस और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता की थी । सम्मेलन से अलग शहबाज शरीफ और पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई थी ।

पाकिस्तान देरी से भुगतान पर रूस से तेल आयात कर सकता है. दोनों देश इस संभावना पर बातचीत कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया.

शरीफ के डेलिगेशन का हिस्सा रहे अफसर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कम से कम तीन बैठकें कीं. अधिकारी ने कहा, एक औपचारिक थी और बाकी अनौपचारिक.पाकिस्तान में हालात पहले से ही खराब हैं अब बाढ़ ने वहां स्थति ज्यादा बिगाड़ दी है. ऐसे में पाकिस्तान के मानवता के आधार पर गेहूं की मदद करने में कोई बुराई नहीं है

रूसी पक्ष के साथ हालिया बातचीत के दौरान हमने जो चर्चा की है, उसमें देरी से भुगतान पर तेल आयात करने की संभावना हैरूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पुतिन ने कहा कि रूस पाकिस्तान को गेहूं गैस उपलब्ध करा सकता है.

 

चीन: यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ बड़ा सडक हादसा, 27 लोगों की मौत व 20 अन्य घायल

चीन में आज सुबह बड़ा सडक हादसा हुआ जिसमे यात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने से 27 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 20 अन्य घायल भी हो गए।ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। संदू काउटी पुलिस ने वीबो पर जारी पोस्ट में यह जानकारी दी।

दक्षिण-पश्चिमी चीन में आज एक एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलट गई. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह दुर्घटना सुबह संदू काउंटी में हुई, जो गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान का काम जारी है। शव उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब 47 यात्रियां से भरी बस गुइझोऊ प्रांत के कियानान बुएई और मियाओ स्वायत्त प्रान्त में एक्सप्रेस वे पर पलट गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।

ताइवान: युजिंग में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई तीव्रता

 चीन से लंबे समय से चली आ रही तनातनी के बीच  ताइवान के लिए काफी टेंशन वाला रहा. यहां शनिवार के बाद रविवार दोपहर को भी भूकंप के झटके लगे. युजिंग जिले में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया.भूकंप ताइवान में युजिंग से 85 किमी पूर्व में 06:44:15 (UTC) पर हुआ.

रविवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने यहां की सरकार की टेंशन बढ़ा दी. 24 घंटे के अंदर यह दूसरा भूकंप था. इससे पहले शनिवार को ताइवान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था.6.0 तीव्रता के भूकंप भी काफी तबाही मचा सकते हैं.

लेकिन यह भूकंप की जगह और गहराई पर निर्भर करता है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस तरह के भूकंप से ताइवान में नुकसान की संभावना कम है. हालांकि छोटो-मोटा नुकसान हो सकता है.

झटके के कारण कुछ दुर्घटनाएं हुईं, जैसे दीवार गिरना, बिजली गुल होना, पानी के पाइप फटना और सेल ढह जाना आदि. प्रभावित रेलवे सेक्शन ने सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.