Friday , November 22 2024

विदेश

मध्यप्रदेश: पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से आए चीतों को कूनो-पालपुर अभ्यारण्य में छोड़ा गया

नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर लैंड कर चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में बाघों की आबादी 2014 में 2,226 से बढ़कर 2018 में 2,967 हो गई। वहीं एशियाई शेरों की आबादी जो कि 2015 में 523 थी 2022 में 674 हो गई है। यानी 28.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

तेंदुओं की संख्या की बात करें तो यह 2014 में 7,910 थी लेकिन 2022 में भारत में 12,852 तेंदुए हो गए। यानी उनकी आबादी में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, “भारत उन देशों में से एक है जो अपनी गलतियों को दूर करने में विश्वास करता है। गलती सुधारी जानी चाहिए। अत्यधिक शिकार के कारण भारत में चीते विलुप्त हो गए थे। हमने इन्हें वापस लाने का फैसला किया।”

मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जेएस चौहान ने कहा, “ग्वालियर से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के भारी-भरकम चिनूक हेलीकॉप्टर में चीतों को केएनपी में भेजा जाएगा।” चीतों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान के 18 किमी अंदर पालपुर में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं।

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से संरक्षित क्षेत्रों का कवरेज देश के भौगोलिक क्षेत्र के 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.03 फीसदी हो गया है, अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

 

समरकंद: दो दिवसीय SCO की बैठक में पाकिस्तान ने फिर करा ली अपनी बेइजती, पीएम शहबाज ने किया ये

उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की हरकतों ने अपनी ऐसी-तैसी करा ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच बैठक हुई है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शहबाज शरीफ रूसी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान अपने हेडफ़ोन के साथ उलझ गए और कहने लगे “क्या कोई मेरी मदद कर सकता है,” शहबाज शरीफ की इन हरकतों को देखकर पुतिन भी हंसने लगते हैं.

पुतिन और शहबाज दोनों को ही ट्रांसलेटर की जरूरत होती है। शहबाज शरीफ से बातचीत के लिए पुतिन अपने कान में ट्रांसलेटर लगाकर बैठे थे, लेकिन पाक पीएम इसे अपने कान में लगा नहीं पा रहे थे। शहबाज जब ट्रांसलेटर नहीं लगा पाए, तो पुतिन की भी हंसी छूट गई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में  शहबाज एक सहयोगी से मदद मांग रहे हैं, लेकिन सहयोगी की मदद के बाद भी उनका हेडफोन एक बार फिर गिर जाता है .

नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष और पीटीआई के बलूचिस्तान के प्रांतीय अध्यक्ष कासिम खान सूरी द्वारा साझा की गई एक अन्य तस्वीर ने शहबाज के प्रतिनिधिमंडल पर कटाक्ष किया जिसमें एक भिखारी की तरह पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शामिल “मूर्खतापूर्ण तरीके से बैठे थे.”

उज्बेकिस्तान: SCO की मीटिंग में बोले पीएम मोदी-“भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में आयोजित एससीओ समिट में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि एससीओ की भूमिका पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हो चली है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब में तब्दील करना चाहते हैं। SCO शिखर सम्मेलन अन्य मुद्दों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों, व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एससीओ में शामिल देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया उर्जा और खाद्य संकट से जूझ रहा है, जिसमें एससीओ देश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, टेक्नोलॉजी की दुनिया में बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने  शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भारत में 70,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप हैं। हम जन केंद्रित विकास मॉडल पर फोकस कर रहे हैं। हम प्रत्येक क्षेत्र में इनोवेशन का समर्थन कर रहे हैं। भारत की इकॉनमी के इस साल 7.5 फीसद की दर से बढ़ने की संभावना है। मुझे प्रसन्नता है कि हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।’

मौजूदा समय में एससीओ के 8 पूर्णकारिक सदस्य देश हैं, जिसमें चीन, भारत, कजाखस्तान, किर्गिज्स्तान, रूस, पाकिस्तान, तजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है.

…जब महारानी एलिजाबेथ II के ताबूत के सामने अचानक गिरा रॉयल गार्ड, जमकर वायरल हो रहा ये विडियो

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम जारी है।उनका ताबूत लंदन आ चुका है। जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वेस्टमिंस्टर हॉल में लेटी थीं, तभी कुछ अजीब हुआ। उसके शरीर के पास खड़ा एक दल का गार्ड गिर गया और जमीन पर गिर गया।

महारानी का शव 14 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल से लंदन के बकिंघम पैलेस लाया गया था। इसके बाद वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया था। यह गार्ड उनके ताबूत के पास ड्यूटी दे रहा था। बताया गया कि यह एक बुजुर्ग गार्ड है जो स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक गिर गया और वह लंबे समय से वहां खड़ा भी था।

वायरल वीडियो में काले रंग की वर्दी पहने गार्ड को पहली बार कैटाफाल्क पर अपनी स्थिति से ठोकर खाते हुए दिखाई दे रहा है, एक ऊंचा मंच जहां रानी का ताबूत रखा गया है।

वह अस्थिर रूप से हिलता है, एक पल के लिए मंच से उतरता है, फिर वापस उठता है और अपनी जगह लेता है। भीड़ तभी हांफने लगती है जब वह अचानक आगे गिर जाता है और थोड़ी देर बाद जमीन पर आमने-सामने उतरता है।

जैसे ही उसकी टोपी उतरी, दो आदमी उसकी मदद के लिए दौड़े, जिससे उसका सिर सफेद हो गया। जैसा कि पुलिस और अन्य लोगों ने जवाब दिया,  जो समारोह का लाइव-स्ट्रीमिंग कर रहा था, को कुछ समय के लिए इसके प्रसारण को बाधित करना पड़ा।ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्ड बुजुर्ग था और उसकी उम्र ज्यादा थी।  इस घटना के बाद महारानी के अंतिम संस्कार में लगे गार्ड्स की ड्यूटी लगातार बदलने के आदेश दिए गए हैं।

भारत के साथ संबंधों को मजबूत करेगा अमेरिका, जिससे चीन को हो सकता हैं ‘बड़ा खतरा’

भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सांसदों ने दुनिया के लिए चीन को बड़ा खतरा बताया है। कांग्रेस सदस्य एलेन गुडमैन लुरिया ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के जश्न समारोह में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ”मैंने सशस्त्र सेवा समिति में काम किया और वाकई यह समझती हूं कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते कितने अहम हैं।”

कैलिफोर्निया के 48वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से कांग्रेस सदस्य मिशेच युंजू स्टील ने कहा, ”कई भारतीय-अमेरिकी असल में कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मुझे इस पर बहुत गर्व है। हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

चीन के दबदबे को देखते हुए भारत के साथ मजबूत संबंध बनाना अधिक महत्वपूर्ण बन गया है।यही नहीं अमेरिकी सांसदों ने भारत को पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था भी बताया है।अमेरिकी संसद में चार भारतीय-अमेरिकियों में से एक कांग्रेस सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा निर्यात भारतीय-अमेरिकी हैं।

उन्होंने कहा, ”हम भारत के बारे में सब कुछ जानते हैं कि उसने कहां से शुरुआत की और अब किस स्थिति में है।  हम उसके बड़े प्रौद्योगिकी विकास, बड़े कृषि विकास और नवोन्मेष के बारे में जानते हैं। उसका सबसे बड़ा निर्यात आपके अलावा और कुछ नहीं है।”

SCO Summit 2022: भारत पाकिस्तान के पीएम की मुलाकात पर होगी दुनिया की नजर, पढ़े पूरी खबर

घाई सहयोग संगठन में पीएम नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मुलाकात नहीं करेंगे. पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.अबकी बार भारत को इस बैठक की अध्यक्षता करना है. इसीलिए इस बैठक में भारत का रोल काफी अहम माना जा रहा है.

एससीओ में आर्थिक सहयोग का जिक्र करते हुए क्वात्रा ने कहा कि भारत और मध्य एशिया के बीच आर्थिक सहयोग के कई आयाम हैं जिनमें कारोबार और संपर्क, अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण कॉरिडोर सहित मध्य एशिया के देशों के साथ संपर्क बढ़ाना, कारोबार से जुड़े सहयोग पर ध्यान देना शामिल है.

सबकी नजर पहली बार होने वाली भारत व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुलाकात के साथ साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुलाकात पर होगी. लेकिन अभी तक इन दोनों पड़ोसियों के प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय वार्ता का कोई कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है.

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर को एससीओ समिट में भाग लेने के लिए समरकंद रवाना होंगे, जहां सभी नेताओं के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव डिनर होस्ट करेंगे.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात का कोई प्लान तैयार नहीं है. इस दौरान उसी जगह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद रहेंगे लेकिन पीएम मोदी की उनसे मुलाकात नहीं होगी.

शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन में उज्बेकिस्तान में होगी पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हफ्ते उज्बेकिस्तान में मुलाकात होने वाली है.यूक्रेन-रूस जंग के बाद पहली बार एक मंच पर यह नेता होंगे।

इस सम्मेलन में चर्चा और कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि क्या पीएम मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के साथ वन टू वन मुलाकात होगी।

इस मुलाकात के दौरान वह रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति तथा संयुक्त राष्ट्र और जी-20 के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बात की जानकारी क्रेमलिन की ओर से दी गई है.

हालांकि मुलाकात को लेकर इनकार भी नहीं किया जा रहा है। साल 2017 में भी डोकलाम के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनातनी से पैदा हुए हालात को सामान्य बनाने की कोशिश हुई थी। डोकलाम में 28 अगस्त 2017 को दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटी थी .

पुतिन और मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में 15-16 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 22वीं राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे.मोदी और पुतिन के बीच बैठक तय है लेकिन पाकिस्तान और चीन को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। SCO की इस बैठक से पहले एससीओ की ऊफा बैठक की भी चर्चा है

2023 में G20 लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा भारत, व‍िदेश मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा

भारत को अगले साल दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के शिखर सम्मेलन यानि जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ है।केंद्रीय व‍िदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की गई। मंत्रालय के अनुसार भारत अपनी अध्यक्षता में 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा जानकारी दी कि भारत अपनी अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।विदेश मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा क‍ि, भारत की G20 प्राथमिकताएं मजबूत होने की प्रक्रिया में हैं

मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जी-20 प्रेसिडेंसी के रूप में भारत, बांग्लादेश, नाइजीरिया, ओमान, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, सिंगापुर, यूएई, और स्पेन को अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित करेगा।

सामूहिक रूप से G20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 फीसदी, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75 फीसदी और विश्व जनसंख्या का एक तिहाई भाग है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच बनाता है। भारत वर्तमान में जी20 ट्रोइका (वर्तमान, पिछली और आने वाली G20 प्रेसिडेंसी) का हिस्सा है, जिसमें इंडोनेशिया, इटली और भारत शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि हमारी अध्यक्षता के दौरान भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील ट्रोइका बनाएंगे। यह पहली बार होगा जब ट्रोइका में तीन विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी।

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को पुरे हुए 202 दिन, 20 शहरों से खदेड़ी रूसी सेना, घर में घिरे पुतिन

रूस और यूक्रेन के जंग के 202 दिन गुजरने के बाद कीव से लेकर खारकीव तक यूक्रेन ने जीत का परचम लहरा दिया है.यूक्रेन के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खार्किव से रूसी फौज वापस जा रही है और अब दक्षिणी डोनबास इलाके में ही रूस का कब्जा रह गया है।

इजियुम में अपनी खोई हुई जमीन हासिल कर ली है. यूक्रेन ने बूचा से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है और स्नेक आइलैंड पर अपनी बढ़त बना ली है.फाइटर जेट से दागी जाने वाली ये हाईस्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल 2300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन के रडार पर हमला करती है।

वॉर जोन में रूसी सेना के बुरे दिन आ गए है. अब पुतिन की नींद उड़ने लगा है. यूक्रेन ने जल्द से जल्द युद्ध खत्म करना चाहता है. खार्किव में मिल रही हार से पुतिन बौखला गया है. पुतिन खुद युद्ध वॉर कि मॉनिरिंग कर रहा है.रूसी सेनाओं के समर्थन में यूक्रेन के विरुद्ध लड़ रहे चेचन सैन्य कमांडर रमजान कादयारोव ने कहा है कि पूर्वी मोर्चे पर हार बड़ा झटका है।

यूक्रेन द्वारा पिछले बृहस्पतिवार को बलाकलिया पर कब्जा करने के बाद, रूसी सैनिक पीछे हट गए और 1100 वर्ग मील से अधिक का क्षेत्र यूक्रेन के हाथों में सौंप दिया।”युद्ध पर बारीकी से नजर रख रहे युद्ध के पिछले पांच दिनों में यूक्रेन ने अप्रैल से रूस की तुलना में अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।”रमजान ने आरोप लगाया है कि रूसी कमांडर पुतिन को यूक्रेन मोर्चे के बारे में अंधेरे में रख रहे हैं। पुतिन को रूसी सेनाओं की मजबूत स्थिति की गलत जानकारी दी जा रही है।

आधुनिक गुलामी में रहने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ बढ़ी, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आधुनिक गुलामी की चर्चा दुनिया में कई बार  हुई है संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में कहा कि दुनिया में 50 मिलियन से अधिक लोग आधुनिक दासता या जबरन विवाह में फंस गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि हाल के वर्षों में यह आंकड़ा नाटकीय रूप से बढ़ा है।

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासी मामलों के संगठन और आधुनिक दासता पर काम करने वाले अधिकार समूह वॉक फ्री फाउंडेशन के साथ आईएलओ ने बताया कि 2021 के अंत में बंधुआ मजदूरों की संख्या 2.8 करोड़ थी।श्रमिकों, व्यवसायों और सरकारों को साथ लाने का काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र श्रम एजेंसी के महानिदेशक गाय राइडर ने ”सबसे मिलकर काम करने” का आह्वान किया और कहा, ”इसमें ट्रेड यूनियन, नियोक्ता समूह, नागरिक समाज और आम लोग, सभी को महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभानी हैं।”

यानी दुनिया में हर 150 में से 1 व्यक्ति आधुनिक रूप की गुलामी में फंसा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि आधुनिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। महिलाएं और बच्चे इस समय सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 में से 1 बच्चा आधुनिक समय का गुलाम है।एक साल पहले के आंकड़ों के आधार पर 2017 में इस तरह की आखिरी रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद से इस तरह के आंकड़ों में आधुनिक गुलामी में रहने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ बढ़ी है।