Friday , November 22 2024

विदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उलानबटोर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनी मंगोलिया यात्रा पर हैं। किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली मंगोलिया यात्रा है। इस दौरान उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात की। इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और वैश्विक भू-राजनीति में उथलपुथल के बीच दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक व रक्षा संबंधों का विस्तार करना है।

सिंह ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ” उलानबटोर में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि दी ।”राजनाथ सिंह ने बुधवार को सफेद घोड़े की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मंगोलिया में हमारे खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार। मैंने इस शानदार व सुंदर घोड़े का नाम तेजस रखा है। धन्यवाद, राष्ट्रपति खुरेलसुख, धन्यवाद मंगोलिया।’

सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। रक्षा मंत्री 5 से 7 सितंबर तक मंगोलिया की यात्रा पर हैं।

मंगोलिया से रक्षामंत्री दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे। वह आठ और नौ सितंबर को जापान में होंगे। वह जापान के साथ ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में आठ सितंबर को होने वाली वार्ता में शामिल होंगे।

 

खाड़ी अरब देशों में बढ़ी नेटफ्लिक्स की परेशानी, आपत्तिजनक सामग्री हटाने का मिला आदेश

अरब देशों ने नेटफ्लिक्स से इस क्षेत्र में “इस्लामी और सामाजिक मूल्यों” के लिए आपत्तिजनक समझी जाने वाली सामग्री को हटाने की मांग की है, जाहिर तौर पर ऐसे कार्यक्रमों को लक्षित करना जो समलैंगिक और समलैंगिक लोगों को दिखाते हैं।कैलिफ़ोर्निया के लॉस गैटोस में स्थित नेटफ्लिक्स ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

सऊदी अरब और यूएई ने अपने-अपने सरकारी चैनलों पर भी बयान प्रकाशित किया। कैलिफ़ोर्निया स्थित नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस बयान का जवाब नहीं दिया है।

यह कदम जून में मुस्लिम दुनिया के देशों द्वारा डिज्नी की नवीनतम एनिमेटेड फिल्म “लाइटियर” के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है, जिसमें दो समलैंगिक पात्रों को चुंबन दिखाते हुए दिखाया गया है।

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल ने  एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उनके मानदंडों या जोखिम का सामना करने वाली कानूनी कार्रवाई और यहां तक ​​कि एक संभावित प्रतिबंध का पालन करने के लिए कहा गया है।

ये खाड़ी देश बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।जीसीसी छह मध्य पूर्वी देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक गठबंधन है: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत, उमर और कतर।

पाकिस्तान में बढ़ता जा रहा बाढ़ का तांडव, इंजीनियरों ने तोड़ी सबसे बड़ी ताजे पानी की झील

पाकिस्तान में भारी बारिश और उत्तरी पहाड़ों में ग्लेशियरों के पिघलने की वजह से आई बाढ़ में अब तक लगभग 1,300 लोगों को जान गंवानी पड़ी हैऔर 12,577 लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में डायरिया और मलेरिया जैसी जल जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. विनाशकारी बाढ़ के कारण देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न है. 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.

पाकिस्तान की पहले से ही चरमराती अर्थव्यवस्था को 12.5 अरब अमरीकी डालर का आर्थिक नुकसान हुआ हैं रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में पांच लाख से अधिक लोग बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब प्रांतों में राहत शिविरों में रह रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को 30 साल के औसत की तुलना में 500 प्रतिशत अधिक बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं लोगों बाढ़ की इस विभीषिका से निकालने के लिए पाकिस्तानी इंजीनियर तरह-तरह की तरकीब लगा रहे हैं ताकि शहर में घुसने वाले पानी की निकासी की जा सके।

डॉक्टर पेचुहो ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों में अब तक एक लाख से अधिक त्वचा से संबंधित, 101 सर्पदंश और 500 कुत्ते के काटने के मामलों की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि सिंध प्रांत में सांस लेने में परेशानी संबंधित बीमारियों सहित अन्य मामले बढ़ रहे हैं.

Britain PM: बोरिस जॉनसन ने दिया विदाई भाषण, महारानी को इस्तीफा सौंपने से पहले कही ये बड़ी बात…

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने जीत ली है। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री व भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कड़े मुकाबले में पराजित किया है।सुश्री ट्रस ने कहा कि वह तत्काल ऊर्जा मूल्य के मुद्दे और लंबी अवधि की आपूर्ति के मुद्दों से निपटने के लिए कार्यभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर एक योजना की घोषणा करेंगी।

सुश्री ट्रस ने कहा कि वह तत्काल ऊर्जा मूल्य के मुद्दे और लंबी अवधि की आपूर्ति के मुद्दों से निपटने के लिए कार्यभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर एक योजना की घोषणा करेंगी।ब्रिटेन की महारानी को इस्तीफा सौंपने से पहले लोगों को संबोधित कियाजॉनसन ने अपने समर्थकों से कहा, यह समय है हम राजनीति से ऊपर उठें। हम सब कुछ लिज ट्रस, उनकी टीम और उनके कार्यक्रमों के पीछे छोड़ दें, क्योंकि यही इस देश के लोग चाहते हैं, यही उनकी जरूरत है और वे इसके हकदार हैं।

इस दौरान जॉनसन ने यूरोपीय संघ (ईयू), कोविड वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन युद्ध की प्रतिक्रिया के साथ ब्रेक्सिट समझौते पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने देश में बढ़ती ऊर्जा लागत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दोषी ठहराया।

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने सहयोगियों, प्रेस और ब्रिटेन के लोगों को संबोधित करते हुए, आंशिक रूप से धूप वाली सुबह, निवर्तमान ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से यूके के विदेश सचिव और प्रधान मंत्री द्वारा नामित लिज़ ट्रस की नई सरकार के पीछे एकजुट होने के लिए कहा।

आज ब्रिटेन को मिल जाएगा नया प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक या लिज ट्रस आखिर किसे मिलेगी सत्ता

ब्रिटेन में तमाम विवादों में घिरे बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दिया था।आज मतदान का परिणाम घोषित हो जाएगा।लंबी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आज ब्रिटेन को अपना नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है।

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने के कारण भारतीयों ने भी चुनाव प्रक्रिया में काफी रुचि दिखाई। वह भारतीय मूल के हैं। ऋषि सुनक ने चुनाव के दौरान ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई और अवैध आव्रजन को मुख्‍य मुद्दा बनया।

यूके में प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक और फॉरेन सेक्रेटरी लिज़ ट्रस हैं। विदेश मंत्री ट्रस ने प्रधानमंत्री बनने के बाद करों में कटौती करने का दांव खेला। लिज ट्रस कंजरवेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी प्रत्याशी रही हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस मुकाबले में काफी चर्चित रहे।

ट्रस ने चीन के प्रति कड़ा रवैया अपनाने की बात स्‍वीकार की है। उनका कहना है कि चीन के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव को खत्‍म करने के लिए वो एक खास नेटवर्क को तैयार करेंगी।

भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दहशत, आपदा में 6 की मौत व 9 घायल

भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दहशत मच गई हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। तेज भूकंप के चलते अफगानिस्तान में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।इस भयंकर हादसे के चलते अब तक 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी.  भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप ये भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त प्रांत में आया था.

नौ अन्य लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि नूरगुल जिले में ही भूकंप से छह लोगों की मौत हुई है। मकान गिरने से अन्य कई घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि भूकंप के भयावह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं.

Rishi Sunak: ब्रिटेन PM पद के दावेदार की वो कहानी, जिससे आजतक दुनिया नहीं हुई रूबरू

कल यानी सोमवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का एलान हो जाएगा।कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार शाम तक अपने नए नेता को चुनने के लिए वोट डाला।चुनाव नतीजों से पहले आए लगभग सभी प्री पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया है.

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे।

एक साक्षात्कार में सुनक ने कहा था कि वह झूठे वादे करने के बजाय हारना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर पीएम बनते हैं तो आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद ऋषि ने ‘गोल्डमैन सेक्स’ में नौकरी की। ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है।

सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।सुनक ने वादा किया था वह उन परिवारों की मदद करेंगे जो बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर चिंतित है. इसके अलावा, सुनक ब्रिटेन में महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़े.

 

बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में हुई धमाकेदार एंट्री, पूर्व राष्ट्रपति को मिला एमी पुरस्कार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नेटफ्लिक्स की वृत्तचित्र श्रृंखला ”अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में आवाज देने के सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

नोबल शांति पुरस्कार सहित लगभग सभी बड़े पुरस्कारों से सम्मानित बराक ओबामा ने हॉलीवुड में एंट्री के साथ ही टेलीविजन जगत की प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड को जीत लिया है. बराक ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें एमी पुरस्कार से नवाजा गया है।

इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर को वर्ष 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।इससे पहले ओबामा को उनकी दो किताबों के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। टेलीविजन अकादमी ने बराक ओबामा को उनकी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंटरी सीरीज “ऑवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में नैरेशन (कथा का वर्णन सुनाने वाले) देने के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

 

 

ताइवान की मदद के लिए आगे आया अमेरिका, 1.1 बिलियन हथियारों की बिक्री को दी मंजूरी

चीन और ताइवान-अमेरिका के बीच का तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से तनाव के बीच ताइवान को 1.1 बिलियन हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

चीन  के ताइवान स्ट्रेट में आक्रामक सैन्य अभ्यास हमले की धमकी के बाद मंजूरी दी गई है. बीते महीने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी  ने चीन की आपत्तियों को दरकिनार कर ताईपे की दौरा किया था.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका की ओर से ताइवान को 1.09 अरब डॉलर के हथियार बेचे जाएंगे। इनमें 35.5 करोड़ डॉलर की हवा से समुद्र में मार करने वाली हारपून मिसाइलें और 8.5 करोड़ डॉलर की हवा से हवा में मार करने वाली साइडविंडर मिसाइलें शामिल हैं।

इसके अलावा 65.5 करोड़ डॉलर कीमत के निगरानी रडार भी ताइवान को बेचे जाएंगे। यह रडार हवाई हमलों के दौरान ताइवान की सतर्कता बढ़ाने में मदद करेंगे।ताइवान को हथियारों की बिक्री को मंजूरी से साफ हो गया है कि जो बाइडन प्रशासन उसके समर्थन में खड़ा है. फिलवक्त ताईपे चीन के आक्रामक रवैये से भारी दबाव में है.

इससे भड़के ड्रैगन ने ताइवान स्ट्रेट मेंताइवान की लगभग घेराबंदी कर घोषित समय से ज्यादा का आक्रामक सैन्य अभ्यास  किया था. पेलोसी के दौरे के बाद अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी ताइवान का दौरा किया था.

 

चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार से हटा पर्दा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से कांप उठी दुनिया

त्तर पश्चिम में बसा शिनजियांग चीन का सबसे बड़ा प्रांत है यह 18 वीं सदी तक चीन का हिस्सा नहीं था।चीन के शिनजियांग प्रांत में सबसे बड़ी आबादी उइगर मुसलमानो की मानी जाती है।

संयुक्त राष्ट्र  की रिपोर्ट में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में UN ने चीन पर ‘मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन’ का आरोप लगाया है.

चीन में उइगर मुस्लिमों और दूसरे एथनिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हालांकि, चीन इससे इनकार करता रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उइगर पर अत्याचार ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की तरह हैं.

उइगर मानवाधिकार परियोजना के कार्यकारी निदेशक ओमर कनाट ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र ने अब आधिकारिक तौर पर माना है कि भयानक अपराध हो रहे हैं.”चीन ने ना केवल इनकी जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की बल्कि इनकी भाषा संस्कृति को भी दबाने का प्रयास किया।

इन पर चीन अपनी भाषा संस्कृति थोपने का प्रयास करता रहता है। इन पर अपना धर्म छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा।चीन पर लाखों लोगों को यातना शिविरों में कैद करने, उइगर महिलाओं की जबरन नसबंदी, बच्चों को उनके परिवारों से अलग करने और समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं को मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगा है.