Monday , November 25 2024

विदेश

Rishi Sunak: ब्रिटेन PM पद के दावेदार की वो कहानी, जिससे आजतक दुनिया नहीं हुई रूबरू

कल यानी सोमवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का एलान हो जाएगा।कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार शाम तक अपने नए नेता को चुनने के लिए वोट डाला।चुनाव नतीजों से पहले आए लगभग सभी प्री पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया है.

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे।

एक साक्षात्कार में सुनक ने कहा था कि वह झूठे वादे करने के बजाय हारना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर पीएम बनते हैं तो आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद ऋषि ने ‘गोल्डमैन सेक्स’ में नौकरी की। ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है।

सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।सुनक ने वादा किया था वह उन परिवारों की मदद करेंगे जो बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर चिंतित है. इसके अलावा, सुनक ब्रिटेन में महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़े.

 

बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में हुई धमाकेदार एंट्री, पूर्व राष्ट्रपति को मिला एमी पुरस्कार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नेटफ्लिक्स की वृत्तचित्र श्रृंखला ”अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में आवाज देने के सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

नोबल शांति पुरस्कार सहित लगभग सभी बड़े पुरस्कारों से सम्मानित बराक ओबामा ने हॉलीवुड में एंट्री के साथ ही टेलीविजन जगत की प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड को जीत लिया है. बराक ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें एमी पुरस्कार से नवाजा गया है।

इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर को वर्ष 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।इससे पहले ओबामा को उनकी दो किताबों के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। टेलीविजन अकादमी ने बराक ओबामा को उनकी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंटरी सीरीज “ऑवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में नैरेशन (कथा का वर्णन सुनाने वाले) देने के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

 

 

ताइवान की मदद के लिए आगे आया अमेरिका, 1.1 बिलियन हथियारों की बिक्री को दी मंजूरी

चीन और ताइवान-अमेरिका के बीच का तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से तनाव के बीच ताइवान को 1.1 बिलियन हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

चीन  के ताइवान स्ट्रेट में आक्रामक सैन्य अभ्यास हमले की धमकी के बाद मंजूरी दी गई है. बीते महीने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी  ने चीन की आपत्तियों को दरकिनार कर ताईपे की दौरा किया था.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका की ओर से ताइवान को 1.09 अरब डॉलर के हथियार बेचे जाएंगे। इनमें 35.5 करोड़ डॉलर की हवा से समुद्र में मार करने वाली हारपून मिसाइलें और 8.5 करोड़ डॉलर की हवा से हवा में मार करने वाली साइडविंडर मिसाइलें शामिल हैं।

इसके अलावा 65.5 करोड़ डॉलर कीमत के निगरानी रडार भी ताइवान को बेचे जाएंगे। यह रडार हवाई हमलों के दौरान ताइवान की सतर्कता बढ़ाने में मदद करेंगे।ताइवान को हथियारों की बिक्री को मंजूरी से साफ हो गया है कि जो बाइडन प्रशासन उसके समर्थन में खड़ा है. फिलवक्त ताईपे चीन के आक्रामक रवैये से भारी दबाव में है.

इससे भड़के ड्रैगन ने ताइवान स्ट्रेट मेंताइवान की लगभग घेराबंदी कर घोषित समय से ज्यादा का आक्रामक सैन्य अभ्यास  किया था. पेलोसी के दौरे के बाद अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी ताइवान का दौरा किया था.

 

चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार से हटा पर्दा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से कांप उठी दुनिया

त्तर पश्चिम में बसा शिनजियांग चीन का सबसे बड़ा प्रांत है यह 18 वीं सदी तक चीन का हिस्सा नहीं था।चीन के शिनजियांग प्रांत में सबसे बड़ी आबादी उइगर मुसलमानो की मानी जाती है।

संयुक्त राष्ट्र  की रिपोर्ट में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में UN ने चीन पर ‘मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन’ का आरोप लगाया है.

चीन में उइगर मुस्लिमों और दूसरे एथनिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हालांकि, चीन इससे इनकार करता रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उइगर पर अत्याचार ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की तरह हैं.

उइगर मानवाधिकार परियोजना के कार्यकारी निदेशक ओमर कनाट ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र ने अब आधिकारिक तौर पर माना है कि भयानक अपराध हो रहे हैं.”चीन ने ना केवल इनकी जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की बल्कि इनकी भाषा संस्कृति को भी दबाने का प्रयास किया।

इन पर चीन अपनी भाषा संस्कृति थोपने का प्रयास करता रहता है। इन पर अपना धर्म छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा।चीन पर लाखों लोगों को यातना शिविरों में कैद करने, उइगर महिलाओं की जबरन नसबंदी, बच्चों को उनके परिवारों से अलग करने और समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं को मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगा है.

एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया पर निशाना साधा कहा-“मानवता के खिलाफ हो रहे अत्याचार…”

युक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया पर निशाना साधा हैं व  कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने लोगों के अधिकारों और आजादी का दमन बढ़ा दिया है और सुरक्षा परिषद को मानवता के खिलाफ संभावित अपराधों के लिए उस पर इंटरनेशनल कोर्ट में मुकदमा चलाने पर विचार करना चाहिए।

 उत्तर कोरिया में नागरिकों के अधिकारों पर ढेर सारी पाबंदी है। खबरों के मुताबिक, उत्तर कोरिया में विदेशी संगीत सुनना या विदेशी फिल्में देखना अपराध माना जाता है। विदेशी भाषा सामग्री का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर किसी नागरिक को फांसी या जेल हो सकती है। उत्तर कोरिया में सांस्कृतिक प्रभाव को सीमित करने के लिए के-पॉप संगीत को प्रतिबंधित करने की योजना बना रहे हैं।

गुटेरेस ने एक नयी रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा को भेजी यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि अलग-थलग पड़े उत्तरी एशियाई देश में मानवाधिकारों के लिए जवाबदेही तय करने में कोई प्रगति नहीं हुई है।

उत्तर कोरिया में विदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति को कॉल करना अपराध है और उसे फांसी की सजा हो सकती है। 2007 में जब उसने कई इंटरनेशनल कॉल किए तो राज्य ने एक व्यक्ति को मार डाला गया।

अर्जेंटीना की उप राष्टपति की हत्या की कोशिश, जब भीड़ से निकलकर शख्‍स ने सिर पर तानी बंदूक

अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर की  हत्या करने की कोशिश की गई।भीड़ में से एक शख्‍स निकलकर सामने आया और उनके सिर पर बंदूक तान दी। एक अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन बंदूक से गोली चल न सकी।

हत्या के इस प्रयास में क्रिस्टीना को कोई चोटें नहीं आई हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं। 69 साल की उप राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। देश की राष्ट्रपति रहते हुए भी क्रिस्टीना को भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना करना पड़ा था।

इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल है।  आरोपी शख्‍स द्वारा इस्‍तेमाल किया गया हथियार घटनास्‍थल से कुछ इंच की दूरी पर मिला गया।भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों से जूझ रहीं क्रिस्टीना के लिए प्रॉसिक्यूटर 12 साल जेल की सजा की मांग कर रहे हैं। उन पर 2007 से 2015 के बीच राष्ट्रपति रहते हुए सरकारी पैसे को डायवर्ट की एक योजना में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस ने बताया है कि हमले का प्रयास किस मकसद से हुआ था इसका पता अभी नहीं चल पाया है, जांच जारी है। मोंटिएल का अपने पास गैर-कानूनी हथियार रखने का इतिहास रहा है। पुलिस उसे 2021 में चाकू रखने के लिए गिरफ्तार भी कर चुकी है।

 

अरब देश के पहले निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का एस. जयशंकर ने किया दौरा, कहा-“ये शांति, सहिष्णुता…”

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने  अबू धाबी में पहले निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया. अबूधाबी में यह परंपरागत हिंदू मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय द्वारा बनाया जा रहा है।

इसे “शांति, सहिष्णुता व सद्भाव का प्रतीक” बताया।  तीन दिवसीय यात्रा पर यूएई पहुंचे जयशंकर ने प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में भारतीयों के प्रयासों की भी सराहना की। मंदिर की आधारशिला अप्रैल 2019 में रखी गई और इसका निर्माण दिसंबर में शुरू हुआ। यूएई में भारतीय समुदाय कुल आबादी का 30 प्रतिशत है और खाड़ी देश में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।

संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान, जयशंकर अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करके दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात में अबूधाबी में स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा किया जा रहा है।

हजारों भक्तों, शुभचिंतकों और मेहमानों ने वर्ष 2018 में अबूधाबी के अबू मुरीखेह इलाके में मंदिर के शिला पूजन समारोह में भाग लिया था। अबूधाबी में विशाल मंदिर के निर्माण की आधार शिला रखे जाने के बाद से दुनियाभर से कई लोग यहां पहुंचे।

इराकी मौलवी के सशस्त्र समर्थकों ने पीछे हटना किया शुरू, ईराक में शांति बहाल की उम्मीद जगी

इराक में शांति बहाल होने की उम्मीद जगी है. सुरक्षाबालों के साथ भिड़ने वाले शक्तिशाली इराकी मौलवी के सशस्त्र समर्थकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है।

देश की स्थिरता और राजनीति को संकट में डालने वाली दो दिन तक चली हिंसक झड़प के बाद मंगलवार को मौलवी मुक्तदा अल सद्र ने अपने समर्थकों से सरकारी इमारत को खाली करने का आह्वान किया, जहां वे इकट्ठा हुए थे.

कुछ ही मिनटों में इस आह्वान का असर होता दिखाई दिया और कुछ समर्थकों को तंबू हटाते और उस इलाके से वापस जाते देखा गया जिसे ग्रीन जोन कहा जाता है.इराक की सेना ने भी राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की समाप्ति की घोषणा कर दी है जिससे तात्कालिक समस्या के टलने की उम्मीद जगी है हालांकि, बड़ा राजनीतिक संकट अब भी बरकरार है।

तनाव घटाने के अल-सद्र के निर्णय से इस पर सवालिया निशान लगा है कि संसद भंग करने और समय से पहले चुनाव कराने के मुद्दों का समाधान प्रतिद्वंद्वी गुट किस प्रकार करेंगे।मौलवी के समर्थकों ने अपना सामान बांधा और ट्रक पर रवाना होते दिखे. वे इराक की संसद की इमारत के पास ढेर सारा कचरा छोड़ गए हैं.

चीन की घुसपैठ पर ताइवान की राष्ट्रपति का आया बड़ा बयान, किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध

 

ताइवान की सेना ने पहली बार चीनी ड्रोन पर गोली चलाई है. जिसे ताइवान की तरफ से वॉर्निंग शॉट्स बता रहा है.अमेरिका भी चीन के खिलाफ ताइवान की लगातार सैन्य मदद कर रहा है.ताइवान की राष्ट्रपति का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब चीन की ओर से लगातार हवाई घुसपैठ की हिमाकत हो रही है और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान के एकीकरण की वकालत की है.

चीन लगातार ताइवान की सुरक्षा जानकारी की निगरानी करने के लिए अपने ड्रोन भेजता रहा है. चीन ने किनमैन आईलैंड पर ड्रोन भेज कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहा था.

चीन की लगातार घुसपैठ पर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा कि हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे संघर्ष और भड़के. उन्होंने कहा कि इस वक्त हमें शांत रहने और सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.

साई इंग वेन ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे चीन की हरकतों पर ताइवान ने सैन्य कार्रवाई की हैचीन की लगातार घुसपैठ पर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा कि हम संघर्ष भड़काने का मौका नहीं देंगे.

ताइवान और चीन 1949 में गृह युद्ध के बीच उस समय अलग हो गए थे जब माओ जेदोंग के नेतृत्व में देश के मुख्य हिस्से पर साम्यवादियों (कम्युनिस्ट) की सत्ता में आने के बाद सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट पार्टी के लोग भागकर इस द्वीप पर चले गए थे.  चीन ने इसे वैधता प्रदान करने से इनकार कर दिया. ताइवान में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है.

बाढ़ में डूबा 1 तिहाई पाकिस्तान, आपदा में अबतक मृतकों की संख्या पहुंची 1136 के पार

पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 1136 हो गई.जबकि करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से एक तिहाई पाकिस्तान पानी में डूब गया है.

बाढ़ की विभीषिका का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि 3.3 करोड़ लोगों को यानी देश की कुल आबादी का करीब सात प्रसिशत हिस्सा को विस्थापित हो गया है.

पाकिस्तान सरकार के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर शेरी रहमान ने बाढ़ को लेकर कहा कि मानसून की अधिक बारिश की वजह से एक तिहाई पाकिस्तान बाढ़ का सामना कर रहा है.

मिनिस्टर शेरी रहमान ने इसे दशक का मॉन्स्टर मानसून बताया है.पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने इसे ‘दशक का सबसे भयावह मानसून’ कहा. वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 10 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या काफी अधिक हो सकती है क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हजारों गांव देश के बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं और नदियों में उफान से सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में कई हजार गांव ऐसे हैं जिनमें रहने वाले लोगों का पाकिस्तान के अन्य इलाकों से कनेक्शन पूरी तरह टूट गया है.