Monday , November 25 2024

विदेश

इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलते ही फरार हुए इमरान खान, भड़काऊ भाषण देने का लगा था आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने इमरान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए तीन दिनों की ट्रांजिट जमानत दे दी।पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उनपर एंटी टैरेरिज्म एक्ट यानी ATA के तहत मामला दर्ज हुआ है।

खबर है कि गिरफ्तारी की संभावनाओं के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान अपने घर पर नहीं हैं। इधर, उनकी पार्टी के सदस्यों ने कार्यकर्ताओं से सड़क पर प्रदर्शन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। उनके खिलाफ इस्लामाबाद सदर मजिस्ट्रेट अली जावेद ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इमरान खान इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक जज, कई अफसरों और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की।

इसे सरकार ने भड़काऊ भाषण माना है। आरोप है कि इसके जरिए इमरान खान देश की जनता को सरकार, कोर्ट और सेना के खिलाफ भड़काना चाहते थे। देश में गृह युद्ध कराना चाहते थे।

 

सोमालिया: 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद होटल पर पाया गया काबू, हादसे में 13 लोगों की हुई मौत

सोमालिया में आतंक का तांडव खत्म हो गया है. सुरक्षा बलों ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजधानी मोगादिशु शहर के हयात होटल में अल-शहाब आतंकियों को मार गिराया है. सोमालिया सरकार रविवार सुबह इस बारे में प्रेसवार्ता करेगी।

आतंकवादियों से चली इस मुठभेड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हैं। आतंकियों ने मुंबई हमले की तरह अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों की हत्या की और काफी लोगों को बंधक बना लिया था।

हयात होटल पर अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा बंदूक और बम हमले में दर्जनों लोग मारे और घायल हो गए।सोमालियाई सुरक्षा बलों ने बताया कि  देर रात होटल में चलाए गए ऑपरेशन को खत्म कर दिया गया है.

इस आतंकी हमले में 13 नागरिकों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.सोमाली अधिकारियों के मुताबिक  अल-कायदा से जुड़े अल-शहाब के आतंकवादी राजधानी के लोकप्रिय हयात होटल में घुस गए और बंदूक तथा बम से हमले किए जिसमें 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी भारत का दौरा, जयपुर व अजमेर शरीफ की करेगी यात्रा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर 5 सितंबर को भारत आने वाली हैं.शेख हसीना की यात्रा के संबंध में जरूरी प्रोटोकॉल पर चर्चा क लिए ढाका के अधिकारियों की एक टीम पहले से ही भारत पहुंच चुकी है।जिसमें बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय और सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं, भारत की अग्रिम यात्रा पर है.

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 से 8 सितंबर के बीच भारत में रहेंगी. उनके 5 सितंबर को आने और जयपुर व अजमेर शरीफ जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने की संभावना है.  यात्रा के दौरान, शेख हसीना और पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से बांग्लादेश से भारत के लिए संयुक्त रूप से ‘स्वाधीनता सड़क’ का उद्घाटन करने की उम्मीद है.

इससे पहले उनके व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की संभावना है। इस दौरान दोनो नेता वर्चुअल माध्यम से बांग्लादेश से भारत के लिए संयुक्त रूप से ‘स्वाधीनता सड़क’ का भी उद्घाटन कर सकते हैं।छह सितंबर को दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापार, संपर्क व रक्षा संबंधों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है।

51 चीनी विमानों ने एक बार फिर ताइवान की सीमा में की एंट्री, आखिर क्या हैं ड्रैगन का प्लान

चीन और ताइवान के बीच खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताइवान ने एक बार फिर चीनी विमानों के उसकी सीमा में घुसपैठ का आरोप लगाया है।लगातार आक्रामक हरकतों की वजह से ताइवान खाड़ी में तनाव चरम पर है।

ताइवान ने बताया कि  6 चीनी नौसैनिक जहाज और 51 लड़ाकू विमानों ने उसकी सीमा का उल्लंघन किया।ताइवानी अधिकारियों ने दावा किया कि 51 चीनी युद्धपोतों, 6 वॉरशिप्स और 25 चीनी लड़ाकू बमवर्षक ने एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) को तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन चीनी विमानों ने देश के पूर्व इलाके के ऊपर से उड़ान भरी।

चीनी विमानों के घुसपैठ की यह खबर ताइवान के सैन्य अभ्यास के बीच आई है। ताइवान स्वशासित द्वीप पर चीन के राजनीतिक नियंत्रण को स्वीकार करने के लिए बीजिंग के दबाव का विरोध करता रहा है। कुछ दिनों पहले ही चीनी जहाजों और विमानों की ओर से ताइवान के समुद्री और हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागी गई थीं।इसके अलावा अपनी समुद्री व हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है।

मंत्रालय के मुताबिक, चीन के 12 एसयू-3, 6 जे-16, 4 जे-10, 2 एच-6 और एक वाई-8 विमान एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में दाखिल हुए। इसके जवाब में तुरंत ताइवान के लड़ाकू विमानों ने उड़ानें भरीं।

बांग्लादेश: पीएम शेख हसीना ने हिंदू समुदाय से कहा-“आप लोगों के पास भी उतने ही अधिकार हैं…”

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने देश के हिंदू समुदाय से कहा है कि वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी लोग अपने धर्म से इतर समान अधिकार रखते हैं।उन्होंने हिंदू समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोगों के पास भी उतने ही अधिकार हैं, जितने मेरे पास हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए शेख हसीना ने कहा कि आप लोग खुद को कमतर न समझें। उन्होंने कहा कि यदि देश के सभी लोग इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो फिर किसी भी धर्म के खराब लोग सद्भाव को खराब नहीं कर सकेंगे।
ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर की ओर से आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लेते हुए शेख हसीना ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग समान अधिकारों के साथ रहें। यदि आप देश के नागरिक हैं तो फिर आपके अधिकार समान हैं। आपके पास वही अधिकार हैं, जो मेरे पास हैं।’

उन्होंने कहा कि देश में कोई भी घटना होती है तो सरकार उस पर तत्काल ऐक्शन लेती है। शेख हसीना ने कहा, ‘सरकार ऐक्शन लेती है, लेकिन इसके बाद भी यह प्रचारित किया जाता है कि यहां हिंदुओं के पास कोई अधिकार नहीं हैं। ‘

ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए।उन्होंने पत्नी अक्षता के साथ लंदन के एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।

सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुनक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तिवेदांत मनोर गया। यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है।’

कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है जिसे दुनियाभर में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे ऋषि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अब जॉनसन के उत्तराधिकारी बनने की होड़ में शामिल हो गए हैं।

सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के वोट पाने की मशक्कत में जुटे हैं। कई सर्वे में अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से पीछे बताए जा रहे ऋषि सुनक जन्माष्टमी पर लंदन के कृष्ण मंदिर पहुंचे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने थाईलैंड दौरे पर की हिंदू मंदिर में पूजा अर्चना व ट्वीट कर कहा ये…

विदेश मंत्री एस जयशंकर थाईलैंड के दौरे पर हैं। गुरुवार को यहां स्थित एक हिंदू मंदिर में पूजा अर्चना की। भारत और थाईलैंड के बीच साझा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डाला, क्योंकि उन्होंने यहां एक हिंदू मंदिर का दौरा किया, जो देश में हिंदू धर्म का आधिकारिक केंद्र है।

भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे।जयशंकर ने ट्वीट किया, “आज सुबह बैंकॉक के देवस्थान में प्रार्थना की। फ्रा महाराजागुरु विधि का आशीर्वाद प्राप्त किया। हमारी साझा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को रेखांकित करता है।”

देवस्थान या ‘थाई रॉयल कोर्ट’ का ‘रॉयल ब्राह्मण ऑफिस’ बैंकॉक के फ्रा नाखोन जिले में वाट सुथत के पास स्थित है। यह मंदिर थाईलैंड में हिंदू धर्म का आधिकारिक केंद्र है। महाराजागुरु विधि थाई ब्राह्मण समुदाय के प्रमुख हैं।

श्री जयशंकर ने  थाईलैंड में सबसे पवित्र बौद्ध मंदिर माने जाने वाले एमराल्ड बुद्ध के मंदिर का दौरा किया और शानदार रामायण भित्ति चित्र देखे।मंदिर ‘कोर्ट ब्राह्मण’ का निवास है, जो तमिलनाडु के रामेश्वरम के पुजारियों के पूर्वजों के वंशज हैं।

चीन: किंघाई प्रांत में अचानक आई बाढ़ से मची अफरा तफरी, आपदा में 16 लोगों की हुई मौत

चीन के पश्चिमी किंघाई प्रांत में अचानक आई बाढ़ से 16 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग लापता हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से बताया गया है कि दातोंग हुई और तू स्वायत्तशासी कस्बे में अचानक बाढ़ आ गई।

विभाग ने बताया कि दोनों कस्बों का प्रशासन संभालने वाले शिनिंग शहर से उसे आपदा की सूचना मिली। इसके बाद नियंत्रण एवं राहत कार्य के लिए तत्काल कदम दठाए गए।

 तेज बारिश से भूस्खलन हुआ जिससे नदी का रास्ता बदल गया। इस साल जून के महीने में भी चीन में भारी बारिश के कारण जियांग्शी के 55 प्रांतों में बाढ़ आने से हालात खराब हो गई थी।

जियांग्शी के 55 प्रांत में बारिश-बाढ़ से 5 लाख लोग प्रभावित हुए , जबकि 43,300 हेक्टेयर फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो गई। बाढ़ के कारण करीब 7 करोड़ डॉलर का नुकसान सीधे तौर पर हुआ।

चीन ने बाढ़ को रोकने के लिए ‘स्पंज शहरों’ का निर्माण किया है। 2014 के अंत में, चीन की सरकार ने एक आदेश जारी किया जिसके तहत ‘स्पंज शहरों’ को बढ़ावा देने की बात कही गई।

एलन मस्क क्या बनेंगे 36 हजार करोड़ की टीम के मालिक ? इस फुटबॉल क्लब को खरीदने का किया एलान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है।  टेस्ला के सीईओ Elon Musk  ट्विटर डील कैंसल होने के बाद अब फुटबॉल टीम खरीदने का मन बना रहे हैं. उन्होंने ट्विटर से इसका ऐलान भी किया है

मस्क अक्सर अपने मजेदार ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्होंने फुटबॉल क्लब खरीदने के ट्वीट से पहले राजनीति से जुड़ा ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, मैं आधा रिपब्लिकन पार्टी को सपोर्ट करता हूं और आधा डेमोक्रेटिक को. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘हां बता दूं कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं. वेलकम!’

मस्क अपने गूढ़ ट्वीट के लिए सुर्खियों पर रहते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड पर अमेरिकी ग्लेजर परिवार का नियंत्रण है। इस परिवार ने मस्क के इस ट्वीट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।फिलहाल इस क्लब का मालिकाना हक अमेरिका की ग्लेजर फैमिली के पास है.

मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लबों में से एक है। क्लब रिकॉर्ड 20 बार इंग्लैंड का चैंपियन रहा है और तीन बार वैश्विक खेल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता यूरोपीय कप जीत चुका है।

 

रूस से कम दाम पर तेल खरीद रहे भारत ने अमेरिका को सुनाई दो टूक कहा-“लोगों की इनकम इतनी नहीं…”

यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत लगातार रूस से कम दाम पर तेल खरीद रहा है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले की अमेरिका और दुनिया के अन्य देश भले ही सराहना न करें, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह स्पष्ट की है. उनका कहना है कि रूस से कच्चा तेल आयात करने को लेकर भारत सरकार का रुख बहुत ही ईमानदारी भरा रहा है.जयशंकर ने भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन एवं रूस के मध्य जारी युद्ध के बीच, रूस से कम दाम पर तेल खरीदने के भारत के फैसले का बचाव किया

जयशंकर ने  कहा कि भारत के कई आपूर्तिकर्ताओं ने अब यूरोप को आपूर्ति करना शुरू कर दिया है, जो रूस से कम तेल खरीद रहा है।जयशंकर ने कहा, मेरे देश की प्रति व्यक्ति आय 2000 डॉलर है. ये लोग इतना महंगा तेल नहीं खरीद सकते इसलिए यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं अपने देश के लोगों के लिए बेस्ट डील कर सकूं.