Thursday , November 21 2024

देश

’90 फीसदी सीटों पर बागियों को खुश करने में एमवीए सफल रही’, संजय राउत का बड़ा दावा

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन का काम पूरा हो चुका है। इस बार का महाराष्ट्र चुनाव दो गठबंधनों के बीच लड़ा जा रहा है। ये गठबंधन है भाजपा-शिवसेना-एनसीपी की महायुति और कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (एसपी) का महा विकास अघाड़ी (एमवीए)। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी उन 90 प्रतिशत सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रही है, जहां से उन्होंने गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था।

‘गठबंधन में ऐसी चीजें होती रहती हैं’
उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने 96 सीटों पर नामांकन दाखिल किए हैं। बागियों के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘गठबंधन में ऐसी चीजें होती रहती हैं। हम एक साथ बैठेंगे और बागियों को शांत करने की कोशिश करेंगे। हम बदलाव लाना चाहते हैं और ऐसा होने के लिए सभी को एक साथ रहना होगा। हमने 90 फीसदी ऐसी सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं (जिन्होंने आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत की) को आश्वस्त कर दिया है।’

राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेतृत्व उन उम्मीदवारों को संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे, जो फिलहाल खुश नहीं हैं।

पार्टियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी होती है परेशानी: राउत
उन्होंने स्वीकार किया कि जब तीन पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ती हैं, तो पार्टियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी सीमित सीटों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांगोले और अलीबाग सीटों पर, जहां एमवीए के घटक शिवसेना (यूबीटी) और सहयोगी पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 में इन सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी भी इन सीटों पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं क्योंकि पीडब्ल्यूपी एमवीए का हिस्सा है।

कांग्रेस पर फिर साधा निशाना
यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ सीटों पर सांगली पैटर्न देखने को मिलेगा, राउत ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि अगर उसके सहयोगी ने लोकसभा चुनावों के दौरान गठबंधन धर्म का पालन किया होता तो शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार चंद्रहार पाटिल जीत जाते।

कांग्रेस के विशाल पाटिल, जिन्होंने पार्टी के आदेश की अवहेलना करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा, ने भाजपा के संजयकाका पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) के चंद्रहार पाटिल को हराकर सांगली लोकसभा सीट जीती। स्थानीय कांग्रेस ने चुनावों में विशाल पाटिल का साथ दिया था।

अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने हिंदी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो में देखें US दूतावास में दिवाली का जश्न

राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में दिवाली का जश्न मनाया गया है। इस दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी लोकप्रिय हिंदी गीत ‘तौबा, तौबा’ की धुन पर नाचते हुए दिखे हैं। बता दें कि अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का बॉलीवुड प्रेम कई मौकों पर देखा जा चुका है। वहीं दिवाली के मौके पर अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के हिट गीत ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ पर उनके भांगड़ा करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

देश में जारी है दिवाली का जश्न
भारत में इन दिनों दिवाली खुमारी आम जनता पर चढ़ती हुई दिख रही है। करीब एक हफ्ते से देशभर के बाजारों, घरों और दफ्तरों में साज-सजावट के साथ जश्न की तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं दिवाली के जश्न से विदेश और विदेशी लोग भी अछूते नहीं है। अमेरिका में बड़े पैमाने पर भारतीय समुदाय के लोग दिवाली मनाते हैं और इस कड़ी में भारत में रह रहे कई अमेरिकी भी भारतीय त्योहारों का जमकर लुत्फ उठाते हैं।

फडणवीस बोले- माहिम सीट पर अमित ठाकरे के पीछे ही जोर लगाना चाहती है भाजपा

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भाजपा माहिम सीट पर अमित ठाकरे के पीछे अपना जोर लगाना चाहती है। इस सीट पर सत्तारूढ़ शिवसेना भी चुनाव लड़ रही है। अमित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं। फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस स्थिति का समाधान ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे।

‘नाम वापस लेने के लिए नेताओं को मनाने की कोशिश करेगी भाजपा’
उन्होंने बताया कि भाजपा अपने विद्रोही नेताओं को नाम वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगी। लेकिन कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सर्वांकर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने महेश सावंत को इसी सीट पर उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव में मनसे ने किया था महायुति का समर्थन
राज ठाकरे की मनसे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा नहीं है। महायुति में भाजपा, शिवेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। हालांकि, मनसे ने इस साल लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था।

‘अमित ठाकरे का समर्थन करेगी भाजपा और शिवसेना’
फडणवीस ने बताया कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच अमित ठाकरे का समर्थन करने पर सहमति बनी है। लेकिन शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं का कहना है कि अगर पार्टी चुनाव में नहीं उतरेगी, तो उनके मतदाता उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) में चले जाएंगे। भाजपा अमित ठाकरे का समर्थन करने के लिए तैयार है और अभी भी अपने रुख पर कायम है।

माहिम सीट को लेकर चर्चा करेंगे, समाधान ढूंढेंगे’: देवेंद्र फडणवीस
जब उनसे इस स्थिति के समाधान के बारे में सवाल किया गया तो फडणवीस ने कहा, जब हम (महायुति के नेता) मिलेंगे, तो इस पर चर्चा करेंगे और समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे। राज्य में अगले महीने 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। इसके तीन दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।

उड़ानों में बम धमकियों का गंभीरता से आकलन करेगी समिति, BCAS ने जारी किए नए निर्देश

नई दिल्ली: भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी की गंभीरता का आकलन करने के लिए नए दिशानिर्देशों में कुछ महत्वपूर्ण बातें शामिल की हैं। अब सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले का नाम, भू-राजनीतिक स्थिति और और विमान में वीआईपी आदि का भी ध्यान रखा जाएगा।

नागरिक उड्डयन ब्यूरो (बीसीएएस) ने यह नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि सुरक्षित हवाई यात्रा में सुधार किया जा सके। हाल के दिनों में 510 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ानें की धमकियां मिलीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं। ये धमकियां ज्यादातर गुमनाम सोशल मीडिया खातों से आई थीं, जिससे उड़ानों के संचालन में काफी दिक्कते आईं। साथ ही उड़ानों को वित्तीय संकटों का भी सामना करना पड़ा।

बीटीएसी में शामिल होते हैं विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी
मौजूदा अभ्यास के अनुसार, जब किसी उड़ान में बम की धमकी आती है, तो एक समिति बनाई जाती है। जिसे बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) कहा जाता है। यह समिति तय करती है कि धमकी असली है या झूठी। इस समिति में बीसीएएस, सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस, एयरपोर्ट और एयरलाइन और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल होते हैं।

बहु स्तरीय दृष्टिकोण अपनाएगी बीटीएसी
नए दिशानिर्देशों के अनुसार बीटीएसी एक बहु स्तरीय दृष्टिकोण अपनाएगी, ताकि सोशल मीडिया पर दी गई धमकी की विश्वसनीयता और गंभीरता का आकलन किया जा सके। समिति खतरों का विश्लेषण करेगी और देखेगी कि क्या धमकी देने वाला किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा है। इसले अलावा, अगर उड़ान में कोई वीआईपी है तो इस बात को भी ध्यान में रखेगी।

झूठी साबित हुईं 400 से ज्यादा बम धमकी
एक वरिष्ठ विमानन सुरक्षा अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पिछले दिनों में 400 से ज्यादा बम धमकियों को झूठा बताया गया है। इससे यात्रियों और उड़ानों को राहत मिली। उन्होंने पहले हर धमकी को गंभीरता से लिया जाता था, जिससे संसाधनों पर दबाव पड़ता था। अब नए दिशानिर्देशों से प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बम की धमकी की प्रत्येक घटना का सही तरीके से मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे सुरक्षित हवाई यात्रा में सुधार हो सके।

मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भव्य समापन, फैवफेयर्स ने आयोजित किया दो दिवसीय समारोह

नई दिल्ली:मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बिज एक्सपो और समिट 2024 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्टार्टअप संस्थापकों, अनुभवी निवेशकों और प्रमुख उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने उद्यमशीलता विकास और निवेश रुझानों पर चर्चा की। दो दिवसीय समिट का आयोजन फैवफ़ेयर्स की ओर से किया गया। इस दौरान उभरते उद्यमियों और स्थापित व्यवसायों के लिए एक मंच प्रदान किया गया। इसमें स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए अमूल्य नेटवर्किंग और फंडिंग के बारे में बताया गया।

समिट में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कुलदीप इंदौरा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान के संगरिया विधानसभा से एमएलए अभिमन्यु पूनिया उपस्थित रहे। इस दौरान वित्तीय रणनीति अंतर्दृष्टि के माध्यम से ‘स्टार्टअप को सशक्त बनाना’ विषय पर सत्र सबसे प्रभावशाली रहा। वहीं, स्टार्टअप के लिए राजस्व प्रबंधन और वित्तीय रणनीति पर पैनल चर्चा की गई। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। अभि इनक्यूबेशन एंजेल फंड के सह संस्थापक अभिमन्यु लोंढे ने सत्र में उद्यमियों को अपने वित्त को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए व्यावहारिक उपकरणों से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया। पैनलिस्टों ने राजस्व को अनुकूलित करने, नकदी प्रवाह को प्रबंधित करने और स्टार्टअप के लिए तैयार लचीले व्यवसाय मॉडल के निर्माण में मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की। इस एक्सचेंज ने उपस्थित लोगों को वित्तीय चुनौतियों से निपटने और आत्मविश्वास से अपने विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई योग्य रणनीतियां बताई।

इसमें हेल्थकेयर स्ट्रैटेजिक और स्टार्टअप मेंटर डॉ. सोनाली किर्डे, मरावाड़ी कैटलिस्ट्स के सीईओ और फंड मैनेजर निखिल गुप्ता, सीक्रेट अल्केमिस्ट के सह-संस्थापक आकाश वालिया और ए डायबिटिक शेफ के सीईओ हर्ष केडिया शामिल रहे। समिट में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने प्रदर्शकों और योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली, रिजिजू के साथ तवांग के लिए रवाना

नई दिल्ली:  पड़ोसी देश चीन के साथ पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सालों से चला आ रहा विवाद सुलझ गया है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के सीमाई इलाके तवांग में दिवाली मनाने का फैसला किया है। इसके लिए वे अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए रवाना हो गए हैं।

‘जवानों के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हो रहा हूं। सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ बातचीत करने और बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खातिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।’

साल 2023 में सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे पहले अक्तूबर 2023 में भी तवांग गए थे। उस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की थी। रक्षा मंत्रा ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की थी और दशहरा का उत्सव मनाया था। इससे पहले उसी साल लेह में उन्होंने सेना के जवानों के साथ होली का त्योहार मनाया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीमा पर तैनात जवानों के साथ उत्सव मनाते रहे हैं।

चीन की सेना से हो चुकी है झड़प
तवांग सेक्टर में साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीनी पक्ष की ओर से पहली बार तोप से गोले दागे गए थे। बता दें कि दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) चीन की सेना से झड़प भी हुई थी। तवांग में 50 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। चीन इसे छोटा तिब्बत कहता है। इस क्षेत्र को लेकर चीन अक्सर ही बखेड़ा खड़ा करता रहता है।

धमाके जैसी आवाज, भूकंप के झटके से डर में लोग, 280 से अधिक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

अनक्कल्लू:  केरल के कासरगोड की घटना से लोग उभर नहीं पाए थे कि एक और नई मुसीबत सामने आ गई। यहां के अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं। साथ ही भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आवाजें सुनने के बाद 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

287 लोगों को सुरक्षित निकाला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 85 परिवारों के 287 लोगों को मंगलवार देर रात एक स्कूल में पहुंचाया गया है। रात सवा नौ बजे पहली आवाज सुनी गई। इसके बाद रात सवा 10 बजे और फिर पौने 11 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। ये आवाजें एक-दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर फैल गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को रात में पास के एक स्कूल में पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बुधवार की सुबह धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे थे।

नीलेश्वरम में मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ था हादसा
इससे पहले, सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को कासरगोड जिले के नीलेश्वरम के पास ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट होने से कम से कम 154 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम ‘कलियाट्टम’ के दौरान हुई, जिसे ‘थेय्यम’ के नाम से भी जाना जाता है। इस अनुष्ठान कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे।

‘लौहपुरुष के योगदान को मिटाने की हुई कोशिश’; शाह ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर किया करारा वार

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौड़ को हरी झंड़ी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में सरदार वल्लभभाई पटेल के महान योगदान को मिटाने और कमजोर करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें लंबे समय तक भारत रत्न से वंचित रखा गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे) ने केवड़िया में पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की और उन्हें उचित सम्मान दिया।

उन्होंने, सरदार पटेल की जयंती से पहले ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह आयोजन आमतौर पर पटेल की जयंती यानी 31 अक्तूबर को किया जाता है, लेकिन इस साल उस दिन दिवाली होने की वजह से इसे दो दिन पहले आयोजित किया गया। आज धनतेरस है और हम इस शुभ अवसर पर दौड़ का आयोजन कर रहे हैं। गृह मंत्री ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि सरकार देश में उनके महान योगदान का सम्मान करने के लिए 2024 से 2026 तक दो साल के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाएगी।

पटेल की दूरदर्शिता और सूझबूझ से 550 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय हुआ
शाह ने कहा, यह देश के प्रथम गृह मंत्री की दूरदर्शिता तथा सूझबूझ के कारण ही संभव हो सका कि 550 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय हुआ और देश एकीकृत हुआ। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों से ही लक्षद्वीप, जूनागढ़, हैदराबाद और अन्य सभी रियासतों का भारत में विलय हुआ। सरदार पटेल को 1950 में उनके निधन के 41 वर्ष बाद 1991 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

अजित पवार ने नवाब मलिक को बनाया प्रत्याशी, गठबंधन में गतिरोध के बावजूद घोषित किया उम्मीदवार

मुंबई:  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी अजित गुट की तरफ से नवाब मलिक को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा ने किया था नवाब मलिक का विरोध
इसके बाद नवाब मलिक ने एनसीपी अजित गुट के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं. बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था।

वहीं अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है, बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।

सेबी प्रमुख माधवी बुच पर राहुल गांधी के हमले तेज, कहा- देश में ‘एकाधिकार बचाओ’ सिंडिकेट सक्रिय

नई दिल्ली: सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच पर लगे हितों के टकराव के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के हमले लगातार जारी हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ बातचीत का तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि देश में ‘एकाधिकार बचाओ सिंडिकेट’ सक्रिय है। इस सिडिंकेट के तहत अदाणी समूह, प्रमुख नियामक संस्थाएं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच की खतरनाक सांठगांठ है।

 

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अदाणी डिफेंस की वेबसाइट से पता चलता है कि कैसे कंपनी केवल विदेश निर्मित हथियारों की रीब्रांडिंग करके मुनाफा कमाती है, जबकि युवा सैनिकों और उनके परिवारों के प्रशिक्षण, पेंशन और कल्याण के लिए जरूरी राशि को अग्निपथ जैसी योजनाओं के माध्यम से हटा दिया जाता है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता है और हमारे युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहा है।

सेबी प्रमुख बनने के बाद भी हेल्थ कंपनी में रखे शेयर
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि माधवी पुरी बुच ने अपनी संपत्ति इंडियाबुल्स समूह से जुड़े एक व्यक्ति से संबंधित कंपनी को किराये पर दे दी, जबकि यह कंपनी सेबी की जांच के दायरे में थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बुच प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड से भी जुड़ी हुई हैं और इसमें उनकी इक्विटी है। सेबी की पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद भी उनके कंपनी में शेयर थे। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने वाली कंपनी जेसेसा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का नाम पैराडाइज पेपर्स मामले में सामने आया था।