Sunday , November 24 2024

देश

‘धर्मनिरपेक्षता का मजाक बनाकर दिया…’, पूर्व PM देवगौड़ा ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। इस बीच जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ उन दलों का संगठन है, जिन्होंने धर्मनिरपेक्षता का मजाक बनाकर रख दिया है।

‘वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थीं ममता’
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में रेल मंत्री थीं। इसी तरह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पिता एम करुणानिधि छह साल तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ थे। उनके दामाद तत्कालीन केंद्र सरकार मे मंत्री थे।

‘देश में मजाक बन गई धर्मनिरपेक्षता’
टीएमसी और डीएमके विपक्षी गंठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल हैं। देवगौड़ा ने कहा, हम कई उदाहरण दे सकते हैं। इस देश में अगर कोई धर्मनिरपेक्षता के बारे में बोलता है तो लोग कहते हैं कि यह एक मजाक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया है। कांग्रेस का एक सदस्य (महाराष्ट्र में) विधानसभा अध्यक्ष था। मैं कई मामलों का हवाला दे सकता हूं और ये घटनाक्रम धर्मनिरपेक्षता के वास्तविक अर्थ के अनुरूप नहीं हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के इस आरोप पर कि उनके दल जद (एस) ने सांप्रदायिक भापा के साथ हाल मिलाया है, पूर्व प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कितने राज्यों में सत्ता में है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह केवल हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में है। देवगौड़ा ने तीसरी बार जनादेश मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

‘अटल बिहारी वाजपेयी से अलग हैं नरेंद्र मोदी’
उन्होंने कहा, मोदी, वाजपेयी से अलग हैं। वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनावों में 180 से ज्यादा सीट का आंकड़ा पार नहीं पाई। जबकि मोदी को 282 सीट (अकेले भाजपा को) मिलीं और राजग सहयोगियों के पहले कार्यकाल में 350 से ज्यादा सीट थीं। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि अब वह गठबंध के साथ 400 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व को न केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी पहचान मिली है।

‘सिलेंडर के दामों में की गई कटौती का स्वागत, लेकिन…’ जानें PM मोदी की घोषणाओं पर क्या बोले चिदंबरम

चेन्नई: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रयी मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम करने के केंद्र के फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन क्या पीएम मोदी आश्वस्त करेंगे कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर की कीमतें नहीं बढ़ेंगी।

बेरोजगारी को खत्म कर देंगे- चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले देश को पांच गारंटी दी है। ये कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में चुनावी आश्वासनों में तब्दील हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांरटियों में बेरोजगारी को खत्म करने, पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून, गिग इकॉनमी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और युवाओं को अपने दम पर उद्यम शुरू करने के लिए पूंजी समर्थन की बात कही गई है।

प्रश्न पत्र लीक पर लगाएंगे लगाम- चिदंबरम
कांग्रेस की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख चिदंबरम ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आता है तो इन्हें पूरा किया जाएगा। आश्वासनों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक पर कानून अपराधियों को दंडित करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाने के अलावा पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

पीएम की घोषणा सिर्फ चुनावों तक- चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा कि 22 फरवरी से 7 मार्च तक प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के लिए 17,300 करोड़ रुपये सहित देश के लिए 5.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की थी। केंद्रीय बजट में इनका कोई उल्लेख नहीं मिला। मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारी की समस्या के समाधान पर ठोस कदम नहीं उठाया है। चिदंबरम ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में दोबारा सत्ता में आती है, तो अग्निपथ योजना को खत्म कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने काजीरंगा में लिया जंगल सफारी का आनंद, हाथी पर बैठकर फोटोग्राफी करते आए नजर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने जीप से काजीरंगा की प्राकृतिक खूबसूरती को देखा। इसके बाद पीएम ने हाथी की सवारी भी की। उनके दौरे से जुड़ी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जंगल सफारी का पूरा आनंद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां नेशनल पार्क की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी और जीप सफारी की। पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को अपने कैमरे में भी कैद किया।

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की।

काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी के साथ उद्यान निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौजूद रहे। काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने हाथियों को संभालने वाले महावतों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने अपने कैमरे से नेशनल पार्क की तस्वीरें लीं। प्रधानमंत्री असम के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। शनिवार सुबह-सुबह ही उन्होंने नेशनल पार्क का दौरा शुरू किया।

काजीरंगा नेशनल पार्क में सूर्योदय के दौरान प्राकृतिक सुंदरता को निहारते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अपने सफारी के दौरान पीएम मोदी ने काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम ‘वन दुर्गा’ के सदस्यों से भी मुलाकात की। नेशनल पार्क में इस टीम ने वन्यजीवों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है।

PM मोदी ने किया सेला टनल का उद्घाटन, बोले- पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। ईटानगर में अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पीएम मोदी को उपहार देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां सेला टनल का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने पूर्वोत्तर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, अरुणाचल की जनता की तरफ से ईटानगर आने के लिए और यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।

क्या है सेला टनल
सेला टनल दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। यह डबल लेन वाली यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में जोरहाट लौट आएंगे और होलोंगाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

सिलेंडर के दाम घटाने का सीएम योगी ने किया स्वागत, बोले- मातृशक्ति को धुएं से मिलेगी मुक्ति

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे हमारी मातृशक्ति को प्रदूषण और धुएं से राहत मिलेगी।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुएं और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

शाहजहां शेख के इलाके में भाजपा की रैली को मिली इजाजत, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश

कोलकाता:कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा को 10 मार्च को उत्तर 24 परगना के अखराताला में रैली करने की इजाजत दे दी है। हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि रैली के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि रैली में आने वाले लोगों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि रैली के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा भी ऐसी बयानबाजी न की जाए, जिससे माहौल बिगड़े या कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो।

शाहजहां शेख के इलाके में होगी रैली
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उत्तर 24 परगना जिले में नजत थाना क्षेत्र में रैली करने की मंजूरी मांगी थी। गौरतलब है कि नजत थाना क्षेत्र में ही टीएमसी नेता शाहजहां शेख का घर आता है। शाहजहां शेख संदेशखाली मामले, ईडी टीम पर हमले और राशन घोटाले के मामले में आरोपी है और हाल ही में सीबीआई को उसकी हिरासत मिली है।

ऐसे में नजत क्षेत्र में भाजपा की रैली से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है। सुवेंदु अधिकारी ने अपने वकील के द्वारा मांग की थी कि नजत क्षेत्र के सुंदरीखाली में रैली की इजाजत दी जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने एक और वैकल्पिक जगह बताने का निर्देश दिया। इस पर सुवेंदु अधिकारी ने अखराताला का नाम सुझाया, जिस पर हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी।

हाईकोर्ट ने जारी किए ये निर्देश
भाजपा की इस रैली का टीएमसी द्वारा विरोध किया जा रहा था। टीएमसी का आरोप था कि रैली से इलाके में हिंसा भड़कने का डर है। हालांकि हाईकोर्ट ने टीएमसी के विरोध को दरकिनार करते हुए रैली की मंजूरी दे दी। हाईकोर्ट ने कहा कि भाजपा 10 मार्च को सुबह 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रैली का आयोजन कर सकती है, लेकिन रैली के दौरान भाषा का संयम रखा जाए और भड़काऊ बयानबाजी न की जाए, जिससे हिंसा भड़कने का डर रहे।

साथ ही हाईकोर्ट ने पुलिस को भी रैली के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने और सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया है, ताकि रैली में शामिल लोगों और स्थानीय लोगों को कोई समस्या न रहे। टीएमसी भी ब्रिगेड परेड ग्राउंड, कोलकाता में रैली करेगी।

मणिपुर के थौबल में भारतीय सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी का अपहरण

मणिपुर के थौबल जिले में भारतीय सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) का शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने उनके घर से अपहरण कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

परिजनों को पहले से मिल रही थीं धमकियां
उन्होंने बताया कि जेसीओ की पहचान चरंगपत ममांग लेईकाई निवासी कोंसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है। कोंसम खेड़ा सिंह शुक्रवार को छुट्टी पर थे। कुछ लोग सुबह नौ बजे उनके घर में घुस गए और उन्हें एक वाहन में ले गए। अधिकारियों ने बताया कि अपहरण क्यों किया गया है, इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पहली नजर में यह मामला जबरन वसूली का लग रहा है। सेना के अधिकारी के परिजनों पहले इस तरह की धमकियां मिल चुकीं थीं।

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू किया तलाशी अभियान
सूचना मिलने पर सभी सुरक्षा एजेंसियों ने जेसीओ को बचाने के लिए साझा तलाशी अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर चलने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना है, जब छुट्टी या ड्यूटी पर तैनात सैनिकों या उनके रिश्तेदारों को असामाजित तत्वों ने निशाना बनाया है।

पिछले साल भी सेना के जवान का हुआ था अपहरण
पिछले साल सितंबर में असम रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक सर्तो थांगथांग कोम का घाटी में एक सशस्त्र समूह ने अपहरण किया था और उनकी हत्या कर दी थी। वह मणिपर के लीमाखोंग में रक्षा सेवा कोर (डीएससी) में तैनात थे। दो महीने बाद एक हथियारबंद समूह ने चार लोगों का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वे वाहन से पहाड़ी जिले चुराचांदपुर से लीमाखोंग जा रहे थे।

चारों जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के जवान के परिवार के सदस्य थे। पांचवें सदस्य (सैनिक के पिता) घायल हो गए थे और भागने में कामयाब रहे। बाद में सेना इलाज के लिए उन्हें दीमापुर ले गई। बाद में उन्हें असम के गुवाहाटी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयराम रमेश बोले- परीक्षा की प्रक्रिया के हर चरण में सुनिश्चित होगी ईमानदारी, नया कानून लाएंगे

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने युवाओं के लिए ‘पेपर लीक से मुक्ति’ की गारंटी का एलान किया। पार्टी ने इसे ‘युवा न्याय’ करार देते हुए कहा कि इस गारंटी का मकसद सिर्फ दोषियों को दंडित करना नहीं है। बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाना है।

कांग्रेस ने किया पांच गारंटी का एलान
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “पार्टी ने वादा किया है कि वह एक नया कानून लाएगी जिससे परीक्षा की प्रक्रिया के हर चरण में ईमानदारी व निष्पक्षता के उच्च मानक सुनिश्चित होंगे।” एक दिन पहले पार्टी ने सत्ता में आने पर युवाओं के लिए ‘पांच’ गारंटी का एलान किया और इसे ‘युवा न्याय’ करार दिया। इसमें खाली सरकारी पदों को भरना, 25 साल से कम आयु के डिप्लोमा या डिग्री धारक युवाओं को सरकार या निक्षी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण, अस्थायी कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड शामिल हैं।

सुरक्षित हो युवाओं का भविष्य: जयराम रमेश
रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कल (गुरुवार) कांग्रेस ने पांच युवा न्याय गारंटी का एलान किया, ताकि करोड़ों युवाओं को परेशानी में डालने वाले मुद्दों का समाधान कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा, “हमारी एक गारंटी पेपर लीक से मुक्ति है। क्योंकि हमारा मकसद न केवल पेपर लीक के दोषियों को दंडित करना है, बल्कि किसी भी पेपर लीक को रोकना है।”

‘परीक्षा प्रक्रिया के हर चरण में होगी ईमानदारी और निष्पक्षता’
उन्होंने कहा, “हम नया कानून लाएंगे जो कागज या कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के लिए पेपर सेटिंग, प्रिंटिंग, परिवहन, प्रशासन और निरीक्षण तक परीक्षा प्रक्रिया के हर चरण में ईमानदारी और निष्पक्षता के उच्च मानकों को सुनिश्चित करेगा। रमेश ने दावा किया कि पेपर लीक के मुद्दे से निपटने के लिए भाजपा की मौजूदा नीति पर पर्याप्त नहीं है।” उन्होंने कहा, “कई राज्यों में पेपर लीक के कानूनों के बावजूद बीते सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने दो करोड़ युवाओं पर कहर बरपाया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हमने देखा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के 50 लाख अभ्यर्थियों प्रभावित हुए।”

‘वह सबसे खराब राजनेता’, ए राजा के विवादित बयान पर भड़की AIADMK

चेन्नई:  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद ए राजा भारत और सनातन को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में फंस गए हैं। राजा द्वारा भगवान राम पर की गई कथित विवादित टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है। अब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के नेता और पूर्व मंत्री सेल्लूर के राजू ने उनपर तीखा हमला किया है। उन्होंने राजा को सबसे खराब राजनेता बताया और उन पर जानबूझकर विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

पूर्व मंत्रियों के बारे में करते हैं बुरी तरह से बात
अन्नाद्रमुक के नेता सेल्लूर के राजू ने गुरुवार को कहा, ‘राजा हमेशा ही विवादित बयान देते हैं। वह सबसे खराब राजनेता हैं। हम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से निराश थे। वह तमिलनाडु के पूर्व मंत्रियों और जे जयललिता जैसे दिवंगत नेताओं के बारे में बुरी तरह से बात करते हैं। इसलिए एक व्यक्ति के तौर पर उनका सम्मान न करें।’

मोदी लोगों को धोखा देना चाहते हैं
राजू ने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि तमिलनाडु भाजपा को कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने वाजपेयी और आडवाणी के भाजपा नेताओं के शासन के बारे में शेखी नहीं बघारी। जयललिता के बारे में डींग हांककर मोदी उन लोगों को धोखा देना चाहते हैं जो अन्नाद्रमुक को वोट दे सकते हैं। ऐसा नहीं होगा। तमिलनाडु के लोग भाजपा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

ए राजा का विवादित बयान
हाल ही में, पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने भारत को एक राष्ट्र नहीं बल्कि उपमहाद्वीप बताया था। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि उन्हें रामायण और महाभारत पर भरोसा नहीं है। ए. राजा ने अपने विवादित बयान में कहा था, ‘भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं। एक राष्ट्र का अर्थ है एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति, तभी यह एक राष्ट्र होता है। भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है।’

उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे तीनों लोकों के स्वामी, त्र्यंबकेश्वर से काशी विश्वनाथ तक पूजा-पाठ

महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। भस्म आरती के भगवान का शृंगार किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।

सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान शिव की कलाकृति
ओडिशा के सुप्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी में 500 शिवलिंग से भगवान शिव की रेत से कलाकृति बनाई।

बिस्कुट का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर की छवि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेत कलाकारों ने मिलकर बिस्कुट से केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है।

पिछले साल हमने 1,111 बिस्कुट से बनाया शिवलिंग
इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने बताया कि हमने बिस्कुट का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है। पिछले साल हमने 1,111 बिस्कुट से एक शिवलिंग बनाया था। उसके बाद से ही हमारे मन में विचार आया कि बिस्कुट से एक मंदिर भी बनाया जाना चाहिए।

अलीगढ़ में आधी रात से ही जल चढ़ाना शुरू
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अलीगढ़ जिले के शिवालय बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। मध्यरात्रि से कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाना शुरू किया, जो 8 मार्च दोपहर तक जारी रहेगा। खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर धाम और मंगलेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में कांवड़ियों की कतार लगी रही। मंदिरों के बाहर मेले जैसा माहौल रहा।

काशी में शिव विवाह के साक्षी बनेंगे शिवभक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्त भगवान शिव और माता गौरा के विवाह के साक्षी बनेंगे। पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का आवास जनवासा बनेगा तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का गर्भगृह मंडप में तब्दील हो जाएगा। शिवयोग, सर्वार्थ सिद्धि, सिद्धि योग और शुक्र प्रदोष के संयोग में महाशिवरात्रि का महापर्व मनेगा। भगवान शिव और मां गौरा के विवाहोत्सव के आयोजन होंगे।

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। भक्त देर रात से ही अपने ईष्ट का इंतजार कर रहे थे।