Sunday , November 24 2024

देश

लोकसभा चुनाव में कितना निर्णायक साबित होगा राम मंदिर का मुद्दा? चिदंबरम ने कही यह बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सत्ता में आई तो क्षेत्रीय दलों के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा।

चिदंबरम अपनी नई किताब पर चर्चा के लिए कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में चुनाव राम मंदिर के मुद्दे के असर पर भी खुलकर बात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर आगामी लोकसभा चुनाव में एक मुद्दा हो सकता है, लेकिन यह निर्णायक होगा या नहीं? यह तो समय ही बताएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वह विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के भविष्य को लेकर कुछ नहीं कह सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति का हिस्सा नहीं हैं। मैं गठबंधन की बैठकों में भी हिस्सा नहीं ले रहा हूं, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि बाकी सभी पार्टियां समझेंगी कि पीएम मोदी और भाजपा की केंद्र में वापसी से क्षेत्रीय दलों के लिए खतरा साबित होगी।

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली रवाना, केंद्रीय मंत्री बोलीं- बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हुई

भाजपा का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के लिए रवाना हो गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, सुनिता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और बृजलाल इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। साथ ही भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल भी भी भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ संदेशखाली का दौरा करेंगी।

प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल सरकार पर उठाए सवाल
संदेशखाली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित किया गया प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली जा रहा है। संदेशखाली में जो भी हुआ, वह घोर निंदनीय है। मुख्यमंत्री का नाम ममता है, लेकिन उनकी पार्टी के गुंडे शाहजहां शेख जैसे लोग महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ इन मुद्दों को उठाने के लिए फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी राज्य में लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। पुलिस टीएमसी के गुंडों को सुरक्षा दे रही है, जबकि वही लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।’

‘ममता बनर्जी सैंकड़ों शाहजहां शेख को पोषित कर रहीं’
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ‘हम संदेशखाली में जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनसे घटना की पूरी जानकारी लेंगे।’ प्रतिनिधिमंडल की सदस्य और भाजपा सांसद कविता पाटीदार ने कहा ‘एक तरफ केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है और दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है।

इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए।’ केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि ममता बनर्जी सैंकड़ों शेख शाहजहां को पोषित कर रही हैं। कल विधानसभा में भी उन्होंने उसका (शेख शाहजहां) बचाव किया। संदेशखाली जाना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।

एनआईए से जांच की मांग
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संदेशखाली की घटना पर कहा कि ‘जिन लोगों ने अत्याचार किए हैं, वो सामने आएंगे। इस मामले की जांच एनआईए को करनी चाहिए और दोषियों को मौत की सजा दी जाए। हम सुकांत मजूमदार पर हमले की भी निंदा करते हैं।’

कांग्रेस का बड़ा आरोप- पार्टी से जुड़े खाते बंद हुए, आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी के दिए आदेश

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आयकर विभाग ने 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने इन दोनों खातों से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अकाउंट में जो भी क्राउडफंडिंग से जुटाई गई राशि है, उसे हमारी पहुंच से दूर कर दिया गया है।

माकन ने कहा कि चुनाव के एलान से महज दो हफ्ते पहले ही विपक्षी पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है। माकन ने बताया कि इस खाते में एक महीने की सैलरी भी दी है। हमने आयकर विभाग को उन दानकर्ताओं के नाम भी दिए हैं। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वे यही चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी रहे।

माकन ने कहा, “हमें एक दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि बैंकों को हम जो चेक भेज रहे थे, उनका निपटारा नहीं हो पा रहा था। जांच पर पता चला कि यूथ कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के खाते भी बंद होने की बात सामने आई। कुल चार अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। आयकर विभाग की तरफ से बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि हमारे कोई भी चेक स्वीकार न करें और हमारे खातों में जो भी राशि है उसे रिकवरी के लिए रखा जाए।”

आज यूपी में करेगी प्रवेश, प्रियंका के साथ शामिल हो सकते हैं स्वामी प्रसाद-पल्लवी पटेल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। चंदौली के नौबतपुर से पदयात्रा करते हुए यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के आदर्श गांव डोमरी में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के पास मिलिट्री ग्राउंड में टेंट लगाया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित तमाम नेता वाराणसी में देर शाम तक तैयारियों में जुटे रहे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली से वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी। यहां से रायबरेली होते हुए 20 को लखनऊ आएगी। 21 फरवरी को लखनऊ से होते हुए उन्नाव और कानपुर के रास्ते 22 को झांसी पहुंचेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न वर्ग के लोगों से राहुल गांधी संवाद करेंगे, कई स्थानों पर जनसभाएं भी होंगी।

लखनऊ में यात्रा के प्रबंधन को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश केसह प्रभारी धीरज गुर्जर ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व मंत्री नकुल दुबे, शरद मिश्रा, मुकेश सिंह चौहान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव पांडेय, अनामिका यादव, अर्चना राठौर, ममता चौधरी आदि मौजूद रहे।

यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद और पल्लवी पटेल
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई सपा नेता भी शामिल होंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल ने भी यात्रा में शामिल होने की बात कही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों के बीच न्याय यात्रा में शामिल होंगे। हालांकि कहां शामिल होंगे,

अभी यह स्पष्ट नहीं किया है। विधायक डाॅ. पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वाराणसी में ही यात्रा में शामिल हों। वे 18 को प्रयागराज में होने वाली जनसभा में भी मौजूद रहेंगी।

तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने किया सांसदी छोड़ने का एलान, ममता बनर्जी को दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस नेता मिमी चक्रवर्ती ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। वे लोकसभा में पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। हालांकि, मिमी ने अब तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना त्याग पत्र सौंपा है। बताया जा रहा है कि मिमी स्थनीय स्तर पर पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं थीं। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।

मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा देने को लेकर कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है। राजनीति के साथ-साथ मैं एक अभिनेत्री के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान बनता है, अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको भला-बुरा कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे जो परेशानी है उसे लेकर मैंने ममता बनर्जी से बात की है। जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया, मैं अपने इस्तीफे की जानकारी उन्हें पहले देना चाहती हूं। 2022 में भी मैंने एक बार अपने सांसद पद से इस्तीफे को लेकर दीदी से बात की थी, तब उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया था। दीदी जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया को पूरा करूंगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात से दाखिल किया नामांकन, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा ने भी भरा पर्चा

कर्नाटक जनता दल (सेक्यूलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि पार्टी ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला लिया है। कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा-जेडीएस गठबंधन की तरफ से कुपेंद्र रेड्डी को चुना गया है जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेता और भाजपा के राज्य नेता एक साथ शामिल हुए हैं। हमने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है। जेडीएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को दोनों पार्टियों की तरफ से चुना गया है। हम वोट बर्बाद नहीं करना चाहते थे, इसी वजह से केंद्र से हमें उम्मीदवार खड़ा करने की सलाह दी गई है। इसलिए हमने कुपेंद्र रेड्डी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है।’

भाजपा की तरफ से इन नेताओं ने किया नामांकन दाखिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एयरपोर्ट पहुंचे थे। नड्डा यहां से सीधे गांधीनगर पहुंचे और यहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, कर्नाटक से भाजपा उम्मीदवार नारायणा ने बंगलूरू में अपना नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी राज्य सभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

भाजपा उम्मीदवार चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। जयंतसिंह सलामसिंह परमार और मयंक नायक ने गुजरात से अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

महाराष्ट्र में कांग्रेस की बैठक के बाद चंद्रकांत हंडोरे दाखिल करेंगे नामांकन
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राज्य में जो घटनाक्रम हुआ है, उसे देखते हुए एक बैठक बुलाई गई है। कल भी इसपर एक बैठक बुलाई गई थी। फिलहाल हमारी बैठक हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट विधान भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद ही कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

किशोर चंद्र देव का टीडीपी से इस्तीफा, BJP पर लगाया वोट बैंक के लिए समाज का माहौल बिगाड़ने का आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) वरिष्ठ नेता किशोर चंद्र देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला टीडीपी के भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में शामिल होने के निर्णय के बाद लिया। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लिखी चिट्ठी में किशोर चंद्र देव ने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वोट बैंक के लिए समाज में अस्थिरता फैला रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से आप इस फूट डालने वाली पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हुए हैं, उससे मैं बहुत निराश और स्तब्ध हूं। यह मेरे पांच दशक के राजनीतिक करियर का सबसे खराब स्थिति है।’

किशोर चंद्र देव का टीडीपी से इस्तीफा
यूपीए-II सरकार में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में किशोर चंद्र जनजातीय कार्य और पंजायत राज मंत्री थे। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सत्ता के लिए अपनी आत्मा का सौदा नहीं कर सकता। आपको सूचित किया जाता है कि मैं टीडीपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’

साल 2014 के चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस नेता किशोर चंद्र देव 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले टीडीपी में शामिल हुए थे। वह पांच बाद लोकसभा और एक बार राज्य सभा में कुल छह बार के सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 2019 में टीडीपी के टिकट पर अराकू सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

संसद में सवाल के बदले रिश्वत मामले में महुआ को ईडी का समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया

विदेशी मुद्रा लेनदेन के मामले में तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन किया है। ईडी ने महुआ को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे हैं। इन्हीं की जांच कर रही संसद की आचार समिति ने लोकसभा में महुआ की सांसदी खत्म करने की सिफारिश की थी। बाद में रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महुआ को निष्कासित कर दिया।

पैसे लेकर सवाल पूछने का पूरा मामला क्या है?
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया था कि ये सबूत वकील जय अनंत देहादराई द्वारा प्रदान किए गए थे।

लोकसभा स्पीकर को लिखे अपने पत्र में दुबे ने कहा था कि उन्हें वकील और महुआ के पूर्व दोस्त जय अनंत का एक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने मोइत्रा और जाने-माने बिजनेस टाइकून दर्शन हीरानंदानी के बीच सवाल पूछने के लिए रिश्वत के आदान-प्रदान के सबूत साझा किए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जय ने एक विस्तृत शोध किया है जिसके आधार पर उन्होंने निष्कर्ष निकाला है कि हाल ही में, मोइत्रा ने संसद में उनके द्वारा पूछे गए कुल 61 में से लगभग 50 प्रश्न दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों को बचाने के लिए थे।

हालांकि, महुआ मोइत्रा ने जय अनंत का जिक्र करते हुए कहा कि आरोप झूठ पर आधारित थे। आरोप यह भी है कि कारोबारी हीरानंदानी अलग-अलग स्थानों से एवं अधिकतर दुबई से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा की ‘लॉगइन आईडी’ का इस्तेमाल करते थे। इन आरोपों के सामने आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने पूरा मामला आचार समिति के पास भेज दिया था।

भाजपा सांसद ने लोकपाल में भी दर्ज कराई थी शिकायत
गौरतलब है कि भाजपा के नेता निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने टीएमसी सांसद पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था। टीएमसी नेता के खिलाफ लोकपाल की तरफ से शिकायत करने के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी।

विधायकों पर एफआईआर से भड़की भाजपा, पूछा- क्या जय श्री राम का नारा लगाना अलोकतांत्रिक है?

कर्नाटक में दो भाजपा विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है और पूछा है कि क्या जय श्री राम का नारा लगाना अलोकतांत्रिक है? वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है और आरोप लगाया है कि भाजपा नेता राज्य में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।

भाजपा ने सरकार पर लगाए आरोप
कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि ‘क्या जय श्री राम के नारे लगाना लोकतंत्र विरोधी है? सिद्धारमैया के नेतृत्व में भगवान राम का नाम सुनते ही वे (कांग्रेस) परेशान हो जाते हैं…वे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीद छोड़ चुके हैं और यही वजह है कि वे जल्दबाजी दिखा रहे हैं और भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे हैं।’

कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने इस पूरे विवाद पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘यह हर दिन का किस्सा हो गया है। भाजपा नेता सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां लोग शांतिपूर्ण तरीके से न रह पाएं…लेकिन कांग्रेस सरकार हर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो समाज में परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेगा।’

‘राज्यसभा के लिए हमें उद्धव-शरद पवार गुट का समर्थन’, कांग्रेस का दावा; आदित्य ठाकरे ने कही ये बात

महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पार्टी नेताओं के साथ आज विधान भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। कांग्रेस की बैठक को लेकर नाना पटोले ने बताया कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि पार्टी के नेता इसमें शामिल नहीं होने वाले हैं, जो कि सच नहीं है।

बैठक को लेकर क्या बोले नाना पटोले
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कल से लोनावला में हमारा दो दिन का सत्र है और विधायक वहां से चले जाएंगे। कुछ विधायक व्यक्तिगत कारणों की वजह से आज बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। ये सब हमें वास्तविक मुद्दों किसान आंदोलन और बेरोजगारी से भटकाने के लिए किया जा रहा है। सभी कांग्रेस नेता एकसाथ हैं और आगे भी रहेंगे।

हमारे राज्यसभा उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे को शरद पवार और उद्धव ठाकरे गुट से समर्थन मिलेगा। उन्हें हमारी गठबंधन पार्टियां समाजवादी पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी और अन्य पार्टियों से भी समर्थन मिलेगा। ये सभी हमारे उम्मीदवार को जीताने में मदद करेंगे।’

जनता हमारे साथ: आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हर जगह माहौल अच्छा है। लोग शिवसेना और उद्धव ठाकरे के साथ हैं। ईमानदार लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं। मैं कहीं कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कोशिश है कि दिल्ली के सामने झुकने वालों को हम सत्ता में आने नहीं देंगे। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां अस्थिरता है। हम महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देना चाहते हैं।’