Sunday , November 24 2024

देश

दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव करने से हाईकोर्ट का इनकार, कही ये बात

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल बोर्ड के उस फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है, जिसमें बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा से महज एक हफ्ते पहले परीक्षा के समय में बदलाव से परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।

हाईकोर्ट ने कहा- अब समय में बदलाव विपरीत असर डाल सकता है
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और बंगाल बोर्ड की तरफ से पेश हुए वकील ने बताया कि परीक्षा के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा छात्रों को परिवहन संबंधी मदद दी जाएगी। साथ ही परीक्षा संबंधी अन्य सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। इस पर जस्टिस बिस्वजीत बसु ने कहा कि ‘अब परीक्षा के समय में कोई भी बदलाव परीक्षा की तैयारियों पर विपरीत असर डाल सकता है। ऐसे में कोर्ट परीक्षा के समय में बदलाव में कोई दखल नहीं दे रहा। हालांकि कोर्ट ने बोर्ड और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह ये सुनिश्चित करें कि छात्रों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’

कोर्ट ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में पर्याप्त हेल्पलाइन नंबर शुरू किए जाएं। निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी भी छात्र को परीक्षा स्थल पहुंचने में कोई भी परेशानी होती है तो बोर्ड पहले से ही इसके लिए इंतजाम करके रखें। कोर्ट ने बोर्ड को अगले बुधवार तक अनुपालन रिपोर्ट कोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है।

वरिष्ठ IPS अधिकारी सुमेधा और गगनदीप के साथ सात नए DIG नियुक्त; दोनों हिमाचल व राजस्थान कैडर के अधिकारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में खाली पदों को भरने की कवायद के तहत कार्मिक मंत्रालय ने सात नए पुलिस उपमहानिरीक्षकों (DIG) की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इन सात अधिकारियों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस सुमेधा और गगनदीप सिंगला भी शामिल हैं। आईपीएस सुमेधा हिमाचल प्रदेश कैडर की वरिष्ठ अधिकारी हैं, जबकि गगनदीप सिंगला राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। आईपीएस सुमेधा 2005 बैच, जबकि सिंगला 2010 बैच के अधिकारी हैं।

2029 तक सीबीआई डीआईजी रहेंगे आईपीएस सिंगला
दोनों की नियुक्ति के संबंध में केंद्र सरकार ने जो आदेश जारी किया है इसके मुताबिक सिंगला पांच साल के लिए नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति 12 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी। 11 जनवरी, 2029 तक सिंगला सीबीआई में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में सेवाएं देते रहेंगे।

हिमाचल कैडर की 2005 बैच की वरिष्ठ अधिकारी हैं IPS सुमेधा
कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को सात अधिकारियों को सीबीआई में उप-महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति आदेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कैडर की 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी सुमेधा पांच साल के लिए सीबीआई डीआईजी के रूप में सेवाएं देंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माथे में लगी चोट, काफिले के सामने अचानक आई कार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को माथे में चोट लग गई, जब उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। एक अन्य कार अचानक मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आ गई थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बनर्जी सड़क मार्ग से बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं। तभी उनकी कार के सामने एक अन्य कार आ गई। जिसके बाद उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगाया। सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से नहीं लौटीं।

फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी, केंद्रीय बल के साथ संदेशखाली पहुंची ईडी की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केंद्रीय बल के साथ मिलकर बुधवार को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास पर फिर एक बार छापेमारी की। राशन घोटाला मामले के तहत टीएमसी नेता के आवास पर छापेमारी की जा रही है।

शाहजहां शेख के आवास पर फिर छापेमारी
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 120 से अधिक कर्मियों के साथ पहुंचे ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और गवाहों के रूप में दो स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदेशखली इलाके में शेख के आवास के दरवाजे को तोड़ दिया। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘हम आज शेख के आवास की तलाशी लेंगे। हम वहां के निवासियों से बात करने की भी कोशिश करेंगे।’ घर में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और तलाशी शुरू कर दी।

क्या था मामला
बता दें कि पांच जनवरी को ईडी ने शाहजहां के आवास पर छापेमारी की थी। जहां कुछ स्थानीय समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे। जिला पुलिस और शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, इस घटना के बाद से ही शाहजहां फरार है। वहीं, पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया है।

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का स्वागत, पर जातिगत जनगणना से क्यों भाग रही मोदी सरकार’

दिग्गज समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। हालांकि, पार्टी ने इसके एलान को जातिगत जनगणना के मुद्दे से जोड़ते हुए भाजपा पर तंज भी कसा। कांग्रेस ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना ही ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारी इससे भाग रही है।

गौरतलब है कि कर्पूरी ठाकुर का नाम मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को उनकी जन्म शताब्दी की पूर्वसंध्या पर यह घोषणा की। रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘सामाजिक न्याय के प्रणेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ दिया जाना भले ही मोदी सरकार की हताशा और पाखंड को दर्शाता है, फिर भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करती है।’’

‘राहुल गांधी लगातार कर रहे जातिगत जनगणना की वकालत’
उन्होंने कहा कि भागीदारी न्याय भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभों में से एक है, इसके आरंभिक बिंदु के रूप में जातिगत जनगणना की जरूरत होगी। रमेश ने कहा, ‘‘राहुल गांधी लगातार इसकी वकालत करते रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के नतीजे जारी करने से भी इनकार कर दिया है और एक नई राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराने से भी इनकार कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी वर्गों को भागीदारी देने के लिए जातिगत जनगणना कराना ही सही मायनों में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को सबसे उचित श्रद्धांजलि होती, लेकिन मोदी सरकार इससे भाग रही है।’’ कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को 100वीं जयंती है। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने उन्हें यह सम्मान देने का एलान किया है।

सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति
कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे। वे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति होंगे। उनसे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को यह सम्मान दिया गया था। बिहार में जन्मे बिसमिल्लाह खां को भी भारत रत्न से नवाजा जा चुका है। हालांकि, उनकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश की वाराणसी रही। उनका परिवार आज भी काशी में रहता है।

अब तक 48 लोगों को मिल चुका है यह सम्मान
करीब 68 साल पहले शुरू हुए इस सर्वोच्च सम्मान से अब तक 48 हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। पहली बार साल 1954 में आजाद भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राज गोपालाचारी, वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन और सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दिया गया था।

कांग्रेस का आरोप- गुवाहाटी में रोड शो की नहीं मिली इजाजत, अब छात्रों से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुवाहाटी पहुंच गई है। सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम से मेघालय पहुंची थी और अब असम में अपने आखिरी पड़ाव के लिए फिर से असम के गुवाहाटी पहुंची है। कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी मंगलवार को गुवाहाटी में छात्रों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस का दावा है कि उनकी योजना गुवाहाटी में रोड शो या पदयात्रा करने की थी, लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। राहुल गांधी दोपहर में कामरूप जिले के दमदमा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर के लंच के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा बरपेटा जिले में पदयात्रा करेगी। साथ ही एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बिष्णुपुर में न्याय यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।

‘आपको हर किसी को सुनने की आजादी होनी चाहिए’
गुवाहाटी में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘मैं आपकी यूनिवर्सिटी आकर आपसे बात करना चाहता था और ये समझना चाहता था कि आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यह समझना चाहता हूं कि मैं किस तरह से आपकी मदद कर सकता हूं। देश के गृहमंत्री ने असम के सीएम को फोन किया और आपके सीएम ने आपकी यूनिवर्सिटी के प्रशासन से बात कर कहा कि राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात न करने दी जाए। यह अहम नहीं है कि राहुल गांधी यहां आए या न आए। अहम ये है कि आपको हर किसी को सुनने की आजादी होनी चाहिए, जिसे आप सुनना चाहते हैं। यह सिर्फ असम में नहीं हो रहा है बल्कि देश के हर स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हो रहा है।’

असम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर बोला हमला
असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा के बयान पर कहा ‘राहुल गांधी का नाम किसी घोटाले में शामिल नहीं है। रावण कौन है? आज असम की महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। महिलाएं वहीं असुरक्षित होती हैं, जहां रावण होता है।’

पीएम मोदी ने साझा किया अपने अयोध्या दौरे का वीडियो, कहा- जो भी कुछ कल हुआ, वह स्मृतियों में रहेगा

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और उल्लास का माहौल है। सोमवार को हजारों लोगों की भीड़ अयोध्या पहुंची और भक्तिमय माहौल में डूबी रही। इतिहास की इस बड़ी घटना को हर कोई अपनी नजरों से देखना चाहता था। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को विस्तार से दिखाया गया है।

पीएम मोदी द्वारा साझा वीडियो में क्या?
पीएम द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्होंने लिखा, “अयोध्या में कल हमने जो कुछ भी देखा, वह आगे कई वर्षों तक हमारी स्मृतियों में रहेगा।” पीएम के इस वीडियो में भक्तों की भावनाओं से लेकर कार्यक्रम में शामिल हुई हस्तियों की प्रार्थनाएं और भावुकता को भी प्रदर्शित किया गया है। वीडियो की शुरुआत में ही अयोध्या के भव्य मंदिर पर पुष्पवर्षा दिखाई गई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हाथों में पूजन सामग्री लिए मंदिर के अंदर गर्भगृह में प्रवेश करते दिखे हैं। इस वीडियो में पीएम को रामलला के सामने अनुष्ठान करते देखा जा सकता है।

इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बाहर जुटी मनोरंजन, खेल, उद्योग, राजनीति जगत की बड़ी हस्तियों को भी वीडियो में दिखाया गया है। इनमें सबसे पहले भावुक साध्वी ऋतंभरा को प्रार्थना करते देखा जा सकता है। इसके बाद अभिनेता अनुपम खेर, योगगुरु राम देव, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को दिखाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी खुद हाथ फैलाकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मिले। वीडियो में रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर को साथ बैठे देखा गया।

बीएसएफ ने 2.18 करोड़ का सोना, एक पिस्टल और पांच महिलाओं सहित आठ तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ, पुलिस और डीआरआई ने सोने की एक बड़ी तस्करी को विफल कर दिया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में गुरुवार और शुक्रवार को एक संयुक्त अभियान चलाकर 3.25 किलो सोने के साथ, गांजा और हथियार के साथ पांच महिलाओं सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 2,18,55,000 बताया गया है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एके आर्य ने बताया कि सीमा चौकी विजयपुर 32वीं वाहिनी के जवानों ने बीएसएफ के खुफ़िआ विभाग से मिली सुचना पर कार्रवाई करते हुए, नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ, कृष्णागंज पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीमों गुरुवार और शुक्रवार दिन तक साझा अभियान चलाया।

इस दौरान सीमावर्ती गांव विजयपुर में तलाशी के दौरान सोने के कुल 26 बिस्कुट और 8 सोने के कंगन जब्त किए। इसके साथ साथ एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, दो किलो गांजा, 69 बोतल फेंसेडिल के साथ पांच महिलाओं सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर सोने और पिस्टल को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने और गाज़ा और फेंसेडिल को बांग्लादेश पार कराने की फ़िराक में थे । जब्त किए सोने का वजन 3.525 किलो है और अनुमानित कीमत 2,18, 55, 000 रुपए है।

आर्य ने बताया कि नदिया जिले के सीमा चौकी विजयपुर, 32 वीं वाहिनी के जवानों खुफ़िआ जानकरी मिली कि सीमावर्ती इलाके गांव विजयपुर के एक संदिग्ध घर से सोने की तस्करी के होने वाली है। गुरुवार की शाम को कृष्णागंज पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पंचायत विजयपुर के मेंबर की उपस्थिति में गांव विजयपुर में संदिग्ध घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान दल ने शाम करीब 6.15 बजे तीन घरों से कुल 24 सोने के बिस्कुट और 8 सोने के कंगन जब्त किए और एक पुरुष और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। रात करीब दस बजे सुमन बिस्वास नमक व्यक्ति जो भागने की कोशिश कर रहा था, को 2 सोने के बिस्कुट के साथ दबोच लिया। इस साझा अभियान में 26 सोने के बिस्कुट तथा 8 सोने के कंगन जब्त किए।

पकड़े गए तस्कर अमित बिस्वास से पूछताछ के आधार पर बीएसएफ जवानों ने 1 दिसम्बर की सुबह फिर से कृष्णागंज पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय, कोलकाता के कार्मिको के साथ मिलकर सीमावर्ती गांव विजयपुर में फिर से गहन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी में जयश्री प्रमाणिक को उसके घर से दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद तलाशी अभियान में बीएसएफ जवान को लगातार एक के बाद एक जानकारी प्राप्त होती रही और इसी सिलसिले में एक और सफलता हाथ लगी और उन्होंने रीता प्रमाणिक को पकड़ा। उससे मिली जानकारी के आधार पर अमित प्रमाणिक द्वारा खेत में छिपाए गए एक पिस्टल एक मैगजीन और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए।

आर्य ने बताया कि फिर दोबारा पूछताछ के दौरान जानकरी के आधार पर तलाशी अभियान को लगातार आगे बढ़ाया गया तथा राजू बिस्वास के घर से उसके माता पिता को 21 बोतल फेंसेडिल के साथ गिरफ्तार किया। गहन तलाशी अभियान में गांव विजयपुर में कुल 48 बोतल फेंसेडिल और भी बरामद की। दो दिन चलें लंबे तलाशी अभियान में पांच महिलाओं सहित 8 तस्करों को गिफ्तार किया गया। सभी सीमावर्ती गांव विजयपुर, जिला नदिया(पश्चिम बंगाल) के रहने वाले है तथा कुछ दिनों से इस प्रकार की गतिविधीयों में शामिल है। जब्त किये सोने और सोने के साथ पकडे गए चार तस्करों को राजस्व खुफिया निदेशालय, कोलकाता को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन जिन्दा कारतूस व फेंसेडिल की बोतलें व गांजा कृष्णागंज पुलिस को सौप दिया।

कांग्रेस की मांग- कानून तत्काल लागू हो, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से दो हफ्ते में मांगा जवाब

संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने का प्रस्ताव करने वाला विधेयक कानून तो बन चुका है, लेकिन फिलहाल यह कानून देश में लागू नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कानून को तत्काल लागू कराने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद केंद्र सरकार से 14 दिनों के भीतर जवाब मांगा। अदालत ने कहा कि देशभर में कानून लागू करने के संबंध में सरकार का रूख जानना अहम है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तीन सप्ताह के बाद सुनवाई की जाएगी।

इससे पहले याचिकाकर्ता जया ठाकुर की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा, अदालत को निर्देश जारी करना चाहिए कि कानून को आम चुनाव से पहले लागू किया जाए। अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद साफ किया कि मुकदमे में इस स्तर पर कोई आदेश पारित नहीं कर सकती। दो जजों की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता से सरकार के जवाब का इंतजार करने को कहा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ में सरकार की तरफ से वकील कनु अग्रवाल पेश हुईं। उन्होंने कहा कि जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। अदालत ने दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा।

24 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास में खास कार्यक्रम, कलाकारों और NCC कैडेट से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को लोक कल्याण मार्ग पर एनसीसी कैडेट के साथ झांकी कलाकारों से मुलाकात करेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। डिफेंस पीआरओ मनोज रूड़कीवाल ने एक प्रेस कॉन्फेरेंस में बताया कि 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

डिफेंस पीआरओ मनोज रूड़कीवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले झांकी कलाकारों और एनसीसी कैडेट से मिलेंगे। उन्होंने बताया, ‘इस साल गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम महिलाओं पर केंद्रित होगा और इसका लक्ष्य विकसित भारत है। 24 जनवरी को पीएम मोदी झांकी कलाकारों से मिलेंगे जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। इसी के साथ वे एनसीसी कैडेट से भी मुलाकात करेंगे जो गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे।’

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 26 झाकियां होंगी। इनमें से 16 झाकियां राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं अन्य इसरो, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय, बंदरगाह मंत्रालय, शिपिंग और जलमार्ग, आईटीबीपी, एमईए, ईसीआई, सीपीडब्ल्यूडी और संस्कृति मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस परेड को खास बनाने के लिए फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी इसमें शामिल हो रही है। परेड में फ्रांसीसी वायु सेना की राफेल लड़ाकू विमान और मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा। मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना की प्रतिकृति को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस परेड में कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इन 51 एयरक्राफ्ट में 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे।