Sunday , November 24 2024

देश

दिल्ली एनसीआर सहित इन शहरों में आज रहेगी तेज़ धूप, तापमान में अधिक गिरावट की संभावना

हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर तक में आज से चार दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान दिल्ली में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 इस दौरान तापमान में अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। आईएमडी ने 14 मई से 17 मई तक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।

दिल्ली में मौसम के एक बार फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिन राजधानी में तेज हवा चलने के आसार हैं। इतना ही नहीं, 16 मई को कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।  शाम के समय तेज हवा चलने की वजह से कुछ राहत रहेगी। अगले पांच दिनों तक शाम के समय दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है।

पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में 15 से 17 तक लू चलने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में और रविवार को तटीय आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के यनम में भी लू चलने की संभावना है।

UP Mayor Live: तो क्या अब कभी नही होगी यूपी में सपा की वापसी, अपने ही गढ़ मे मिली हार

त्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत हासिल की है। भाजपा ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को 17 में से एक भी पद पर जीत मिलती नहीं दिख रही है।

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी हार पर चुप्पी साधते हुए कर्नाटक में भाजपा को मिली शिकस्त पर खुशी जाहिर की है। कर्नाटक में भाजपा की हार को उन्होंने ‘अंतकाल’ की शुरुआत बताया है।

अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है।

एक तरफ जहां नगर निगम के चुनाव में सपा को करारा झटका लगा है तो वहीं दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में स्वार सीट भी पार्टी के हाथ से चली गई है। इससे पहले पिछले साल विधानसभा चुनाव में भी सपा की उम्मीदों पर पानी फिर गया था।

कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी भी कर्नाटक के नतीजे से बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि अगले लोकसभा चुनाव से दक्षिणी राज्य में बीजेपी की हार से उसके खिलाफ माहौल तैयार होगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, कांग्रेस की सरकार बनती आई नजर

र्नाटक विधानसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित होंगे. एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई गई है. कई सर्वे में हंग असेंबली का अनुमान है, जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा.

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे भी आज घोषित होने हैं. कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार, उत्तर प्रदेश कौन मारेगा बाजी… जानने के लिए टीवी9 के साथ जुड़े रहिए.

पड़ोसी देश पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर भी आज खासा नजर होगी. इमरान खान दो दिनों की हिरासत के बाद लाहोर के स्थित अपने जमन पार्क वाले घर पहुंच गए हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते की मोहलत दी है. सोमवार तक वह किसी भी केस भी केस में गिरफ्तार नहीं किए जा सकते.

उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में फिलहाल शांति है. यहां यूएवी और सैन्य हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. हालात काबू में है. सुरक्षा बल यहां अभी भी तैनात हैं. आज देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए टीवी9 के साथ.

सीबीआई ने एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस किया दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। समीर वानखेड़े ने ही अक्टूबर 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर विवादास्पद ड्रग्स रेड का नेतृत्व किया था और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी ने चार शहरों – दिल्ली, मुंबई, कानपुर और रांची में वानखेड़े के परिसरों और 28 अन्य स्थानों पर अपनी जांच के तहत दो अन्य लोक सेवकों और दो निजी व्यक्तियों के परिसरों पर छापा मारा।

वानखेड़े को पिछले साल एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा कॉर्डेलिया छापे में विसंगतियां पाए जाने और आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के बाद NCB से बाहर कर दिया गया था। वर्तमान में वानखेड़े चेन्नई में करदाताओं की सेवाओं के महानिदेशक (DGTS) के कार्यालय में तैनात हैं।

पिछले हफ्ते, एनसीबी ने एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी – विश्व विजय सिंह को एजेंसी से सेवा से हटा दिया था। एनसीबी ने एक जहाज से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, एमडीएमए की 22 गोलियां और ₹1.33 लाख नकद जब्त करने का दावा किया था।  एजेंसी ने छापे के सिलसिले में 17 और लोगों को गिरफ्तार किया।

सुबह 3 बजे से मंदिर परिसर में जुटने लगे श्रद्धालु, आज 10855 यात्री भेजे गए केदारनाथ धाम

सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक 10855 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए भेजे गए। सुबह 6 से 10 बजे तक पार्किंग से बैरियर तक लंबी लाइन लगी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे बाद यहां से गिनती के यात्री ही आगे भेजे गए।

उधर, केदारनाथ में भी दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रही। पिछले कई दिनों के बाद धाम में पूरे दिनभर चटक धूप खिली रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने धाम में सुहावने मौसम का भी भरपूर आनंद लिया।

सुबह 6 बजे तक काफी लंबी लाइन लग चुकी थी। प्रशासन द्वारा सुबह आठ बजे तक तीन हजार से अधिक श्रद्धालु धाम के लिए रवाना किए गए।  इसके बाद शाम छह बजे तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक ही यात्री भेजे गए।

सेक्टर मजिस्ट्रेट अरूण भट्ट ने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम सुबह से लेकर पूरे दिनभर साफ रहा। साथ ही सुबह भी भीड़ काफी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे तक लाइन लगभग खाली हो गई थी। उधर, केदारनाथ में भी बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु सुबह 3 बजे से मंदिर परिसर में जुटने लगे थे।

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट किये आउट, एसएमएम पर भी कर सकते हैं चेक

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं।सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है और लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

कई छात्र उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे हिम्मत न हारें। एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है। कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करें। सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते हैं।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएम पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को cbse10रोल नंबरस्कूल नंबरसेंटर नंबर टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा।

  • सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

 

कोविड-19 के 1,580 नए मामले आए सामने, देश में रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हुआ

भारत में कोविड-19 के 1,580 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 हो गई है. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन (अपडेट) किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,76,599) हो गई है. उपचाराधीन मामले कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,28,417 हो गई है,  मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हैमंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

 

राफेल और एनआरसी जैसे मुद्दों पर अहम फैसला देने वाले पूर्व CJ रंजन गोगोई के खिलाफ मानहानि का केस

योध्या में राम मंदिर से लेकर राफेल और एनआरसी जैसे मुद्दों पर अहम फैसला देने वाले देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।

गोगोई के खिलाफ असम पुलिस वर्क्स (एपीडब्ल्यू) के अध्यक्ष अभिजीत शर्मा ने यहां की एक अदालत में एक करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दायर किया है। इसके साथ ही मिश्रा ने गोगोई की आत्मकथा पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका भी दायर की है।

रूपा प्रकाशन ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश की आत्मकथा ‘‘जस्टिस फॉर अ जज’’ का प्रकाशन किया है। शर्मा ने गोगोई और उनके प्रकाशक को ऐसी किसी भी पुस्तक के प्रकाशन, वितरण या बिक्री से रोकने के लिए अंतरिम आदेश देने का अनुरोध करते हुये एक याचिका भी दायर की है जिसमें शर्मा के खिलाफ कथित भ्रामक और मानहानिकारक बयान हों।

इस पर सुनवाई हुई और अदालत ने बुधवार को कहा कि याचिका और दस्तावेजों को देखने के बाद यह पाया गया कि ‘‘कानून और तथ्य दोनों पर ठोस सवाल है, जिसका समाधान किया जाना है।’’अदालत ने मामले में याचिकाकर्ता और प्रतिवादी दोनों को समन जारी करने का निर्देश दिया तथा सुनवाई की अगली तारीख तीन जून निर्धारित की।

इस तारीख से होगी हावड़ा से पुरी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी ?

देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो हावड़ा से पुरी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 15 मई से हो सकती है।

इस ट्रेन को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। हावड़ा से पुरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी हाल ही में हुआ था। जब यह ट्रेन चल जाएगी तब ओडिशा के लिए पहली और पश्चिम बंगाल के लिए दूसरी वंदे भारत होगी।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर ओडिशा के पुरी तक ट्रेन लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को समय कम लगेगा, बल्कि उन्हें कम रुपये में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी। साढ़े पांच घंटे में वंदे भारत पुरी से हावड़ा तक का सफर तय कर लेगी। इस रूट पर अभी तक जो सबसे तेज गति से ट्रेन चलती है, उसका नाम शताब्दी एक्सप्रेस है।

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेन के रूट की बात करें तो माना जा रहा है कि नौ स्टेशनों पर यह रुकेगी। इसमें हावड़ा, खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर रोड, भद्रक, बालासोर, हल्दिया और पुरी होगा। पुरी से यह ट्रेन दोपहर दो बजे चलेगी और फिर शाम साढ़े सात बजे तक हावड़ा वापस आ सकती है।

ऐक्शन मोड़ में केजरीवाल सरकार, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ऐक्शन मोड़ में है। कार्यवाई करते हुए दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने के आदेश जारी किया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि लोगों के काम में बाधा डालने वाले अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, प्रदर्शन के आधार पर अधिकारियों का बड़ा फेरबदल होगा। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा था कि बहुत जल्दी दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकारियों के कामकाज के आधार पर उनके ट्रांसफर या बदलाव किए जाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला दिया कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं पर दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा प्रशासकीय नियंत्रण है।  उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का ‘विशेष प्रकार का’ दर्जा है और उन्होंने न्यायाधीश अशोक भूषण के 2019 के उस फैसले से सहमति नहीं जतायी कि दिल्ली सरकार के पास सेवाओं पर कोई अधिकार नहीं है।