Sunday , November 24 2024

देश

केदारनाथ यात्रा से लौट रहे गोवा के यात्रियों के वाहन में अचानक लगी भीषण आग

केदारनाथ दर्शन कर लौटे गोवा के यात्रियों के वाहन में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने भागकर जान बचाई। गोवा निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी व बच्चे के साथ वाहन से केदारनाथ यात्रा पर आए थे।

रात्रि करीब पौने दस बजे वाहन से होटल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चालक ने देखा कि बोनट से धुंआ निकलने लगा। वाहन रोका और बोनट खोला तो देखा कि बैटरी की तारें जल गईं हैं। वह कुछ समझते वाहन में आग लग गई। उन्होंने भागकर जान बचाई।

घटना की सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाई। पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत ने बताया कि वाहन क बैटरी के गर्म होने के कारण संभवत: आग लगी है। घटना में वाहन को काफी नुकसान हुआ है लेकिन वाहन सवार सभी सुरक्षित हैं।

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर कल फैसला लेगा सुप्रीम कोर्ट, संजय राउत ने कही यह बात

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल यानी गुरुवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुना सकती है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया  ने कहा कि कल हम दो मामलों में फैसला सुनाएंगे। दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है।

मामले में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कल फैसला होगा कि ये देश संविधान से चलता है कि नहीं। देश में लोकतंत्र जीवित है कि नहीं। कल ये भी फैसला होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या नहीं।

ये देश संविधान से चलता है और जो देश संविधान से नहीं चलता तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए। हम चाहते हैं कि ये देश संविधान से चले है, हमारी न्याय व्यवस्था स्वतंत्र रहें।

उन्होंने कहा कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में आएंगे और मातोश्री में उद्धव ठाकरे जी के साथ उनकी मुलाकात है। ये मुलाकात करीब एक बजे है और लगभग डेढ़ घंटा वो मातोश्री में रहेंगे।

मणिपुर में शांति के लिए सेना ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर दिया जोर, सेना के प्रवक्ता ने दी सूचना

हिंसाग्रस्त मणिपुर में धीरे-धीरे शांति बहाल होने लगी है। लोग अब घरों की ओर लौटने लगे हैं। लोगों में किसी तरह का डर न हो, इसके लिए सेना गांवों में व्यक्तिगत तौर पर लोगों से बातचीत कर रही है।

इस बीच, फिर कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सेना, वायुसेना, प्रशासन और असम राइफल्स के जवान चौबीसों घंटे जमीन और आसमान से निगरानी रख रहे हैं।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि मणिपुर में स्थायी शांति के लिए सेना ने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। इस कारण अब धीरे-धीरे शांति लौटने लगी है। उन्हें निकालने का काम भी जारी है।

कोई घटना नहीं घटे, इसके लिए सेना न केवल भीतरी इलाकों में बल्कि भारत-म्यांमार सीमा पर भी नजर बनाए हुए है। इसके लिए मानव रहित विमान, वायु सेना के एमआई 17 और चीता हेलीकॉप्टरों से दिन-रात निगरानी रखी जा रही है। सेना के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जारी किया प्रस्ताव, अरुण कुमार बन सकते हैं इलाहाबाद HC के जज

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए अधिवक्ता अरुण कुमार की सिफारिश की है।

बता दें कि इस सिफारिश के संबंध में जारी किए गए प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कहा है कि उसने 17 जनवरी, 2023 को उनके नाम के प्रस्ताव पर विचार किया था.

कॉलेजियम ने अधिवक्ता अरुण कुमार की पदोन्नति की सिफारिश को टाल दिया था।  तीन मई, 2023 को न्याय विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को इंटेलिजेंस ब्यूरो की 1 फरवरी, 2023 की एक रिपोर्ट भेजी। उसके पास पहले से दिए गए इनपुट के अलावा कोई इनपुट नहीं है,  इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट को सत्यापित किया जा सके।

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई व्यापारी की माँ के केस में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

रिद्वार के ज्वालापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई व्यापारी की बुजुर्ग मां के मामले का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। सामने आया कि घर में पुताई का काम करने वाले युवक ने महिला की हत्या गंगनहर में धक्का देकर हत्या की थी।

एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की सुबह मोहल्ला झाड़ान निवासी निखिल मंगल की मां सुनीता मंगल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस प्रकरण को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई।

जांच शुरू करने के बाद कुछ सुराग टीम के हाथ लगे। उन्होंने बताया कि महिला के घर में कुछ समय पहले वसीम नाम के युवक ने पेंट का काम किया था। इसी बीच घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। महिला को आरोपी पर शक हो गया था।  महिला पूजा करने लगी तो उसने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देश के इन राज्यों में पड़ने वाली हैं भीषण गर्मी, जमकर तपेगी दिल्ली

र्मी के मौसम में बारिश से मिली राहत अब कुछ दिनों की ही बची है। भारत के उत्तर और मध्य हिस्सों में तापमान में इजाफा होना शुरू हो सकता है। मई के मध्य में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा जैसे राज्यों में लू की स्थिति भी बन सकती है।

राजधानी दिल्ली में तेजी से मौसम की स्थिति बदलने वाली है।  जल्दी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू सकता है। सोमवार को भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था।

मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव बताते हैं, ‘दिल्ली में आने वाले दिनों में कोई बारिश की संभावनाएं नहीं हैं। अगली बारिश सिर्फ 13 मई को हो सकती है। 12 मई तक मौसम शुष्क रहेगा,  दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।’

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को हटाने के लिए निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से लगाईं गुहार

बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। निर्माताओं ने अपनी दलील के जरिए तमिलनाडु सरकार से राज्य भर में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।  पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी समझ से परे था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख की सहानुभूति आतंकवादी संगठनों के साथ थी और केरल की मासूम लड़कियों के साथ नहीं।  ठाकुर ने दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में फिल्म भी देखी। उसके बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

स्वर्ण मंदिर के पास हुए दो बम धमाकों में NSG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

 पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार दो बम धमाकों के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यहां 8 मई की सुबह एक विस्फोट में एक शख्स घायल हुआ था। इससे पहले 6 मई की शाम को विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोगों के घायल होने की सूचना थी।

विस्फोटों के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  पहली घटना के बाद पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि वे कारणों का सत्यापन कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के मुताबिक, कल (8 मई) हुए विस्फोट में एक व्यक्ति के पैर में चोट आई है।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक सफाईकर्मी ने कहा कि मैं यहां सफाईकर्मी हूं और अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी मैंने धमाके की तेज आवाज सुनी। इसके बाद चारों ओर धुआं-धुआं हो गया। बताया गया है कि 6 मई की रात करीब 11:15 बजे स्वर्ण मंदिर के पास उसी हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट हुआ, जिसमें 8 मई को फिर से हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था।

यात्रियों से भरी बस हादसे का हुई शिकार, दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौके पर हुई मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन में बोराड नदी पर बस दुर्घटना में 15 लोगों के मौत की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।

मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार देने और सभी घायलों का इलाज मध्यप्रदेश सरकार कराएगी।

खरगोन जिले के दसंगा में तेज रफ्तार यात्री बस पुल की रेलिंग से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार अत्यधिक थी जिसके कारण बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे मुंह के बल नीचे गिरी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।

केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले को बताया फर्जी, कहा-“हम यह बात शुरू से कहते…”

दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग पिछले कई महीनों से जारी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले को फर्जी बताया है।

केजरीवाल ने कहा कि पूरा शराब घोटाले फर्जी है और हम यह बात शुरू से कहते आ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तक अदालत भी यह कहने लगी है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आप की तरह ईमानदार पार्टी की छवि को खराब करना चाहती है।

बीजेपी ने ट्वीट करते हुए पूछा, ‘AAP कोर्ट की सुनवाई का प्रयोग अपने झूठ के लिए करना बंद करो और यह बताओ कि सिसोदिया को जमानत क्यों नहीं मिल रही? 144 करोड़ की राशि माफ क्यों की? कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया? जांच शुरू होते ही शराब नीति वापस क्यों ली?’  अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कई अहम सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है संजय बाबू…इस साजिश के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल जल्दी ही ठीक जगह पर पहुंचेंगे।