Sunday , November 24 2024

देश

बी एस येदियुरप्पा ने किया दावा- “कांग्रेस लीडर सिद्धारमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाएंगे”

भाजपा के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस लीडर सिद्धारमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाएंगे। येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि वरुणा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी सोमन्ना ने इस क्षेत्र में दिन-रात काम किया है और वह विजयी होंगे।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘सोमन्ना (मंत्री व भाजपा उम्मीदवार) वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे। मैं आपको यह भी बताना चाहता था क्योंकि मैं एक-दो दिन वहां रहा। सोमन्ना ने दिन-रात काम किया है और (पूर्व मुख्यमंत्री) सिद्धरमैया इस चुनाव में बुरी तरह हारने वाले हैं।’

येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 130 से 135 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं आज आपको बता रहा हूं कि हमें कम से कम 130 से 135 सीट मिलने वाली हैं। चुनाव के बाद हम फिर मिलने जा रहे हैं।

जब उनसे यह सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने किसी भी भाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र क्यों नहीं किया, येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्र ने कर्नाटक को अधिकतम अनुदान जारी किया और कर्नाटक के विकास का यही कारण है।

कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह की हुई हत्या, हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पंजाब के लुधियाना में कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा बरेवालिया की हत्या कर दी गई है. इस वारदात के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

गौरतलब है कि लुधियाना में हैबोवाल के जोगिंदर नगर में सोमवार को तीन हमलावरों ने गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा बरेवालिया को निशाना बनाकर फायरिंग की. सुखप्रीत घायल होकर गिर पड़ा. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर पहले से ही सुखप्रीत का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वो इलाके में पहुंचा, तीनों ने उस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए.

आनन-फानन उसे दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज, चारधाम में हुई भारी बर्फबारी

त्तराखंड में आज राजधानी दून समेत प्रदेशभर में दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर बाद मौसम बदला और चारों धामों में बर्फबारी शुरू हो गई। यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि भी हुई।

इसके साथ ही धामों में ठंड बढ़ गई है।मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में आज ओलावृष्टि की आशंका जताई है। साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है।

शरद पवार ने अजित पवार की करी तारीफ कहा-“पार्टी के मेहनती सदस्य अजीत पवार को लेकर…”

रद पवार ने राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद अपने भतीजे अजित पवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के मेहनती सदस्य अजीत पवार को लेकर कई गलत धारणाएं हैं।
शरद पवार की ये टिप्पणी अजित के राकांपा के कुछ विधायको के साथ भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बाद आई। पत्रकारों द्वारा इसपर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा बहुत चर्चा थी कि वह भाजपा में जाएंगे,  क्या ऐसा हुआ उनके बारे में फैलाई गई अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है।

अजित पवार की तारीफ करते हुए राकांपा के सुप्रीमो ने कहा- “अजित स्वभाव से अलग है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो जमीनी स्तर पर काम करना पसंद करता है। वह मीडिया फ्रेंडली नहीं है। वह केवल पार्टी और राज्य के लिए काम कर रहा है और उसके बारे में ही गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं।”

शरद पवार की इस टिप्पणी के बावजूद लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि अपने चाचा द्वारा इस्तीफा वापस लेने के बाद अजित पवार का अगला कदम क्या होगा।

देश में सामने आए कोरोना के नए आकडे, 2,380 केस हुए दर्ज़ 27,212 कुल मरीजों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी किए जिसमें रविवार को 2,380 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 से घटकर 27,212 हो गई।
 कोविड-19 की टैली बढ़कर अब 4.49 करोड़ हो गई। सुबह आठ बजे अपडेट किए आंकड़ों में 15 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई। देश में अब कोरोना के 27 हजार 212 सक्रिय केस हैं, जो कि कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।

मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण से उभरने वालों की संख्या 4,44,10,738 हो गई, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत पर ही है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक देशभर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

ट्रक ड्राइवर को बीएसएफ जवानों ने मारी गोली, बोले- “आत्मरक्षा में की फायरिंग…”

मेघालय में एक ट्रक ड्राइवर को बीएसएफ जवानों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद के बाद बीएसएफ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 ट्रक ड्राइवर को पाइंट ब्लैंक से गोली मारी गई। वहीं जवानों का कहना है कि अगर वह गोली नहीं चलाते तो ट्रक उन्हें कुचल देता। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

घटना मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स इलाके की है। जहां के मौशुन गांव में बीएसएफ की चेक पोस्ट है।  भारत बांग्लादेश बॉर्डर से महज 17 किलोमीटर दूर है।

मौशुन गांव की चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने एक ट्रक ड्राइवर रोनिंग नोन्गिनरिह को गोली मार दी। गोली लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। वह ट्रक में मवेशी लेकर जा रहा था। गोली मारने वाले बीएसएफ जवानों का कहना है कि उन्हें डर था कि ट्रक ड्राइवर उन्हें कुचलकर चला जाएगा। अपनी आत्म सुरक्षा में उन्होंने गोली चलाई।

 

20 महिलाओं ने पहली बार यात्रा पैदल मार्ग पर शुरू किया टेंट का कारोबार, तीर्थयात्रियों को मिलेगी मदद

केदारनाथ यात्रा में इस बार घाटी की महिलाओं ने स्वरोजगार की नई मिसाल पेश की है। 20 महिलाओं ने पहली बार यात्रा पैदल मार्ग से लेकर धाम तक टेंट का कारोबार शुरू किया है। तीर्थयात्रियों को कंपकंपाती ठंड में रात गुजारने के लिए आसरा मिल रहा है।

केदारनाथ विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। बारिश व बर्फबारी हो जाए कहना मुश्किल है।  सामान्य मौसम में भी यहां रहना आसान नहीं है। इन सबके बीच केदारघाटी के अलग-अलग गांवों की 20 से अधिक महिलाएं टेंटों का संचालन कर रही हैं। जब महिलाओं द्वारा केदारनाथ यात्रा में टेंट संचालित किए जा रहे हैं।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप, नंदी कैंप में महिलाओं के द्वारा टेंट लगाए गए हैं। ब्यूंग-फाटा निवासी रीना अग्रवाल ने बताया कि वह 14 अप्रैल को धाम पहुंच गईं थी। नंदी कैंप में उन्होंने तीन टेंट लगा रखे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान अचानक हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखकर हर किसी के उड़े होश

डिशा के मयूरभंज में  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई। यह घटना न केवल राज्य सरकार के लिए शर्मिंदगी की वजह बनी, बल्कि इसने सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए।

मालूम हो कि राष्ट्रपति मुर्मू बारीपोडा में स्थिति महाराजा श्रीराम चंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित कर रही थीं। लाइट जाने की घटना उस वक्त हुई, जब राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में मौजूद थीं।

राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के दौरान करीब 9 मिनट तक बिजली गुल रही। अंधेरे के चलते राष्ट्रपति के सिक्योरिटी गार्ड्स नजर नहीं आ रहे थे। उनके ADCs और सपोर्ट स्टाफ भी मौके मौजूद नहीं था।

लाइट जाने के बाद भी राष्ट्रपति मुर्मू ने अपना भाषण नहीं रोका। वह पोडियम में लगी लाइट की मदद से स्पीच पढ़ती रहीं।  अंधेरे में अपनी कुर्सियों पर बैठे छात्र और अन्य लोग उनका संबोधन सुनते रहे।  दोपहर 11:56 से 12:05 बजे के बीच बिजली गुल रही।

अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में बदला रहेगा मौसाम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तर भारत में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। कई दिनों तक बारिश होने के बाद अब तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। अब भी कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि पांच दिनों तक अंडमान और निकोबार समूह द्वीप में भारी बारिश होने वाली है। 8 मई से 12 मई के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक बारिश, बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मैदानी इलाकों में आज हल्की बारिश होगी।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छह और सात मई को ओलावृष्टि होने का अलर्ट है। पंजाब में छह मई को ओले गिरेंगे। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश व यनम में छह मई को हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य महाराष्ट्र में छह से नौ मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, देश के किसी भी हिस्से में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।

केदारनाथ में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएँ, नए हेलिपोर्ट पर लैंड कर सकेंगे छह से आठ हेलिकॉप्टर

केदारनाथ में यात्री सुविधाओं और मंदिर तक हेलीकॉप्टरों का शोर कम करने के लिए बेस कैंप के पास नया हेलिपोर्ट बनाया जाएगा। इससे एमआई-26 हेलिपैड पर हेलीकॉप्टरों का दबाव भी कम हो जाएगा।

केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है जो संकरी घाटी से होकर गुजरता है। इसी संकरी घाटी के ऊपर से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर भी संचालित होते हैं।  केदारनाथ तक आसान पहुंच के लिए एमआई-26 हेलिपैड का निर्माण कराया गया, जो मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। इसी हेलिपैड से यात्राकाल में हेली कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवा संचालित करती हैं।

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर सेवा को बढ़ावा मिलने से सीजन में यहां सात से नौ हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं। इससे पूरे केदारघाटी से लेकर केदारनाथ के आसमान में हेलीकॉप्टर की गूंज रहती है।  केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की गर्जना से वहां की पहाड़ियों और हिमखंड में कंपन होता है।