Sunday , November 24 2024

देश

बंगला विवाद पर घिरे CM अरविंद केजरीवाल, 2 नेताओं ने इस वजह से खूब सुनाया

म आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों चौतरफा घिरे हुए हैं। एक तरफ जहां शराब घोटाले को लेकर उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अब बंगला विवाद पर किरकिरी हो रही है।

आप के संस्थापक सदस्यों में कभी बेहद खास स्थान रखने वाले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी अपने पूर्व सहयोगी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने केजरीवाल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तीन चार कमरे के मकान से, 44 करोड़ के महल तक, वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी, से खास राजा! यह कहां आ गए हम! पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया!’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस तो हमलावर हैं ही, केजरीवाल की आलोचना कभी उनके करीबी रहे कुछ लोगों ने भी की है। बंगले पर 45 करोड़ रुपए के खर्च के दावों के बीच आम आदमी पार्टी के दो पूर्व नेताओं ने आप संयोजक को खरी-खरी सुनाई है।

उनका इशारा अन्ना आंदोलन की तरफ था, जिसकी कोख से ‘आप’ का जन्म हुआ था। आप नेता रहे आशुतोष ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस खर्च को किसी भी दलील से उचित नहीं कहा जा सकता है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की अदालत में याचिका दायर, ये हैं वजह

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुजरातियों को लेकर विवादित कॉमेंट के बाद उनके खिलाफ अहमदाबाद की एक अदालत में याचिका दायर की गई है, जिस पर एक मई को सुनवाई होने जा रही है।

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत ने ही 2 साल की सजा सुनाई है। उन्हें मोदी उपनाम पर टिप्पणी की वजह से आपराधिक मानहानि का दोषी पाया था।बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

उन्होंने गुजरातियों को ‘ठग और ध्रूत’ कहा। याचिका में तेजस्वी पर गुजरातियों के अपमान का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई 1 मई को होगी।

अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे को लेकर आखिरकार सामने आई सचाई, पढ़े खबर

माफिया डॉन अतीक अहमद के दफ्तर से बीते दिनों मिले खून के धब्बे किसके थे, यह पता चल गया है। सामने आई एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि खून के धब्बे किसी और के नहीं, बल्कि इंसान के ही थे।

अटकलें लगाई जा रही थीं कि हो सकता हो कि खून के धब्बे किसी जानवर के हों, लेकिन रिपोर्ट से पता चल गया है कि इंसानी खून के धब्बे थे। वहां पर पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ था, जो खून से सना था। इसके बाद हड़कंप मच गया था। खून के धब्बों की जांच करवाने के लिए उसकी एफएसएल जांच करवाई गई थी।

इसके अलावा, खून के धब्बों वाला दुपट्टा भी प्राप्त हुआ था।  पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पूरे मामले की जांच की थी। मंगलवार को फिर से पुलिस अतीक के उस दफ्तर पहुंची थी, जहां पर लोगों ने दावा किया कि उन्हें बदबू आ रही है। कुछ लोगों ने दफ्तर के अंदर लाश होने की भी अफवाह फैला दी। जब पुलिस ने पूरे दफ्तर की अच्छी तरह से छानबीन की तो उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।

आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के चलते पुलिस ने अतीक के दफ्तर के पास बैरिकेडिंग भी कर दी है, जिससे लोग वहां न आ सकें। अब पुलिस उस जगह पर कब्जा करके उसे कुर्क करने की योजना बना रही है।

सात साल तक पैसे इकट्ठा करता रहा युवक अब आंध्र प्रदेश से चारधाम यात्रा पर दादी को लेकर आया

आंध्र प्रदेश के जनपद अनंतपुर निवासी युवक अशोक सात साल पहले बदरीनाथ की यात्रा पर आया था। तब लोगों के कहने पर वह केदारनाथ भी गया। यहां उसे इतना अच्छा लगा कि लौटते समय उसने अपनी दादी को चारधाम यात्रा कराने का प्रण लिया।

अनंतपुर निवासी युवा अशोक कुुमार (24) ने बताया कि वह अनंत पुर में एक ढाबे में नौकरी करता है। वर्ष 2016 में बदरीनाथ की यात्रा पर आया था। तब वह अनंतपुर से बदरीनाथ तक रास्ते भर लोगों से वाहनों में लिफ्ट मांगकर पहुंचा था।

अशोक ने बताया बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा के दौरान उसे बहुत सकून का अनुभव हुआ। लौटते समय उसने मन में ही ठान ली थी कि अब चारों धामों की यात्रा पर अपनी दादी को भी लाऊंगा।

अशोक ने बताया कि उसने दादी को तीर्थयात्रा कराने का प्रण कर तो लिया पर उन्हें लिफ्ट मांगकर नहीं ला सकता था। इसके लिए उसने सात साल तक पैसे जमा किए और इस बार अपनी दादी को बस से लाकर ऋषिकेश पहुंच गया है।

मानहानि के मामले में राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट के फ़ैसले को गुजरात हाईकोर्ट में दी चुनौती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के हाई कोर्ट पहुंचे हैं.  मानहानि के केस में अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है.  राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट का रुख किया था जहां पर निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया था.

दरअसल राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा के चुनावों के दौरान एक रैल में मोदी सरनेम को लेकर एक भाषण दिया था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘सभी चोर मोदी सरनेम के क्यों होते हैं?’

गुजरात के सूरत की मजिस्ट्रेट अदालत ने राहुल गांधी को इस मामले में दोषी करार दिया था. कोर्ट ने राहुल को 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी सूरत के सेशन कोर्ट पहुंचे थे जहां पर उन्हें राहत नहीं मिली. मानहानि के मामले में सेशन कोर्ट के फ़ैसले को राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी है

पीएएफएफ ने चीन में बनी स्टील की गोलियों का इस्तेमाल कर दिया पुंछ हमले को अंजाम

पुंछ में भारतीय सेना के वाहन पर हमला करने के लिए पाकिस्तान के आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ की जम्मू-कश्मीर में सक्रिय प्रॉक्सी विंग ‘पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट’ (पीएएफएफ) ने चीन में निर्मित स्टील की गोलियों का इस्तेमाल किया है।

सुरक्षा एजेंसियों के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्टील की गोलियां यानी ‘आर्मर पियर्सिंग इन्सेंडरी’ (एपीआई) का निर्माण चीन में हो रहा है।

2017 में पुलवामा के लेथपोरा में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में भी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने ‘आर्मर पियर्सिंग इन्सेंडरी’ का इस्तेमाल किया था। स्टील की गोली का वार झेलने की क्षमता ‘लेवल-4’ बुलेटप्रूफ कवच में होती है।

7.62 एमएम स्टील कोर की गोलियां चीन में निर्मित हैं। वहां से इन गोलियों को पाकिस्तान लाया जाता है। उसके बाद वहां के सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआई की मदद से स्टील की गोलियों को सीमा पार भेजने का प्रयास करते हैं।

आतंकी समूह इसका इस्तेमाल निकट की लड़ाई में करते हैं। महज कुछ मीटर दूरी से एके-47 या इसी सीरिज की किसी दूसरी राइफल से इसका फायर किया जाता है।

मायावती के दलित वोट बैंक की तरह अखिलेश यादव की सपा करेगी मुस्लिम वोट बैंक को टारगेट

खिलेश यादव ने जिस तरह से मायावती के दलित वोट बैंक में सेंधमारी करने के लिए अपनी सियासी चाल चली है, ठीक उसके उलट मायावती ने भी सियासी दांव पर चलकर समाजवादी पार्टी के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी करने की बड़ी योजना बनाई है।

2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने निकाय चुनावों से अपनी फील्ड सजानी शुरू की है। उसकी बानगी बहुजन समाज पार्टी की ओर से निकाय चुनावों में मेयर पद के मुस्लिम उम्मीदवारों पर लगाए गए दांव से दिखती है।

सियासी गलियारों में मायावती की ओर से 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को मेयर के पद के लिए चुनावी मैदान में उतारना अखिलेश यादव के दलित प्रेम का काउंटर माना जा रहा है।

अखिलेश यादव ने दलितों को अपनी ओर जोड़ने के लिए जो सियासी दांव चले हैं, उससे बहुजन समाज पार्टी को नए राजनीतिक नजरिए से बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है।  समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही अपने कोर वोट बैंक के साथ दलितों को जोड़ने की शुरुआत की है।

गर्जिया मंदिर में दर्शन करने आए पांच युवक हुए हादसे का शिकार, कुंड में डूबने से दो की मौत

मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया मंदिर आए पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। दो युवकों की कोसी नदी में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई।  तीन युवक सकुशल बच गए।

मुरादाबाद के रहने वाले आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान आई10 संख्या यूपी-21बीएस-3082 से मंगलवार की सुबह रामनगर के गर्जिया मंदिर में गए।

यहां दोपहर के समय वे मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने गहरे कुंड में नहाने चले गए। नहाते समय सूरज व आशीष ठाकुर गहरे कुंड में डूब गए। जिनको मौके पर बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं बच सके।

मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु व पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।  मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

नागपुर: भीषण आग की लपटों से जली एक फैक्टरी, हादसे में तीन लोग झुलसे

हाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार की सुबह एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए। इस आग में तीन अन्य घायल भी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि यह आग सोनेगांव निपानी ग्राम पंचायत एमआईडीसी क्षेत्र के कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में 11 बजे लगी।

आग लगने के बाद तुरंत दमकल को खबर किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस आग में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और आग पर भी काबू पा लिया गया है।

विंध्य और बुंदेलखंड अंचल से मिले निगेटिव फीडबैक के बाद बदले बीजेपी के सुर, पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

ध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विंध्य और बुंदेलखंड अंचल से मिले निगेटिव फीडबैक के बाद भाजपा ने इस क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है।  भाजपा पीएम मोदी-शाह की रैली के जरिए माहौल बनाने में जुटी हुई है।

सोमवार को रीवा में पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए। वे 31 मिनट बोले। पीएम ने यहां से 2300 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपये की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

रीवा में मोदी का यह तीसरा दौरा था। इससे पहले वह मई 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान और दूसरी बार नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार में आए थे। इससे पहले फरवरी में गृहमंत्री शाह सतना दौरा कर एक बड़ी रैली कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का रीवा प्रवास सियासी तौर काफी अहम रहा। क्योंकि यह ऐसा इलाका है, जहां विधानसभा की 30 सीटें हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने इनमें से 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

चुनाव के 15 महीने बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, तब कैबिनेट में इस क्षेत्र को उम्मीद के मुताबिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला। बाद में जब इसे लेकर लोगों का असंतोष सामने आया, तब गिरीश गौतम को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया।