बिजनौर जिले की अफजलगढ़ नगर पालिका परिषद में खतीजा को प्रत्याशी बनाया है। इस तरह कुल पांच पालिकाओं में मुसलमानों को टिकट दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पार्षद के उम्मीदवार भी मुस्लिम हैं।
सूबे की राजधानी लखनऊ से भाजपा ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने, कल्बे आबिद से कौसर मेंहदी शम्सी आजाद और हुसैनाबाद से लुबना अली खान को टिकट दिया है।
देश
दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हो सकती है ओलावृष्टि, देखे किन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि महीने के अंत तक भारत के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति लौटने की लू नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में फिर से बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में रविवार को अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम विभाग ने कहा, “अगले सात दिनों के दौरान देश में लू चलने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 अप्रैल से और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश होने का अनुमान है।”
विभाग ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को, केरल में 24 से 27 अप्रैल तक और तेलंगाना में 27 अप्रैल को भारी बारिश होने का अनुमान है।
उत्तराखंड में 10 जून तक होंगे सभी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले
प्रदेश में 10 जून तक सभी विभागों में पात्र कर्मचारियों, अधिकारियों के तबादले होंगे। विभागों को वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2023-24 में तबादलों के लिए आदेश किया है।
तबादला एक्ट के तहत सामान्य तबादलों के लिए तय समय सारिणी के मुताबिक लोक सेवकों के तबादला आदेश जारी करने की अंतिम तिथि 10 जून है। पहले 25 मई से पांच जून तक तबादला समिति की बैठक के साथ ही तबादलों को लेकर सक्षम प्राधिकारी की सिफारिश हो जानी चाहिए।
30 अप्रैल तक अनुरोध के आधार पर तबादलों के लिए आवेदन मांग लिए जाने चाहिए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, तबादला एक्ट 2017 की धारा 23 के तहत हर साल सामान्य तबादलों के लिए समय सारिणी तय की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से भी इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना की ओर अपर निदेशक बेसिक और माध्यमिक शिक्षा, अपर निदेशक एससीईआरटी, प्राचार्य जिला शिक्षाा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़िए पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को केरल जाएंगे।
कोच्चि सिटी कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया था। रमन ने कहा कि आरोपी को फॉरेंसिक की मदद से ढूंढा गया है। पड़ोसी को फंसाने की वजह निजी दुश्मनी है।
केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा था कि एसपीजी दुनिया की सबसे ट्रेंड और कुशल सुरक्षा एजेंसी है। पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा पहले की तरह ही आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ जबतक एसपीजी है, उन्हें कोई छू नहीं सकता। केरल भाजपा अध्यक्ष ने बताया था कि 17 अप्रैल को उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था।
36 दिन से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह नशामुक्ति की आड़ में युवाओं को मानव बम के रूप में तैयार कर रहा था। यह सनसनीखेज खुलासा पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में हुआ है।
अमृतपाल नशा छुड़ाने के अभियान, धर्मप्रचार और अमृतपान के नाम पर युवाओं को इकट्ठा कर रहा था। नशा छुड़ाओ केंद्रों में युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा था। इन्हीं के सहारे वह आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) खड़ी कर रहा था।
अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में भी स्थित गुरुद्वारा में चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में 36 युवाओं को भर्ती किया गया था। अमृतपाल की ””खालसा वहीर”” (एक प्रकार का धार्मिक जुलूस) के सदस्य ही युवाओं की काउंसलिंग करते थे।
अहमदाबाद में सीवेज की सफाई के दौरान दो लोगों की हुई मौत, दो साल में अबतक हुई 11 मौतें
दोनों मजदूर सीवेज की सफाई के लिए उतरे थे लेकिन सीवेज में उतरते ही वह बेहोश हो गए। इसके बाद किसी तरह दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गुजरात सरकार ने हाल ही में विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो साल में गुजरात में 11 मजदूरों की सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हुई है। एनजीओ ने बताया कि 1993 से 2014 के बीच सीवेज की सफाई के दौरान कुल 152 मजदूरों की मौत हुई और इनमें से केवल 26 को ही सरकार की तरफ से मुआवजा दिया गया।
उत्तराखंड के इन जिलो में बनाए जाएंगे सैनिक स्कूल, 284 करोड़ 96 लाख का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजा
चमोली और चंपावत में सैनिक स्कूल बनाने की तैयारी है, जबकि रुद्रप्रयाग के जखोली में सैनिक स्कूल के नाम पर 10 करोड़ खर्च करने के बाद इसका प्रस्ताव ठंडे बस्ते में हैं। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर की ओर से इस स्कूल के लिए 284 करोड़ 96 लाख का प्राक्कलन तैयार कर इसे शासन को भेजा गया है.
प्रदेश में अभी एकमात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हैं। इसका संचालन रक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है। इस स्कूल के अलावा रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में वर्ष 2015-16 में सैनिक स्कूल के निर्माण पर सहमति बनी थी, स्कूल निर्माण को लेकर मामला काफी समय तक शिक्षा विभाग और सैनिक कल्याण विभाग की खींचतान में फंसा रहा।
रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत चौधरी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय से स्कूल की फिर से फाइल तैयार कराई गई है। प्रयास किया जा रहा है कि नवरत्न कंपनियों से सीएसआर फंड लेकर स्कूल का निर्माण कराया जाए। इसमें राज्य सरकार से भी कुछ मदद ली जा सकती है।
कोरोना के कारण देश में फिर बिगड़े हालात, दिल्ली में सामने आए 1515 केस, 6 की मौत
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना से थोड़ी राहत की खबर आई. काफी दिनों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस हजार से कम रहे.
महाराष्ट्र में कोरोना के 850 नए केस सामने आए लेकिन मौत की संख्या चिंता की वजह बनी हुई है. शनिवार भी 4 मौतें हुईं. इनमें से 2 मरीज मुंबई के हैं. मुंबई में शनिवार को 177 नए केस आए. लेकिन दिल्ली में 1515 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5725 टेस्ट किए गए. इनमें 1515 नए केस सामने आए और 1734 मरीज ठीक हुए. राजधानी में फिलहाल कोरोना के कुल 6271 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 4395 होम आइसोलेशन में और 361 अस्पताल में भर्ती हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़े हालात की बात विस्तार से करें तो नए केस की संख्या कम होने से थोड़ी राहत है. महाराष्ट्र में हजार से कम और मुंबई में दो सौ से कम केस आए हैं. महाराष्ट्र में नए मरीज 850 सामने आए. 4 लोगों को मौत हुई और 648 मरीज डिस्चार्ज हुए.
राज्य में 6 हजार 167 सक्रिय मरीज मौजूद हैं. शनिवार को 16 हजार 412 लोगों की कोरोन टेस्टिंग हुई. इनमें से 13 हजार 445 लोगों के टेस्ट सरकारी लैब में हुए और 2799 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए.
सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शूटर समेत छह आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शूटर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। द्वारका के मटियाला इलाके में 8 दिन पहले 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
डीसीपी (द्वारका) हर्षवर्धन मंडावा ने शनिवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड मामले में शूटर योगेश समेत अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दो नाबालिग हैं।
फिलहाल अभी हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है। मकसद तभी स्पष्ट होगा जब हम मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ेंगे। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के किसान मोर्चा के एक नेता सुरेंद्र मटियाला की शुक्रवार शाम द्वारका के बिंदापुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अमित शाह ने सत्यपाल मलिक से पूछा सवाल-“हमारा साथ छोड़ने के बाद ही उन्हें ये सारे ख्याल…”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हाल के दिनों में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व गवर्नर पर सवाल उठाया है। शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको यह बताना चाहिए कि हमारा साथ छोड़ने के बाद ही उन्होंने ये सारे ख्याल क्यों आ रहे हैं।
अमित शाह ने पूछा कि आखिर लोगों को अंतरआत्मा की आवाज तब क्यों नहीं सुनाई देती है, जब वे सत्ता में होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही ये सारे आरोप लगाने चाहिए थे।
जब अमित शाह से यह सवाल पूछा गया कि जब आप उन्हें गवर्नर बना रहे थे, तब ऐसा नहीं लगा कि गलत व्यक्ति को चुन रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस समय सत्यपाल मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे।