Thursday , November 28 2024

देश

वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस एक बार फिर हुई रद्द, देहरादून के यात्रियों के लिए आई खबर

देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस एक बार फिर रद्द कर दी गई है। ट्रेन का संचालन आगामी नौ मई तक नहीं होगा। इसके कारण इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का बोझ बढ़ गया है।

जनता एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इससे पहले दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के कारण ट्रेन कोइ रद्द किया गया था। इसके बाद अप्रैल में जनता एक्सप्रेस के साथ ही उपासना एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया था।

जनता एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से इस रूट की दूसरी गाड़ियों में भीड़ बढ़ गई। उपासना एक्सप्रेस बीते 10 दिनों से 12 से 20 घंटे तक की देरी से चल रही थी। हालांकि, रविवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

इसमें एकाएक आरक्षण की स्थिति गंभीर हो गई और सभी श्रेणियों की वेटिंग लिस्ट 400 तक पहुंच गई। आरएसी 40 से 50 तक है। सामान्य श्रेणियों की बोगियों में भी भारी भीड़ है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।

ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से जेद्दाह के लिए रवाना हुआ नया जत्था, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

परेशन कावेरी के तहत भारतीयों का 14वां जत्था सूडान से सऊदी के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है। इस जत्थे में 288 यात्री शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि भारतीयों का 14वां जत्था ऑपरेशन कावेरी के तहत पोर्ट सूडान से रवाना हुआ।भारत संकटग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के अपने अभियान के तहत शनिवार को 365 लोगों का नया जत्था स्वदेश लाया गया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी के तहत 365 यात्री अभी नई दिल्ली में उतरे हैं।  भारतीयों के नए जत्थे की वापसी निकासी मिशन के तहत दो जत्थों में 754 लोगों के भारत पहुंचने के एक दिन बाद हुई है।

स्वदेश वापस लाए गए भारतीयों की कुल संख्या अब 1,725 है। भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दाह से घर वापस लाया गया, जहां भारत ने निकासी के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया था। भारतीय वायुसेना के सी17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 भारतीयों का दूसरा जत्था गुरुवार को मुंबई पहुंचा।

चुनाव से पहले बोले संजय राउत “मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के प्रचार के लिए कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों…”

हाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के लिए प्रचार करना चाहिए।

महाराष्ट्र एकीकरण समिति कर्नाटक के बेलगाम-कारवार बेल्ट के 865 ‘मराठी भाषी’ गांवों का महाराष्ट्र में विलय कराने के लिए कई दशकों से एक आंदोलन चला रही है और जिले की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के प्रचार के लिए कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों में जा रहा हूं। उपमुख्यमंत्री फडणवीस को बेलगाम जाना चाहिए और एमईएस के लिए प्रचार करना चाहिए।

राउत ने कहा, मुख्यमंत्री शिंदे दावा करते हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा आंदोलन में हिस्सा लिया है और अगर उन्होंने वास्तव में ऐसा किया है तो उन्हें एमईएस के लिए और भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए बेलगाम में होना चाहिए।

बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण हुआ बंद, नौ घंटे बंद रहा हाईवे वाहनों की लंबी कतार लगी

बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भूस्खलन हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है। रास्ता बंद होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

जिसके चलते मारवाड़ी पुल में बदरीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं। यहां पानी व खाने की व्यवस्था न होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे हैं।

यात्री आशीष त्रिपाठी का कहना है कि वे तीन-चार किलोमीटर दूर से पानी व बिस्किट लेकर मौके पर पहुंचे हैं। रास्ता बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।  कई श्रद्धालु सड़क पर ही भजनों पर झूमने लगे।

चमोली बाजार से आगे यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन सड़क से की जा रही है। इस सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मन की बात कार्यक्रम का 100 एपिसोड आज, पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की ख्याति अमेरिका तक पहुंच गई है। बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी राज्यों ने मन की बात कार्यक्रम के सम्मान में विशेष संकल्प पत्र जारी किए हैं।

 इस कार्यक्रम से अच्छी गवर्नेंस को बढ़ावा मिला है और लोकतंत्र की जड़ें गहरी हुई हैं।न्यूयॉर्क की सीनेट और असेंबली में 26 अप्रैल 2023 को मन की बात कार्यक्रम के सम्मान संकल्प पत्र जारी किया गया। यह संकल्प पत्र मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलब्ध में जारी किया गया।

30 अप्रैल को जब मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया तो इस दौरान अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक कम्युनिटी इवेंट में यह संकल्प पत्र सौंपे गए।

3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं। इस कार्यक्रम को काफी लोकप्रियता मिली है।

कर्नाटक के परिवहन मंत्री बोले-“जनार्दन रेड्डी द्वारा शुरू की गई केआरपीपी पार्टी राज्य में…”

र्नाटक के परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु ने शुक्रवार को कहा कि उनके लंबे समय के दोस्त और खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी द्वारा शुरू की गई कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरपीपी) पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगी।

श्रीरामुलु वाल्मीकि समुदाय के एक प्रभावशाली नेता और बेल्लारी के प्रभारी मंत्री हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भगवा पार्टी कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में 30 से अधिक सीटें जीतेगी।

जिसमें कलबुर्गी, बीदर, यादगीर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी और विजयनगर जिले शामिल हैं। श्रीरामुलु ने कहा कि भाजपा बेल्लारी और विजयनगर जिलों की सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

बेल्लारी जनार्दन रेड्डी का राजनीतिक क्षेत्र है। भाजपा के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को शीर्ष अदालत ने अवैध खनन मामले में कर्नाटक के बेल्लारी के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और वाईएसआर कडप्पा जिलों में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया था।

स्कूल नौकरी घोटाले में अभिषेक बनर्जी ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश का किया स्वागत

श्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले में उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता हाई कोर्ट को यह मामला दूसरे न्यायधीश को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश का तृणमूल कांग्रस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने स्वागत किया।
 न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा स्कूल नौकरी घोटाले मामले पर एक न्यूज चैनल में दिए इंटरव्यू के बाद ही शुक्रवार को उच्चतम नन्यायालय ने यह फैसला लिया।

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पंचायत चुनाव से पहले जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान धूपगुड़ी में अभिषेक बनर्जी ने कहा- “मैं उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश का स्वागत करता हूं।”

शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा टीवी चैनल को इंटरव्यू दिए जाने पर रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष कोर्ट ने 17 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट के 13 अप्रैल के फैसले के अनुसार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को बनर्जी और कुंतल घोष से पूछताछ करने के आदेश को जारी रखा।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में जस्टिस भट और दीपांकर दत्ता की बेंच ने की सुनवाई

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका में पुलिस की मौजूदगी में अतीक-अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है।

15 अप्रैल की रात को पुलिस हिरासत के दौरान अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को तब अंजाम दिया जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल कर रही थी। अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

ये याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर की है। इसमें 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग की गई है। एडवोकेट विशाल तिवारी ने उस रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया, जिसमें विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को क्लीन चिट दी गई थी।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो अब विवाह प्रमाणपत्र और स्कूल की टीसी का कर सकते हैं प्रयोग

ब विवाह प्रमाण पत्र, स्कूल की टीसी से भी ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा। परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के संबंध में ड्राफ्ट सचिव परिवहन को भेजा है।

 30 तरह के दस्तावेज से डीएल बनाने की राह आसान हो जाएगी।सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए मान्य दस्तावेज की ड्राफ्ट लिस्ट जारी की है.

नाम, पते, उम्र को सत्यापित करने के लिए 30 दस्तावेज शामिल हैं। इन दस्तावेजों में से किसी एक के जरिए लाइसेंस लिया जा सकता है।मंत्रालय ने इस पर राज्यों समेत सभी स्टेक होल्डर्स से 10 मई तक सुझाव मांगे हैं।

इससे लोगों को आसानी होगी। इस नियम से लोगों को अपनी आयु, पता, नागरिकता आदि साबित करने के कई विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे। अभिलेखों का जो दायरा बढ़ाया गया है, वह यूआईडीएआई के उन दस्तावेजों से लिया गया है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया खुलासा-“बैंकिंग प्रणाली में खराब रणनीतियों…”

रबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में खराब रणनीतियों से बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। देश में अमेरिका व यूरोप जैसी स्थिति पैदा न हो, इसलिए केंद्रीय बैंक घरेलू कर्जदाताओं के कारोबार मॉडल पर बारीक नजर रखे हुए है।

उन्होंने अमेरिका में हाल की घटनाओं के लिए खराब कारोबारी मॉडल को एक बड़ी वजह बताया। गवर्नर ने एक वैश्विक सम्मेलन में कहा, अमेरिका में हाल के घटनाक्रमों से यह सवाल खड़ा हुआ है कि क्या व्यक्तिगत बैंकों का कारोबारी मॉडल सही था। इन घटनाओं से सबक लेते हुए आरबीआई ने अब बैंकों के कारोबारी मॉडल पर निगाह रखनी शुरू की है।

  • 16.1% था पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर, 2022 में, जो न्यूनतम आवश्यकताओं से अधिक है
  • घरेलू वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है केंद्रीय बैंक
  • निगरानी के लिए स्थापित किए गए हैं विभिन्न ढांचे

जोखिमों के आकलन के लिए व्यापक उपाय भी लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को संगठनात्मक रूप से लचीला होने की जरूरत है।