Sunday , November 24 2024

देश

उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में गर्मी का सितम बरक़रार, अगले एक हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

प्रैल के दूसरे हफ्ते में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।मौसम विभाग ने बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में हीट वेव का अनुमान जाहिर किया है। पंजाब और हरियाणा में भी हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी।

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके चलते पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी। ये पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत दे सकता है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18-20 अप्रैल के बीच छिटपुट बारिश के आसार हैं। हिमालयी क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों के बीच भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में ओलावृष्टि हो सकती है।

बारिश से कुछ इलाकों में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इसके बाद तापमान फिर से बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी।

सीएम जगदीश शेट्टार ने बताया पार्टी छोड़ने का कारण, बीएल संतोष पर लगाया गंभीर आरोप

र्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने  कांग्रेस का दामन थाम लिया। मंगलवार को पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने पार्टी छोड़ने का कारण बताया। शेट्टार ने भाजपा महासचिव बीएल संतोष को कांग्रेस में शामिल होने का जिम्मेदार माना है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने टिकट के लिए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।कांग्रेस ने छह बार के विधायक और पूर्व सीएम को हुबली-धारवाड़ से प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि भाजपा ने उसी सीट से महेश तेंगिंकाई को उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा कि इस चुनाव में अधिक वोटों से जीतने की संभावना थी, फिर टिकट क्यों काटा गया। इन सब का मूल कारण बीएल संतोष हैं। शेट्टार का कहना है कि उनके खिलाफ खेल खेला गया है। साजिश रची गई है।

शेट्टार का कहना है कि पिछले छह-सात महीनों में उनके खिलाफ कानाफूसी अभियान चलाया गया है। संतोष के कई मानस पुत्र हैं, पिछले छह-सात महीनों से मेरे खिलाफ कानाफूसी कर रहे हैं।

निजी स्कूलों में महंगी किताबों का बोझ कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने की ये तैयारी

शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में महंगी किताबों का बोझ कम करने के साथ ही बस्ते का बोझ भी हल्का करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कक्षाओं के मुताबिक छात्रों की किताबों को भी कम करने का प्लान किया जा रहा है।

 शिक्षा विभाग, एससीईआरटी के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार कर रहा है। उप खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में एससीईआरटी की ओर से काम हो रहा है। इसके अलावा स्कूलों में जांच भी चल रही है।

शिक्षा विभाग की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है। यह चार टीम अलग अलग ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में बनाई गई है। रोजाना इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि निजी स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

एनसीईआरटी की किताबों के अलावा निजी पब्लिकेशन की महंगी किताबें खरीदने के लिए कह रहे हैं। सभी मामलों में शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच की यह प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी।

विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में मारा छापा, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए पेशकार

रुड़की में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

विजिलेंस की टीम बंद कमरे में पेशकार से पूछताछ कर रही है। पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी।

शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Atique Murder Case: वरुण गांधी का सरकार पर तीखा वार-“देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम की राजनीति…”

यूपी  के प्रयागराज  में हुए अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सांसद वरुण गांधी  ने बड़ा बयान दिया है.वरुण गांधी हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर भी अहम बात कही है. वरुण गांधी ने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम की राजनीति बंद होगी.

हिंदू-मुसलमान मजबूत होगा. मैं एक हिंदू हूं, मैं वो आदमी नहीं हूं कि वोट के लिए टोपी पहने और मजार पर जाए, लेकिन मैं इस बात को डंके की चोट पर कह रहा हूं कि आज एक समाज को डराया जा रहा है.

वरुण गांधी ने आगे कहा कि ये सब तभी संभव होगा जब बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के असवर मिलेंगे. तभी देश का उत्थान होगा. मैं जब भी चुनाव लड़ा तो न मैंने शराब बांटी, न पैसे खर्च किए. मेरे लोगों ने किसी से लूट-खसोट और बदले की राजनीति नहीं की. 1 दिन पहले वरुण गांधी 2 दिवसीय दौरे पर पीलीभीत गए थे, जहां उन्होंने करीब एक दर्जन जनसंवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया.

 

आखिर कैसे थी अतीक और अशरफ को अपनी हत्या की भनक, क्या खुल पाएगा इस कांड का राज़ ?

अतीक अहमद उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो गई.  42 घंटे बाद भी लोग उस सीन को भुला नहीं पाए.अतीक और अशरफ बार-बार कह रहे थे कि उनकी हत्या हो सकती है.

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स को देखकर लगता नहीं है कि वो इतनी चालाकी से घटना को अंजाम देंगे. जांच चल रही है.हत्या से पहले अतीक के भाई अशरफ ने सीजीआई, इलाहाबाद हाईकोर्ट जज, सीएम के नाम एक पत्र लिखा था. ये पत्र कई लोगों के नाम का खुलासा कर सकता है.

लेटर किसी फैमिली मेंबर के पास है. अब सीएम तक उस बंद लिफाफे को पहुंचाने के लिए परिवार वाले सदस्य कोशिश में लगे हुए हैं. अशरफ अहमद को जब बरेली से प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था उस वक्त इस लेटर के बारे में उसने चर्चा की थी. पहले ये लिफाफा अतीक की पत्नी शाइस्ता के पास था.लेकिन रडार में शाइस्ता भी फंस गई.

 

शीर्ष न्यायालय में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को अब कहा जाएगा ‘सुपरवाइजर’

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 6 दशक से ज्यादा पुराने नियमों में संशोधन का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब शीर्ष न्यायालय में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को ‘सुपरवाइजर’ कहा जाएगा।

खास बात है कि नए नियम फर्श और सफाईवाला श्रेणी के पदों पर लागू होंगे। शनिवार को इस बदलाव के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।सीजेआई चंद्रचूड़ ने  संशोधन किए हैं।  जमादार औपनिवेशिक काल से इस्तेमाल होता आ रहा शब्द है। इसके जरिए दफ्तर की सफाई की जिम्मेदारी वाले कर्मचारियों को संबोधित किया जाता रहा है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने मुकदमेबाजी के अलावा विवाद समाधान के एक तरीके के रूप में मध्यस्थता को अपनाने और प्रोत्साहित करने की शुक्रवार को वकालत की तथा कहा कि इससे अदालतों का बोझ कम होगा और इसमें प्रतिकूल निर्णय के बजाय सहयोगी निर्णय उपलब्ध कराने की क्षमता भी है।सीजेआई ने कहा कि सरकार सबसे बड़ी वादकारी है और उसे ‘एक दोस्त का चोला धारण करना चाहिए’।

भारत और रूस के बीच जल्द बढ़ेगी मित्रता, 4 लाख करोड़ के पार का होगा ट्रेड

रूस भारत के साथ अपने ट्रेड को बढ़ाने के पूरे प्रयास कर रहा है.यह कोशिश पिछले साल से जारी है जब अमेरिका और यूरोप ने प्रतिबंध लगा दिया था और भारत को सस्ता तेल देने को राजी हुआ था. वित्त वर्ष में भारत और रूस का ट्रेड 40 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, वैसे यह ट्रेड भारत-अमेरिका ट्रेड से करीब 70 फीसदी कम है.

इसी अंतर को पाटने के लिए रूस का सबसे बड़ा डेलीगेशन भारत आ रहा है. जिसमें डिप्टी पीएम के अलावा देश के कई मंत्री और कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. दोनों देशों के बीच यह रिश्ता मौजूदा वित्त वर्ष 50 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ के पार पहुंच जाए. अगिर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच यह कारोबारी एतिहासिक लेवल पर पहुंच जाएगा.

रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव बिजनेस-इंडस्ट्री पार्टनरशिप को नई गति के बीच सोमवार-मंगलवार को भारत में हाल के वर्षों में सबसे बड़े बिजनेस-इंडस्ट्री प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 25 डिप्टी मंत्री और प्राइवेट कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.

अहमदाबाद: अदालत ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को जारी किया समन, गुजरात यूनिवर्सिटी और पीएम मोदी से जुड़ा हैं मामला

हमदाबाद की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता संजय सिंह को समन जारी किया है।गुजरात यूनिवर्सिटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल और संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया।

गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्विटर हैंडल पर अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। इससे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को नुकसान हुआ है।

शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि ‘गुजरात यूनिवर्सिटी की स्थापना 70 साल पहले की गई थी और लोगों के बीच इसकी प्रतिष्ठा है। आरोपों से लोगों के बीच यूनिवर्सिटी की विश्वसनीयता को नुकसान हुआ है।’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘वह डिग्री इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि हो सकता है वो फर्जी हो! अगर प्रधानमंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है तो गुजरात यूनिवर्सिटी को इस बात की खुशी मनानी चाहिए कि हमारा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया।’

चारधाम यात्रा करने के लिए इस बा 3.40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण

22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह है। केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल पंजीकरण की संख्या पांच लाख पार हो चुकी है।

मई में बाबा केदार के दर्शन करने के लिए 3.40 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके है दो साल बाद 2022 में तीन मई से चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित हुई। पूरे यात्रा काल में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधामों में दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

चारधाम यात्रा के पंजीकरण और केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग से लगाया जा सकता है। यात्रा शुरू होने में छह दिन शेष है। प्रतिदिन औसतन 30 हजार श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण कर रहे हैं।

मई में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध है, जिसमें केदारनाथ धाम के लिए 3.40 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 2.92 लाख, यमुनोत्री के लिए 1.52 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 1.77 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।