Sunday , November 24 2024

देश

अतीक और उसके भाई को गोलियों से भूनने वाले आरोपियों का कबूलनामा आया सामने, किया बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

आरोपियों ने पुलिस के सामने कहा कि ‘माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था,  हमने दोनों को मार डाला।’

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बताया गया है कि लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।

पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कैमरा और आइडी लेकर आरोपित कब और कैसे अस्पताल में दाखिल हुए थे। मौके पर एक बाइक भी गिरी पड़ी थी, जिसे आरोपितों की बताई जा रही है।

अतीक़ अहमद और अशरफ़ को मेडिकल चेप-अप के लिए अस्पताल ले जा रही थी पुलिस तो कैसे हुई गोलीबारी की घटना

तीक़ अहमद पर पहली गोली उनकी कनपटी पर बंदूक सटा कर चलाई गईउत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की शनिवार, 15 अप्रैल, की रात प्रयागराज में गोली मार कर तीन लोगों ने हत्या कर दी है.

जिस वक़्त ये हत्या हुई उस वक्त पुलिस अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ को मेडिकल चेप-अप के लिए अस्पताल ले जा रही थी.अतीक़ अहमद और अशरफ़ पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में जेल में बंद थे.

दो दिन पहले (गुरुवार को) ही अतीक़ अहमद के एक बेटे असद अहमद और उनके साथ मौजूद उनके साथी ग़ुलाम मोहमम्द को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने झांसी में हुए एक एनकाउंटर में मार दिया था.

अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की हत्या के वक़्त किसने क्या देखा, कहा? उससे पहले और बाद में क्या-क्या हुआ? उसे हम सिलसिलेवार तरीक़े से बता रहे हैं.

जिस वक्त अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए प्रयागराज के मोतीलील नेहरू मण्डलीय अस्पताल (काल्विन अस्पताल) के अंदर ले जाए जा रहे थे.

 

अतीक अहमद को बेटे का चेहरा दिखाने के लिए वकीलों ने लगाया जोर, क्या बुर्के मे जनाजे में शामिल होंगी माँ ?

माफिया अतीक अहमद को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे असद का आखिरी बार चेहरा दिखाने के लिए उसके वकीलों ने पूरा जोर लगाया। असद का शव जब प्रयागराज पहुंचा तो वकीलों ने पुलिस कमिश्नर से जनाजे को थोड़ी देर के लिए रोकने की अपील भी की ताकि अतीक की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सके।

हालांकि पुलिस ने वकीलों की इस मांग को ठुकरा दिया और बिना कोई वक्त गंवाए असद के ननिहाल पक्ष के लोगों और अन्य करीबियों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक करा दिया गया। उसकी एक बहन शाहीन बेगम और उसकी बेटी ही इस मौके पर मौजूद रह सकी।

इस दौरान यह चर्चा जोरों पर थी कि असद की मां शाइस्ता परवीन अपने बेटे को अंतिम विदा देने कब्रिस्तान तक आ सकती है।  शाइस्ता परवीन पर भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। वह लगातार फरार चल रही है और पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

शाइस्ता के आने की आशंका के मद्देनजर अतीक के चकिया स्थित जमींदोज किए जा चुके घर और कब्रिस्तान के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने ऐन वक्त पर असद का शव उसके पुश्तैनी घर ले जाने की बजाए एंबुलेंस का रुख कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ओर मोड़ दिया। वहां रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद असद का जनाजा निकला और अंत में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

बेटे को आखिरी बार देखने के लिए रात भर गिड़गिड़ाता रहा अतीक अहमद कहा-“मैं दुनिया का सबसे बदनसीब…”

माफिया अतीक ने पुलिस कस्टडी में कहा, मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. अतीक अपने बेटे असद अहमद के जनाजे में शामिल होने और आखिरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा.

इससे पहले अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में बेटे के जनाजे में शामिल होने और आखरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा. बीच-बीच में भावुक होकर रोते हुए वह पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा.

पुलिस वालों ने जब यह कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते, इस बारे में कोर्ट ही आदेश दे सकती है, तो अतीक अहमद ने कहा, ‘मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. मैं ही अपने बेटे की मौत की वजह बना हूं. अब अपने जवान बेटे के जनाजे को कांधा भी नहीं दे पा रहा हूं. आखिरी बार उसकी सूरत देखने को भी तरस रहा हूं.’

कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई हुई शुरू, आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की आई खबर

युष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में कालिंदी अस्पताल विकासनगर की ओर से लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ है। सर्जरी मामलों में मरीज की मेडिकल दस्तावेजों में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर क्लेम किया गया।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसे गंभीर मामला मानते हुए अस्पताल के एक करोड़ से अधिक राशि के क्लेम रद्द किए हैं। साथ ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विकासनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी ने ब्लैक लिस्ट करने के लिए कालिंदी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

50 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने, देश में एक बार फिर दिखा वायरस का आतंक

भारत में कोरोना के मामलों की आशंका जताई जाने लगी है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट का अनुमान सामने आया है जो चौंकाने वाला है।मई के मध्य में भारत में कोरोना अपने चरम पर होगा।  रोजाना 50 हजार से ज्यादा केस आने की आशंका जताई गई है.

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने की है, जिन्होंने पिछले तीन सालों के सटीक आंकड़े मुहैया कराए हैं। बता दें कि प्रोफेसर मनिंद्र ने गणितीय मॉडल के आधार पर कोरोना की भविष्यवाणी की है। प्रोफेसर अग्रवाल ने आजतक से बातचीत में यह बात कही है.

आखिर देश में कोरोना के मामलों में इतनी भारी उछाल का कारण क्या होगा? इसकी वजह भी प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताई है। उनके मुताबिक इसके पीछे की वजह लोगों में नेचुरल इम्युनिटी का कम होना है। कोरोना के मामले भले ही बढ़ जाएं, लेकिन यह लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित नहीं होगा। इसके अलावा, मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी कम होगी।

असद अहमद की हत्या के बाद अब STF के निशाने पर बमबाज गुड्डू, लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढने के बाद यूँ चुना था दहशत का रास्ता

मेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई किरदार अब तक सामने आ चुके हैं। हत्या में शामिल चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी है।  मुख्य साजिशकर्ता अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पुलिस रिमांड में हैं।
दोनों से पूछताछ हो रही है। अतीक का एक दूसरा बेटा भी नैनी जेल में बंद है।
दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन नूरी और उसकी दो बेटियां, अशरफ की पत्नी जैनब फरार चल रही है। पुलिस को इनकी तलाश है।इन सबके अलावा एक और नाम है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है।
वह नाम है गुड्डू मुस्लिम का। ये वही गुड्डू मुस्लिम है, जिसने उमेश पाल की हत्या के दौरान एक के बाद एक कई बम धमाके किए थे।  अफवाह तो उसके भी एनकाउंटर की थी, लेकिन बाद में यूपी पुलिस ने इसे खारिज कर दिया।

गुड्डू मुस्लिम को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह शुरू से ही बदमाश था। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में उसका जन्म हुआ था। स्कूली दिनों से ही वह लूट और रंगदारी वसूलने जैसे कांड में शामिल होने लगा।

तेलंगाना: सीएम के चंद्रशेखर राव आज करेंगे बाबा साहेब अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव देश को बाबा साहेब अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति का तोहफा देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर यानी आज उनकी 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
राव ने प्रतिमा के स्वरूप की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रतिमा कल्पना से ज्यादा बेहतर बनी है। उन्होंने कहा कि हम देश के गौरव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं। इस देश आने वाली पीढ़ियों के लिए संविधान निर्माता के रूप में सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले योद्धा के तौर पर उनकी मेहनत और बलिदान शाश्वत है।
हम उनके लिए जितना भी करें कम है।
उन्होंने बताया कि अनावरण के अवसर पर मूर्तिकार 98 वर्षीय पद्म भूषण राम वनजी सुतार कृष्णा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उनका कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया जाएगा।

राव ने हाल ही में अंबेडकर प्रतिमा के उद्घाटन, नए सचिवालय भवन परिसर के उद्घाटन और अन्य मुद्दों को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

मॉरिस चांग मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा-“मामले की सच्चाई के लिए जेपीसी से जांच कराना जरूरी…”

कांग्रेस द्वारा अदाणी समूह के कथित चीन से लिंक और मॉरिस चांग को चीनी नागरिक बताए जाने वाला मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से जांच कराना जरूरी है।

गौरतलब है, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मॉरिस चांग एक चीनी नागरिक हैं। इसके साथ ही पार्टी ने यह दावा किया था कि इस व्यक्ति की कंपनी के अदाणी समूह के कार्यों में जुड़े होने से देश की सुरक्षा को खतरा है।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि ‘हम अदाणी के हैं कौन’ के तहत कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए थे, पार्टी ने उनसे उनके पसंदीदा व्यवसाय के बारे में भी पूछा था।

चांग पीएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उनकी कंपनी अदाणी समूह के लिए बंदरगाहों, टर्मिनलों, रेल लाइनों, पावर लाइनों और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रही है।

उत्तराखंड: 22 मई को द्वितीय और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान के खुलेंगे कपाट

द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। 22 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे।

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन लग्न में खोले जाएंगे। शुक्रवार को बैसाखी पर्व पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई।

ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना से निश्चित कर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विधि-विधान के साथ तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि व समय घोषित किया गया। 22 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।