Sunday , November 24 2024

देश

अबतक चारधाम यात्रा के लिए लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने कराया अपना पंजीकरण

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण सत्यापन के बाद ही दर्शन करने का टोकन दिया जाएगा। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का सत्यापन चार स्थानों पर किया जाएगा।

सरकार ने स्थानीय लोगों को पंजीकरणमें छूट दी गई है। इस बार चारों धाम में दर्शन के लिए कतार प्रबंधन व्यवस्था लागू की जा रही है। जिसमें श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

धामों में जाने से पहले श्रद्धालुओं के पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा। केदारनाथ धाम के पंजीकृत श्रद्धालुओं के पंजीकरण का सत्यापन सोनप्रयाग में होगा। जबकि बदरीनाथ के लिए पांडुकेश्वर, गंगोत्री के लिए हिना व यमुनोत्री के लिए बड़कोट में सत्यापन किया जाएगा।

केदारनाथ, बदरीनाथ व गंगोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को धामों में टोकन मिलेगा। जबकि यमुनोत्री के लिए श्रद्धालुओं को जानकी चट्टी में टोकन प्राप्त होगा।

दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 18.53 फीसदी पहुंचा, AIIMS डॉक्टर से जाने क्यों बढ़ रहे हैं केस

राजधानी दिल्ली में वायरस का प्रसार काफी तेज हो गया है. दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 18.53 फीसदी तक पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि हर 100 टेस्ट पर 18 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. राजधानी की संक्रमण दर देश में सबसे ज्यादा हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या 1400 के पार चली गई है .15 दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 201 थी, जो अब बढ़कर 1401 हो गई है. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 91 मरीज भर्ती हैं.

दिल्ली में कोविड की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. खासतौर पर मास्क लगाने की अपील कि है.. डॉ सिंह कहते हैं कि पॉजिटिविटी रेट का बढ़ना अच्छा संकेत नहीं है.

मास्क का उपयोग शुरू करना अब जरूरी हो गया है. क्योंकि वायरस का ट्रांसमिशन तेज हो रहा है. ऐसे में ये कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बना सकता है. भले ही लोगों में कोविड के हल्के लक्षण मिल रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से की मुलाकात, राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाएं सवाल

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने सोमवार को उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, ‘सरकार कोई भी हो… सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?’उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी थे। मालूम हो कि बीते शनिवार को ही सिद्धू पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए हैं। 1988 के ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद उनकी रिहाई हुई।

पटियाला जेल से बाहर आते वक्त पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख से ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह के बारे में सवाल किया गया था, जो कि 18 मार्च से फरार चल रहा है। सिद्धू ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाई बलकौर सिंह के साथ अपनी संवेदना साझा करूंगा।

शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह सिद्धू मूसेवाला के तौर पर लोकप्रिय थे। मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख थे।

मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलते ही बदले राहुल गांधी के बोल-“मित्रकाल में सत्य ही…”

मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्य ही मेरा हथियार है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।

इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!’ राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने आज 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके अलावा अगली सुनवाई भी उसी दिन होगी।  राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा को उनकी अपील पर फैसला होने तक निलंबित करने की बात कही है। इस तरह कांग्रेस नेता को बड़ी राहत मिली है।

राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दर्ज मानहानि के मामले में दो साल जेल की सजा हुई है। मार्च में हुई सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की मेंबरशिप चली गई है।

उनके चुनाव लड़ने पर भी 8 साल तक के लिए रोक जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में वह 2031 तक कोई चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं होंगे। अगले ही साल लोकसभा के इलेक्शन होने हैं। ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहेगी कि राहुल गांधी चुनावी समर से दूर रहें।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान कर्नाटक में एक टिप्पणी की थी। उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे लोगों का नाम लेते हुए कहा था कि आखिर सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है।

कर्नाटक चुनाव में उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी ने अपनाई ये ख़ास रणनीति, डाले एक नजर

र्नाटक चुनाव में भाजपा बहुत ही पुख्ता अंदाज में कदम बढ़ा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उम्मीदवार चुनने के लिए भी उसने एक खास रणनीति बना रखी है। पहले तो वह जीतने में सक्षम उम्मीदवारों के चयन के लिए पूरे प्रदेश में एक मिनी पोल कर रही है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद उम्मीदों के नाम का ऐलान पर्चा दाखिल करने की तारीख, 13 अप्रैल के बाद किए जाने की संभावना है। साथ ही वेट एंड वॉच की तर्ज पर भाजपा की मंशा अन्य दलों के उम्मीदवारों के नाम पर भी नजर रखने की है।

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा की रणनीति है कि इस चुनाव में उन्हीं को टिकट दिया जाए जिनकी जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। इसको लेकर भाजपा खास योजना पर काम कर रही है।

वह सभी दांव-पेच आजमा रही है। इसी क्रम में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी यहां पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान देर से करे, ताकि टिकट न मिलने की सूरत में नेता पाला न बदल सकें।

इसके अलावा भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर द्वारा घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों पर भी नजर रखना चाहती थी। तब तक भाजपा अपने माइक्रो प्रॉसेस में लगी हुई है। सू्त्रों का कहना है कि इस प्रॉसेस में सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंतरिक सर्वेक्षण और मिनी पोल शामिल हैं।

उत्तराखंड में मौसम बदला, इन इलाकों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार

त्तराखंड में दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ।

 निचले इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। पिछले 19 दिन से केदारनाथ क्षेत्र में आए दिन बर्फबारी हो रही है, जिससे कारण यहां लिनचोली से केदारनाथ तक तीन से सवा तीन फीट तक नई बर्फ जम चुकी है।

देहरादून में आमतौर पर मौसम साफ रहने के साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।  न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

तीन अप्रैल को सूरत का दौरा कर सकते हैं राहुल गांधी, मानहानि केस में दो साल की सजा के खिलाफ दायर करेंगे याचिका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार तीन अप्रैल को सूरत जा सकते हैं। यहां वह ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। पिछले दिनों राहुल को सीजेएम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई थी।
इस सजा को कोर्ट में चुनौती देने के लिए राहुल को एक महीने का समय भी दिया है।कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार हो चुकी है। इसे सोमवार को सूरत पहुंचकर राहुल कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं।

राहुल गांधी पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इसी मामले में राहुल पर गुजरात के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

नियम के अनुसार, अगर किसी सांसद या विधायक को दो साल या इससे अधिक की सजा होती है तो उसकी सदस्यता चली जाती है। राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ। अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता जाने का आदेश जारी कर दिया। हिमांशु मिश्रा

बंगाल की कानून व्यवस्था के लिए सीएम ममता बनर्जी को अनुराग ठाकुर ने ठहराया जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़े शब्दों में निशाना साधा और उन्हें राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की मौत को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर अपने भाषणों के माध्यम से पक्षपाती रवैया अपनाने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

अनुराग ठाकुर पार्टी के कार्यकर्ता राजू झा की मौत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। राजू झा की पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान के शक्तिगढ़ में शनिवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।  पथराव किया जाता है, बम फेंके जाते हैं, आगजनी होती है, हिंसा होती है और रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा रोक दी जाती है। और ये सब ममता बनर्जी की नाक के नीचे हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि वह (ममता बनर्जी) राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति कैसे बिगड़ती है, इसके लिए रोल मॉडल हैं। यह देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री कैसे पक्षपाती और हिंदू विरोधी हैं।

एंटी-टोल गेट पैनल ने कर्नाटक चुनावों में मतदाताओं से भाजपा को हराने की अपील की

टोल गेट के खिलाफ सफल आंदोलन का नेतृत्व करने वाली टोल विरोधी कार्रवाई समिति  ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं से भाजपा को हराने की अपील की है।

एंटी टोल गेट एक्शन कमेटी ने सुरथकल में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में मतदाताओं से राजमार्गों पर टोल शुल्क में भारी बढ़ोतरी के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए कहा है।

कटिपल्ला ने कहा कि टोल शुल्क में बढ़ोतरी ने उन लोगों पर बोझ डाला है जो पहले से ही मूल्य वृद्धि और जीवन यापन की लागत में वृद्धि से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अब दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के चार टोल प्लाजा पर टोल शुल्क बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों को आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को कॉरपोरेट्स के लाभ के लिए काम नहीं करने के लिए मजबूर करना चाहिए। उडुपी में भी एनएच 66 पर हेजमाडी और सस्थाना मिलाकर दो टोल प्लाजा हैं।

उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी, अगले 24 घंटे में आ सकता है एवलांच

उत्तराखंड के चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी नीती और माणा घाटियों में सुबह आठ बजे तक बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की चेतावनी दी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि आपदा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। केदारनाथ में मार्च में तीन फीट से अधिक नई बर्फ गिरी है। अप्रैल माह के पहले दिन भी बर्फबारी हुई है। पैदल मार्ग भी लिनचोली से धाम तक बर्फ से लकदक हो रखा है।

केदारनाथ में यूं तो मई में भी बर्फबारी होना आम बात है लेकिन एक- 15 मार्च के बीच तीन-चार दिन यहां हल्की बर्फबारी हुई। इसके बाद 16 से 31 मार्च तक लगातार बर्फ गिरी है। इस दौरान यहां लगभग तीन फीट नई बर्फ गिर चुकी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए 20 फरवरी से बर्फ सफाई का काम शुरू करते हुए 12 मार्च तक मजदूरों द्वारा केदारनाथ तक बर्फ काटकर रास्ते को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया था। ।