Sunday , November 24 2024

देश

जी-20 सम्मेलन: विदेशी मेहमानों का स्थानीय महिलाओं ने किया पारंपरिक तरह से कॉर्बेट पार्क में स्वागत

रामनगर में जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों ने आज बृहस्पतिवार सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में जंगल सफारी की। साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, जनसहभागिता और सामंजस्य के बारे में भी जाना।

इस दौरान गेट पर उनका पार्क प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।  विदेशी मेहमानों का पारंपरिक परिधानों में तिलक कर स्वागत किया। वहीं विदेशी मेहमान भी गदगद नजर आए।

यह भारत में बाघों की राजधानी के नाम से भी मशहूर है। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे विदेशी डेलीगेट 30 जिप्सियों में बिजरानी जोन में जंगल सफारी के लिए निकले। कॉर्बेट पार्क की ओर से जिप्सी चालकों व नेचर गाइड को ड्रेस दी गई है।

बिजरानी जोन में विदेशी डेलीगेट को अलग-अलग मार्गों से ले जाया गया। यदि एक ही मार्ग से लेजाते तो जंगल में धूल उड़ती। जंगल सफारी के दौरान पीसीसीएफ हॉफ विनोद सिंघल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिन्हा, कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉ. धीरज पांडेय, उपनिदेशक दिगांथ नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी आदि रहे।

मोदी हटाओ, देश बचाओ: पूरे देश में आज 11 भाषाओं में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाएगी AAP

म आदमी पार्टी आज देशभर में अपना पोस्टर अभियान चला रही है जिसके तहत वो 11 भाषाओं में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगा रही है। एलान पार्टी ने बीते मंगलवार को किया था।

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में तैयार कराए गए हैं। आम आदमी पार्टी 30 मार्च को पूरे देश में ये पोस्टर लगा रही है।

आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को बताया था कि देश में भाजपा की अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है। वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी हुई है। भाजपा चुनाव आयोग व सीबीआई-ईडी को अपने इशारे पर चलने पर मजबूर कर रही है।

न्यायपालिका को भी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है,  देश और विपक्ष के नेता किसी भी तरह के षड्यंत्र व फर्जी एफआईआर से डरने वाले नहीं है।

रामनवमी पर दिल्ली में हाई अलर्ट, इन इलाकों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

दिल्ली में रामनवमी के पर्व पर इस साल दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है। दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। दिल्ली जीतेंद्र मीना ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जहांगीरपुरी में एहतियाती व्यवस्था की गई है। जुलूस या शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है। लोग पार्क में शांतिपूर्वक रामनवमी मना सकते हैं।पुलिस ने जहांगीरपुरी में लोगों को एक सीमित इलाके में रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है।

इसके लिए पुलिस ने जहांगीरपुरी के रामलीला मैदान के 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है। बैरिकेडिंग के बाहर कोई जुलूस आदि नहीं निकल सकता। हर आयोजक यह सीमा मानने के लिए बाध्य है।

पुलिस का कहना है की शोभा यात्रा निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन रामलीला मैदान में पूजा पाठ कर सकते हैं। हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी ने विडियो जारी कर लोगों को जहांगीर पूरी में पहुंचने की अपील की है।

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू, प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।  हाईवे चौड़ीकरण के दौरान धरासू में मलबा व बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे 16 घंटे बाधित रहा।

हालांकि छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की करीब 12 किमी लंबी लाइन लगी रही।

गंगोत्री हाईवे पर धरासू में हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान दो पोकलेन व एक डंपर मलबा और पत्थर में दब गए। हादसे में साइट इंचार्ज पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। वहीं डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए।

बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मरगांव जाने वाले रोड के पास गंगोत्री हाईवे पर धरासू में चारधाम सड़क परियोजना के तहत हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। अचानक पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने लगे।

यूपीए सरकार के दौरान देश में संस्थानों को कमजोर करने की रची गयी साजिश : वैष्णव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ताजा हमला बोला है. वैष्णव ने कहा, राहुल खुद को देश से ऊपर मानते हैं. अपने अहंकार के चलते वो अयोग्य करार दिये गये हैं.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, राहुल गांधी ने OBC समाज का जो अपमान किया उसपर अगर कोर्ट ने फैसला किया तो वे कहते हैं कि कोर्ट ही गलत हैं. उन्हें लगता है कि एक परिवार में पैदा हो गए तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. वे खुद को संसद और कोर्ट से ऊपर मानते हैं.

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, राहुल गांधी को लगता है कि अगर संविधान में सदस्यता रद्द करने का प्रावधान है तो उनपर लागू नहीं होना चाहिए. क्योंकि देश पर राज करना उनका अधिकार है और बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के तहत जितने लोकतांत्रिक संस्थान बनाए हैं वे सब उनसे नीचे है.

एक ओर बीजेपी लंदन में लोकतंत्र पर दिये बयान और मोदी सरनेम मामले को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ी हुई है, तो दूसरी ओर कांग्रेस राहुल गांधी की अयोग्यता और अदाणी मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में है. कांग्रेस सहित विपक्षी दल के नेता इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन में उतर गये हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ एलान, 13 मई को नतीजे होंगे घोषित

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

इस बार के चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. चुनाव के लिए 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव करना उनका लक्ष्य है.

राज्य में चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में इस बार के विधानसभा चुनाव 9.17 लाख नए वोटर हिस्सा लेंगे. वहीं, राज्य में कुल वोटरों की संख्या अब 5.22 करोड़ पहुंच गई है.

  • 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
  • 20 अप्रैल रो नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख होगी.
  • 21 अप्रैल को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी.
  • 24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन को वापस ले सकते हैं.
  • 1 अप्रैल तक जिनकी उम्र 18 साल हो जाएगी वो भी इस चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं.
  • नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा.
  • 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2 58228 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बड़े मुद्दे की बात करे तो राज्य में आरक्षण को लेकर विवाद चल रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद को लेकर भी राज्य की सरकारें आमने-सामने आ चुकी हैं.

कोरोना के केस में दिखी बड़ी बढ़ोतरी, 24 घंटे के दौरान 2151 नए केस आए सामने

भारत में कोविड-19 संक्रमण में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए केस सामने आए हैं. पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं.

 देश में कोरोना के 1573 मरीज मिले थे. इसके साथ ही देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 पहुंच गई है. वर्तमान में कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 11,903 है, , जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

24 घंटे में कोरोना से 7 मौतें दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र ने 3 और कर्नाटक ने 1 मौत रिपोर्ट की है, जबकि 3 केरल ने पूर्व में हुईं 3 मौतों को कोरोना डेथ में काउंट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,841 है.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि वह नियमित, मध्यम जोखिम वाले वयस्कों के लिए अतिरिक्त कोविड.19 वैक्सीन बूस्टर खुराक की सिफारिश नहीं कर रहा है,  गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में 4 और लखनऊ में 8 नए मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं.

44 साल में अतीक अहमद पर दर्ज हुए 101 मुक़दमे, लेकिन पहली बार हुआ कुछ ऐसा

तीक अहमद उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक के साथ दोषी करार दिए गए दिनेश पासी और सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतीक के भाई अशरफ समेत सात जीवित आरोपी मंगलवार को दोष मुक्त करार दिए गए हैं। अतीक दोषी करार दिया गया। कैसे उमेश पाल ने 17 साल तक अतीक को सजा दिलाने के लिए संघर्ष किया। कैसे सजा मिलने से पहले उमेश की हत्या कर दी गई।
कहानी 2005 से शुरू होती।  25 जनवरी 2005 का दिन इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक राजू पाल पर जानलेवा हमला हुआ। शहर के पुराने इलाकों में शुमार सुलेमसराय में बदमाशों ने राजू पाल की गाड़ी पर गोलियों की बौछार कर दी थी। सैकड़ों राउंड फायरिंग से गाड़ी में सवार लोगों का पूरा शरीर छलनी हो गया।
बदमाशों ने फायरिंग रोकी तो समर्थक राजू पाल को एक टैंपो में लेकर अस्पताल ले जाने लगे। हमलावरों ने ये देखा तो उन्हें लगा राजू जिंदा हैं। तुरंत हमलावरों ने अपनी गाड़ी टैंपो के पीछे लगा ली और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

उत्तराखंड: जी-20 समिट की आज से हुई शुरुआत, 17 देशों के 38 प्रतिनिधि रामनगर पहुंचे

त्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 17 देशों के 38 प्रतिनिधि रामनगर पहुंच गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान कलाकारों ने मेहमानों के स्वागत में छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसके बाद उन्हें सुपर डिलक्स बस से रामनगर के लिए रवाना किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3.30 बजे तक रामनगर पहुंचने संभावना है।

आज शाम को रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। रूट पर लगे 34 सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। विदेशी मेहमानों के फ्लीट में छोटे-बड़े 23 वाहन शामिल हैं।

नैनीताल के रामनगर में होने वाली चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी।

कोरोना संक्रमण के मामले में दर्ज हुई तेजी, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 हजार से ज्याादा

देश के कई राज्यों में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्याादा हो गई है. इस बीच ओमिक्रॉन के XBB.1.16 वेरिएंट के केस भी रफ्तार पकड़ रहे हैं.
राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने का कारण इस नए स्ट्रेन को ही माना जा रहा है. बीते कुछ दिनों से देश में कोविड का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है.  सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है. राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है.  बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,65,703 हो गई है.
एम्स में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ युद्धवीर सिंह ने Tv9 से बातचीत में बताया कि कोविड के वायरस में म्यूटेशन होता रहता है. इससे हर कुछ महीनों में एक नया वेरिएंट आ जाता है. XBB.1.16 वेरिएंट भी ऐसे ही आया है.
बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को सावधान रहने चाहिए. ऐसे लोगों को किसी भी नए वेरिएंट से खतरा हो सकता है.डॉ सिंह के मुताबिक, लोग अब मास्क नहीं लगा रहे हैं. लेकिन अब इसको पहनना शुरू कर देना चाहिए. अभी कुछ दिन वायरस का खतरा बना रहेगा.