Sunday , November 24 2024

देश

खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए सरकार ने बनाया प्लान, नेपाल सरकार से की ये अपील

स वक्त भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह कहां है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। यह खबर भी आई कि वह नेपाल भाग गया है और वहां से वह लंदन या कनाडा भाग सकता है।

इस आशंका को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह अमृपाल को नेपाल के रास्ते किसी और देश जाने से रोके। विदेश मंत्रालय को लिखे गए पत्र में भारतीय दूतावास ने आशंका जताई है कि अमृतपाल नेपाल में है और अगर वह यहां से किसी और देश भागने की कोशिश करता है, तो नेपाल सरकार उसे तत्काल गिरफ्तार कर भारत के हवाले करे।

भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अमृतपाल के पास कई फर्जी पासपोर्ट हैं और वह किसी भी तरह नेपाल के रास्ते किसी और देश में भागने की कोशिश कर सकता है।

नेपाल सरकार ने भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र और अमृतपाल सिंह से जुड़ी तमाम जानकारियां, उसकी तस्वीरें और अहम दस्तावेज़ एयरलाइंस से जुड़े सभी होटलों, सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को भेज दी हैं, जिसमें यह भी बताया गया है कि अमृतपाल अलग अलग नाम और हुलिये में भी पाया जा सकता है।

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार रात की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।

छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की करीब 12 किमी लंबी लाइन लगी रही।

गंगोत्री हाईवे पर धरासू में हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान दो पोकलेन व एक डंपर मलबा और पत्थर में दब गए। हादसे में साइट इंचार्ज पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। वहीं डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए।

पहुंची धरासू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि खाई में गिरे साइट इंचार्ज की मौत हो गई। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मरगांव जाने वाले रोड के पास गंगोत्री हाईवे पर धरासू में चारधाम सड़क परियोजना के तहत हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। एक पोकलेन मशीन सड़क के ऊपर कटिंग कर रही थी

Finance Bill 2023: विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2023 को मिली संसद की मंजूरी

राज्यसभा ने सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सरकार की ओर से लाये गये संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया। इसी के साथ ही आगामी वित्त वर्ष के बजट की प्रक्रिया उच्च सदन में पूरी हो गयी।

उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे शुरू हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सुबह जो आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर नहीं रखे जा सके थे, उन्हें रखा गया मान लिया जाए।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट, अनुदान की अनुपूरक मांगें और उससे संबंधित विनियोग विधेयक सदन में पेश किया। सदन ने चर्चा के बिना जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट, अनुदान की अनुपूरक मांगें और उससे संबंधित विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया।

इस दौरान सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी था। हंगामे के बीच ही वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के, ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया गया। वित्त विधेयक को लोकसभा को लौटाए जाने के साथ ही सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट की प्रक्रिया पूरी हो गयी।

देश में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। 149 दिन बाद देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई है।  शनिवार को देशभर में कोरोना के 1890 मामले सामने आए हैं।
देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है। मतलब अब देश में नौ हजार 433 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसके पहले पिछले साल 28 अक्तूबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 2208 लोग संक्रमित पाए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को देश में सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। इनमें तीन केरल, दो महाराष्ट्र और एक गुजरात से थे। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा देश में पांच लाख तीस हजार 831 हो गया है।देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 147 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 220.65 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज पंतनगर जयपुर फ्लाइट का किया शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर जयपुर फ्लाइट का रविवार को शुभारंभ किया। उन्होंने इस फ्लाइट से जा रहे वीरपाल सिंह व कुसुम लता को पहला बोर्डिंग पास सौंपा।

 इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंडिगो इस हवाई मार्ग पर एटीआर-76 (76 सीटर) विमान का संचालन करेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करीब एक माह पूर्व पंतनगर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था।

प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा आज 26 मार्च से शुरू हो गई है। शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये निर्धारित किया है। फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से जयपुर के बीच दूरी मात्र सवा घंटे में सिमट जाएगी

‘मन की बात’ कार्यक्रम का 99वां एपिसोड आज, पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल के अपने तीसरे ‘मन की बात’ प्रोग्राम के जरिये देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा.

 पीएम मोदी का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रसारित हुआ था. मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं.

पीएम मोदी का ‘मन की बात’ शो ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा. इसका सीधा प्रसारण सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आकाशवाणी समाचार, डीडी समाचार, पीएमओ और यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा.

बहरहाल ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को पूरा होगा. भारत में हो रहे बदलावों पर इस कार्यक्रम के असर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो ने 15 मार्च से सौवें एपिसोड के पहले एक अनूठा अभियान शुरू किया है.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ आईडी बनाने के मामले में उत्तराखंड के इस जिले ने मारी बाजी

युष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत हेल्थ आईडी बनाने में देहरादून जिला प्रदेश में अव्वल है। राज्य में अब तक 30 लाख लोगों की आभा आईडी बन चुकी है।  देहरादून में सबसे अधिक 6.61 लाख लोगों की आईडी बनीं है जबकि नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन  के राज्य मिशन निदेशक एवं अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश के 30.61 लाख से अधिक अपनी आभा आईडी बनाकर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्सा बन चुके हैं। आईडी बनाने वाले लोगों का स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण ब्योरा ऑनलाइन दर्ज हो चुका है।

प्रदेश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की वर्ष 2021 में शुरुआत हुई थी। मिशन की ओर से किए गए प्रयासों से प्रदेश के लोगों का स्वास्थ्य रिकार्ड डिजिटाइज करने की रफ्तार अपेक्षाओं के अनुरूप है। लोग बढ़-चढ़़ कर इस डिजिटल मिशन का हिस्सा बन रहे हैं।

मिशन के तहत हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जानी है। आईडी बनाने से स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार की पूरी जानकारी आनलाइन उपलब्ध होगी।

शराब घोटाला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका की सुनवाई 5 अप्रैल तक टाली

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया  को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट  ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।

 सिसोदिया के वकील को इस जमानत याचिका पर ईडी की ओर से दाखिल किए गए जवाब पर अपना पक्ष रखना था लेकिन उन्होंने अदालत से ईडी के जवाब का अवलोकन करने के लिए कुछ समय दिए जाने की गुजारिश की, जिसे अदालत ने मान लिया।

मालूम हो कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।  सिसोदिया को जमानत नहीं मिल सकी है। सिसोदिया जेल में है।

सिसोदिया के वकील ने जमानत याचिका पर ईडी की ओर से दायर जवाब पर प्रतिक्रिया देने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। सिसोदिया के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें मामले पर विस्तार से दलीलें रखने के लिए कुछ समय चाहिए।

सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा-“छह साल पहले उत्तर प्रदेश क्या था…?”

सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब नम्बर एक बनने की दौड़ में है। प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं, जहां से किसी को रोजगार न मिला हो। न परिवार वाद न जातिवाद। यूपी के हर युवा हमारा परिवार है।

योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि छह साल पहले उत्तर प्रदेश क्या था, छह वर्ष का बदलाव उत्तरप्रदेश की नई गाथा कहता है। यूपी माफिया के लिए नहीं महोत्सव के लिए जाना जाएगा।  छह साल में जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया। हमने दस सेक्टर चिन्हित किए।

योगी ने कहा कि हमने धर्म-जाति-मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया। इस सेक्टर में हमारी पूरी टीम ने कार्य किया। इन छह साल में तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गए। जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओं में नंबर एक है।

उन्होंने कहा कि छह वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ। एक करोड़ वृद्धवस्था पेंशन 12 हजार रुपए सालाना मिल रहा है। बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी। आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए। महिला सशक्तिकरण स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है। युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं ।

इंदौर के सफाई कर्मचारी की बेटी करेगी UNHRC के 52वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व

जेनेवा में मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर शहर के एक सफाई कर्मचारी की बेटी को मिला। रोहिणी घावरी इस वक्त सरकारी स्कॉलरशिप पर स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं।

उन्होंने यूएनएचआरसी के सत्र में हाशिए पर पड़े लोगों के लिए उत्थान के लिए भारत की प्रशंसा की। रोहिणी ने कहा कि कुछ देश और संगठन भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं ।

संयुक्त राष्ट्र में एएनआई से बात करते हुए रोहिणी घावरी ने कहा कि मुझे संयुक्त राष्ट्र में रहने का एक सुनहरा मौका मिला है। पिछले दो वर्षों से, मैं जेनेवा में पीएचडी कर रही हूं और संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था।

वह आगे कहती हैं, “एक लड़की होने के नाते यहां तक ​​पहुंचना हमेशा एक कठिन रास्ता था। एक दलित लड़की के रूप में, मुझे वास्तव में गर्व है कि मुझे यहां आने का मौका मिला। भारत में दलितों की स्थिति पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। हमारे पास दलितों के लिए आरक्षण नीति है।

मैं एक वास्तविक उदाहरण हूं।” रोहिणी ने कहा कि एक सफाई कर्मचारी की बेटी होने के नाते यह बड़ी उपलब्धि है कि हम यहां तक ​​पहुंचे हैं।पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के मुद्दों और दलित, आदिवासी और समाज के हाशिए के वर्गों से संबंधित अन्य लोगों के इलाज पर लगातार भारत पर हमला करता रहा है।