Sunday , November 24 2024

देश

भगोड़े अमृतपाल सिंह का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, 7 दिनों से चल रहा था फरार

भगोड़े अमृतपाल सिंह  का एक और नया सीसीटीवी  जारी हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें पंजाब  के पटियाला  हो सकती हैं.  पटियाला से ही अमृतपाल हरियाणा के शाहबाद  पहुंचा. आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों से अमृतपाल फरार है, उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.

पंजाब पुलिस दिल्ली आई थी. कश्मीर गेट बस अड्डे का CCTV चेक किया गया. CCTV का डेटा पंजाब पुलिस ले गई है. इसके अलावा भागने में अमृतपाल की मदद करने वाले शख्स का भी पता चल गया.

18 मार्च को अमृतपाल, अमृतसर के आस-पास दिखा था. उसके बाद वो 20 मार्च को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिखा. ये आशंका है कि वो उत्तराखंड में छिपाया गया हो. जिसको लेकर उधम सिंह नगर में पुलिस अलर्ट पर है. वहां उसके पोस्टर लगे हैं. आशंका है वो नेपाल भाग चुका है. वहीं दूसरी सूरत ये है कि वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भागने के बाद यूपी के बहराइच के रास्ते नेपाल भाग सकता है.

राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाने के लिए सरकार ने उठाया नया कदम, टोल प्लाजा को हटाने का लिया फैसला

अगर आप भी हाइवे पर अपनी कार से सफर करते हैं तो टोल प्‍लाजा पर लगने वाला समय आपको अच्‍छा नहीं लगता होगा. सरकार की तरफ से लगातार टोल प्‍लाजा पर लगने वाले औसत समय को कम करने की कोश‍िश की जा रही है.

इसी क्रम में देश में हाइवे पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम समेत अन्य तकनीक पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी दी.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्‍शन करने के लिए ऑटोमेट‍िक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय 8 मिनट था.

देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, 146 दिन बाद सामने आए इतने नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है।

इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई।

भारत में कोविड-19 के 1,249 नए मामले सामने आए और दो मौतों की पुष्टि की गई। इस दौरान गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। महाराष्ट्र में 280 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। अकेले मुंबई में कोरोना के 61 नए मरीज मिले थे। बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण से एक शख्स की मौत भी हुई थी। वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई थी।

आंचल दूध के सैंपल हुए जाँच में फेल, सचिव दुग्ध विकास ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

आंचल दूध के सैंपल फेल होने के मामले में शासन ने डीएम देहरादून को जांच के आदेश दिए हैं। सचिव दुग्ध विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनवरी 2023 में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देहरादून से दूध की गुणवत्ता जांच के लिए नौ सैंपल लिए थे। जांच में आंचल गोल्ड मिल्क दूध में मैलामाइन की मात्रा निर्धारित मानकों से अधिक पाई गई।

दुग्ध संघ को नोटिस जारी कर अपील प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक ने नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की।सचिव दुग्ध विकास डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जिलाधिकारी देहरादून को जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने भी दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक से पूरे प्रकरण में जवाब तलब किया है।

जापान के इजू आइलैंड्स की धरती कांपी, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही

जापान के इजू आइलैंड्स में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया की रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 रही.

इजू आइलैंड जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है. USGS ने बताया कि भूकंप 28.2 किमी की गहराई पर आया था.

देर रात अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे  ने यहां भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया था कि इसका केंद्र अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के 84 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. वहीं इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई थी.

इससे पहले मंगलवार रात भारत समेत दुनियाभर के लगभग 9 देशों में तेज भूकंप ने सबकुछ हिला कर रख दिया. इस भूकंप का ज्यादा असर पाकिस्तान पर पड़ा. यहां इससे लगभग 12 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ से देश में मची दहशत, 344 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 344 मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण वृद्धि के लिए कोरोना के नए स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने  यह बात कही।उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च के बीच अब तक हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान ओमिक्रोन के 12 उप प्रकारों के कुल 1008 मामलों की पुष्टि हुई है।

सबसे ज्यादा 344 मामले एक्सबीबी 1.16 के हैं। पांच राज्यों महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 57, गुजरात में 54 तथा दिल्ली में इसके 19 मामले पाए गए हैं।भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी। तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी।

विश्व बैंक के अध्यक्ष अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे दिल्ली लेकिन नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी से मुलाकात

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. हालांकि दिल्ली में जांच के दौरान अजय बंगा की रिपोर्ट   कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

ट्रेजरी विभाग ने बताया कि बंगा अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दिल्ली में थे.  अजय बंगा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात तय थी. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा, अजय बंगा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस.

जयशंकर समेत कई अन्य लोगों से भी मिलने वाले थे. इस मुलाकात में विश्व बैंक और आर्थिक विकास की चुनौतियां पर चर्चा होनी थी.
PM मोदी के खिलाफ करूंगी मानहानि का केस, मुझे कहा था शूर्पणखा- रेणुका चौधरी

दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे बंगा इसके बाद उन्होंने यूरोप, लैटिन अमेरिका फिर एशिया के देशों का दौरा किया.यहां यूएस वित्त विभाग ने गुरुवार को बताया कि जांच में अजय बंगा कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव मिले हैं.  उनमें कोरोना के लक्षण दिख नहीं रहे हैं. फिलहाल उनको आइसोलेट कर दिया गया है.

एमके स्टालिन ने लगाईं पीएम मोदी से गुहार, श्रीलंका की हिरासत में आए 28 मछुआरों की रिहाई हो सुनिश्चित

मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने श्रीलंकाई नौसेना की ओर से राज्य के भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर परेशान किए जाने की ‘खतरनाक आवृत्ति’ पर गुरुवार को चिंता व्यक्त की।

उन्होंने केंद्र से श्रीलंका की हिरासत से ऐसे 28 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाते हुए स्टालिन ने कहा कि उनमें से 12 को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही श्रीलंकाई नौसेना ने मछली पकड़ने वाली दो मशीनीकृत नौकाओं को भी जब्त कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘इस साल ही श्रीलंकाई नौसेना ने अब तक 28 मछुआरों को गिरफ्तार किया और चार मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि हमारे मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना के हाथों लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।  मछुआरों की गिरफ्तारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाला मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल FIR रद्द करने के मामले में पहुंचा हाईकोर्ट

हाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों की वसूली करने के मामले में मुंबई पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

 मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल जयसिंघानी है जो अब अपने खिलाफ एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा है। हाईकोर्ट में उसने दलील दी है कि उसकी गिरफ्तारी अवैध है।

मामले में आरोपी अनिल जयसिंघानी और उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जयसिंघानी की बेटी अनिश्का को 16 मार्च को एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की पेशकश करने के लिए गिरफ्तर किया था।

याचिका में, अनिल जयसिंघानी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अवैध थी क्योंकि उन्हें कानून के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया था।  दोनों याचिकाकर्ताओं को उनकी गिरफ्तारी के 36 घंटे के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जो सीआरपीसी प्रावधानों और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 14 लाख से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना होगी पूरी

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल से जल की जल जीवन मिशन योजना के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने राज्य को 403 करोड़ की तीसरी किश्त जारी कर दी है। इससे मिशन के कार्यों में तेजी आएगी।

इसके तहत अभी तक 9 लाख 95 हजार 477 घरों में नल से ज पहुंचाया जा चुका है.केंद्र सरकार का स्पष्ट कहना है कि जितना काम होगा, उसी हिसाब से पैसा जारी होगा। जल जीवन मिशन के तहत 17 हजार से अधिक छोटी-बड़ी परियोजनाएं बनाई गई हैं, जिनके लिए जल शक्ति मंत्रालय अभी तक दो किश्तों के रूप में करीब 800 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुका है।

मंत्रालय ने 403 करोड़ 12 लाख 62 हजार रुपये की तीसरी किश्त भी जारी कर दी। इससे मिशन कार्यों में तेजी आएगी। पेयजल निगम के एमडी उदयराज सिंह ने बताया कि तीसरी किश्त से इस वित्तीय वर्ष के अलावा आगामी वित्तीय वर्ष में भी कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि इससे कार्यों में तेजी आएगी।