Sunday , November 24 2024

देश

समलैंगिक विवाह को क्या कानूनी मान्यता देगा Supreme Court ? याचिकाओं पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से जुड़ी याचिकाओं को संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। पांच जजों की पीठ मामले पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह के मामले में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि प्यार, अभिव्यक्ति और पसंद की स्वतंत्रता का अधिकार पहले से ही बरकरार है और कोई भी उस अधिकार में हस्तक्षेप नहीं कर रहा है, ।

एसजी मेहता ने कहा कि जिस क्षण समलैंगिक विवाह को मान्यता दी जाएगी, गोद लेने पर सवाल उठेगा और इसलिए संसद को बच्चे के मनोविज्ञान के मुद्दे को देखना होगा। उसे जांचना होगा कि क्या इसे इस तरह से उठाया जा सकता है।

सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का दिया संदेश, अधिकारियों के साथ की मॉर्निंग वॉक

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सीएम धामी ने सुबह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार के उपरांत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक निकले। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों और युवाओं के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

सीएम धामी भी सत्र में पहुंच चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। इस बार करीब आठ महीने बाद सत्र हो रहा है। इस अवधि में तीनों दिग्गजों ने अपने-अपने किस्म की राजकाज से लेकर सियासी उलटबाजी देखी हैं।

उनके पास पिछले सत्रों की तरह कर्मचारी संख्या बल भी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर भी समूचे कांग्रेस की उम्मीदों का दारोमदार है। सत्र के दौरान दिग्गजों के सामने यह चुनौतियां होंगी।

कर्नाटक दौर पर गरजे पीएम मोदी-“कांग्रेस ने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मंड्या पहुंचे हैं, यहां राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। छोटी-छोटी समस्या दूर करके ही भाजपा उनकी समस्या का समाधान कर रही है। मांड्या के भी ढाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे। इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई। उन्होंने कहा कि, बेंगलुरु और मैसूर दोनों ही कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं.

ऑपरेशन त्रिशुल के तहत सीबीआई ने अपहरण और हत्या के आरोपी को सऊदी अरब से दबोचा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केरल पुलिस की ओर से वांछित अपहरण और हत्या के आरोपी को सऊदी अरब से प्रत्यर्पित किया है। उन्हें रविवार को ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत वापस लाया गया है।

इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) के साथ भगोड़ा मोहम्मद हनीफा मक्काटा 2006 में हुई करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के मामले में केरल पुलिस की ओर से वांछित था।

अधिकारियों के अनुसार सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मक्काटा के ठिकाने के बारे में सूचित किया था और उसे भारत वापस ले जाने के लिए एक टीम भेजने की मांग की।

उन्हें सीबीआई की ओर से शुरू किए गए “ऑपरेशन त्रिशूल” के तहत वापस लाया गया था। अधिकारियों के अनुसार अभियान के तहत इंटरपोल की मदद से विदेशों में अपराधियों और अपराध से अर्जित आय का पता लगाया जाता है और उन्हें वापस लाया जाता है।

भारतीय एजेंसियां ऑपरेशन त्रिशुल के माध्यम से वैश्विक स्तर पर 276 वांछितोंकी तलाश कर रही हैं। इनमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन संदेसरा और जतिन मेहता सरीखे कुछ हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराधी भी शामिल हैं। कुमार विवेक

AIADMK विधायक की बढ़ी मुसीबत, एयरपोर्ट पर यात्री पर हमला करने के आरोप में FIR दर्ज़

मिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी मुश्किलों में फंस गए हैं। उनपर एयरपोर्ट पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। पलानीस्वामी के साथ AIADMK विधायक पीआर सेंथिलनाथन के खिलाफ भी मदुरै हवाईअड्डे पर एक प्रदर्शनकारी यात्री पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।

 अधिकारियों ने मदुरै हवाई अड्डे पर एडप्पादी पलानीस्वामी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के 75वें जन्मदिन समारोह की सभा शिवगंगई में हुई। इस कार्यक्रम में भी पलानीस्वामी शामिल हुए थे।

शिवगंगई में AIADMK की आम बैठक में भाग लेने के लिए एडप्पादी पलानीस्वामी चेन्नई हवाई अड्डे से मदुरै के लिए रवाना हुए थे। एक शख्स ने फेसबुक पर इसे लाइव किया कि पलानीस्वामी उनके साथ यात्रा कर रहे हैं।पलानीस्वामी भड़क गए। उनके साथ चल रहे सिक्योरिटी गार्डों ने प्रदर्शनकारी शख्स का मोबाइल ले लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया युवक सिंगापुर में कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम कर रहा था।

गोल्फ कोर्स रैपिड के पास राफ्ट पलटने से महिला पर्यटक की गंगा में डूबने से मौके पर हुई मौत

षिकेश में गंगा में गोल्फ कोर्स रैपिड के पास राफ्ट पलटने से अंबाला की एक महिला पर्यटक गंगा में डूब गई।  युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरियाणा के अंबाला के लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी रूपा कुमारी (28) पुत्री दिनेश्वर सिंह ऋषिकेश घूमने आई थी। रविवार सुबह दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए निकल गई। फूलचट्टी की ओर आ रही राफ्ट लेवल थ्री प्लस के गोल्फ कोर्स रैपिड के पास पलट गई।

रूपा कुमारी गंगा में डूब गई। राफ्टिंग गाइड और हेल्पर ने उसको गंगा से बाहर निकाल कर सीपीआर दिया।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एम्स में चिकित्सकों ने रूपा कुमारी को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरने के बाद मृतका के शव को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है। बताया कि युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

72 हज़ार युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी प्रदान करेगी योगी सरकार, बनाया ये मास्टर पलान

त्तर प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत रोजगार मेले  का आयोजन किया जा रहा है. इससे अब तक योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में ही 1 लाख 72 हज़ार युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी या रोजगार का अवसर दिया गया है.

रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करने वाले युवाओं को यूपी में सामान्य स्तर की नौकरियों के लिए रोजगार मेले में नौकरियां दी जा रही हैं. यूपी में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू हुए रोजगार मेले अब हर जिले की विधानसभा में आयोजित किए जा रहे हैं.

देश के नामचीन औद्योगिक घराने और अलग-अलग राज्यों में काम कर रही एजेंसियों को उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के लिए एक विंडो के तौर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.  मार्च 2022 में सरकार बनने के बाद अब तक (Yogi2.0) में 1 लाख 72 हजार युवाओं को रोजगार या नौकरी इन्हीं रोजगार मेलों के जरिए मिली है.

राज्‍य में अब तक 1536 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है.  मिशन रोजगार में ये एक दिवसीय रोजगार मेले कारगर साबित हो रहे हैं, जहां बिना किसी लम्बी प्रक्रिया से गुजरे टेस्ट या इंटरव्यू के जरिए युवाओं का चयन हो रहा है. यूपी के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर कहते हैं, ‘यूपी के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

देश में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में 524 नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 524 नए मामले सामने आए हैं। 113 दिनों के बाद देश में कोरोना के एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह ये जानकारी दी गई।

इसी के साथ देश में एक्टिव या उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है। वहीं, केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,781 पर पहुंच गई है।

इससे पहले  ही केन्द्र ने कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण दर में क्रमिक बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई थी की और कहा कि इससे तुरंत निपटने की जरूरत है।

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों के रूप में पेश होने वाले श्वसन संबंधी रोगों की एकीकृत निगरानी के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है, ‘हालांकि पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 के मामले कम होते जा रहे है लेकिन कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण दर में क्रमिक वृद्धि हुई है जो चिंता का एक मुद्दा है और इससे तेजी से निपटा जाना चाहिए।’

केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीने में दर्द की शिकायत

र्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सांसद आर ध्रुवनारायण का शनिवार सुबह मैसूरु के एक अस्पताल में निधन हो गया। मैसूरु के डीआरएम मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने कांग्रेस नेता के निधन की पुष्टि की है।
अस्पताल के डॉक्टर डॉ. मंजूनाथ ने कहा, ‘आर ध्रुवनारायण को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, उनका ड्राइवर उन्हें सुबह करीब 6.40 बजे अस्पताल ले आया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ध्रुवनायण के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘पूर्व सांसद, श्री आर ध्रुवनारायण के आकस्मिक निधन से दुखी हूं। एक मेहनती और विनम्र जमीनी नेता, वह सामाजिक न्याय के एक चैंपियन थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

ध्रुवनारायण 2009 से 2019 तक चामराजनगर लोकसभा सीट से सांसद थे।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ध्रुवनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उ

तेजस्वी यादव से आज सीबीआई करेगी पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी मामले में जारी किया समन

सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को आज यानी 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने उन्हें जमीन के बदले नौकरी मामले में समन जारी किया है।
इसके बाद अब उन्हें एक और समन भेजा गया है।  तेजस्वी ने आज सीबीआई के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है। उन्होंने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला दिया है। उनकी पत्नी को कल ही दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवारवालों के दिल्ली और बिहार स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। ईडी ने लालू के जिन परिवारवालों के परिसरों पर छापे डाले, उनमें उनकी बेटी रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव का नाम शामिल है।

जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने लालू यादव से करीब पांच घंटे पूछताछ की। सोमवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके निवास में पूछताछ की गई थी।