Sunday , November 24 2024

देश

अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर लगाया आरोप-“सूचना एवं प्रचार विभाग में 500 करोड़ रुपए…”

हाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष अजित पवार ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में सूचना एवं प्रचार विभाग में 500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था।

अजित पवार ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकारी अधिकारियों ने साल 2019 में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के मीडिया विज्ञापनों को बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के अप्रूवल दे दिया था।

वरिष्ठ नेता ने  कहा कि अधिकारियों ने फाइल में जिक्र किया था कि मुख्यमंत्री को विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए 500 करोड़ रुपये के खर्च के बारे में बताया गया,  मंजूरी नहीं ली गई थी। महाराष्ट्र में 2014-19 के दौरान भाजपा और शिवसेना की गठबंधन सरकार थी। फडणवीस उस वक्त मुख्यमंत्री थे।मुख्यमंत्री की मंजूरी जरूरी होती है। इस मामले में 2019 के दौरान मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना 500 करोड़ रुपये से अधिक के विज्ञापनों को मंजूरी दी गई थी।

Delhi Liquor Scam: CBI की रडार पर AAP के ये दिग्गज नेता, सबूत मिलते ही किया जाएगा अरेस्ट

दिल्ली की शराब आबकारी नीति के मामले में सीबीआई और ईडी को कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में चल रही जांच की आंच अब पंजाब के नेताओं तक पहुंचने लगी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों बड़ी जांच एजेंसियों के रडार पर पंजाब आम आदमी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता आ चुके हैं।

पुख्ता सबूत मिलते ही कुछ और गिरफ्तारियां भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  इससे पहले पिछले साल ईडी की पंजाब के कुछ बड़े अधिकारियों पर छापेमारी हो चुकी है। पंजाब के नेताओं ने सीबीआई से मांग की है कि वह दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की जांच को पंजाब तक बढ़ाए।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े सूत्रधारों में शामिल कुछ नेताओं समेत अन्य राज्यों के बड़े नेताओं की कॉल डिटेल समेत गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों को जब खंगाला गया तो बड़े खुलासे होते चले गए।  जिस तरीके से लगातार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है, उससे कई कड़ियां आपस में जुड़ती हुई नजर आ रही हैं।

उत्तराखंड: मां पूर्णागिरि मेले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, छोलिया नृत्य से किया स्वागत

सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान कुमाऊंंनी छोलिया नृत्य से सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ इस दौरान सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे।

प्रतिवर्ष इस शक्ति पीठ की यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यहां आते हैं। होली के अगले दिन यानी आज नौ मार्च से शुरू हो चुके पूर्णागिरि मेले के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए हैं।

भैरव मंदिर से काली मंदिर तक सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव को, काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक लोनिवि के एई विभोर गुप्ता को, ककरालीगेट से ठुलीगाड़ तक जल संस्थान के एई बीएस कुवार्बी, टनकपुर सेक्टर में ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को और बनबसा मेला क्षेत्र सेक्टर में नगर पंचायत ईओ राकेश कोटिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

भारत और फ्रांस ने आज से शुरू किया सैन्य अभ्यास ‘फ्रिंजेक्स-23’, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत और फ्रांस की सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास आज से केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हो गया। दोनों देशों की सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे इस सैन्य अभ्यास को ‘फ्रिंजेक्स-23’ नाम दिया गया है।
फ्रांस की सेना के साथ यह सैन्य अभ्यास दो दिन तक केरल में तिरुवनंतपुरम के पैंगोड मिलिट्री स्टेशन में होगा।रक्षा मंत्रालय ने इस सैन्य अभ्यास की जानकारी दी थी।  भारत और फ्रांस के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सामरिक स्तर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है। सैन्य अभ्यास की कार्यसूची में संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत शामिल है। इसके अंतर्गत दोनों देशों की सेनाएं एक विशेष संयुक्त कमांड फोर्स की स्थापना करेंगी।

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब दोनों देशों की सेनाएं इस प्रारूप में तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय सेना के सैनिकों और फ्रांस की 6वीं लाइट आर्मर्ड ब्रिगेड के एक-एक कंपनी समूह के प्रत्येक दल के साथ शामिल हो रही हैं।

Chardham Yatra: यात्राकाल में तीज-त्योहार व विशेष आयोजनों पर मंदिर का होगा भव्य श्रृंगार

25 अप्रैल से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा के लिए कैदारनाथ मंदिर को 30 क्विंटल से अधिक फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। मंदिर के तीनों द्वारों के साथ ही चारों तरफ फूलों से श्रृंगार होगा।

भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में ग्याहरवें केदारनाथ मंदिर की सजावट के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नई योजना बनाई है। मंदिर के कपाट खुलने के दौरान 30 क्विंटल से अधिक गेंदा व अन्य फूलों से सजाया जाएगा।

खास बात यह है कि इस वर्ष मंदिर के सामने के द्वार को ही नहीं बल्कि दक्षिण व पश्चिम द्वार के साथ ही पीछे के हिस्से को भी फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। समिति के अनुसार कम से कम एक माह के अंतराल में मंदिर की साज-सज्जा की जाएगी।

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ मंदिर कपाट खुलने से लेकर कपाट बंद होने तक फूल-मालाओं से सजा रहे, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

देहरादून: महिला ने दो मासूस बेटों के साथ खाया जहर, घर के अंदर बिस्तर पर पड़ी मिली लाश

देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला और उसके दो मासूस बेटों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो सरोज पाल और दोनों मासूम बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तीनों के शरीर ठंडे पड़ चुके थे। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे।

किचन से लगते हुए कमरे में महिला और दोनों बच्चें बिस्तर में अचेत अवस्था में पड़े थे। कमरे में जगह-जगह उल्टियां की हुई थीं। कमरे से लगते टॉयलेट में भी उल्टी की हुई थी।

उन्होंने बताया कि जहर की पुष्टि के लिए उल्टी के सैंपल भी फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए हैं। मौके पर एक खाली शीशी भी मिली है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है।

रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया।

पर्ल्स समूह के निदेशक हरचंद सिंह गिल को करोड़ों रुपये के घोटाले में सीबीआई ने किया अरेस्ट

सीबीआई ने पर्ल्स समूह के निदेशक हरचंद सिंह गिल को करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। उन्हें फिजी से प्रत्यर्पित किया गया है।

भगोड़ों को वापस लाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत गिल को फिजी द्वीप समूह से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद सोमवार देर भारत लाया गया।

 पिछले साल अभियान शुरू होने के बाद से करीब 30 भगोड़ों को सफलतापूर्वक भारत लाया गया।  पर्ल्स समूह और उसके संस्थापक निर्मल सिंह भंगू के खिलाफ 19 फरवरी 2014 को भोले-भाले निवेशकों को उनके निवेश के बदले जमीन की पेशकश कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपों पर जांच शुरू की थी।

 

हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च पर आयोजित वेबिनार में बोले पीएम मोदी-“देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पीएम आयुष्मान भारत’ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रा को छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज से देश के करोड़ों मरीजों के लगभग 80 हजार करोड़ रुपये बीमारी में उपचार के लिए खर्च होने वाले थे वो बचे हैं। हम निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि भारत की विदेशों पर निर्भरता कम से कम हो। भारत में इलाज को affordable बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा का होना बहुत जरूरी है। आज देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे हैं। इन सेंटरों में डायबिटीज, कैंसर और हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे यहां करीब नौ हजार जन औषधि केंद्र हैं और यहां बाजार भाव से बहुत सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। इससे भी गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।’

लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सिक्किम को दुनिया के पहले जैविक प्रदेश का दिया दर्ज़ा

सिक्किम दुनिया का पहला जैविक राज्य कई माह पहले बन गया था लेकिन अब उसे प्रमाण पत्र भी मिल गया है। लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सिक्किम को दुनिया के पहले जैविक प्रदेश का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

 केंद्रीय संचार मंत्रालय ने इसे लेकर सिक्किम को बधाई दी है। सिक्किम के पहला जैविक प्रदेश बनने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिक्किम के चार मंत्रियों के साथ मिलकर एक विशेष डाक कवर भी जारी किया।

बता दें कि साल 1960 में भारत में हरित क्रांति की शुरुआत हुई थी।  अनाज उत्पादन के लिए फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल भी बढ़ा। जिससे मिट्टी की गुणवत्ता और पानी, हवा बुरी तरह प्रभावित हुई है।  पूर्वी राज्य सिक्किम ने जैविक खेती की तरफ कदम बढ़ाए और अब यह राज्य दुनिया का पहला जैविक राज्य है और पूरी दुनिया में इसे नजीर की तरह पेश किया जाता है।

रेत से लदे ट्रक के पलटने से तीन लड़कों की मौके पर मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

श्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार तड़के रेत से लदे ट्रक के पलटने से तीन लड़कों की दबकर मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रक कथित रूप से रेत के अवैध खनन में लगा था। यह घटना माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के त्रिपालीजोत में बालासन नदी के तट पर हुई।

उन्होंने बताया कि तीनों लड़के रात के अंधेरे में एक ट्रक पर रेत लोड कर रहे थे, जिसे सूखी नदी से अवैध रूप से खनन किया गया था। पुलिस ने कहा कि एक तरफ भारी लोड के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

सुबह जब स्थानीय लोगों ने पलटे हुए ट्रक को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलि ने बुलडोजर की मदद से ट्रक को हटाया और रेत में दबे शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस नदी में रेत का अवैध खनन करने वालों की तलाश में जुट गई है।