Sunday , November 24 2024

देश

लालू प्रसाद यादव की नहीं थम रही मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी से की पूछताछ

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है। सीबीआई अधिकारियों के हवाले से बताया कि जमीन के बदले नौकरी मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने लालू यादव को नोटिस जारी किया था।

इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव का पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली।  उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।  जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

प्लाटिंग के लिए जमीन मालिक ने 143 फलदार पेड़ काटे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रेमनगर के बिधौली बिडास में प्लाटिंग के लिए फलदार 143 पेड़ काट डाले गए। इस मामले में उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 जमीन के मालिक का पता करने के लिए राजस्व विभाग से दस्तावेज मंगाए गए हैं।इंस्पेक्टर कैंट प्रदीप बिष्ट ने बताया कि थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि विधोली बिडास में बीते सात जनवरी को फलदार पेड़ काटे जाने की सूचना मिली।

इस दौरान कुल 143 पेड़ चोरी से काटे जाने की पुष्टि हुई। उद्यान विभाग ने विभागीय कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पेड़ कटवाने वाले व्यक्ति का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

कल INS Vikrant पर पहली बार आयोजित होगी नौसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सबोधित

नौसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस छह मार्च से शुरू होने जा रही है। ये पहली बार है जब कमांडर्स की ये बैठक समुद्र के बीच आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर होने जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में पहले दिन नेवी के टॉप कमांडर्स को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबोधित करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा से जुड़े सैन्य और रणनीति स्तर पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। इसके अलावा पिछले छह महीनों के दौरान किये नेवी के ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक, ट्रेनिंग, मानव संसाधन और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
 समुद्र नेवी कमांडर्स का कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में आईएनएस विक्रमादित्य पर संयुक्त कमांडर कॉफ्रेन्स को संबोधित किया था।
अभी आईएनएस विक्रांत पर उड़ान परीक्षण किए जा रहे हैं। फ्रेंच राफेल एम फाइटर ने पिछले दिसंबर में आईएनएस विक्रांत के लिए एक सीधी प्रतियोगिता में अमेरिकी एफ/ ए-18 सुपर हॉर्नेट को रेस से बाहर कर दिया। राफेल का निर्माण दसॉल्ट एविएशन द्वारा किया जाता है, जबकि सुपर हॉर्नेट एक अमेरिकी विमान है।

प्रवासी मजदूरों पर हमले की फैली अफवाह, पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

मिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के संबंध में भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक भाजपा प्रवक्ता, एक बड़े अखबार के संपादक, सोशल मीडिया पत्रकार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हो रहे कथित हमलों को लेकर चिंता जाहिर की थी और राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए थे ताकि राज्य में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

तमिलनाडु के डीजीपी शिलेंद्र बाबू ने एक बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहीं वीडियो भ्रामक हैं। बिहार में किसी व्यक्ति ने दो वीडियो पोस्ट किए थे, दोनों गलत हैं क्योंकि जिस घटना के ये वीडियो हैं, वो कुछ समय पहले त्रिपुर और कोयंबटूर में घटी थीं।

पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए), 505(आई)(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। तमिलनाडु पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और बिहार के लिए निकल चुकी हैं।

जेल से रिहा होते ही बोले नौशाद सिद्दिकी-“ममता सरकार को घोटालों पर घेरते रहेंगे…”

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के नेता और भांगर सीट से विधायक नौशाद सिद्दिकी को  जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह ममता सरकार के घोटालों पर उन्हें घेरते रहेंगे।

बता दें कि आईएसएफ नेता को 42 दिन बाद जेल से रिहा किया गया। एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था। नौशाद सिद्दिकी ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि यह आम जनता की जीत है। अगर उन्हें लगता है कि मैं जेल जाने से डर जाऊंगा तो वह गलत हैं।

सिद्दिकी ने कहा कि ‘मैं अभी भी अपने मकसद के लिए संघर्ष करूंगा और मुद्दों पर बोलूंगा। सरकार के कामकाज, इसके घोटालों और गलतियों को हम जनता के सामने रखेंगे। सिद्दिकी ने कहा कि 41 दिनों में मैंने बहुत अनुभव हासिल कर लिया है। अब इन्हीं अनुभवों की मदद से मैं आगे बढ़ूंगा।’

इसी के विरोध में नौशाद सिद्दिकी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप लगे कि प्रदर्शन के दौरान आईएसएफ समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और उन पर हमला किया। इसके बाद नौशाद सिद्दिकी को प्रेसीडेंसी सुधारगृह जेल दमदम भेज दिया गया था।

जस्टिस यूयू ललित ने कहा-“न्यायपालिका को आज विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है”

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित का न्यायपालिका की आजादी को लेकर बड़ा बयान आया है। कलकत्ता में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि न्यायपालिका ने काफी चुनौतियों का सामना किया है।
जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि एक फलते-फूलते लोकतंत्र के लिए एक स्वतंत्र न्यायपालिका होनी चाहिए क्योंकि विवाद समाधान के माध्यम से ही समाज को कानून के शासन द्वारा शासन का आश्वासन दिया जाता है।

पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा, ‘न्यायपालिका को आज विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमें एक न्यायिक बिरादरी के रूप में मजबूत होना होगा। हमें हर तरह के दबाव, हमले या किसी भी तरह के हस्तक्षेप को रोकना होगा।’

शनिवार की शाम कलकत्ता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा ‘स्वतंत्र न्यायपालिका: एक जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अदालती फैसलों के कई उदाहरण हैं जो कार्यकारी हस्तक्षेप के अधीन हैं”

कुमाऊं: चार नदियों में खनन का रास्ता हुआ साफ़, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दी अनुमति

कुमाऊं क्षेत्र की चार नदियों गौला, कोसी, दाबका और शारदा में खनन का रास्ता अगले पांच साल के लिए साफ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से पहले ही इसकी अनुमति दे दी गई थी।

जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल जिले के तराई पूर्व वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में गौला नदी में 1473 हेक्टेयर में खनन की सशर्त अनुमति दी गई है जबकि रामनगर वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में दाबका नदी 112 हेक्टेयर उप खनिज चुगान की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में कोसी नदी में 181 हेक्टेयर और चंपावत जिले के अंतर्गत हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित शारदा नदी में 384.89 हेक्टेयर उप खनिज चुगान की अनुमति दी गई है।

प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बताया कि केंद्र की अनुमति के बाद उत्तराखंड वन विकास निगम को राज्य सरकार की ओर से भी खनन की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

आठ मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा

स्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।  उनके साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल, संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मेडेलीन किंग और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल साथ आएगा।

 आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात होगी। इसके अलावा सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री अलबनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद अल्बानीज की यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की तैयारी के लिए फरवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।

अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले डॉ. एस. जयशंकर से सुबह मिलना शानदार रहा।  अल्बानीज की यात्रा के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच सहयोग के विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। गहलोत पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनके संबंध में कथित भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया है।

 कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला किया था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को संजीवनी घोटाले में दोषी बताया था। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि उनके माता-पिता, पत्नी और साला भी इस मामले में आरोपी है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने 22 फरवरी 2022 (बुधवार) को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप जो जनता को गुमराह कर रहे हैं, उसकी जगह उन गरीबों को देखें। एक हजार करोड़ रुपये के आसपास पैसे लूटे गए हैं। 900 करोड़ के आंकड़े तो आ गए हैं। जिनके साथ लूट हुई है, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मैं खुद उनसे मिलकर भावुक हो गया।

संजीवनी घोटाले में केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे हैं। उन्होंने पैसे जमा करवाए गए हैं। इनके पिताजी, माताजी, बीवी, इनके साले और यह खुद यानी पांचों लोग इसमें शामिल हैं। ईडी को तो तुरंत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करना चाहिए।

‘Know BJP’ अभियान की बीजेपी ने की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट पहुंचे मुख्यालय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को ‘भाजपा को जानो’  पहल के तहत दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में विभ्नन देशों के सांसदों- नेताओं और विदेश मामलों के जानकारों के एक समूह के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भाजपा मुख्यालय पहुंचें हैं। ‘भाजपा को जानों’ अभियान के तहत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भाजपा की अब तक की यात्रा के बारे में जानेंगे।  इस दौरान वे पार्टी की विचारधारा के साथ ही उसके लक्ष्यों के बारे में भी विमर्श किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी ने ‘Know BJP’ अभियान बीते साल अप्रैल में भाजपा प्रमुख द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर शुरू की गई थी। ‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम के तहत, नड्डा विदेशी दूतों को अपनी पार्टी के बारे में जानकारी देते हैं। पार्टी द्वारा विभिन्न देशों के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ दुनिया को अपनी विचारधारा और कार्यप्रणाली के बारे में बताने का भाजपा का प्रयास है।