Sunday , November 24 2024

देश

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे कोहिमा, विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

गालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोहिमा पहुंचे। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

 नागालैंड की विकास की एक कहानी रही है। पिछले आठ सालों में विद्रोह 80% कम हो गए हैं और AFSPA 66% क्षेत्रों से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं, विकास के आधार पर शांति, बिजली, पर्यटन, 5जी संकेत, संस्कृति, प्राकृतिक-खेती और खेल के साथ-साथ अन्य क्षमताएं हैं।

इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी  के नेता नेफ्यू रियो की उपस्थिति में एक जनसभा को संबोधित किया। नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आज नगालैंड में शांति है, राज्य समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

नगालैंड के हर वर्ग की समस्या को हम सुनेंगे और उन समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजाती लोगों से बहुत प्यार है, वे चाहते हैं कि नगालैंड के लोग भी विकास में सहभागी बनें।

एयरो इंडिया 2023: HAL ने एचएलएफटी-42 से हटाई बजरंगबली की तस्वीर, ये हैं बड़ी वजह

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मंगलवार को बेंगलुरू में आयोजित एयरो इंडिया 2023 में प्रदर्शित ‘हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (एचएलएफटी)-42’ से बजरंगबली की तस्वीर हटा दी है।

एशिया के सबसे बड़े एयर शो के पहले दिन यानी सोमवार को बीच HAL द्वारा विकसित किए गए इस विमान की खूब चर्चा हुई थी। इसके चर्चा में रहने का कारण एचएलएफटी-42 के वर्टिकल फिन पर हनुमान जी का चित्र था। हनुमान जी के चित्र के साथ ही इसपर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया था।

उन्होंने बताया कि एचएएल का एक विमान एचएफ-24 मारुत हुआ करता था। मकसद विमान की ताकत दिखाना था। इसके अलावा इसमें कुछ नहीं था।एचएएल ने सोमवार को पहली बार एयरो इंडिया में स्केल मॉडल एचएलएफटी-42 को शो ऑफ किया।

कंपनी ने बताया था कि HLFT-42 ‘अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक ट्रेनर’ है। सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए एरे, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, इन्फ्रारेड सर्च और फ्लाई बाय के साथ ट्रैक जैसे अत्याधुनिक एवियोनिक्स के साथ आधुनिक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण में “महत्वपूर्ण भूमिका” निभाएगा। वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने उद्घाटन समारोह में गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और फाइटर जेट से उड़ान भरी।

तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिया हिस्सा

12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर के हिंदी समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

 दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा है। फिजी की राजधानी सुवा पहुंचने पर जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नमस्ते फिजी। 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कल से नाडी में शुरू होगा।

विदेश मंत्री जयशंकर के तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकों की उम्मीद की जा रही है। बता दें, बीते सप्ताह ही फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद ने भारत का दौरा किया था।

प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर में आयोजित किया गया था। विश्व के विभिन्न भागों में 11 विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। पिछला सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था।

देहरादून: आज अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरा, इस दिन होगा चुनाव

देहरादून बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज मंगलवार को अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरे। सोमवार को कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। पहले नामांकन 20 फरवरी को होना था।

 14 फरवरी को भरा जाना तय किया गया। कल नाम वापसी और 27 फरवरी को चुनाव होंगे। 28 को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएगा। इस बार 3474 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि नाम वापसी 15 फरवरी को सुबह 10 से दो बजे तक होगी। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

मतदान 27 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अगले दिन मतगणना सुबह 10 बजे से की जाएगी।  इस साल पहली बार मतदान के अगले दिन मतगणना होगी। पहले मतदान के दिन ही मतणना देर रात तक चलती थी। चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं ने प्रचार तेज कर दिया है।

दिल्ली मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट करेगा 17 फरवरी को सुनवाई, ये हैं पूरा मुद्दा

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 16 फरवरी को नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को करेगा. शीर्ष अदालत का कहना है कि संवैधानिक प्रावधानों से ये बात स्पष्ट है कि मनोनित पार्षदों को मेयर चुनाव में वोटिंग का हक नहीं है.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि नामित पार्षद(एल्डरमैन) मेयर चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं. संविधान में इसको लेकर पूरी स्पष्टता है. उप राज्यपाल की ओप से पेश हुए ASG संजय जैन ने कोर्ट में कहा कि 16 फरवरी को चुनाव हो रहे हैं,  एल्डरमैन के वोट डालने के मामले पर हम बहस करना चाहते हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव होना चाहिए. मुख्य न्यायाधीश ने ये दोहराया कि नामित पार्षद वोट नहीं डाल सकते हैं.  सिंघवी ने कोर्ट को जानकारी दी कि रविवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि 16 फरवारी को चुनाव हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी.

बंगाल विधानसभा में आज विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, BJP विधायकों ने किया सदन से वॉकआउट

श्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार का दिन भारी हंगामे के नाम रहा। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उन पर आक्षेप लगाने और विधानसभा का अपमान करने के लिए विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया।

इसके विरोध में भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनपर विशेषाधिकार प्रस्ताव लगाए जाने पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी।

अधिकारी ने कहा कि कि मैंने विधानसभा में कानून व्यवस्था, IAS-IPS के संबंध में, वित्तीय नियमों की अनुशासनहीनता, CVC दिशानिर्देश का उल्लंघन सहित कई मुद्दों पर जब राज्य की सरकार को घेरना शुरु किया तो पहले तो सरकार के मंत्री की ओर से मुझे चुप करवाने का प्रयास हुआ। इसके बाद मुझ पर विशेषाधिकार प्रस्ताव लगाया गया।

पीएम मोदी ने आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर किया उद्घाटन

भारत की टेक सिटी बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन किया। जिसके बाद बेंगलुरू के आसमान में भारतीय वायुसेना के विमान अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

 HAL द्वारा विकसित किया गया एक विमान चर्चा में आ गया है। दरअसल, इस विमान के पीछे के हिस्से में हनुमान जी का चित्र उकेरा गया है। साथ ही हनुमान जी के चित्र के साथ ही इसपर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया है।

एशिया के सबसे बड़े एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के जिस विमान की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह एक ट्रेनर विमान है। HAL द्वारा बनाया गया सुपरसोनिक ट्रेनर विमान सबक ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।  HAL ने एयरो इंडिया में इसे आधुनिक फायटर ट्रेनर विमान के रूप में पेश किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। यहां पीएम ने Aero India के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया और कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की ताकत है।

पत्थरबाजी के आरोपों के बीच बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की जमानत पर कल होगी सुनवाई

त्थरबाजी और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत सभी 13 युवाओं की जमानत के लिए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अब मंगलवार को सुनवाई होगी।

जेल में बंद उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने डीजीपी को पत्र लिखा है। उनसे मिलने गईं महिला वकील के जरिये भेजे पत्र में बॉबी ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि आठ फरवरी की रात पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल होने से आक्रोशित युवा सड़क पर उतरे थे।

बॉबी के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कोई मांग नहीं लिखी गई है। अधिवक्ता प्रियंका रविवार को उनसे मिलने जेल गई थीं। लौटकर वह धरनास्थल पर भी आईं। प्रियंका ने पत्र दिखाते हुए कहा कि यह बॉबी ने जेल में लिखा है।

गणेश धामी का नाम भी लिखा है। बॉबी ने लिखा है कि आठ फरवरी के आंदोलन के बारे में उन्होंने सात को ही सिटी मजिस्ट्रेट को बता दिया था। उन्होंने युवाओं के साथ मिलकर गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया। रात में युवा अपने-अपने बिस्तर पर थे।

भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया पर अशनीर ग्रोवर ने लगाया बड़ा आरोप

कंपनी के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया ने ‘भारत में अब तक की सबसे बड़ी डेटा चोरी’ की है. उन्होंने कोलाडिया पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप के लगभग 15 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया है.

ग्रोवर ने कहा है कि डाटा चोरी की बात उन्हें कंपनी के भीतर मौजूद व्हीसलब्लोअर के द्वारा पता चली थी. इसमें ग्रोवर ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलाडिया की सजा का जिक्र भी किया है. 6 फरवरी को भेजे गए ईमेल में ग्रोवर द्वारा 40 वर्षीय कोलाडिया पर ‘बहुत व्यवस्थित धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया गया है.

ग्रोवर ने ईमेल में लिखा है, “उन्होंने (कोलाडिया) पनी पत्नी धरती के नाम पर एक और कंपनी बनाई जिसका नाम ओटप्लेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ था. जबकि तब वह भारतपे का भी हिस्सा थे. उन्होंने भारतपे के सभी विशेषाधिकार प्राप्त और गोपनीय डाटा को इस नई कंपनी में ट्रांसफर कर दिया. समय के साथ, उन्होंने भारतपे की कोर टीम को भी अपनी कंपनी में नियुक्त कर लिया.

SC ने चित्रा रामकृष्ण को दी गई जमानत को खारिज करने से किया मना, CBI ने की थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने को-लोकेशन घोटाले में एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण दी गई जमानत को खारिज करने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रामकृष्ण को डिफॉल्ट जमानत देने के 28 सितंबर के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने कहा था कि वह एनएसई के दो पूर्व अधिकारियों को वैधानिक जमानत दे रहे हैं। देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में हुई गड़बड़ी के इस मामले में मई 2018 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सुब्रमण्यम को इस मामले में पिछले साल 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद छह मार्च को इस मामले में सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले में आनंद सुब्रमण्यम की ओर से दायर जमानत याचिका पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि मामले की जांच ने स्थापित किया है  उन्हें दोबारा से अपेक्षित अनुमोदन के बिना ही समूह संचालन अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया।