Sunday , November 24 2024

देश

पाल बघेल समाज सेवा संघ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा का अनावरण

  • अहमदाबाद सूत्र/ अहमदाबाद वटवा विधानसभा के अंतर्गत मंथन चार रस्ता के पास पाल बघेल समाज सेवा संघ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा का अनावरण गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, केंद्रीय कानून मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और पूर्व गृह मंत्री गुजरात व वटवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप सिंह जाडेजा एवं मेयर किरीट भाई परमार के कर कमलों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ।
    इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि हिंदू समाज में सर्वप्रथम मंदिर निर्माण लोकमाता अहिल्याबाई ने कराया इसलिए पाल बघेल समाज के हिंदुत्व व राष्ट्रीयता की भावना को भुलाया नहीं जा सकता। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पाल बघेल समाज हमेशा देश के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। वटवा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप सिंह जाडेजा बोले कि आप लोगों को पता है कि मैं हमेशा बटवा क्षेत्र के उत्थान व विकास के लिए सजग व प्रयत्नशील रहता हूं लेकिन आज मैं कॉर्पोरेशन के पदाधिकारियों जलपा बहन सोनल बहन सुशील भाई राजपूत गिरीश पटेल वटवा वार्ड के हिंदी भाषा भाषी संयोजक शैलेश सिंह भूमिहार राजेश सिंह राजपूत मेंबर बृजपाल यादव संग्राम सिंह परिहार जय सिंह को धन्यवाद दूंगा कि लोकमाता मूर्ति अनावरण कार्यक्रम इतना भव्य कर डाला। इस अवसर पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में पाल बघेल समाज व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

बलिया – टोंस नदी में तेज लहरों में नाव डूबी, 8 लोग डूबे, 6 लोग सुरक्षित तैरकर निकले, अभी भी दो पशु व्यापारी लापता, गोताखोर 2 लापता लोगों को ढूंढने में लगे, स्थानीय पुलिस और CO मौके पर मौजूद, फेफना के दारमपुर गांव के पास की घटना

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 किलोग्राम ड्रग जब्त, जिम्बाब्वे से आ रहा था यात्री

केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त की हैं।आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है और उसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

एनसीबी मुंबई ने कई राज्यों में संचालित कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रावई के दौरान 50 लाख रुपये की कुल 13,248 अवैध सीबीसीएस बोतलें जब्त की गईं और एक सरगना सहित 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.दवा में मेथा क्विनॉल पाया गया आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है अभी नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

आरोपी की पहचान मुरलीधरन नायर के रूप में हुई, जो जिम्बाब्वे से दोहा होते हुए कोच्चि पहुंचा था। कोच्चि से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में सवार होते ही उनके सामान की जांच की जा रही थी। सीआईएएल के सुरक्षा विभाग को अत्याधुनिक ‘3डी एमआरआई’ स्कैनिंग मशीन से बैग में छिपा हुआ पदार्थ मिला।

सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल ने कहा कि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है।

इकबाल कासकर फिरौती के मामले में इस वक्त न्यायिक हिरासत में है। डी कंपनी का सदस्य इकबाल कासकर अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि ठाणे के तालोजा जेल में काट रहा है।इकबाल कासकर फिरौती के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है।

जून महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय विभाग में उसका इलाज चल रहा है।

निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था।जून महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

जेल में बंद कासकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था, जहां वह उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।