देश
आज आप के बाद आनंद शर्मा ने दिया कांग्रेस को झटका, हिमाचल कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद को छोड़ा, सोनिया को लिखा सम्मान से समझौता नहीं
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 किलोग्राम ड्रग जब्त, जिम्बाब्वे से आ रहा था यात्री
केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त की हैं।आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है और उसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.
एनसीबी मुंबई ने कई राज्यों में संचालित कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रावई के दौरान 50 लाख रुपये की कुल 13,248 अवैध सीबीसीएस बोतलें जब्त की गईं और एक सरगना सहित 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.दवा में मेथा क्विनॉल पाया गया आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है अभी नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.
आरोपी की पहचान मुरलीधरन नायर के रूप में हुई, जो जिम्बाब्वे से दोहा होते हुए कोच्चि पहुंचा था। कोच्चि से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में सवार होते ही उनके सामान की जांच की जा रही थी। सीआईएएल के सुरक्षा विभाग को अत्याधुनिक ‘3डी एमआरआई’ स्कैनिंग मशीन से बैग में छिपा हुआ पदार्थ मिला।
सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर
भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल ने कहा कि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है।
इकबाल कासकर फिरौती के मामले में इस वक्त न्यायिक हिरासत में है। डी कंपनी का सदस्य इकबाल कासकर अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि ठाणे के तालोजा जेल में काट रहा है।इकबाल कासकर फिरौती के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है।
जून महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय विभाग में उसका इलाज चल रहा है।
निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था।जून महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
जेल में बंद कासकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था, जहां वह उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे से हो रही भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 13 लापता हैं। झारखंड में बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई,निचले रिहायशी इलाकों में नदी का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जबकि सात लोग नदियों की तेज धाराओं में बह गए। वहीं उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई।प्रयागराज और वाराणसी में गंगा उफान पर है. कई शहरों में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
प्रयागराज में गंगा से सटे रिहायशी इलाकों में नदी का पानी पहुंच गया है. तटवर्ती आबादी वाले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ गया है.
श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत, सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ लोगों ने की जमकर नारेबाजी
गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के नोएडा में महापंचायत हुई। श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ बदसलूकी करने राज्य सरकार की स्टीकर लगी कारों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है।आधे दर्जन से अधिक राज्यों और पश्चिमी यूपी के एक दर्जन जिलों से लोग श्रीकांत के समर्थन में सलारपुर स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचे।
यह महापंचायत सुबह 10 बजे शुरू हुई। महापंचायत का आयोजन नोएडा के गेझा गांव में संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने गेझा महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में किया। इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश मसलन- गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बागपत और हापुर से इस समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोग वहां आए हैं।
महापंचायत में त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी और उनके परिजनों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। सोसाइटी में श्रीकांत के परिजनों से मिलने गए युवकों को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया गया कि डॉ महेश शर्मा के इशारे पर 10 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।’हमारे गांव में बीजेपी नेताओं का प्रवेश बंद है।’ यहां लिखा पोस्टर भी गेझा गांव के एंट्री पर लगाया है। बता दें कि श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।
Manish Sisodia CBI Raid: केजरीवाल का केंद्र पर तंज़ कहा-“रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा”
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है।आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर आक्रामक है. सर्कुलर जारी होने के बाद सिसोदिया भी प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क गए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’
मनीष सिसोदिया ने नोटिस पर ट्वीट करते हुए कहा कि आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
सीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर केस दायर किया है। इस नीति को पिछले साल नवंबर में लागू किया गया था।
महबूबा मुफ्ती ने नजरबंद होने का किया दावा, कहा-“केंद्र सरकार की ‘कठोर नीतियों’ के कारण…”
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि उन्हें कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए नजरबंद किया गया है।उसी समय रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नजरबंद कर दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही है। केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दूर करना नहीं चाहती।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा, “भारत सरकार कश्मीरी पंडितों के हालात छिपाना चाहती है क्योंकि उसकी कठोर नीतियों की वजह से उनकी टारगेट किलिंग हुई है, जिन्होंने पलायन का विकल्प नहीं चुना है. इस तरह सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है. इसी वजह से मुझे नजरबंद कर लिया गया है.”
मुफ्ती ने कहा कि छोटेपोरा में सुनील भट के परिवार से मिलने से प्रशासन ने हमें रोक दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन दावा करता है कि हमें बंद करना अपनी सुरक्षा के लिए है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं.
गलत नीतियों के कारण ही उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई हैं। इसके लिए सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन होने की तरह पेश कर रही है। इसलिए मुझे आज नजरबंद रखा गया है।
चुनाव से पहले कांग्रेस को दूसरा झटका, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति ( स्टीयरिंग कमेटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा है कि वह अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते और इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।
आनंद शर्मा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी रहे हैं।शर्मा के इस्तीफे से एक बात और साफ हो जाती है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
इस साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आनंद शर्मा की हाईकमान से नजदीकियों से जोड़कर समीकरण में बदलाव देखा जा रहा था। अब आनंद शर्मा के इस्तीफे ने पार्टी नेताओं को चौंका दिया है।
उनका इस्तीफा देने का क्या कारण रहा है, इस पर चर्चा का बाजार गर्म है। गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा दे दिया था।
गुलाम के बारे में बताया गया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया। अंदरखाने बात निकल कर आई कि आजाद पार्टी के फैसले से खुश नहीं है। उन्हें इस बात का मलाल था कि कई जमीनी नेताओं को नजरअंदाज किया गया।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने रेफरल व्यवस्था को लेकर उठाया बड़ा कदम, यहाँ पढ़ें नए नियम
अटल आयुष्मान योजना में पांच लाख तक की सीमा तक मुफ्त इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने रेफरल व्यवस्था को सख्ती से लागू किया है। छोटे अस्पताल मरीजों को पहले बड़े सरकारी अस्पतालों में भेजेंगे और वहां इलाज न हो पाने की सूरत में ही बड़े अस्पतालों से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल रेफर किया जाएगा।
आईटी पार्क स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता में प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने बताया कि योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए सरकार ने रेफरल नीति बनाई है। आयुष्मान कार्डधारक मरीज का पहले राजकीय अस्पतालों में इलाज किया जाए।
डीके कोटिया ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों को मरीजों को रेफर करने के संदर्भ में कारण बताना होगा। बिना कारण बताए अस्पतालों के रेफरल स्वीकार नहीं किया जाएंगे। पहले जिला अस्पताल या सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना अनिवार्य किया गया है।
उपचार की सुविधा उपलब्ध न होने पर ही निजी अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था है। कोविड महामारी में सरकार ने इस व्यवस्था में छूट दी थी। अब फिर से मरीज की बायोमेट्रिक और रेफरल व्यवस्था को लागू किया गया है।