Sunday , November 24 2024

देश

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के बाद मलबे में दबे लोग, SDRF का सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भारी बरसात के बाद आपदा जैसे हालात में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन एक दिन बाद भी जारी रहा।  दो पुल टूट गए और 250 से अधिक सड़कें मलबा आने से बंद हो गईं। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई आपदा के बाद रविवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए।

 सोडा सरोली में जो लोग लापता हुए थे उनकी तलाश में भी जॉली ग्रांट पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। सहस्त्रधारा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया कि अतिरिक्त जवानों को सर खेत और ग्वाड गांव के लिए बुलाया गया है।

यहां पर नदी में उतरकर जवान लोगों को तलाश रहे हैं।  स्थानीय लोगों और पुलिस की भी मदद ली जा रही है। राहत और बचाव कार्यों में सेना की भी मदद ली जा रही है।आपदा की दृष्टी से संवेदनशील उत्तराखंड में इस साल 36 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 53 लोग घायल हुए हैं,  13 लोग लापता हैं।

डीएम देहरादून सोनिका के अनुसार, अतिवृष्टि की वजह से सरखेत में 25 मकान, प्राइमरी स्कूल और छह दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। सरखेत में भैंसवाड़ के मुसनीवाला खाला के पास मलबा आने से तीन लोग घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करते हुए मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया।

फर्जी व्हाट्सएप ग्रुपों पर जल्द ही चलेगा प्रशासन का चाबुक

*BREKING*
*ALL INDIA NEWS*

*नई दिल्ली*।
*व्हाट्सएप पर समाचार ग्रुप बनाकर खबर चलाने वालों के* *लिए सूचना मंत्रालय ने जारी किया नया दिशा निर्देश*। *आरएनआई वाले समाचार पत्र और उनके प्रतिनिधियों के अतिरिक्त फर्जी व्हाट्सएप ग्रुपों पर जल्द ही चलेगा* *प्रशासन का चाबुक। फर्जी पत्रकारों में मचा हड़कंप*

शीना बोरा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को दी जमानत, 2012 से अब तक हुआ ये…

शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी श्यामवर राय को बॉम्बे हाईकोर्ट ने शनिवार को जमानत दे दी है. जमानत समानता के आधार पर दी गई है क्योंकि इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना जैसे सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई है.

श्यामवर राय सरकारी गवाह बन गया है. राय इंद्राणी का ड्राइवर था जो कथित तौर पर हत्या में शामिल था.श्यामवर, इंद्राणी और पीटर मुखर्जी का ड्राइवर था। जिसके बयान के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था।

पूरे हत्याकांड का खुलासा भी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हुआ था। इस मामले में इंद्राणी, पीटर समेत संजीव खन्ना को भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पीटर, इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना जमानत पर बाहर हैं।

मामले में सुनवाई के दौरान राय को सरकारी गवाह बन गया था। आपको बता दें कि साल 2012 में शीना बोरा की हत्या हुई थी। इससे पहले 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को साढ़े छह साल बाद जमानत दे दी थी. इंद्राणी 2015 के अगस्त महीने में गिरफ्तारी के बाद से मुंबई के भायखला जेल में कैद थी.

लखनऊ में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा डीआरडीओ और एमओयू, 100 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइलें

देश के दूसरे डिफेंस कॉरिडोर में अगले तीन साल में  अत्याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण होने लगेगा।उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना है.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को डीआरडीओ, भारत सरकार और एनपीओएम, रूस सरकार के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एरोस्पेस द्वारा परिकल्पित, विकसित एवं उत्पादित किया जा रहा है.

कंपनियां शुरू में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इसके लिए कॉरिडोर के लखनऊ नोड में 80 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। 26 दिसम्बर 2021 को इसका शिलान्यास भी हो चुका है।

भारतीय थल, जल एवं वायु सेना द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है. ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन के लिए लगभग 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये की धनराशि निवेशित की जाएगी.डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को गति मिले। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा से एमओयू कर चुका है।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बदरू बनर्जी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन

1956 के मेलबर्न ओलंपिक में देश को ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाने वाले पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान समर ‘बद्रू’ बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार तड़के यहां निधन हो गया।1956 ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने उनकी अगुवाई में चौथे नंबर तक का सफर तय किया था।

‘बद्रू दा’ के नाम से मशहूर, वह अल्जाइमर, एज़ोटेमिया और उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे, और 27 जुलाई को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है। ममता ने लिखा “मशहूर फुटबॉलर और बेहतरीन खिलाड़ी समर बनर्जी के निधन से आहत हूं।अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर के मोहन बागान क्लब ले जाया गया।

पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2016-17 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगे।”उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, “वह हमारे प्रिय ‘बद्रू दा’ थे और हमने उन्हें 2009 में मोहन बागान रत्न से नवाजा था। यह मैदान के लिए एक और बड़ी क्षति है।”

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को मिली 26/11 जैसे हमले की धमकी, व्हाट्सएप पर आया धमकी भरा मैसेज

 मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया हे ।मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल वाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया है.

मैसेज करने वाले ने बताया कि उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर की दिखाएगी और धमाका मुंबई में होगा. इसमें बताया गया है कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देंगे.

मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.कहा गया है कि मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है।

मैसेज में कहा गया है कि मेरी जांच करोगे तो लोकेशन पाकिस्तान दिखाएगी, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि भारत में इस हमले को छह लोग अंजाम देंगे।

जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने मदरसा समेत कई ठिकानों में की छापेमारी, कुपवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मदरसा समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है। आतंकवाद के लिए हवाला राशि मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस शनिवार तड़के से पुंछ में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।  दिल्ली के तुर्कमान गेट के निवासी यासीन ने खुलासा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के जरिये भारत में हवाला का पैसा पहुंचता था और सूरत व मुंबई में इसे एकत्र किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मीना बाजार में कपड़ों की दुकान चलाता है और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को पैसे पहुंचाने वालों के लिए दिल्ली में संपर्क का काम करता था।इस गिरोह का पता उन दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद चला था, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र को कथित रूप से धन भेज रहे थे।

पुंछ निवासी अब्दुल हामिद मीर को जम्मू बस अड्डे से बुधवार को और दिल्ली निवासी कपड़ा कारोबारी मोहम्मद यासीन को राष्ट्रीय राजधानी से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से हवाला का 24 लाख रुपये धन बरामद हुआ था।

सीबीआई की छापेमारी के बाद बोले मनीष सिसोदिया-“केजरीवाल को रोकने के लिए मेरे घर पर छापेमारी की गई”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की छापेमारी के बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई-ईडी का डर दिखाती है।

ईडी-सीबीआई के दम पर उन्होंने कई सरकारें गिराई हैं। दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कल फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को कवर किया था। यह भारत के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने खुद को भगत सिंह का फॉलोअर बताते हुए कहा की हम डरने वाले नहीं हैं। वे हमें नहीं तोड़ पाएंगे, हम देश के लिए जेल भी जाएंगे। केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोड़ो लोगों की दुआएं हैं।करीब डेढ़ साल पहले उनकी तरफ से एक और स्टोरी छापी गई थी, जिसमें गंगा के पास हजारों शव दिखाए गए थे। मैं किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हूं।  केजरीवाल को रोकने के लिए साजिश के तहत मेरे यहां सीबीआई रेड हुई है। केजरीवाल के पक्ष में देशभर में माहौल बन रहा है।

लोग केजरीवाल को एक मौका देना चाहते हैं। 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी वर्सेज केजरीवाल होगा। केजरीवाल को काम करना और करवाना आता है। सीबीआई की टीमों ने शुक्रवार सुबह एकसाथ सभी ठिकानों पर छापा मारा, जो देर शाम तक चला। छापे की जद में आए दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त गोपीकृष्ण 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश बनी आम जनता के लिए मुसीबत, मसूरी में तबाही जैसे हालात

बरसात के बाद उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात हैं। बरसात के बाद मतलबे में दबकर कीर्तिनतगर और यमकेश्वर ब्लॉक में एक-एक महिला की मृत्यु हो गई।मसूरी में  दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी के पास मलबा आने से बंद हो गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।देहरादून में अतिवृष्टि के बाद पांच सहित प्रदेशभर में 12 लोग लापता हो गए हैं। मलबे में करीब एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 21 स्टेट हाईवे समेत कुल 195 सड़कें बंद होने का आंकड़ा देते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस मॉनसून में अब तक 75 करोड़ का नुकसान विभाग को होने की बात भी कही.
चमोली ज़िले में कई ग्रामीण सड़कों समेत नेशनल हाईवे की हालत खराब होने से हज़ारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं.भारी बरसात के बाद गंगा, काली, सरयू आदि नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं।
नदियों के उफान पर आने से प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। बरसात के बाद भूस्खलन से कई मकान भी मलबे में दब गए हैं।लगातार बारिश के चलते उफन रहे नाले के कारण लामबगड़ में हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा बह जाने से यहां यातायात पूरी तरह ठप है और इसे ठीक होने में काफी समय भी लग सकता है.

 

गोवा में आज हर घर जल उत्सव में पीएम मोदी ने लिया भाग, बोले-“3 साल में 7 करोड़ परिवारों को पहुंचाया पानी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पानी बचाना दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती है.उन्होंने सबसे पहले देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अमृत काल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार किए हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हमारी सरकार ने 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए जल पहुंचाया है.

उन्होंने कहा, वाटर सिक्योरिटी के लिए भारत चौतरफा प्रयास कर रहा है और इसके हर दिशा में नतीजे भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछले तीन साल में जल जीवन मिशन के तहत सात करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है।

इसके अलावा बीते 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए पानी की सुविधा पहुंचाई गई है, ये सामान्य उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना, जल जीवन मिशन, देश के हर जिले में 75 सरोवरों का निर्माण और नदियों को आपस में जोड़ने का लक्ष्य देश के हर घर में जल पहुंचाना है.