Sunday , November 24 2024

देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे कोटद्वार में अग्निवीर योजना का शुभारंभ, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार पहुंच रहे हैं।जहां पर मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल मंडल स्तरीय अग्निवीर योजना का शुभारंभ किया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थी।

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती का शुभारंभ करेंगे.

इसी को लेकर मंगलवार को कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के साथ बैठक की.दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला कोटद्वार दौरा है। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सात फरवरी को कोटद्वार आए थे।

मुख्यमंत्री धामी हेलीकाप्टर से दोपहर 1ः30 बजे ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरे। जहां से वह पनियाली वन विश्राम गृह पहुंचे। वहां पर भोजन के बाद थोड़ी देर आराम कर वह सीधे मॉडल मांटेसरी स्कूल परिसर पहुंचे।

38 साल बाद शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का शव देख बिलख पड़े परिजन, अंतिम दर्शन में नहीं देखने दिया चेहरा

सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में दबकर शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद मिला है। पार्थिव शरीर मिलने की सूचना से परिजनों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए।इस दौरान उनके परिजनों को शहीद का चेहरा नहीं दिखाई गया। अंतिम दर्शन के लिए परिजनों को केवल दस मिनट का समय ही मिला।

एसडीएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। बुधवार को शहीद लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर देशभक्ति के जयघोष के साथ में घर पर लाया गया।14 अगस्त को उनके परिजनों को पार्थिव शरीर मिलने सूचना दी गई थी। पार्थिव शरीर मंगलवार को हल्द्वानी लाया जा रहा था

जहां तकरीबन 10 मिनट परिजनों को अंतिम दर्शन कराए गए। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि स्थल पर लाया गया है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मई 1984 में सियाचिन में पेट्रोलिंग के दौरान 20 सैनिकों की टुकड़ी ग्लेशियर की चपेट में आ गई थी। 29 मई को भारी हिमस्खलन से पूरी बटालियन दब गई थी, जिसके बाद उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया था। उस समय लांसनायक चंद्रशेखर की उम्र 28 साल थी।

 

देश के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने किया नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है।इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया था. उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला.देश के तमाम नेता और जनता उनको याद कर रहे हैं.

साल 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी  ने महज 13 दिन में ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि वह 1998 में दोबारा प्रधानमंत्री के पद के लिए चुने गए. फिर तीसरी बार 1999 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
मालूम हो कि ‘सदैव अटल” वाजपेयी का स्मारक है। साल 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

राजनाथ सिंह ने आज भारतीय सेना को सौंपे कई स्वदेशी हथियार, एंटी पर्सोनेल माइन ‘निपुण’ भी हैं शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़े कदम के तहत आज भारतीय सेना को स्वदेश निर्मित कई हथियार सौंपे.इनमें एके-203 और एफ-इंसास राइफलों के अलावा नई एंटी पर्सोनेल माइन ‘निपुण’ भी शामिल है।

राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम मेंले. जन. सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए भारत सरकार ने कई नीतिगत निर्णय लिए हैं। सेना में कई नए हथियार शामिल किए जाने के मौके पर उन्होंने यह बात कही।

इन हथियारों में माइंस, आमने सामने लड़ाई के हथियार, इन्फैंट्री के लड़ाकू वाहन शामिल हैं।इस मौके पर भारतीय सेना के मुख्य इंजीनियर लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने सेना प्रमुख की ओर से देश का आश्वस्त किया है कि हम किसी भी खतरे से निपटने को तैयार हैं।

नए हथियार ईईएल व अन्य भारतीय कंपनियों ने विकसित किए हैं।भारत में छोटे हथियार निर्माण उद्योग को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने की पहल भी है.

बिहार: सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट का हुआ गठन, 31 नए मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ

एनडीए से नाता तोड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से नई सरकार का गठन हो गया है।मंगलवार को 31 नए मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन और गृह विभाग समेत कुल पांच मंत्रालय रहेंगे।महागठबंधन के 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है. कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्रिपद राजद के खाते में गए हैं. राजद के कोटे से 16 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. वहीं, जदयू के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.  कांग्रेस के 2, हम का 1 और 1 निर्दलीय विधायक को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई.

1- नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
– सामान्य प्रशासन
– गृह
– मंत्रिमंडल सचिवालय
– निगरानी
– निर्वाचन

2- तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री:
– स्वास्थ्य
– पथ निर्माण
– नगर विकास एवं आवास
– ग्रामीण कार्य

3- विजय कुमार चौधरी:
– वित्त
– वाणिज्य कर
– संसदीय कार्य

4- बिजेंद्र प्रसाद यादव:
– ऊर्जा
– योजना एवं विकास

5- आलोक कुमार मेहता:
– राजस्व एवं भूमि सुधार

6- तेज प्रताप यादव:
– पर्यावरण, जल एवं जलवायु परिवर्तन

7- आफाक आलम:
– पशु एवं मत्स्य संसाधन

8- अशोक चौधरी:
– भवन निर्माण

9- श्रवण कुमार:
– ग्रामीण विकास

10- सुरेंद्र प्रसाद यादव:
– सहकारिता

11- रामानन्द यादव:
– खान एवं भूतत्व

12- लेशी सिंह :
– खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

13- मदन सहनी:
समाज कल्याण

14- कुमार सर्वजीत:
पर्यटन

15- ललित कुमार यादव:
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण

16- संतोष कुमार सुमन:
अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण

17- संजय कुमार झा:
जल संसाधन
सूचना एवं जन संपर्क

18- शीला कुमारी:

परिवहन

19- समीर कुमार महासेठ
उद्योग

20- चन्द्र शेखर
शिक्षा

21- सुमित कुमार सिंह
विज्ञान एवं प्रावैधिकी

22- सुनील कुमार
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन

23- अनिता देवी
पिछड़ा वर्ण एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण

24- जितेंद्र कुमार राय:
कला, संस्कृति एवं युवा

25- जयन्त राज
लघु जल संसाधन

26- सुधाकर सिंह
कृषि

27- मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण

28- मुरारी प्रसाद गौतम
पंचायती राज

29- कार्तिक कुमार
विधि

30- शमीम अहमद
गन्ना उद्योग

31- शाहनवाज
आपदा प्रबंधन

32- सुरेंद्र राम
श्रम संसाधन

33- मोहम्मद इसराईल मंसूरी
सूचना प्रौद्योगिकी

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज नई सरकार के कुल 31 विधायकों को शपथ दिलाई है। उन्होंने चार अन्य विधायकों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), विजेंद्र यादव (जेडीयू), आलोक मेहता (राजद) और आफाक आलम (कांग्रेस) ने भी मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है।

तलाक-ए-हसन को लेकर SC की बड़ी टिप्पणी कहा-“इसमें महिलाओं के पास भी ‘खुला’ के रूप में…”

तलाक-ए हसन को चुनौती देने वाली एक  याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर  टिप्पणी करते हुए कहा कि- अगर देखा जाए तो पहली नजर में ये गलत नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहली नजर में तलाक-ए हसन गलत नहीं लगता. मुस्लिम समुदाय में महिलाओं के पास भी तलाक का अधिकार है.

इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 29 अगस्त को करेगा.याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज संजय किशन कौल ने यह बात कही.मुस्लिम पुरुषों को तलाक का एकतरफा हक देने वाले तलाक-ए-हसन को चुनौती देने वाली तलाक पीड़िता से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या आप आपसी सहमति से इस तरह तलाक लेना चाहेंगी जिसमें आपको मेहर से अधिक मुआवजा दिलाया जाए?

कोर्ट ने कहा कि- वो ‘खुला’ के जरिये तलाक ले सकते हैं. हम नहीं चाहते कि यह किसी और तरह का एजेंडा बने. तलाक-ए हसन में पति एक-एक महीने के अंतराल पर तीन बार मौखिक तौर पर या लिखित रूप में तलाक  बोलकर निकाह रद्द कर सकता है.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की वकील पिंकी आनंद ने बेंच के सामने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ट्रिपल तलाक को अंसवैधानिक घोषित कर चुका है. ऐसे में तलाक-ए-हसन का मामला अभी तक अनसुलझा है.

हापुड़ जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े हुई फायरिंग में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया।  अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई।हरियाणा से पेशी पर आये मुल्जिम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए.

 फरीदाबाद का बदमाश लखन सिंह पेशी के लिए आया था, तभी बदमाशों ने घेरकर 5 गोली मारी गई. एक गोली बदमाश के गर्दन में लगी और उसकी मौत हो गई है.बदमाशों ने पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग की। पुलिस की ओर से गोली चलने की सूचना नहीं है। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है, ‘हरियाणा पुलिस बदमाश को पेशी पर लेकर आई थी, जैसे ही हरियाणा पुलिस की गाड़ी कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर रुकी, पैदल आए 3 से 4 लोगों ने बदमाश को गोली मारी, बदमाश की मौत हो गई, सभी पुलिसकर्मी सेफ हैं, फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.’पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

 

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में इन 18 प्रस्तावों के गठन को दी मंजूरी, गुड गवर्नेंस के लिहाज से होगा फायदा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 18 प्रस्तावों के गठन को मंजूरी दी गई है।मंत्रिपरिषद की बैठक में आबकारी, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत कई विभागों के 16 अहम प्रस्तावों पर सर्व सहमति से मुहर लगी।बैठक में यूपी इको टूरिज्म बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है।

बैठक में ऊर्जा विभाग में बेहतर समन्वय के लिए राज्य विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड, जवाहर विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड और जल विद्युत निगम लिमिटेड का विलय करने का निर्णय लिया गया है।तीन निगम को मर्जर कर एक निगम निगम बनेगा।

उत्पादन जवाहर विधुत निगम व जल विधुत निगम लिमटेड का विलय करने का निर्णय लिया गया। गुड गवर्नेंस के लिहाज से फायदा होगा। राज्य विधुत वितरण निगम के नाम से नई कंपनी जानी जाएगी।

जल विद्युत के अधिकांश प्रोजक्ट उत्तराखंड चले गए बाकी तापीय में शामिल हो गए इसलिए इनका विलय किया जा रहा है। विलय के बाद इसका नाम यूपी विद्युत निगम उत्पादन लिमिटेड होगा।

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ की आज 16 अगस्त को पुण्यतिथि है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीएम ने कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा था। उन्होंने ही उत्तराखंड राज्य के गठन को मंजूरी दी थी। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी।नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर अटल जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

38 साल बाद हल्द्वानी पहुंचेगा शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, एक झलक के इंतजार में परिजन

38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंचना था। पार्थिव शरीर मिलने की सूचना से परिजनों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए। अब शहीद का पार्थिव शरीर आज घर नहीं पहुंचेगा।

 मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव शरीर नहीं ला पा रहे हैं। बुधवार को पार्थिव शरीर लाया जा सके। सीएम धामी का भी अल्मोड़ा पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा।

एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन सेना और उनके परिवार के लगातार संपर्क में है। बताया कि उनके परिवार के हल्द्वानी स्थित आवास में जाकर परिजनों से बात की गई है और ढांढस बंधाया गया।
29 मई को भारी हिमस्खलन से पूरी बटालियन दब गई थी, जिसके बाद उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया था। उस समय लांसनायक चंद्रशेखर की उम्र 28 साल थी। शनिवार रात शहीद की पत्नी शांति देवी को फोन से जानकारी मिली कि शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर ग्लेशियर से बरामद हुआ है।