Sunday , November 24 2024

देश

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ध्वजारोहण, विकास के रोडमैप को लेकर कहा ये…

स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तराखंड और केंद्र सरकार आपस में समन्वय बनाकर 2025 तक उत्तराखंड को हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ एवं आदर्श राज्य बनाएंगे। उत्तराखंड के विकास का रोडमैप जिस तरीके से किया जा रहा है वह भविष्य में हिमालयी राज्यों के लिए भी एक माडल अवश्य बनेगा।कहा कि पिछले आठ वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

दोपहर को सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य और अर्धसैन्य बलों के शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि आज जो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, वह स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना से नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के तराई क्षेत्र लाभान्वित होंगे। सौंग बांध परियोजना से देहरादून में वर्ष 2053 तक अनुमानित आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी।

सियाचिन में शहीद हुए चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर कल पहुंचेगा हल्द्वानी, 38 साल पहले हुए थे शहीद

38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचेगा। सियाचिन में शहीद लांस नायक का पार्थिव शरीर 38 साल बाद उनके घर आ रहा है.

19 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात जवान चंद्रशेखर हर्बोला 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत  के दौरान शहीद हो गये थे.एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन सेना और उनके परिवार के लगातार संपर्क में है।

 उनके परिवार के हल्द्वानी स्थित आवास में जाकर परिजनों से बात की गई है और ढांढस बंधाया गया। शहीद के परिजनों ने बताया कि उन्हें सेना की ओर से जानकारी दी गयी है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे तिकोनिया स्थित आर्मी कैंट एरिया में पार्थिव शरीर पहुंचेगा।

इस घटना के बाद सेना द्वारा शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के घर में यह सूचना दे दी गई कि चंद्रशेखर बर्फीले तूफान के वजह से शहीद हो गए हैं, लेकिन वक्त का फेर देखिए, 38 साल बाद शहीद का पार्थिव शरीर सियाचिन से बरामद किया गया है. जो हल्द्वानी उनके पैतृक आवास डहरिया लाया जाएगा.

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब/पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से पाक-आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े 4 मॉड्यूल सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. डीजीपी पंजाब पुलिस के मुताबिक इनके पास से 3 हथगोले, 1 IED और दो 9MM पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

दिल्ली में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

दिल्ली/दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद किए. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले इन दोनों के पास से लगभग एक दर्जन पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं.

 

पुलिस के 347 जवानों को वीरता अवॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस से पहले आज 347 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. डीजीपी दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सभी जवानों को पदक दिए गए. इसमें सबसे ज्यादा 108 पदक जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवानों को मिले. इसके बाद महाराष्ट्र 42 पदकों के साथ दूसरे और छत्तीसगढ़ 15 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा.

 

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लिया बड़ा प्रण, आत्मनिर्भर भारत को जनांदोलन बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण करने के बाद देश को आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है.प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि यह प्रौद्योगिकी-दशक (टेकड) भारत का है। डिजिटल प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में सुधार लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का ‘टेकड’ आ चुका है।

इस दौरान उन्होंने देश के आर्थिक विकास के मंत्र भी बताए हैं.प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल की यात्रा देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बताया कि पिछले आठ साल में आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और मोबाइल फोन के उपयोग से 2 लाख करोड़ रुपये जो गलत हाथों में जाते थे, उन्हें लोगों की भलाई में लगाने में हम कामयाब हुए हैं।

उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों, रेहड़ी-पटरी वालों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे औद्योगिक वृद्धि को गति मिलेगी.उन्होंने इस ‘अमृत काल’ में विकसित भारत के साथ गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘पांच प्रण’ का आह्वान किया.

 

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए कार एक्सीडेंट में पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत, CM शिंदे और फडणवीस पहुंचे अस्पताल

शिवसंग्राम पार्टी के पूर्व विधायक विनायक मेटे की कार हादसे में मौत गई है. हादसे में विनायक मेटे को गंभीर चोटें आई थी. उन्हें इलाज के लिए पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि मेटे पुणे से मुंबई जा रहे थे।

उनकी कार में एक अन्य व्यक्ति और उनका ड्राइवर कार था। अधिकारी ने आगे कहा कि मडप सुरंग के पास जब उनकी कार पहुंची तो सामने से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी और इस हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं।

चोट इतनी ज्यादा थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो महज 52 वर्ष के थे. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसंग्राम पार्टी बीजेपी की सहयोगी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। यह तब हुआ जब मेटे का ड्राइवर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया।

दरअसल, यह घटना पनवेल के पास माडप टनल में हुई है। अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व विधायक विनायक मेटे अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

‘उत्तीष्ट भारत’ कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत-“भारत अहिंसा का पुजारी है, दुर्बलता का नहीं”

संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में ‘उत्तीष्ट भारत’ कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत विविधताओं को समेटे है. हमारी तरफ पूरी दुनिया की नजरें हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भारत को भारत के नाते बड़ा बनाना है. अमेरिका सारी दुनिया में अपना डंडा चलाता है. चीन अपने सामर्थ्य का विस्तार करने की कोशिश में रहता है.मोहन भागवत ने ‘भारत@2047: माई विजन माई एक्शन’ पर कहा, पूरी दुनिया विविधता के प्रबंधन के लिए भारत की ओर देख रही है।

उन्होंने कहा, देश की सभी भाषाएं राष्ट्रभाषाएं हैं, विभिन्न जातियों के सभी लोग मेरे हैं, हमें ऐसा स्नेह रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी है, दुर्बलता का पुजारी नहीं है.

भागवत ने कहा कि हमने ही जात-पात की खाई बनाई है. छोटे अहंकार की साजिश करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि विविधता के प्रबंधन के लिए दुनिया भारत की ओर देखती है. भागवत ने कहा कि टाटा के पीछे विवेकानंद की प्रेरणा थी. शक्ति का थोड़ा अवतरण चीन में हुआ, दुनिया में क्या-क्या कर रहा है, ये हम देख सकते हैं.

एनसीपी के दिग्गज नेता अनिल देशमुख, नवाब मलिक और संजय राउत मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद

ऑर्थर रोड जेल में महाविकास अघाड़ी के तीन बड़े नेता अनिल देशमुख, संजय राउत और नवाब मलिक कैद हैं। तीनों को अलग बैरक में रखा गया है।सुरक्षा कारणों के चलते तीनों नेताओं को अलग-अलग सेल में रखा गया है। इन सभी को टीवी, कैरम, किताबें और दूसरी जरूरी चीजें उनके बैरक में मुहैया कराई गई हैं।

इन तीनों को ही प्रवर्तन निदेशालय  ने मनी लॉन्ड्रिंग केस  में गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इन सभी को सुरक्षा कारणों की वजह से ऑर्थर रोड जेल की अलग-अलग बैरेक में रखा गया है और टीवी, कैरम, किताबें और दूसरी जरूरत की चीजें इन लोगों को महैया कराई गई हैं.

नवाब मलिक को इसी साल फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह कुर्ला में क्रिटिक केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट हैं।  दो महीने से मलिक इस प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मलिक को ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से जुड़े संपत्ति सौदे में गिरफ्तार किया गया था, जो आर्थर रोड जेल में कैदी नंबर 4622 हैं।

फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए नवाब मलिक इन दिनों कुर्ला के क्रिति अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. वो पिछले दो महीनों से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. जेल में बंद अन्य कैदियों की तरह इन तीनों नेताओं को भी हर महीने 6 हजार का मनीआर्डर मिल रहा है. इस पैसे से वे जेल के अंदर जरूरी चीजें खरीद सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स ने आज निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम योगी ने कहा-“ये उत्सव एक राष्ट्रीय उत्सव हैं”

 भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए जगह-जगह आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आयोजन हो रहा है,होमगार्ड्स की तिरंगा यात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे.

अब आज रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘तिरंगा बाइक रैली’ निकली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा मार्च मोटरसाइकिल रैली के समापन समारोह में प्रतिभाग किया।

CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है. ये उत्सव एक राष्ट्रीय उत्सव बन गया है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान ब्लॉक स्तर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा लेकर यहां पहुंचे हैं. देश के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य है. सीएम योगी ने कहा कि आज हमारी जो भी अस्मिता है, वह देश की वजह से है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद दिया और कहा कि, “मैं होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद दूंगा,  इस वृहद जागरूकता मार्च के माध्यम से राष्ट्रीयता का भाव प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है। आज यहां तिरंगा मार्च के माध्यम से उसकी एक झलक हमें भी देखने को मिली है।”