Sunday , November 24 2024

देश

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के 23 कैदियों को मिलेगी रिहाई, राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तराखंड सरकार ने सजाप्राप्त 23 कैदियों को रिहा कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इन सभी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल  गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के क्रम में पहले चरण 15 अगस्त के अवसर पर बंदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा।इनमें छह महीने से लेकर 10 वर्ष तक की सजा अवधि वाले बंदी शामिल हैं।

सबसे अधिक 10 वर्ष की सजा वाले आठ कैदी हैं जिनकी रिहाई के एक से ढाई साल की सजा बाकी है।प्रदेश सरकार हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के आधार पर कैदियों को रिहा करती है।

इसमें सर्वाधिक आठ कैदी हल्द्वानी जेल में बंद हैं, जबकि देहरादून और हरिद्वार जेल चार – चार, सितारगंज ओपन जेल से तीन, टिहरी से दो जबकि पौड़ी और अल्मोड़ा से भी एक एक कैदी का रिहाई दी गई है।

कास्ट सर्टिफिकेट मामले में NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली क्लीन चिट, जन्म से नहीं हैं मुसलमान

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट के बाद अब NCB पर सवालियां निशान लगने लगे हैं। आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े  की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं ।

जाति प्रमाण पत्र मामले में एक साल से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी है। समिति ने वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र को भी बरकरार रखा है।

एनसीबी के पूर्व अधिकारी ने कहा, “मैंने अपना सारा जीवन प्रोपेल की सेवा के लिए काम किया है, लेकिन मुझे इस बात से दुख हुआ कि मेरे परिवार और मृत मां को भी नहीं बख्शा गया।”

समिति ने माना कि महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक और मनोज संसारे, अशोक कांबले और संजय कांबले जैसे अन्य शिकायतकर्ताओं की शिकायत, जिन्होंने समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र के बारे में शिकायत की थी.

91 पन्नों के एक आदेश में पैनल ने दोनों पक्षों से सबमिशन को हटा दिया और फिर कहा कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं थे। समिति ने यह भी निष्कर्ष निकाला कि समीर वानखेड़े और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने हिंदू धर्म का त्याग नहीं किया था और मुस्लिम धर्म को अपनाया था।

बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारियों को J&K सरकार ने किया बर्खास्त, ये हैं पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।चारों को आतंकी संबंधों के कारण सर्विस से हटाया गया है। मालूम हो कि बिट्टा कराटे आतंक से जुड़े आरोपों का सामना कर रहा है।

 बिट्टा कराटे वही शख्स है, जिसने साल 1991 के एक टीवी इंटरव्‍यू में 20 से ज्‍यादा कश्‍मीरी हिंदुओं की हत्‍या करने की बात कबूली थी। इस दौरान उसने यह भी कहा था कि हो सकता है कि उसने 30-40 से ज्‍यादा कश्मीरी पंडित मारे हों।

बर्खास्त कर्मचारियों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा भी शामिल है। सैयद अब्दुल मुईद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक था।

1990 में 1 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को उनका ही घर छोड़ने पर मजबूर किया गया था।90 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों ने बड़ी संख्या में पलायन किया था।  बिट्टा जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख चेहरा था। उसे सालों तक गिरफ्तार नहीं गया और वह घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाता रहा।

फारूक अहमद डार का नाम बिट्टा कराटे इसलिए पड़ा क्योंकि वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड था। कराटे पुराने शहर श्रीनगर के गुरु बाजार इलाके में बड़ा हुआ, जो 1990 के दशक में उग्रवाद का केंद्र था।

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार हुई धीमी, गरज चमक के साथ हल्की बारिश की आशंका

 उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त होने से पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक झांसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

कुछ स्थानों पर तेज धूप भी खिली हुई है.उत्तर भारत में इस बार मानसून कुछ खास असर नहीं दिखा पाया है. यूपी, बिहार, झारखंड सहित पश्चिम बंगाल जैसे राज्य मानसून की कमी का सामना कर रहे हैं.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक 72 प्रतिशत कम, 20 से 27 जुलाई तक 53% कम, 27 से 3 अगस्त तक 46% कम, 3 अगस्त से 10 अगस्त तक 45 % कम बारिश रिकॉर्ड की गई.इस साल मॉनसून की शुरुआत कमजोर रही.

जून के पहले पखवाड़े तक पूरे भारत में बारिश सामान्य से कम रही. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश की कमी थी.बारिश की गतिविधियों ने गति पकड़ ली देश की मानसूनी बारिश ब्रेक ईवन हो गई. उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क हो गया.

Har Ghar Tiranga Abhiyan: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पत्नी संग अपने घर पर फहराया तिरंगा

भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक के लिए है,  हर घर तिरंगा अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पत्नी सोनल शाह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराया।

15 अगस्त तक पूरे देश में 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है और देशभर में तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे देश में अद्भुत उत्साह है।कल 13 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान में मैं अपने घर पर तिरंगा लगाऊँगा। आप सब भी अपने घर पर तिरंगा लगायें और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर https://harghartiranga.com पर अपलोड कर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से अपील की थी कि वे भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर में राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाएं.

Election Results 2022: आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी, गोवा पंचायत चुनाव के नतीजे जल्द होंगे घोषित

इस हफ्ते की शुरुआत में हुए गोवा पंचायत चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह हो गई. इसमें 5000 से अधिक कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला होना है.अधिकारियों ने बताया, राज्य के 12 तालुकों के 21 केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई।

गोवा के तालुकों के 21 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. गोवा में 186 पंचायत निकायों के लिए बुधवार को मतदान हुआ. यह चुनाव किसी पार्टी के सिंबल पर नहीं लड़ा गया है और वोट बैलेट पेपर के माध्यम से हुए हैं.

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 6,26,496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ।उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ।1,464 वार्डों में कुल 5,038 उम्मीदवार मैदान में थे.

उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ, उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायतें हैं, जिसमें 2,667 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर किया हमला कहा-“नरेंद्र मोदी 2024 ही नहीं 2029 तक पीएम रहेंगे”

बिहार में एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हमलावर हैं।बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब सालों पुराने बयान ताजा होने लगे हैं.

भाजपा नीतीश कुमार और बिहार की नई सरकार पर लगातार हमलावर है. इस क्रम में गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव को उनके पांच साल पुराने ट्वीट की याद दिलाई है.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2014 में जो आए थे वह 2024 में नहीं रहेंगे। जेडीयू नेता ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला किया था।

इस ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन छोड़ने पर नीतीश कुमार सांप कहा था. गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सांप आपके घर में घुस गया है’.

नीतीश कुमार के इस दावे पर गिरिराज सिंह न जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा से गठबंधन तोड़ने की नीतीश कुमार की मंशा साफ हो चुकी है। वह प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले बैठे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार एक बात जान लें कि नरेंद्र मोदी 2024 ही नहीं 2029 तक प्रधानमंत्री रहेंगे।’

 

ममता बनर्जी को लगा एक और झटका, विपक्षी खेमे में आते ही पवन वर्मा ने छोड़ी टीएमसी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस को शुक्रवार को एक और झटका लगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन के वर्मा ने आज पद से इस्तीफा दे दिया।नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड पर पवन वर्मा ने आपत्ति जताई थी।

वर्मा ने ममता बनर्जी को भेजे पत्र में लिखा, ‘मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मैं आपके स्नेह और शिष्टाचार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके संपर्क में रहने के लिए तत्पर हूं। सभी को शुभकामनाएं।’

पवन वर्मा पिछले साल ही तृणमूल कांग्रेस में शाामिल हुए थे। वे भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। वे इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार थे।

नीतीश कुमार ने पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को 2020 में पार्टी से बाहर कर दिया था। दोनों ही नेताओं को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर पार्टी से हटाया गया था।बीते कुछ महीनों में टीएमसी छोड़ने वाले राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में पवन वर्मा दूसरे लीडर हैं।

मेस के खाने का वीडियों वायरल करने वाले सिपाही का एक नया विडियो आया सामने कहा-“ये पागल घोषित करना…”

फिरोजाबाद में सिपाही का खराब खाना मिलने को लेकर वायरल हुआ वीडियो यूपी पुलिस पर सवाल खड़े करने लगा है.सिपाही मनोज कुमार का एक और वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो में सिपाही ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही ने कहा कि खाने की शिकायत का वीडियो वायरल होने के बाद उसे आगरा ले जाया गया। चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर उसे मेंटल घोषित करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं सिपाही ने आरोप लगाया कि उसके साथ खींचातानी की गई, जिसमें उसको चोट लगी है।

एसएसपी ने इस मामले के गंभीरता से लेते हुए सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया को जांच सौंपी है।  दूसरे वीडियो में सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस का उसके साथ रवैया पूरी तरह बदल गया है।

इस पूरे मामले पर एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है, सीओ सदर से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. शिकायत के बाद सीओ के द्वारा इस पहलू की भी जांच की जाएगी.

28 अगस्त को गिराया जाएगा नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर, लोगों की बढ़ी चिंता

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर- 93A स्थित को सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है. ऐसे में जैसे-जैसे इमारत को गिराने के दिन नजदीक आ रहे हैं, नोएडा अथॉरिटी की ओर से शीर्ष अदालत में स्टेट रिपोर्ट जमा की गई है. इसमें बताया गया है कि विध्वंस से पहले कुछ और काम की आवश्यकता है

ट्विन टावर के दोनों तरफ बनी एटीएस और सुपरटेक में रहने वालों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है.अब विध्वंस की तारीख 28 अगस्त होनी चाहिए. इसके लिए अथॉरिटी ने मौसम के साथ अन्य और कारकों को ध्यान में रखते हुए सात दिन का समय मांगा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विन टावर को गिराने की कार्रवाई 4 सितंबर तक चलेगी.

वहां रहने वाले लोग चिंतित हो रहे हैं, उनमें डर बना हुआ है. सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने में 3800 किलो विस्फोटक का उपयोग किया जा रहा जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को चिंता सता रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग को गिराने के लिए पहले 2,500 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल करने की बात कही गई थी.

2 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक दोनों टावर में विस्फोटक लगाने के आदेश दिए गए थे. इसके लिए बकायदा दोनों टावर के अलग-अलग फ्लोर के पिलर में 10 हजार सुराख किए गए हैं.  21 अगस्त को ट्विन टावर को गिराने की तारीख तय की गई थी.